Ice cream हर कोई खाना पसंद करता है, चाहे बच्चा हो या कोई senior citizen और India मे जो Ice cream का market है वो काफी बड़ा है 2022 मे ice cream का market size 194.1 billion का था और 2028 तक 508.4 billion का होने वाला है।
तो आप देख ही सकते हो आने वाले time मे और कितना ज्यादा market size बढ़ने वाला है तो ऐसे मे अगर आप को Ice cream franchise लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
तो मै आज India की most successful Ice cream, Frozen Bottle Franchise के बारे मे बताने वाला हू।
तो Frozen Bottle Ice Cream Franchise कैसे लेना है? franchise को लेने के लिए किन किन चिजो की आपको जरूरत पड़ेगी? और investment कितने तक करना होगा?
यह सब मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में डीटेल में बताने वाला हू।
About Frozen Bottle Franchise (Ice Cream/Milkshake)
Frozen Bottle Ice Cream/Milkshake की शुरुआत 20 may 2017 मे प्रांशुल यादव और अरुण सुवर्णा ने की थी।
Frozen Bottle Ice Cream/Milkshake भारत में तेजी से बढ़ता हुआ मिल्कशेक ब्रांड है जो मिल्कशेक, गॉरमेट संडे, आइकॉनिक गुडबड जार, कोल्ड कॉफी, फ्रैपे और आइसक्रीम की जैसे कई प्रॉडक्ट ऑफर करता है। यह ब्रांड अपने unique और innovative flavors और आकर्षक स्टोरों के लिए जाना जाता है।
Frozen bottle के outlet की बात करू तो India मे 180 से ज्यादा stores है और अबतक 40 शहरो में frozen bottle की franchise है।
और इनका vision है की Frozen Bottle को best dessert बनाया ब्रांड बनाया जाए।
Products
Products की बात करू तो Frozen Bottle 80 से 120 तरह के Ice-cream serve करता है, जैसे milkshake मे Retro, Choco, Modern, kiddie, fruit और sugar free products.
इसके अलावा Frozen Bottle के Stone jars काफी famous है इन के कई flavor काफी पोपुलर हैं। ex- Nutty, Choco.
आप Frozen Bottle menu देख सकते हो कितने सारे अलग अलग तरह के Ice cream और milkshake available है।
Why to Take Frozen Bottle Franchise
1. Brand Recognition – दोस्तो Frozen bottle के Ice cream को अभी कोई explanation की जरूरत नही है लोगो को Frozen Bottle के ice cream already पता है और लोगो को खाना भी पसंद है।
2. Low Cost & High-Profit – इस franchise मे जो cost है वो इतना high नहीं है मगर जो profit margin है वो काफी अच्छा खासा है। company का भी कहना है की अगर आप frozen bottle की franchise लेते हो तो आपका ROI जल्दी ही recover कर लोगे।
3. Successful Franchise – दोस्तो Frozen Bottle काफी successful franchise है जो 5 सालो मे ही 40 से ज्यादा शहरो मे 180 से ज्यादा store open किए है। और Frozen Bottle का भी ये यही मकसद है की frozen bottle हर किसिका favorite desert हैं।
4. Royalty – दोस्तो यदि आप Frozen Bottle की franchise लेते हैं, तो आपको 3 महीने तक कोई भी royalty fees देने की जरूरत है।
Company का मानना है की वैसे customer की कोई कमी तो नहीं होगी मगर starting के 1 महीने मे लोगो को पता लगने लगेगा की इस जगह पर Frozen bottle की franchise खुल चुकी है, तो वैसे वैसे crowd बढ़ने लगेगा, और आपको शुरू के 3 महीने ज्यादा profit और आपको भी इस franchise पर trust हो इसके लिए शुरूआत के 3 महीनो मे किसी तरह को royalty fees नहीं लिया जाता।
Support
जैसा दोस्तो मैंने बोला की company के तरफ से काफी support मिलेंगे तो आपको मै detail मे बताता हू की company के तरफ से क्या क्या support मिलेगा।
1. Stock: दोस्तो जो Frozen Bottle के franchise के लिए जो भी stock और raw material की जरूरत होगी वो सब company आपको provide करके देगी।
2. Architecture: दोस्तो एक बार Store के लिए location decide हो जाएगा, तो जो भी design यानि architecture का काम होगा सब company करके देगी। साथ ही दोस्तो company location finalize करने मे भी मदद करेगी।
3. Training: जब आप इनकी franchise ले लेते हैं और franchise open हो जाती है, तो आपको store को कैसे handle करना है कंपनी उसकी training देती है। साथ ही आपके store के लिए staff hire करने मे भी मदद करती है और उनको भी complete training provide करती हैं।
4. Software Support: company आपको software भी provide करती है जिसके through आप अपने billing का काम कर सकते हो।
5. Marketing Support: अगर आप Frozen Bottle की franchise लेते हो तो आपको marketing का पूरा support मिलेगा, advertisement और social media के through साथ ही आपके sale ज्यादा हो इसके लिए भी strategy बनाकर आपको दी जाएगी ताकि आप ज्यादा से ज्यादा profit कमा सके।
6. Online Delivery Partners Tie-Up: जो Online Delivery Partners है जैसे Zomato, Swiggy और भी Online delivery partners के साथ tie up करके देंगे जिससे आपको home delivery करने मे भी कोई दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ो –
- La Pinoz Pizza franchise Opportunity (India)
- Start Bikanervala Franchise in India 2024
- Business Idea: Temporary Tattoo Making Business
- Ajmera Fashion Franchise (Top Saree & Clothing Franchise in India)
Requirement
इस franchise के लिए आपको कुछ requirement की जरूरत है।
Space –
इस franchise के लिए आपको 300 से 500 sq. ft. की space चाहिए होगी जिसमे raw materials और different (different Ice Cream रखने के लिए और customers के बैठने के लिए इतना space लगेगा।
Frozen Bottle Franchise Opening Process
अब हम Franchise Opening का process जानते है।
Meeting & Communication –
तो जब आप इस franchise के लिए apply करते है तो सबसे पहले आपकी और Company के बीच बात होगा जहा requirement, investment और terms और condition के बारे मे बताया जाएगा अगर आप उन terms and condition के बारे मे बताया जाएगा उसके बाद अगर आपको सारे terms and condition मंजूर है तो process आगे proceed होगा, इसके अलावा आपको भी कोई doubt होगा तो आप पूछ सकते हो।
Letter of Intent –
उसके बाद Letter of Intent नाम के pre contractual agreement है जिसपर sign करना होगा और Deposit के लिए token amount डालना होगा।
Site Visit –
जब एक बार Letter Intent sign हो जाता है तो उसके बाद site visit होती है की आपका store कहा open होगा, और जब जगह भी finalize हो जाता है तो उसके बाद final agreement sign होती है franchise की और remaining fees भी pay करना होता है।
Store Design –
फिर store का सारा design होता है कौनसी चीज़ कहा राखी जाएगी कैसा look होगा store ये सब का काम शुरू हो जाता है।
Staff –
उसके बाद staff को recruit किया जाता है और उनको complete training भी दी जाती है की store को कैसे run करना है और जब staff की training भी complete हो जाती है तो उसके बाद आपका franchise open हो जाता है।
Frozen Bottle Franchise Investment
चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप ये का franchise शुरू करते हैं तो आपको इसमें one time investment कितना होगा।
दोस्तो इस franchise मे आपको total 10 लाख तक का investment लगेगा।
अभी आपको जो equipment cost है वो 7 लाख है अभी कुछ offer है जिसके वजह से आपको Equipment के लिए 5.5 लाख ही pay करना है।
और design और other support के लिए 1.5 लाख तक लग जाएगा।
साथ ही franchise fee और miscellaneous के लिए 10 लाख तक का investment चला जाएगा।
साथ ही आपको working capital भी रखना पड़ेगा जिसमे employees salary, electricity और rent.
Frozen Bottle Franchise Profit margin
Investment के बाद दोस्तो अब देखते है इसका return यानि की ये franchise लेने पर हमारा profit कितना होगा।
दोस्तो Frozen Bottle मे High return on investment है।
Frozen bottle मे काफी सारे products है तो सबके profit margin अलग अलग है।
फिर भी आपको 45% से 55% तक का profit margin मिल जाएगा।
How to Apply (Frozen Bottle Franchise)
चलिये अब देखते है की आप ये franchise के लिए कैसे apply कर सकते है।
दोस्तो अगर आपको Frozen Bottle franchise लेनी है तो आपको इनके official website पर जाना होगा।
एक बार जब Frozen bottle के official page पर आप चले जाएँगे तो आपको अपना नाम , Email Id, state , city और zip code fill करके send कर देना है उसके बाद Frozen bottle की team कुछ दिन मे आपसे contact कर लेगी और franchise कैसे लेना है उसका पूरा process समझा देगी।
तो दोस्तो ये थी Frozen Bottle franchise के बारे मे पूरी जानकारी , इसके अलावा अगर आपको Frozen Bottle की franchise से जुडा हुआ और कोई भी सवाल हो तो comment करके ज़रूर पूछिएगा।
मै और मेरी team आपके doubts clear करने की पूरी कोशिश करेगे।