KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

9+ Pro Tips & Creative Business Ideas

दोस्तों अपने India में सिर्फ एक दिन में 80 से भी ज़्यादा Business Ideas से Startups शुरू होते हैं, यानि आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं की साल में कितने Business Startups शुरू होते होंगे, ये अच्छी बात है लेकिन इस बात की एक कड़वी सच्चाई ये भी है की हर साल India में लगभग 90% Business Startups Fail हो जाते हैं और 10% ही आगे बढ़ पते हैं। और उन 90% में से 10% Startups तो अपने शुरुआती साल में ही खत्म हो जाते हैं।

Pro business ideas and creative idea

Why Startups Are Failing In India

कोई Startup शुरू कर रहे हैं, आपके लिए ये जानना ज़रूरी है की ये Startups Fail क्यूँ होते हैं ताकि आप उन चीजों से बच पाये। सो Startup Failure के Main 5 Reason होते हैं।

  1. Proper Planning और Budgeting न करने की वजह से Fund की कमी हो जाना
  2. Wrong Target Customer Select करना
  3. Proper Research न होना, जैसे Market में उस Product या Service की Demand कितनी है, Competition कितना है, Demand कितनी है etc
  4. गलत Partner चुनना
  5. Product या Service की Proper Marketing न होना जिसकी वजह से Startups Fail हो सकते हैं।

Businesses Booming in India

दोस्तों अगर आप भी कोई ऐसा Business करना चाहते हैं जिसकी India में बहुत ज़्यादा Demand हो तो इस Post को अंत तक ज़रूर पढ़िये, क्यूकी मैं आपको 10 ऐसे Business Ideas बताने वाला हूँ जो फिलहाल India में खूब चल रहे हैं। जैसे

  1. Interior designing & Decoration Business
  2. Event management Business
  3. Cloud Kitchen Business
  4. House Keeping services for Hotels Business
  5. Application & website Designing Business
  6. Co-working Space making Business
  7. Pre-recruitment Assessment Business
  8. Property Management business
  9. Photography & Videography
  10. Pharmaceutical Businesses

दोस्तों मैंने लगभग इन सभी Business Ideas पर Post बनाकर Upload की हुई है, जिसमें आपको किसी भी Particular Business Idea से Related हर तरह की जानकारी मिल जाएगी, और अगर आपको Post नहीं मिलती है और आप उस Business को शुरू करना चाहते हैं, तो आप Comment कर के बता सकते हैं, तो मैं उस Business idea पर एक dedicated Post लिखुंगा।

5 Business That Housewife’s Can Do

अगर आप कोई House Wife हैं या फिर अपने घर पर ही कोई Business शुरू कर के पैसे कमाना चाहते है तो ये Post सिर्फ आपके लिए हैं जिसमें मैं आपको 3 ऐसे Business Ideas बताने वाला हूँ जो आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं ।

Tiffin

अगर आपको खाना बनाना पसंद है तो आप Tiffin Service घर से ही शुरू कर सकते हैं, इस Business को Profitable बनाने के लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा Contacts की ज़रूरत होगी। इस Business में आप 50% से 100% तक का Profit भी कमा सकते हैं।

Tuition

साथ ही दोस्तों कितने Parents को उनके बच्चों के लिए Tutors की ज़रूरत होती है, तो ऐसे में आप अपने घर पर Tuition Center खोल सकते हैं, और Online भी बच्चों को Tuition पढ़ा सकते हैं।

Daycare

इसके अलावा दोस्तों आपके आसपास कई ऐसे Parents होंगे जो Job करते होंगे, अपने बच्चों को Daycare Center में भेजते होंगे, तो ऐसे में अगर आप बच्चे संभाल सकते हैं तो अपने घर पर ही Day Care Center खोल सकते हैं। इन सारे Businesses में आपकी Investment भी कम लगेगी और आपको Profit भी अच्छा खासा होगा।

Cotton Buds Manufacturing Business

दोस्तों Cotton Buds का Use सिर्फ कान साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई कामों में किया जाता है जैसे First Aid, Cosmetics Application, Cleaning, Infant Care And Crafts etc।

जिसकी वजह से दुनियाभर में इसकी Demand बहुत ज़्यादा है और एक Report के According Cotton Bud का Worldwide मार्केट 2021 में 622.1 Billion Units का था और 2023 से 2028 तक इसका मार्केट Growth Rate 3.40% CRGA से बढ्ने वाला है, तो अगर आप भी Cotton Buds बनाने का Business करते हैं तो ये आपके लिए Profitable साबित हो सकता है।

इस Business को आप 400 से 500 Sq Fit के Space में भी शुरू कर सकते हैं। इस Business के लिए आपको सिर्फ 3 Raw Material चाहिए जैसे

Plastic Stick
Plastic Stick
Glue
Glue
Cotton
Cotton


और 1 Cotton Bud Making Machine चाहिए होगी

Cotton Bud Making Machine
Cotton Bud Making Machine
Cotton Bud Making Machine
Cotton Bud Making Machine
Cotton Bud Making Machine
Cotton Bud Making Machine

साथ ही 1 या 2 Staff की ज़रूरत भी होगी। इस Business में Profit की बात करू तो आप महीने का 40 से 50 हज़ार रुपये तो आराम से कमा ही सकते हैं।

Plastic Recycling Businesses Ideas

दोस्तों आज के Time में India में Plastic की Demand 20.89 Tonnes है और अगर Waste की बात करे तो हर साल जितना भी Waste निकलता है उसमें से 40% होता है Plastic Waste तो ऐसे में आप Plastic Waste को Recycle कर के Plastic Granules बना सकते हैं।

इस Business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 800 से 1000 Sq Ft Space की ज़रूरत होगी, और इसके लिए आपको Raw Material में सिर्फ Waste Plastic चाहिए होगा, Machine में आपको 6-7 तरह की Machines की ज़रूरत होगी, जैसे Dust Cleaner, Plastic Crabs Grind Machine , Washing Conveyer, Dryer, Plastic Recycle Machine, Granules Cutting Machine etc

साथ ही इसके लिए आपको 4-5 Employees की ज़रूरत भी होगी। अगर Investment की बात करे तो इसमें आपको 10-12 लाख तक का One Time Investment करना होगा, जिसके बाद कई सालों तक आप इस Business से लाखों रुपये कमा पाएंगे। और रही बात Profit की तो दोस्तों इस Business में आपको 100% से भी ज़्यादा का Profit हो सकता है।

Scrubber Pad Manufacturing Businesses Ideas

दोस्तों ये जो Machine आप देख रहे हैं ये एक Machine खरीद कर आप लाखों रुपये महीने का कमा सकते हैं। दोस्तों ये Machine बनती है Paper Cup Demand हर Juice Center, Café, और Hotels में होती है, और अगर बात करे इसके Business की तो India में Paper Cups का Market size 2022 में 22 billion units का रहा है

और Plastic ban हो जाने की वजह से ऐसा कहा जाता है की 2028 तक इसका Market Size 25.65 Billion Units का हो जाएगा। तो ऐसे में अगर आप ये Business शुरू करते हैं तो आप भी अच्छा-खासा Profit कमा पाएंगे, इसके लिए आपको सिर्फ Paper Cup का Paper चाहिए होगा, जो की पहले से कटा हुआ ही आता है,

साथ ही Paper Role भी चाहिए होता है जो Cup के Base में लगता है, साथ ही आपको सिर्फ एक Machine चाहिए होगी Paper Cup Making Machine जो की आपको 7.5 से 8 लाख में मिल जाएगी, इसे आप 500- 800 Sq Ft Area में लगाकर आपण business शुरू कर सकते हैं,

One Time Investment 10 लाख के आसपास होगी, लेकिन हर महीने आप 50-60% तक का Profit भी Earn कर पाएंगे।

Aluminum Recycling Businesses Ideas

दोस्तों आपने मार्केट में देखा होगा की जीतने भी Cold Drinks या Beverages और Food Item होते हैं वो ज़्यादातर Tetra Pack जिसमें Aluminum की कोटिंग होती है, Aluminum Foil, और Aluminum Cans में आते हैं, लेकिन जब उन Food Item को लोग Consume कर लेते हैं तो वो Aluminum Products Waste में फेक दिये जाते हैं,

और ऐसा Aluminum Waste अपने India में हर साल लगभग 1 Matric Tonn से भी ज़्यादा निकलता है। सो आप इस Waste को Recycle कर के भी पैसे कमा सकते हैं, क्यूंकी Market में Aluminium Recycle की भी बहुत Demand है जिसका Use कई चीजों को बनाने में किया जाता है। जैसे Aircraft, Automobiles, Bicycles, Boats, Computers, Cookware, Wire and Cans etc।

और अगर बात करे Aluminum Recycle Business Market की तो इसका Global Market 25.12 Billion $ का है, और 2021-2030 तक इसकी Growth Rate 8.16 % बताई जा रही है, अब अगर आप ए Business शुरू करते हैं तो आपको 4 तरह की Machines चाहिए होंगी जैसे

  • Scrap Handling machine
  • Ingot casting Conveyer machine
  • Aluminum Melting Furnace
  • Pollution Control system

और आप 2000sq fit Space में 5-6 Employees के साथ शुरू कर के महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Mobile Pet Grooming Salon

दोस्तों आज के Time में आपको हर जगह Pet Lover दिख जाएंगे, कई लोग अपने Pets को अपने बच्चे की तरह पालते हैं, जिसकी वजह से दुनिया के कई देशों में आपको आपको Market में Pets Salon, Pets Café, Pets Goods Store कई जगह देखने को मिल जाएंगे,

और अगर बात करे India की तो दोस्तों India में भी लोग Pets रखना बहुत पसंद करते हैं। और जो लोग Pets रखते हैं उन्हें एक और Problem Face करनी पड़ती है, और वो Problem होती है Pets Grooming की जो वो लोग नहीं कर पते या उनके पास Time नहीं होता। सो ऐसे में आप उन्हें Mobile Pet Grooming Platform Provide कर सकते हैं

और India में कई एक Company ये Business कर भी रही है तो आप इनकी Website Flyingfur पर जाकर Search भी कर इस Business के बारे में पूरा idea भी ले सकते हैं। इस Business को करने के लिए आपको एक Van चाहिए होगी जिसमें आप Pts Grooming के सारे equipment रखेंगे, और जब भी किसी को अपने Pets की Grooming करनी होगी वो आपको Call करेंगे।

और आप चाहें तो Pet Grooming Service का एक Application भी बना सकते हैं, जिससे लोग आपसे आसानी से Contact कर पाये।

Door Step Cleaning Service

दोस्तों आज के Time में ज़्यादातर Families में हर कोई Job करता है, तो ऐसे में घर का Maintenance करने के लिए उन्हे Time नहीं होता। सो घर की Normal सफाई तो लोग Maid रख के करवा लेते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें साफ करने में बहुत Time लगता है और Normally Maids नहीं करती है। जैसे पूरे घर की Dusting, Glass doors cleaning, bathroom cleaning etc.

तो ऐसे में आप लोगों को Doorstep Cleaning Service Provide कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस Business के लिए आपको कुछ Cleaning Equipment लेने होंगे, जैसे Vacuum Cleaner, Wiper, Floor Cleaner, Duster etc, साथ ही 2-3 Employees की ज़रूरत होगी। साथ ही आपको ज़रूरत होगी एक Online Platform की जिसके Through लोग आपको contract दे सके।

सो जब भी कोई आपसे Contact करे तो आपको अपने Workers उनके यहाँ भेजने हैं जो उनके घर को साफ करेंगे। दोस्तों Cleaning Service का Global Market Size 55,715 Million Dollars का है, और इसकी Growth Rate 2021 से 2030 के बीच 6.5% के CAGR से बढ्ने वाली है। और फिलहाल India में ये Business में ज़्यादा Competition नहीं है तो ये Time इस Business को शुरू करने का Best Time है।

Soap Recycling Businesses Ideas

दोस्तों अगर आप कभी Hotels में जाते हैं, तो वहाँ पर आपको Shampoo और Soap दिया जाता है, जिन्हें कई बार आप Use करते हैं और कई बार नहीं, अब जो Soaps आप Use नहीं करते उन्हें तो Hotel में वापस रख लिया जाता है लेकिन जो Soap आप Use कर के वहीं छोड़ देते हैं, उनका क्या? कभी सोचा है? तो दोस्तों उन Soaps को Mostly फेक दिया जाता है,

तो ऐसे में उन Soaps की Recycling कर के उन्हें Sell कर के अच्छे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो, और ये काम विदेशों में ही नहीं बल्कि अपने देश भी एक Eco Soap Bank नाम की एक Company कर रही है जिसे चला रहे हैं, समीर लखानी। सो आप भी Soap Recycling का Business शुरू कर सकते हैं,

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा, की उन Soaps में तो कितने Batteries होंगे, तो दोस्तों उन Soaps को Recycle करने का Process ऐसा होता है, जैसे Peeling and Sterilizing etc. जिससे सारे Bacteria Remove हो जाते हैं, और आप उनसे नए Soaps बना सकते हैं।

सो अगर आप ये Business करना चाहते हैं comment कर के ज़रूर बताइएगा, जिससे मैं आपको Post के trough इससे जुड़ी सारी जानकारी दे दूंगा।

Leave a Comment