KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Start Bikanervala Franchise in India 2024

bikanervala-franchise

दोस्तो आजकल हर कोई profit कमाना चाहता है , चाहे वो खुद का business  शुरू करके कमाना हो या किसी बड़े brand की franchise लेकर कमाना हो।

तो दोस्तो ऐसे मे, मै आपके लिए famous franchise लेकर आया हू जिसका नाम है Bikanervala.

दोस्तो आप सभी ने बिकानेरवाला के बारे मे जरूर सुना होगा , बिकानेरवाला मिठाई और नमकीन का business करती है जिसके कुछ outlet विदेशो मे भी है।

और वही बिकानेरवाला के India मे ही 100 से ज्यादा outlet है , जिसका मतलब है की आपको बिकानेरवाला का franchise लेना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

सो दोस्तो Bikanervala Franchise लेने के लिए किन किन चिजो की आपको जरूरत पड़ेगी और investment कितना तक करना होगा यह सब हम इस blog post में बताएँगे।

About Bikanervala Company 

चलिये सबसे पहले बिकानेरवाला के बार में कुछ details जान लेते हैं।

दोस्तो बिकानेरवाला नमकीन और sweets के लिए famous है,  जिसकी शुरुआत लाला केदारनाथ अगरवाल ने की थी उन्होने बीकानेर से आकार दिल्ली मे एक छोटासा नमकीन की दुकान खोली और उनकी किस्मत इतनी अच्छी थी की उनका ये छोटासा दुकान दिल्ली मे काफी famous हुयी और कमाई भी काफी होने लगी।

दोस्तो आगे जाकर लाला केदारनाथ अगरवाल के बेटे श्याम सुंदर लाल 1965 मे अपने पिता की जगह लेते है , और  श्याम सुंदर ने अपने business को और बढ़ाने के बारे मे सोचा और 1980 मे दूसरे जगहो मे भी बिकानेरवाला के outlet खोले और 1988 मे इनहोने अपना पहला brand launch किया bikano और अपना पहला manufacturing plant भी फ़रीदाबाद मे लगाया जहा ये अपने नमकीन और sweets बनाने लगे।

और दोस्तो साल 2000 मे श्याम सुंदर के बेटे मनीष अगरवाल अपने पिता के साथ business मे आते है और वो देखते है की उन्हे उतना profit नहीं हो रहा है जितना होना चाहिए तो मनीष अगरवाल ने बिकानेरवाला business को विदेशो मे भी शुरू करने का सोचा और कुछ ही time मे अपने नमकीन और sweets को export करना शुरू कर दिया।

बीकानेरवाला के products UAE , Nepal , New Zealand , Singapore , और USA मे भी अच्छा business करने लगे।

और दोस्तो आज के time मे Bikanervala brand अलग अलग तरीके के नमकीन और cookies को 45 देशो मे भेजते है।

जीससे बिकनेरवाला का business और बड़ा और उन्होने और जग हो पर manufacturing plant खोले , और बिकनेरवाला तकरीबन 1000 करोड़ से ज्यादा का turnover कर चुका था और बीकानेरवाला को 2012 , 2013 , 2014 मे Times foods awards से सम्मानित भी किया है।

Why to take Bikanervala franchise

1. Successful Franchise

तो दोस्तो बीकानेरवाला one of the most successful franchise मे से एक है , साथ ही बीकानेरवाला के जो products है वो आपको हर दूसरे के घर मे देखने मिल जाते है मतलब साफ है की बीकानेरवाला की franchise आप लेते हो तो आपको customer ढुढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2. Popularity

बीकानेरवाला की franchise का एक सबसे बड़ा फाइदा ये है की इनका customer base बहुत बड़ा और loyal है और 1965 से ही बीकानेरवाला के नमकीन और sweets को लोग पसंद करते है और इस company के sweets और नमकीन पर trust भी है। तो अगर आपका इसमे invest करते है तो आपको एक loyal consumer base तो मिल ही जाएगा ।

3. Quality market

Sweets और नमकीन के मामले मे हर कोई quality की तरफ जाएगी और इस field मे बीकानेरवाला का नाम काफी ऊपर है ,  तो अगर आपका नमकीन और sweets मे invest करने का इरादा है तो बीकानेरवाला की franchise लेना एक अच्छा option है ।

यह भी पढ़ो –

4. Requirement

हर franchise की कुछ न कुछ requirements होती है , जिसको अगर आप पूरी करते है तो उसे देखने के बाद ही company आपको franchise देने का सोचेगी ।

तो चलिये दोस्तो देखते है की ये कौन कौनसी requirements है जिससे आप बीकानेरवाला की  franchise ले सकते हो।

दोस्तो बीकानेरवाला आपको एक franchise देती है और दूसरी distributorship.

Space –

दोस्तो इस franchise के लिए आपको कम से कम 5000 sq. ft. से लेकर 7000 Sq. Ft तक का space चाहिए होगा , क्यूकी बीकानेरवाला franchise के लिए restaurant और car parking की demand करती है।

अगर आप बीकानेरवाला मे as a distributorship मे आते है तो आपको एक shop या godown की जरूरत होगी उसके लिए आपको 2000 sq. ft. के space मे भी काम हो जाएगा।        

Manpower –

दोस्तों इस franchise आपको कम से कम 4 से 5 employee की जरूरत पड़ेगी जो आपके restaurant मे काम करेंगे और वही distributorship के लिए 3 से 4 employee की जरूरत होगी जो godown और shop संभालने के लिए।

Documentation –

दोस्तों आप कोई भी business करते हो तो उसके लिए आपको कुछ legal Documents की ज़रूरत होती है , जैसे rent agreement , या Property papers , GST number , Trade license और FSSI की जरूरत होगी क्यूकी food related business है।

Investment (Bikanervala Franchise)

चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप ये बीकानेरवाला का franchise शुरू करते हैं तो आपको इसमें one time investment और हर महीने का Working Capital कितना आएगा।

One Time Investment –

Franchise Fee30 lac – 40 lac
Documentation10 k – 20 k
Restaurant  interior5 lac – 10 lac
total35.1 lac – 50.2 lac  

यानि आपका One time investment  35 लाख से 50  लाख के बीच में आएगा।

Working Capital –

Rent1.5 lac – 2 lac
salary70 k – 80 k 
Electricity50 k – 60 k
Total2.7 lac – 3.4 lac   

यानि हर महीने आपको 2.7 lac से लेकर 3.4 lac तक का working capital भी आने वाला है।

मतलब ये franchise शुरू करने के लिए total आपको 38 लाख से लेकर 54 लाख तक का investment लग सकता है।

Bikanervala Distributorship –

Security Fee5 lac – 10 lac
Documentation10 k – 20 k
Shop and godown setup1 lac – 1.5 lac
total6.1 lac – 11.7 lac  

यानि आपका One time investment  6 लाख से 12  लाख के बीच में आएगा।

Bikanervala Working Capital –

Rent50 k – 60 k  
salary40 k – 50 k 
Electricity30 k – 40 k
Total1.2 lac – 1.5 lac  

यानि हर महीने आपको 1.2 lac से लेकर 1.5 lac तक का working capital भी आने वाला है।

मतलब ये बीकानेरवाला distributorship शुरू करने के लिए total आपको 7 लाख से लेकर 14 लाख तक का investment लग सकता है।

Profit margin (Bikanervala Franchise)

Investment के बाद दोस्तो अब देखते है इसका return यानि की ये franchise लेने पर हमारा profit कितना होगा।

वैसे तो ये franchise एक फायदेमंद deal है , ज्यादा demand और popularity की वजह से ,

दोस्तो बीकानेरवाला profit margin service के हिसाब से देती है क्यूकी बीकानेरवाला के products काफी ज्यादा है company 50 से ज्यादा product बनाती है और सबके profit margin अलग अलग है।

वैसे profit margin detail मे जानने के लिए आपको company से ही contact करना पड़ेगा।

How to apply (Start Bikanervala Franchise in India 2024)

चलिये अब देखते है की आप ये franchise के लिए कैसे apply कर सकते है।

Bikanervala Franchise लेने के लिए online apply भरना पड़ता है इसके लिए आप बीकानेरवाला के official website पर जाकर form भर सकते है।

Bikanerwala official website: – https://bikanervala.com/

दोस्तो जब आप बीकानेरवाला के official website पर जाओगे तब website के home page पर ही आपको contact us का option मिलेगा , contact us पर click करने के बाद आपको एक form fill करना होगा।

जहा आपको अपनी पूरी information भरनी होगी , आप किस area मे बीकानेरवाला की franchise खोलना चाहते हो और इसके अलावा नाम , ई-मेल ID , mobile number , location , जैसे details fill करने होंगे।

इसके अलावा आप franchise के लिए company के number पर call कर सकते हो , आपको company का number भी video के description मे मिल जाएगा।

Bikanervala Franchise Contact No. :  8448787525

आपके सारे information लेने के बाद company आपके phone पर एक interview लेती है और आपके documents को verify करती है और आखिर मे आपके सामने franchise और distributorship के लिए आपके सामने condition रखती है जैसे restaurant space and franchise fee.

अगर आप उनके condition को पूरा करते हो तो company आपको franchise दे देती है।

Conclusion – Bikanervala franchise

तो दोस्तो ये थी बीकानेरवाला Bikanervala franchise से जुड़ी सारी बाते, अगर आपको बीकानेरवाला की franchise से जुडा कोई भी  सवाल हो तो comment करके ज़रूर पूछिएगा।

मै और मेरी team आपके doubts clear करने की पूरी कोशिश करेगे।

Leave a Comment