Pinterest Se Paise Kaise Kamaye – क्या आप सोशल मीडिया पर समय बिताते हुए पैसे कमाना चाहते हैं?
तो Pinterest आपके लिए एकदम सही जगह होगी।
Pinterest सिर्फ तस्वीरें देखने का और या फिर शॉर्ट विडियो देखने की जगह नहीं है, बल्कि यह पैसे कमाने का एक शानदार ज़रिया बन गया है।
चाहे आप एक blogger हों, influencer हों, या फिर अपना खुद का business चलाते हों, Pinterest आपको अपनी income बढ़ाने में मदद कर सकता है।
इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं।
आप इनका का उपयोग करके अपनी online presence को मजबूत कर सकते हैं, traffic बढ़ा सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
Pinterest क्या है ?
Pinterest एक visual search engine platform है। यहापर आप किसिभी categories के फोटोस या शॉर्ट विडियोज को देख सकते हो, सर्च इंजिन से फाइंड कर सकते है। इसके अलावा आप यहापर अपने अकाउंट बनाकर अपने भी images, short videos डाल सकते हैं।
यहापर आपको वेबसाइट डिज़ाइन के इमेगेस, होम डेकोर के विजुअल, इन्सपिरेशन कोट्स के विजूअल, रेसिपी के शॉर्ट विडिओज और इमजेस, और लाइफ़स्टाइल विजुअल भी आपको यहापर देखने को मिलेंगे।
pinterest को के विजुअल को Pins बोला जाता हैं।
2024 में pinterest पर 498 million monthly active users हैं। pinterest की ज़्यादातर audience यंग हैं जो 25 से 34 के बीच की हैं। pinterest पर ज़्यादातर users अमेरिका और नेदरलंड के हैं।
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो आप pinterest का यूज करके अलग अलग तरीको से पैसे कमा सकते हैं। यहापर आप फ्री में बिना कोई पैसा लगाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है। तो अभी हम उन्ही सब तरीको के बारे में जानने वाले हैं । आप उनमें से आपको जो पसंद आए उसका यूज कर सकते हैं।
दोस्तो stats से पता चला हैं की pinterest की ज़्यादातर users अमेरिकन हैं और साथ ही 3 में से 1 pinterest यूजर की सालाना कमाई 1 लाख डॉलर के ऊपर हैं। 70% pinterest यूजर्स pinterest पर कुछ खरीदने के लिए आते हैं।
दोस्तो इन सब बातों से आप पता चला होगा की pinterest पैसा कमा ने के लिए कितना पावर फूल हैं।
1. Affiliate Marketing –
Affiliate Marketing करके Pinterest से पैसे कमाए !
Affiliate marketing में आप किसी को प्रोडक्ट रेफर करते हैं और वह प्रोडक्ट खरीदा जाता है तो आपको कमीशन मिलता है। यह प्रॉडक्ट फिसिकल हो सकता हियन या फिर डिजिटल भी हो सकता हैं।
दोस्तो pinterest दोनों टाइप के प्रॉडक्ट के लिय बेस्ट flatform हैं।
आप अपनी एक niche चूज़ करो, उसके बाद pinterest पर अपना एक account बनाओ और उस niche के शॉर्ट विडियो, इमजेस (pins ) बनाकर लगातार upload करो और कुछ pinterest pins के में affiliate लिंक भी add करना हैं और आपकी प्रोफ़ाइल में अभी affiliate लिंक जोड़ो।
यूजर्स आपके कंटेंट को देखेंगे और देखने के बाद पसंद करेंगे तो वह आपको फॉलो करेंगे और साथ ही आपके माध्यम से प्रॉडक्ट को भी खरीद लेंगे।
इस तरह से आप अपने pinterest अकाउंट को ग्रो करके affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।
2. Send Traffic to Your Blog –
Blog पर traffic भेजकर Pinterest से पैसे कमाये !
दोस्तो आप अपने ब्लॉग पर pinterest से ट्राफिक भेजकर भी अपने ब्लॉग के माध्यम से ads और affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के संबन्धित images और infographics बनाकर लगातार डालना होगा।
ऐसे में यदि लोग आपके infographics और images को देखते हैं और उसके द्वारा वह और जानकारी जानना चाहते हैं तो वह आपके ब्लॉग पर आएंगे।
इस तरह से आप pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं।
Pinterest की मदद से ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने के लिए टिप्स
- अपने pinterest account को बिजनेस अकाउंट बनाओ, और उस में अलग अलग categories के लिए अलग अलग बोर्ड बनाओ, SEO friendly टाइटल, डिसक्रिप्शन लिखो।
- एक ब्लॉग पोस्ट के लिए मल्टिपल pinterest pins बनाओ, साथ ही उसका टाइटल, डिसक्रिप्शन, इमेज पर ध्यान दो, ताकि लोगोकों वह पसंद आए और सर्च में भी दिखाई दे।
यह भी पढ़ो –
- Gemini AI Se Paise Kaise Kamaye (टॉप 10 तरीके 1 लाख महिना)
- Instagram Se Paise kaise Kamaye (Best 5 तरीके 1 लाख महिना)
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (15 असली तरीके)
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye (10 तरीके 1 लाख महिना)
3. Run Ads –
Pinterest Platform पर Ads Run करके Paise कमाये !
जैसा की मैंने आपको बताया की pinterest पर 3 में से 1 यूजर की सालाना कमाई 1 लाख डॉलर है। और ज़्यादातर pinterest यूजर्स luxury और महेंगे प्रॉडक्ट खरीदते हैं।
ऐसे में आप pinterest पर तुरंत पैसे कमाना चाहते है तो आप यहापर ads चलकर भी affiliate marketing कर सकते हैं।
4. Sell Your Own Product –
दोस्तो आप खुदका प्रॉडक्ट अपनी साइट बनाकर pinterest के माध्यम से बेच सकते हैं। आप फिसिकल या फिर देगीताल प्रॉडक्ट जैसे की E-Book वगेरा भी pinterest से बेच सकते हो।
फिसिकल प्रॉडक्ट में आप ज्वेलरी, क्लोथ्स, फर्नीचर, स्मार्ट गैजेट, हैल्थ प्रॉडक्ट, सॉफ्टवेर प्रॉडक्ट, ब्यूटी प्रॉडक्ट जैसे बहुत से प्रॉडक्ट बेच सकते है।
5. Send Traffic to Your Store –
Pinterest से अपने E-Commerce Store पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमाये !
आप अपना एक e commerce store बनाकर उसे pinterest से जोडकर अपने प्रॉफ़िट को औ बढ़ा सकते हो। जैसा की हमने आपको बताया ज़्यादातर users यहा नया product खरीदने के लिए आते हैं।
ऐसे में आप pinterest का फाड़ जरूर था सकते हैं। खास बात pinterest की यह है की यहापर आप किसीभी categries के product बेच सकते है।
Conclusion – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो मैंने खुद देखा हैं की कई लोग pinterest पर मैंने ऊपर बताये हुये तरीको का यूज करके महीने का 50 हजार से 1 लाख आसानी से कमा रहे हैं। बिना कोई पैसा इन्वेस्ट करे आप affiliate marketing तो यहासे कर ही सकते है, जो आपको 3 से 6 महीने के अंदर एक अच्छा income देने लगेगा। लेकिन इसके लिए आपको रोज 2 घंटे pinterest पर काम करना होगा।
दोस्तो यह थी Pinterest Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी, आशा करता हू आपको पसंद आई होगी।