आज के इस Post मे हम Blood Donation से related New Startup Idea के बारे मे बात करेंगे जिसे India मे कोई नहीं कर रहा है।
तो क्या है ये new startup idea इसके बारे मे detail मे आगे बात करेंगे।
और अगर आप Blood Donation से related new startup related का काम करते हो तो कुछ ही time मे लाखों रूपये तक कमा सकते हो।
Introduction Of Blood Donation New Startup
सभी जानते होंगे की रोजाना hospital मे किसी न किसिकों blood की जरूरत होती ही है, चाहे कोई accident के वजह से हुआ हो, या कोई बड़ी बीमारी के वजह से blood की जरूरत पड रही हो, और ऐसी काफी बीमारिया है जिनमे regular base पर blood की जरूरत होती है जैसे Thalassemia , blood cancer या किडनी की बीमारी इस सब बीमारियो मे blood की जरूरत काफी पड़ती है।
और एक report के हिसाब से हर 2 second मे blood की जरूरत होती ही है और 38000 Blood Donation की जरूरत रोजाना पड़ती ही है।
आप सभी ने काफी जगह देखा और सुना होगा की Blood Donation camp चल रहे है या आपको Blood Donation करने के लिए approach किया गया होगा तो आप गए होंगे आपसे आपका 350 ml blood लिया होगा और बदले मे आपको एक certificate दिया होगा की अगर आपको भी कभी blood की जरूरत होगी तो इस certificate से आप खुद के जरूरत पड़ने पर या family को जरूरत होगी तो 3 महीने मे कभी भी इस certificate से आप free मे blood ले सकते हो।
मगर दोस्तो अगर 3 महीने मे कोई blood की जरूरत नहीं होगी तो उस certificate waste हो जाता है और उसका कोई use नहीं होता।
इसके अलावा कई बार लोगो ने ये problem phase की होगी की अपने relative को blood की जरूरत होगी और आप उस certificate के through free मे blood लेना चाहोगे और उस वक़्त blood bank मे वो blood group available नहीं होता तो उस certificate का कोई लेना देना नहीं होता।
या फिर कोई blood देना चाहेगा तो वो blood तुरंत patient को नहीं दिया जाता है आपको पहले blood bank मे जाकर अपना blood देना होगा और साथ ही 2200 जीतने रूपय pay करना होगा जिसके बाद blood bank वाले उस blood group का blood देते है।
तो इस तरह की problem तो हर कोई phase तो करता ही है।
तो ये Problem का क्या Solution है?
तो ऐसे मे आप ऐसे लोगो के लिए website बनाकर solution provide कर सकते हो।
आप उस website मे लोगो को ऐसा option provide करा सकते हो की आप, जब भी blood donate करते हो तो in future आपको blood donate का benefit मिलेगा जैसे की अगर कोई blood donate करता है तो फिर जब उन्हे blood की जरूरत होगी या उनके family मे किसी को blood की जरूरत होगी तो आपने जितना blood donate किया है उतना blood ले सकते हो।
मान लीजिये अगर आप हर साल blood donate करते है और 5 सालो तक आपने blood donate किया है तो आपको blood की जरूरत है तो 5 pouch blood जितना blood redeem कर सकते हो।
दोस्तो ये ऐसा startup है जिसमे आपको काफी लोग मिलेंगे ही मिलेंगे क्यूकी आप hospital गए होंगे तो ये देखा होगा की रोज कोई न कोई admit होता है और उन्हे blood की जरूरत होती है और दुसरे blood camp होता है तो वहा पर लोगो को कुछ मिलता भी नहीं है साथ ही आपको future मे जब blood की जरूरत पड़ेगी तो आपको blood मिलेगा की नही कोई gurantee नहीं है।
मगर आप इस startup के through को लोगो को assurity दिला सकते है की भले ही आप अभी blood donate कर रहे हो मगर in future आपने जितना Blood Donation किया है तो आपको उतना blood आपको या family को जरूरत पड़ने पर मिलेगा।
अगर आप अपने platform पर लोगो को ऐसा कुछ option देते हो तो लोग Blood Donation करने जरुर आएंगे और सोचेंगे की अभी मै तो बिलकुल ठीक हु अगर कल ठीक नहीं रहता या family मे किसिकों जरूरत है तो मुझे blood के लिए अलग से नाही खर्चा करना पड़ेगा और blood को ढूढ्ना पड़ेगा।
तो इस New Startup के लिए क्या Requirement होगी?
आपको ये Startup करने के लिए किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी चलिये ये जान लेते हैं।
Website: – पहले आपको एक website बनाना होगा जहा पर लोग Blood Donation करने के बाद in future जरूरत पड़ने पर ही उसी platform के through blood ले सके।
साथ ही जिनको urgent मे blood की reguirement है तो उनको भी इस platform के through market price blood को sell किया जा सके।
employees: – platform को बनाने और handle करने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम 4 से 5 employees रखने होंगे, जिसमें से 1 marketing, 1 Graphic designer, और 1 Software Developer के लिए होंगे 1 blood technician की जरूरत होगी।
office space: – अब दोस्तों employee’s और equipment के लिए आपको एक office Space की ज़रूरत भी होगी जो कम से कम 400 – 500 Sq. Ft का होना चाहिए जिससे आपाका Staff और पूरा setup अच्छे से लग जाए ।
साथ ही आपको एक और space की जरूरत होगी जहा पर Blood Donation किया जा सके साथ ही bloods को store कर सके , इसके लिए भी 200 से 300 sq. ft. की जरूरत होगी।
Equipment’s: – इसके अलावा दोस्तों आपको कुछ equipment’s लगेंगे जैसे blood bank freezer जिसका market मे price 75 हजार से लेकर 1.5 लाख तक है।
इसके अलावा blood collection bag, injection, gloves जैसे छीजो की जरूरत पड़ेगी।
Documents:- दोस्तो इस business को आप चाहे तो sole proprietorship या private company मे register कर सकते हो , साथ ही आपको gst no. , और medical officer से आपको consent letter लेना होगा।
ये सब की आपको requirement होगी।
ये New Startup कैसे करना होगा?
तो चलिये अब ये जान लेते हैं की आप को इस startup को शुरू करने के लिए क्या क्या करना होगा।
ये startup के शुरुआत मे आप अपने शहर से ये काम कर सकते हो , आप अपने शहर मे एक Blood Donation करने के लिए office खोल सकते हो जहा आप blood donor का blood निकाल कर blood bank freezer मे रख सकते हो और इस freezer मे blood group के हिसाब arrange कर सकते हो , और दोस्तो आपको ये बात का खास याद रखना की उस blood को 3 हफ़्तों तक ही आप freezer मे रख सकते हो उसके बाद वो blood किसी काम के नहीं होंगे तो ये आपको खास ध्यान रखना होगा की कोई blood 3 हफ़्तों से ज्यादा ना रहे।
कुछ जगहो मे 6 हफ़्तों तक भी रखा जाता है क्यूकी उनके पास advance technology होती है तो आप 3 हफ़्तों के अंदर ही किसी patient को बेच देना है या जिनहोने blood दिया है उनसे redeem करा लेना है।
इसके लिए आपको कुछ hospital के साथ tie up भी करके रखना होगा।
website बनाने के बाद Platform कैसे काम करता है?
तो ये जान लेते हैं की जो platform है ये किस तरह काम करेगा।
इस platform मे आपको 2 login रखने होंगे , एक जो blood donate करेगा और दूसरा जिनहे blood purchase करना होगा और जिनहे redeem करना होगा।
जैसे की अगर कोई Blood Donation करने जाता है तो blood देने के बाद authorize person यानि जिसने blood निकाला है वो एक code देगा जिससे उस website मे जाकर कितना ml blood दिया है और उसके साथ code डालना होगा जिससे जब वो blood की जरूरत उस इंसान को पड़ेगी तो उसी platform से redeem करा सकता है अपना नाम डालकर और redeem के option पर click करके।
Website को secure रखने के लिए blood donate करते वक़्त website पर code या otp का option रखना होगा।
और इसके अलावा जरूरमंद लोग भी इस website मे आकार blood को purchase कर सकते है।
इस Blood Donation Startup के लिए कितना Investment करना होगा?
चलिये अब ये जान लेते हैं की अगर आप ये Startup शुरू करते हैं तो आपको इसमें one time investment और हर महीने का Working Capital कितना आएगा ।
Application / website | 1.5 – 2 lacs |
Equipment & furniture | 2 lac – 3.5 lac |
Documentation | 15 k – 20 k |
total | 3.65 lac –5.57 lac |
यानि आपका One time investment 3.65 lac –5.57 lac के बीच में आएगा।
और अगर Working Capital की बात करें तो
Rent | 25 k – 35 k |
Maintenance & electricity | 10 k – 15 k |
salary | 60 k – 70 k |
Total | 95 k – 1.2 lac |
यानि हर महीने आपको 95 k – 1.2 lac तक का working capital भी आने वाला है।
मतलब ये startup शुरू करने के लिए total आपको 4.6 लाख से लेकर 6.8 लाख तक का investment लग सकता है।
ये Blood Donation Startup से पैसे कैसे कमा सकते है?
तो दोस्तों इतना investment के बाद आखिरकार सवाल ये आता है, की आप इससे पैसे कैसे कमाएंगे,
दोस्तो जीतने लोग भी Blood Donation करेंगे ऐसा तो है नहीं की जीतने लोग ने भी donate किया है उनको एक साथ जरूरत पड़ेगी या किसिने कुछ सालो मे 3 से 4 बार blood donate किया होगा तो उसको शायद जब blood की जरूरत भी पड़े तो एक ही blood pouch मे उसका काम हो जाये तो आप बचे blood bottle/pouch को hospital या patient के family को sell करके कमा सकते हो।
सो इस तरह आप यह Blood Donation startup करके लोगो की मदद करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आपके मन मे इसी startup से जुड़ा कोई भी Doubt हो तो आप कमेंट Section के जरिये मुजसे पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़िये: –Cancer Related New Startup Idea 2023