KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Office Paper Recycling Business (Process, Machine, Employees, Space)

Office Paper Recycling Business

दोस्तों आप सभी office जाते होंगे, या college जाते होंगे, तो एक चीज तो आप सभी की life में common होती होगी, और वो है Xerox और A4 size के sheets की file, इन सभी papers का कुछ न कुछ रेहता ही है, जैसे resume, Xerox, photocopy, documents, project files etc.

और एक बार जब इनका काम खत्म होता हैं तो यह papers, waste हो जाते हैं, और हर college या office में ये papers 4-6 महीनों में रद्दी वाले को बुलाकर बेच दिये जाते हैं।

जिसके बाद इन्हें कई दुकानों पर reuse किया जाता है, जिससे वो गंदे हो जाते हैं, उसके बाद उन्हें recycle किया जाता है, जिससे वैसे fresh papers तो नहीं बन पाते, उससे या तो dark color के sheets वाले notebooks बनाए जाते हैं, या फिर newspapers.

और fresh papers को बनाने के लिए हर साल लाखों पेड़ काटे जाते हैं, जिससे धरती पर पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है और pollution बढ़ रहा है।

सो इन्हीं सभी problems को देखते हुये, मेरे दिमाग में ये सवाल आया की क्या कोई ऐसा business नहीं हो सकता? जिसके through इन offices के waste paper से office के ही fresh paper बयाए जाए?

और फिर मैंने internet पर research करना शुरू कर दिया, और research करने पर पता चला की ये business तो इतना आसान है की कोई इंसान इसे अकेला ही शुरू कर सकता है, वो भी एक रूम जीतने space में।

इस business का नाम हैं Office Paper Recycling Business. इस blog Post में हम इस business को कैसे सुरू करे से लेकर इस business में profit margin कितना हैं यह सब जानने वाले हैं।

Problem

दोस्तों दुनिया भर में हर साल 85 million tonnes paper waste होता है जिसमें से 70% paper waste offices से निकलता है, और 30% बाकी के Xerox shops और misprint की वजह से निकलता है।

अब दोस्तों ये बात तो हम सभी जानते हैं की इस तरह के fresh papers बनाने के लिए, हर साल लाखों पेड़ काटे जाते हैं। बदले में इनके 10% भी पेड़ नहीं लगाए जाते जिसकी वजह से global warming एक बहुत बड़ी problem बन चुका है।

इस तरह के environmental नुकसान से बचने के लिए, government और बड़ी बड़ी companies कई startups और machines लेकर आ रही हैं, जो recycle based products बनाते हैं।

सो अगर आप भी कोई इसी तरह का Business शुरू करते हैं तो, आपको government का support भी मिलेगा, और आप environment को बचाने के साथ साथ खुद भी अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।

इसके लिए आपको सिर्फ 1time invest करना है, उसके बाद आप life time सिर्फ एक button दबा करा paper recycling कर सकते हैं, और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

सो किस तरह से आप paper recycling कर सकते हैं, ये जानने के लिए चलिये आपको paper recycling का पूरा Process समझा देता हूँ, जो की काफी आसान है।

Process (Office Paper Recycling Business)

Epson Paperlab (Office Paper Recycling Business)

यह xerox machine की तरह दिखने वाली machine actual में paper recycling मशीन है, जिसमें आपको सिर्फ A3 और A4size के waste papers डालने होंगे और 1 minute में आपके सामने इस मशीन के दूसरे side से बिलकुल नए और plain sheets बाहर आजाएंगे।

अब चलिये आपको ये बता देता हूँ की ये machine काम कैसे करती है, दोस्तों इसमें जब आप papers डालते  हैं तो, ये machine उन papers को छोटे छोटे pieces में cut कर देती है, और उसके fibers अलग कर देती है, उसके बाद, इन fibers को bind करके paper बना देती है,

इस machine खास बात ये हैं की ये traditional paper recycling process से बिलकुल अलग, किफ़ायती  और आसान है,

साथ ही इसमें आप paper की thickness, size और color को अपने according manage कर सकते हैं।

दोस्तों अगर इसके capacity की बात करे तो ये मशीन 1 minute में 15-20 A4 size के sheets बनाकर तैयार कर देती है, और आप उन papers को वापस office में दे सकते हैं या किसी stationary shops में बेच सकते हैं।

Requirement

अब चलिये दोस्तों ये जान लेते हैं की अगर आप ये business शुरू करते हैं तो आपको इसके लिए किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ने वाली है।

Raw material – waste A3 & A4 sheets from office (15/- per kg)

Machine –

दोस्तों इस machine को आपको import करना होगा, जो की फिलहाल जापान की Epson company ही बना रही है, या फिर India में किसी ऐसी company से contact करना होगा जो बाहर से इस तरह की machines import करती हैं।

Employees –

इस Business की शुरुआत में वैसे तो आपको employee की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली ये काम आप अकेले भी कर सकते हैं, लेकिन helping hand के तौर पर आप एक employ रख सकते हैं, और जब आपका business एक bade level पर पहुँच जाए तो आप उसके according employees रख सकते हैं।

Space –

इस मशीन को install करने के लिए आपको ज़्यादा बड़े space की ज़रूरत नहीं है आप 200 से 300 sq ft space में में भी ये business शुरू कर सकते हैं, लेकिन वो space आपको किसी office के पास, किसी industrial area या किसी college के पार लेना होगा, जिससे आपको वहाँ के waste papers collect करने में कुछ problem न हो।

Documents –

इस business के लिए आपको कुछ basic documents ही चाहिए होंगे जैसे rent agreement, business registration, और जिस भी college, area या office के पास आप अपना ये business start करने वाले हैं उनसे NOC लेना होगा, जिससे आप अपने business को legally और smoothly run कर पाये।    

अब दोस्तों आपके मन में कई doubts आ रहे होंगे, जैसे industry में already बहुत सी paper recycling factories हैं, जो बहुत बड़े लेवेल पर paper recycling का काम कर रही हैं, तो फिर मैं आपको इस बिज़नस के बारे में क्यूँ बता रहा हूँ?

तो दोस्तों आप जो भी paper recycling industry को देखेंगे वहाँ पर एक बहुत बड़ा plant आपको देखने को मिलेगा, करोड़ों की machines होंगी, 20-30 workers और employees होंगे।

साथ ही इन papers को recycle करने के लिए हजारों liter पानी, oils और कई chemicals का use होता है, और processing होने के बाद जो waste होता है उन्हें नदियों या नालियों में बहा दिया जाता है, जिससे पानी भी polluted होता है।

यानि investment + खर्च + मेहनत और Pollution अलग से, लेकिन ये machine 0 waste, less labor, और पानी को waste होने से बचाती है।

साथ ही इस Machine को एक छोटे से room में भी install किया जा सकता है, जिससे investment और खर्च दोनों ही कम होंगे।

और जब खर्चा और investment कम होगा और demand ज़्यादा होगी तो Profit तो defiantly ज़्यादा होना ही है।

इसके अलावा आप ये सोच रहे होंगे की आपको ये waste papers मिलेंगे कहाँ से और आप इन्हें recycle कर के बेचेंगे कहाँ?

तो दोस्तों जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया था की आपको अपनी शॉप ऐसी जगह पर लगानी है जहां पर office या college या companies हों, जिससे जिससे आपको वहाँ से papers collect करने में भी आसानी होगी और उन्हें भी अलग से waste papers को बेचने के लिए किसी को नहीं बुलाना पड़ेगा।

सो आप लोगों से ये waste papers रद्दी के दाम पर लेकर  उसे recycle कर के आसपास की companies में supply दे सकते हैं, photocopy shops, और stationary shops पर भी supply दे सकते हैं।

साथ ही आप papers को अपने according मोटा, या flashy, या colorful बनाकर और भी कई जगहों पर बेच सकते हैं।

अब आपके मन में शायद ये भी सवाल आ रहा होगा की वो सब तो ठीक है, लेकिन इस machine को operate कैसे करेंगे?

तो दोस्तों इस machine को operate करने के लिए जा आप ये खरीदेंगे, तो आपको company की तरफ से guide कर दिया जाएगा, और साथ ही साथ machine की manual book भी आपको provide की जाएगी, जिसके through आप ये मशीन को सही तरीके से operate कर पाएंगे।

Investment

चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप इस Business को शुरू करते हैं तो आपको Investment कितना आएगा।

One Time Investment

Machine & Equipment
1Recycling machine17,00,000/-
2Other equipment50000/-
 
3Deposit50,000/-
4Factory setup  1,50,000/-
Total19,50,000/-
GST3,42,000/-
Grand Total22,92,800/-

Working Capital

Rent10,000/-
Electricity20,000/-
Employee25,000/-
Miscellaneous & transportation5000/-
Total60,000/-

Profit margin (Office Paper Recycling Business)

अब चलिये दोस्तों ये जान लेते हैं की इतना invest करने के बाद आपको profit कितना होगा।

1 kg paper waste = 15/-

Number of A4 sized sheets in 1 kg = 200

 50 sheets waste in recycle the total recycled sheets = 150

Making price of one sheet = 0.1/- (15/150 )

1 budal = 200 sheets

1 budal making price = 20/-

Packing charges = 2 /-

Total 1 budal making price = 22/-

1 budal Market price = 100/-

Your selling price = 80/-

Your profit = 58/-

Recycling capacity = 1500 sheets per hour

10 hours  Recycling capacity = 15000 sheets(75 budals)

One day profit = 4350/- (58 * 75)

Monthly profit = 1,30,500/-  (4350 * 30)

Net profit = 70,500/- (1,30,500 – 60,000)

इसके अलावा आप चाहें तो अपने recycling shop में Xerox, printout और photo copy की machine भी install कर सकते हैं और ज़्यादा Profit कमा सकते हैं।

सो दोस्तों ये थी Office Paper Recycling Business से जुड़ी सारी जानकारी, इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई doubt हो तो comment section के through पूछ सकते हैं।

Leave a Comment