KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Beardo Franchise Details – How to get, Contact, Apply, Fee, cost

Beardo franchise के बारे मे बात करने वाला हु उसे market मे आए हुये ज्यादा वक़्त नही हुआ है मगर फिर भी कम वक़्त मे इसने एक बड़ा brand बना दिया है।

और लोगो को अब franchise offer कर रहा है जिससे अगर आप जुडते है तो अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Beardo company की franchise को लेने के लिए किन किन चिजो की आपको जरूरत पड़ेगी और investment कितना तक करना होगा यह सब हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में डीटेल में बताएँगे।

बस आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िये –

Beardo Franchise

About Beardo Company

तो चलिये दोस्तों सबसे पहले beardo के बार में कुछ details जान लेते हैं।

Beardo के founder ashutosh valani और priyank shah है,  इन्होने company की शुरुआत की थी।

Priyank shah ने market मे देखा की female’s के लिए कई सारे beauty products और cosmetics है लेकिन males के लिए ऐसा कुछ भी नही है साथ ही market मे males grooming के लिए पूरा रास्ता खाली था।

जिसके बाद 2015 मे priyank shah ने beardo की शुरुआत की और इनहोने specially beard पर खास ध्यान दिया और बाद मे priyank ने Indian लोगो पर और study कि और ये देखा की 25 से 45 तक उम्र के लोगो को beard and hair से related काफी सारी problems है।

तो उसको ध्यान मे रखते हुये beardo ने beard और hair से related काफी सारे products लाये जैसे growth oil, wax, shampoo, soap ऐसे कई product को launch किया, फिर hair और skin care से related भी product launch किया।

और beardo के जो भी product होते है वो natural ingredients से बनाते है , और quality को maintain रखते है।

साथ ही beardo ने customer को अच्छे prize मे product मिले उसके लिए D2C business model के ऊपर काम किया यानि direct to customer.

Beardo manufacture करके direct customer तक पहुचाता है जिससे customer को भी सस्ते मे मिलता है और beardo का भी अच्छा खासा profit होता है।

Beardo ने अपने sell के लिए shahid Kapoor , bhuvam bam , और kgf के hero yash जैसे बड़े stars से advertisement करवाया और इस वक़्त beardo के brand ambassador hritik roshan है, जिससे beardo की sell काफी बढ़ती जा रही है।

और beardo का 2022 का financial year का revenue 95 crore तक हो गया था।

जिसके बाद से beardo ने अपने company का franchise देना का सोचा beardo दो तरह के franchise देती है। जिसमें शामिल हैं master franchise यानि beardo salon और दूसरा beardo प्रोदुक  outlet.

India मे 15 हजार से भी ज्यादा beardo के salon है और जो franchise outlet है वो फिलहाल 10 से कम है मगर जिस तरह से popularity बढ़ती जा रही है उससे इसके outlet भी बढ़ रहे है।

तो आज मै franchise के outlet कैसे ले सकते है इसके बारे मे बताने वाला हू।

Products

दोस्तो franchise लेने से पहले ये जान लेते है की जिस company की franchise ले रहे है उनके products भी जानना जरूरी है की क्या products है।

  • Hair oil
  • Don Beardo’s beard growth pro kit
  • Shaping gel
  • Beard oil
  • Daily repair hemp beard oil 30ml
  • Beardo beard serum 50ml

What will get from Company

franchise से आपको क्या मिलेगा?

Products: beardo brand के जो भी products होंगे वो आपको supply कर देंगे outlet open होने के बाद।

Training: दोस्तो जब beardo की outlet खोलोगे तो आपको training भी provide की जाएगी की कौनसे product से कौनसा benefit होगा ताकि जो भी customer आपके outlet पर आए तो उन्हे हर product के benefit बता सके।  

Why to take Beardo Franchise         

1. Successful Franchise

तो दोस्तो Beardo आज के time मे काफी successful brand है, जिसकी वजह रही की beardo ने males के लिए grooming product निकाले और इससे पहले grooming थे भी तो काफी mix थे यानि grooming products के साथ दूसरे product भी मिलते थे।

मगर beardo ने सिर्फ males के grooming से related काफी products निकाले और लोगो को online service provide की साथ ही अब लोगो को offline भी service and products मिल रहे है जिसके वजह से beardo ने 10 जीतने franchise outlet और 15 हजार से भी ज्यादा beardo salon open किया।

2. Popularity

Beardo की popularity काफी अच्छी है अगर किसिकों beard related product चाहिए तो वो beardo से ही contact करेगा। और beardo की, strong 5 million users की digital appearance है और beardo की popularity और ज्यादा बढ़ाने के लिए hrithik roshan  और yash जैसे actors को brand ambassador भी बनाया।

3. Quality Market

Beardo के जो भी product होते है वो natural ingredients से बने होते है जिसके वजह से सारे product safe होते है और कोई side effect भी नहीं होते है , जीसके वजह से ही beardo के जीतने भी customer है वो loyal customer है जो beardo से ही product purchase करते है।

और beardo अपने products के quality से कभी भी compromise नहीं करता है।

यह भी पढ़ो –

Requirement

हर franchise की कुछ न कुछ requirements होती है , जिसको अगर आप पूरी करते है तो उसे  देखने के बाद ही company आपको franchise देने का सोचेगी ।

तो इसके लिए आपकी जो space होनी चाहिए वो approx. 80 sq. ft. तक की होनी चाहिए।

Investment

चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप  Beardo Company का Franchise शुरू करते हैं तो आपको इसमें one time investment और हर महीने का Working Capital कितना आएगा।

Franchise Fee3 lakh
Products2 lakh – 2.5 lakh
Computer system50 k
Shop interior1 lac – 1.5 lac
total6.5 lac – 7 lac  

यानि आपका One time investment  6.5 lac – 7 lac  लाख के बीच में आएगा।

दोस्तो investment के बाद working capital की भी जरूरत पड़ेगी।

Rent10 k – 20 k
Electricity5 k – 10 k
Other charges Maintenance10 k – 15 k
Total25 k – 45 k 

 यानि हर महीने आपको 25k – 45k तक का working capital भी आ सकता है।

और आपके पास कम से कम 3 महीने का working capital होना चाहिए जिससे आपका business आसानी run करेगा तो आपको 3 महीने के लिए लगभग 75 हजार से 1 लाख 35 हजार तक होना चाहिए।

यानि इस business के लिए total आपको 7 लाख से 8.50 लाख तक पैसे होने चाहिए।

साथ ही आपको beardo को 7 % की royalty भी देना पड़ेगा।

Profit Margin

Investment के बाद दोस्तो अब देखते है इसका return यानि की ये franchise लेने पर हमारा profit कितना होगा।

दोस्तो beardo company के products से आप 25 % तक का profit margin मिलेगा कुछ products के profit margin different है मगर mostly आपको 25 % का profit margin मिल जाएगा और आप का investment 1.5 साल तक cover हो जाएगा।

तो ये franchise आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है।

How to Apply

चलिये अब देखते है की आप ये franchise के लिए कैसे apply कर सकते है।

दोस्तो इसके लिए आप इनके customer care पर call करके पता कर सकते है।

Customer care no: 7818000555

और sale.beardo@gmail.com पर mail कर सकते हैं।

इसके अलावा इस लिंक पर जाकर भी अपने details भर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। https://beardo.in/pages/franchise-inquiry

कुछ दिन मे आपको revert आ जाएगा और आप और भी कुछ doubts होंगे तो उनसे पूछ सकते हो।

इसके अलावा अगर आपको beardo की franchise से जुडा हुआ और कोई भी सवाल हो तो comment करके ज़रूर पूछिएगा।

मै और मेरी team आपके doubts clear करने की पूरी कोशिश करेगे।

Leave a Comment