KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Medical Cap Making Business Best Business Idea in 2024

Medical Cap Business Plan Complete Information

Medical Cap Making Business kaise shuru kare इसके बारे मे Complete Information इस Post मे आपको मिल जाएगी।

दोस्तों Medical Field एक ऐसा Field है, जिससे जुड़कर कोई भी Business शुरू कीजिये वो चलेगा ही, जैसे Pharmacy का Business, Medical lab का Business, Medical Equipment का Business etc. लेकिन इन सभी Business में आपको Medical Degree या Diploma लेना ही पड़ता है,

लेकिन एक Business ऐसा भी है, जिसके लिए आपको Medical तो छोड़ो किसी भी तरह के Specific, Degree या Diploma की ज़रूरत नहीं है, उस चीज का Business कोई भी Business की Knowledge रखने वाला इंसान कर सकता है।

सो क्या है वो Business Idea और आप उसे कैसे शुरू कर सकते हैं, कितना Investment और कितनी Machines लगेगी, ये सब जानने के लिए इस post को बिल्कुल भी मिस नहीं कीजिएगा

Introduction of Medical Cap Making Business Plan

दोस्तों आज की Post में मैं आपको एक ऐसे Business के बारे में बताने वाला हूँ जिसके लिए आपको सिर्फ एक Machine की ज़रूरत होगी, और दिन में सिर्फ 4-5 घंटे काम करना होगा।

दोस्तों वो Medical Cap Making Business है, जिसकी Medical Industry में हर जगह ज़रूरत होती है।

Operation Theater हो,  या Lab हो, या फिर कोई Pharmacy Factory, या Chemical Factory ही क्यूँ न हो हर जगह Medical Cap की ज़रूरत तो पड़ती ही है।

अगर आपको नहीं पता की इसका Use क्यूँ किया जाता है, तो दोस्तों बता दूँ की इसका Use हमारे Scalp को Bacterial Infection से और Bacteria से Protect करने के लिए किया जाता है।

Medical Cap Making Business
Medical Cap Making Business

और न सिर्फ Hospital Clinic या Pharmacy में बल्कि फूड Industry में भी Bouffant Cap इसका उसे किया जाता है, जिससे फूड Items में लोगों के बाल टूट कर न गिरे और Factory या Kitchen में Hygiene Maintain किया जा सके।

इसके अलावा बहुत सी Manufacturing Factories में लोग Medical Cap पहनते हैं जिससे उनके बाल आगे मुह पे न आए और वो Concentration के साथ काम कर पाये।

वैसे दोस्तों क्या आपको पता है? की इतने सारे कामों में Use किए जाने वाले इस Bouffant Cap सबसे पहले Ladies के Hairdos को Maintain करने के लिए बनाया गया था।

क्यूंकी उस वक़्त औरतों के बाल बहुत बड़े और Heavy होते थे, तो जब कोई भी Hairdo करती तो उसको Hold करने के लिए इन Caps को पहन लेती, उसके बाद जिस भी Function या Party में जाती तो इसे उतार देती जिससे उनकी Hairstyle खराब नहीं होती थी।

लेकिन आज के Time में इसे Mostly Healthcare Sector और Manufacturing Sector में Use किया जाता है, जो की मैंने आपको पहले बताया ।    Worldwide Market में Medical Cap इतनी ज़्यादा Demand होने की वजह से 2021 में Disposal Bouffant Cap का Market Size $533,504.0 Million का था और 2030 आते आते ये 3.3% के CAGR से बढ़कर $719,113.0 Million हो जाएगा।

और 2020 में Pandemic के Time पर Medical Cap Demand और भी ज़्यादा बढ़ गयी थी, और जब भी कोई ऐसी बीमारी या महामारी आती है तो, जगह जगह Camps लाग्ने की वजह से बाकी के Medical Products के साथ साथ Medical Cap Demand भी बढ़ जाती है।

सो अगर आप  Bouffant Disposable Cap बनाने का Business शुरू करते हैं तो आपको भी अच्छा खासा Profit होने के Chances होंगे, और आपका ये Business कभी ठंडा नहीं पड़ेगा।

और दोस्तों इस Business की खास बात ये है की आपको इसके लिए Customers ढूँढने नहीं पड़ेंगे, क्यूंकी इसका Use बहुत सी Industries में होता है, और ये Disposal होता है एक बार Use करने के बाद इसे Reuse नहीं किया जाता।

Medical Cap Making Business के Process के बारे मे बता देता हु।

अब अगर आप लोग ये सोच रहे हैं की Medical Cap Business में आपको बहुत ज़्यादा मेहनत करनी होगी, और बहुत ही बारीकी से ये Medical Cap बनाने होंगे,  Raw Material ज़्यादा लगेंगे, या Employees बहुत सारे रखने होंगे,

तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, आप Medical Cap Business को 1-2 Employee के साथ भी शुरू कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 2-3 Raw Material के साथ।

साथ ही आपको Medical Cap Business में न तो कोई Chemical चाहिए होगा, और न ही कोई Fabric बनानी है, पड़ेगी, आपको सिर्फ एक Machine चाहिए होगी, और Non Woven Fabric चाइए होगा।

Non Woven Fabric Machine

दोस्तों अगर आप Non Woven Fabric खुद ही बनाना चाहते हैं तो वो भी बना सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ Chemicals और अलग से Machines की ज़रूरत पड़ेगी।

और उसका Process भी थोड़ा सा Lengthy होगा, सो मैं आपको यही Suggest करूंगा की शुरुआत में आप  Non Woven Fabric Ready To Use ही खरीदेंगे तो आपको सस्ता और आसान पड़ेगा।

सो Bouffant Caps बनाने के लिए आपको Simply  Non Woven Fabric और Elastic का Role Set कर देना होगा, और Machine को On कर देना होगा, जिसके बाद Machine Automatically Fabric को Fold कर के Stitching और Cutting कर के Bouffant Caps बनाने लगेगी,

उसके बाद आपको इन Bouffant Disposal Caps को गिन गिन कर Packets में Pack कर के उनकी Labeling कर के Supply के लिए तैयार करना होगा।   

Medical Cap Making Business के लिए कुछ Requirements

चलिये दोस्तों अब मैं आपको ये बता देता हूँ की अगर आप Medical Cap Business शुरू करते हैं तो आपको किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ने वाली है।

Raw material

Machine

Employees

इस Business के लिए शुरुआत में आपको 2-3 Employees की ज़रूरत पड़ने वाली है, जिसमें से 1 Machine Operate करने के लिए और 2 Helping Hand और Packaging करने के लिए होंगे।

दोस्तों ये पूरी तरह से आपकी Factory पर देपेंड करते हैं की आप Production कितना करने वाले हैं, सो अगर आप बड़े Level पर ये काम करना चाहते हैं तो आपको 2-3 Machines चाहिए होंगी और उसी के According Employees भी आपको चाहिए होंगे,

लेकिन मैं आपको Suggest करूंगा की शुरुआत में आप एक मशीन और कम Employees के साथ ही Medical Cap Business शुरू करे और Time के साथ साथ आपको जितना ज़्यादा Order आए उसके According Production को बढ़ाएँ।

Space

अगर आप एक Single Machine के साथ Medical Cap Business शुरू करते हैं तो  Medical Cap Business के लिए आपको कम से कम 400- 500 Squire Feet Space की ज़रूरत होगी, जहां पर अप अपना Raw Material, Machines और तैयार किया हुआ माल रख पाएंगे।

Document

इस Business के लिए आपको कुछ Basic documents चाहिए होंगे, जैसे

  • Business Registration
  • Factory Registration
  • MSME Registration
  • GST Number
  • Rent Agreement
  • Aadhar Card
  • Pan Card

Medical Cap Making Business Open करने के लिए कितना तक का investment करना होगा ये बता देता हु ,

चलिये अब आपको ये बता देता हूँ की आपको अगर आप ये Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कितना Investment करना होगा।

One Time Investment:

Machine & Equipment:

Bouffant cap making machine 4,50,000/-
Other equipment10,000/-
Deposit1,20,000/-
Factory setup  50,000/-
Total6,30,000/-
GST 91,800/-
Grand Total7,21,000/-

Total = 7,21,000/-

यानि आपका One time investment  7 लाख 21 हजार तक जाएगा और अगर Working Capital की बात करें तो

Working Capital:

Rent30,000/-
Electricity20,000/-
Employee40,000/-
Miscellaneous & Transportation10,000/-
Total1,00,000/-

Working Capital for 1 Month = 1 Lakh

Working Capital for 2 Month = 2 Lakh

Working Capital for 3 Month = 3 Lakh

Total Investment = 10,21,000/-

यानि हर महीने आपको 1Lakh तक का working capital भी आने वाला है।

जो अगर मैं 1 लाख भी पकड़ू तो दो महीने का होगया 2 लाख रुपया और तीन महीने का 3 लाख रुपया

मतलब ये Business शुरू करके तीन महीने तक बिना किसी Tension चलाने के लिए 10,21,000 तक का investment होना चाहिए,

आप Medical Cap Making Business से कितना कमा सकते है?

अब चलिये बात कर लेते हैं की आपको इस Business में Profit कितना होगा और आपकी ROI कितने Time में Recover हो जाएगी।

  • 1 kg nonwoven cloth = 500 caps (90/500 = 0.18/- )
  • 1 meter elastic = 5 caps (0.25/5= 0.05/-)
  • Packing  charges = 0.07/-
  • 1 cap making price = 0.30/- (0.18 +0.05+ 0.07)
  • Market price = 0.50/-
  • Your selling price = 0.40/-
  • Your profit = 0.10/-

Machine Capacity

  • 0ne day Manufacturing capacity = 1 hrs = 15,000 pieces
  • 5 hrs = 75,000 pieces

Per Day = 7,500/- (75,000*0.10)

Per Month = 2,25,000/- (7,500*30)

Net Profit = 1,25,000/- (2,25,000 – 1,00,000)

सो दोस्तों आप महीने के 1,25,000 रुपये आराम से कमा सकते हैं, और  लगभग 3-4 महीनों में आपका ROI भी recover हो जाएगा।

Doubts

अब दोस्तों आपके मन में ये doubt आ रहा होगा की इतना Profit कैसे हो सकता है? और क्या ये 1st month से ही होने लगेगा?

तो दोस्तों किसी भी business में ऐसा नहीं होता, business को जमाने के लिए कम से कम 3-4 महीने लगते हैं, इस time duration में आपको अपने business की marketing करनी पड़ती है।
और अगर आप के contacts अच्छे हैं, और आपने अपने Products की marketing अच्छी तरह से की है तो आपको इससे ज़्यादा भी profit हो सकता है।
लेकिन ये पूरी तरह से आपके contacts और marketing पर depend करता है।

अब आपमें से बहुत से लोगों को ये doubt आ रहा होगा की, हम बना तो लेंगे ये bouffant caps लेकिन इसे बेचेंगे, कैसे, हमारे आसपास तो ऐसा कोई hospital ही नहीं है?

तो दोस्तों इसके लिए आपको बहुत से online platform मिल जायेंगे, जिसके through बहुत से clinics और private hospitals में चीजें मंगाई जाती हैं, तो आप उन पर registration कर सकते हैं,
इसके अलावा as a manufacturer आप India mart, या export India जैसी websites पर भी अपने products को list कर सकते हैं, जहां से आपको बहुत से wholesalers contact करेंगे।
साथ ही आप अपने आसपास के hospitals से भी tie-up कर सकते हैं, जिससे आपको business मिलेगा।    
साथ ही अप medical fields के अलावा उन factories से भी tie-up कर सकते हैं, जहां पर chemical से जुड़े काम होते हैं, या फिर जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की इसका use food industry और cosmetic industry में भी होता है, तो आप ऐसी factories या food making companies से भी tieup कर सकते हैं।

क्यों है ना काफी Interesting   

उम्मीद है आपको post पसंद आई होगी पसंद आई तो share करे और page को follow करे,  

और अगर इस postमें दिए गए किसी भी point से related कोई भी doubt आपके दिमाग में हो, तो मुझे comment कर के जरूर बताइएगा,

आगे और भी ऐसे ही business idea देखते रहने के लिए, हमारे page को follow करना ना भूले

इसके साथ ही दोस्तों, अगर आप किसी business के बारे में जानना चाहते है,

तो हमे Comment मे जरूर बताये..

यह भी पढ़िये:-

Eyewear Frames made from Chips Packet

2 thoughts on “Medical Cap Making Business Best Business Idea in 2024”

Leave a Comment