KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye (2024)

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? आज के Time पर WhatsApp एक ऐसी चीज बन गई जिसे हर कोई use कर रहा है यही वजह है कि आज almost सारे बिजनेस में इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।

लेकिन हम लोग इसे एक chat एप्लिकेशन के रूप में जानते है। जहासे लोग एकदूसरे को text massage, Photos, Videos शेयर करते है। लेकिन आज समय में हर businessman WhatsApp को अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए यूज कर रहा है और पैसे कमा रहा है।

पर क्या सिर्फ बिजनेसमैन ही WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं?

जवाब है नहीं

क्योंकि आज मैं आपको 6 ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिस के Through आप भी WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस मेरे बताए गए तरीको को step by step फॉलो करिए और आप भी पैसे कमाने लगेंगे।

जिसे हर उम्र का आदमी start कर सकता है चाहे वो college student हो, part time job seeker हो, office employees हो  या फिर कोई Housewife भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन तरीको का उपयोग करके घर बैठें बैठे दिन का 3 से 4 घंटा काम करके daily का WhatsApp से 2000 से ज्यादा रूपये कमा रहे है।

ऐसे में अगर आप भी अपने free Time में WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का यह लेख आखिर तक जरूर पढ़िये।

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप पर पैसा कैसे कमाया जाता है? whatsapp से पैसे कमाने का मतलब whatsapp ग्रुप से पैसे कमाना। क्यूकी whatsapp पर पैसे कमाने के लिए whatsapp group ही बेस्ट तरीका है। whatsapp से पैसे कमाने के लिए पहले आपको whatsapp ग्रुप बनाकर उसमे लोगोकों जोड़ना सुरू करना है। आपको यह ध्यान देना है की आपके ग्रुप में आपके business या फिर आपके niche के संबंधित लोग ही जुड़े।

whatsapp ग्रुप में लोगोकों जोड़ने के लिए आपको नीचे के तरीको का उपयोग करना है।

  • सोशल मीडिया से आप लोगोकों जोड़ सकते हो।
  • quora प्लैटफ़ार्म से लोगोकों जोड़ सकते हो।
  • अपने फॅमिली मेंबर और दोस्तों को जॉइन करके उनको अपने दोस्तों को जॉइन करने के लिए कहो।
  • दूसरे whatsapp group में अपने ग्रुप की बात करके पैसे कमाओ।

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

whatsapp gruoup se paise kaise kamaye? whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत है।

  1. एक अच्छा smartphone
  2. इंटरनेट सुविधा
  3. whatsapp Groups

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके 2024

1. Link Shortener सर्विस से whatsapp से पैसे कमाये

WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है की आप Internet से Link Short करके उसे WhatsApp पर share करे सकते है जिसे जितने लोग click करेंगे आपको उतने पैसे मिलेंगे.

internet पर कई सारी ऐसे वेबसाइट है जिस पर आप original लिंक को shrink करके छोटा बना सकते है जिसे Chhota बना share करने पर ये वेबसाइट आपको को पैसे भी देती है .

अब आप मे से कुछ लोगो के दिमाग मे doubt आरहा होगा कि कोई website Link Shortener कर share करने के पैसे क्यों देगा…?

तो answer है जब भी आप कोई Link Shortener Website पर जाकर किसी लिंक को short करके शेयर करते हो।

तो जिस भी user को आप वो लिंक send करोगे वो जैसे ही उसे click करेगा वैसे ही उस उस इंसान के सामने एक page open हो जाएगा जहाँ उसे 3 से लेकर 5 second तक का without skip वाला advertisement दिखाया जाएगा।

Add skip होने के बाद website भी On हो जाएगी। 

जिसके बाद उस Add का paisa Link Shortener website को मिलेगा और वो उसका कुछ percent आपको दे देगी।

यहा आप ज्यादा Forward होने वाले website को short करके WhatsApp पर शेयर कर सकते है। जो एक बार किसी अच्छे group मे शेर कर दो खुद ही multiple share होने लगेगी।

For Example – आपने किसी Govt job की News , Board या College exam का result दिखने वाली वेबसाइट के link को short करके share करके 10 group मे share कर दिया

और उन 10 group के लोगो मे से अगर 10 आदमी ने भी भी उस link पर click किया तो उन 10 का commission सीधे आपको मिल जाएगा। यहापर जीतने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे उतने ज्यादा लोग पैसे आपको मिलेंगे।

2. खुदका Product बेचकर Whatsapp पैसे कमाये

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? आजकल WhatsApp पर कई सारे नए नए फीचर्स आ गए हैं जिसके  through आप खुद का कैटलॉग क्रिएट कर सकते हैं अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।

For example

whatsapp business se paise kaise kamaye?

अगर आप कोई ऐसा लोकल प्रोडक्ट जानते हैं जिसकी मार्केट में डिमांड है या फिर आप खुद उसे बनाते हैं तो आप उस प्रोडक्ट से related whatsapp business account बनाकर उस पर अपना कैटलॉग क्रिएट कर सकते हैं।

जिसके बाद आपको बस उन CatLog को शेयर और refer करना है, इंटरेस्टेड यूजर्स आपसे खुद ही contact कर लेंगा। इसके लिए आपको इसे बस चार से पांच ग्रुप में शेयर करना होगा जहां उस से रिलेटेड खरीदार मौजूद हो।

प्रोडक्ट की क्वालिटी और प्राइस अच्छा रहेगा तो इंटरेस्टेड खरीदार आपसे खूब कांटेक्ट कर लेगा।

3. Affiliate Marketing करके Whatsapp से पैसे कमाये

अगर आपके पास अपना प्रोडक्ट नहीं है और फिरभि आप ऑनलाइन पैसे कमान चाहते है तो affiliate Marketing सबसे बेस्ट तरीका है। इसमे आप दूसरों के प्रॉडक्ट को बेचके उस प्रॉडक्ट पर कुछ प्रतिशत कमिशन मिलता है।

इसके लिए आपको affiliate प्रोवाइड करने वाली साइड पर जाकर रगीस्टर करना है। वहासे affiliate लिंकको लेकर सोशल मिडिया और अपने दोस्तो को शेयर करना है। कोईभि आपके शेयर करे हुये लिंक से प्रॉडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा।

ऐसे में affiliate लिंकको शेयर करने के लिए whatsapp group से बढ़िया कुछ नहीं हो सकता। इस तरह आप affiliate मार्केटिंग करके whatsapp से पैसे कमा सकते है।

कई सारे एप्लीकेशन आपको ऐसे मिल जाएंगे जिनके प्रोडक्ट को WhatsApp पर शेयर करके आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

Best & Most Trusted Affiliate Programs

4. Refer & Earn करके भी Whatsapp से पैसे कमाओ

Refer & Earn एक ऐसा तरीका है जिसमे कंपनी ज्यादा user को अपना बनाने के लिए लोगोकों उनके app को प्रोमोटे करने के लिए पैसे देती है।

उदाहरण के लिए –

आज के टाइम में market में कई सारे डिस्काउंट ब्रोकर अवेलेबल है।

जैसे Angel broking, upstox, zarodha और grow  हो गया।

जो एक demate account की ओपनिंग पर आपको 500 से लेकर ढाई हजार रुपए तक का कमीशन देते हैं।

अगर आप भी किसी अच्छे ग्रुप में ज्वाइन है या फिर आपके कांटेक्ट लिस्ट में अच्छे अच्छे लोग हैं तो फिर आप उन लोगों का डीमैट अकाउंट खुलवा कर भी पैसे कमा सकते हैं।

आपको बस account opening Link को उन groups में share करना होगा।

जिसके बाद अगर उस group का कोई भी Interested member उस लिंक पर क्लिक कर अपना detail enter कर account नही भी open करता है तो ऐसे केस में कंपनी की internal team उसे तब तक approch करती है जब तक वो उसे अकाउंट opening के लिए convense ना कर ले, जिसका commission भी कंपनी आपको ही देती है।

मान लीजिए अगर आपने दिन भर में 2 demate account भी क्रिएट करवाए और हर account के पीछे अगर आपको ₹500 commission भी मिला तो आप का 1 दिन का income हो गया 1000 रुपये।

5. ब्लॉग को Promote करके Whatsapp से पैसे कमाये

यदि आप के पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो आप उसके ब्लॉग पोस्ट को अपने whatsapp group में शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

यहापर लोग आपके लिंक पर क्लिक करके आपकी साइट को visit करते है और आपके साइट से किसी affiliate लिंक पर क्लिक करके कोई कोई प्रॉडक्ट खरीदते है तो आपको कमिशन मिलेगी।

यह भी पढ़ो –

6. App Promotion करके whatsapp से पैसे कमाये

आजकल market मे कई सारे ऐसे Apps है जो आपको एक login कि joining पर 200-500 रुपये तक का commission provide करते है जिसके through कई सारे लोग WhatsApp पर app का referral link share करके घर बैठे पैसे कमा रहे है।

दोस्तो अब आप मे से कुछ लोग सोच रहे होंगे App Refer कर आखिर मैं कितना कमा लूँगा

उदाहरण –

तो मान लीजिये आप आप PhonePe यूज करते है और उसका link आप WhatsApp के through किसी नए इंसान को भेजते है जो phonepe use नही करता पर अब उसे उसकी जरूरत है,

तो ऐसे मे अगर वो आपके referral link से app download कर अपनी Id बनाएगा तो उसका commission भी direct आपको मिल जाएगा

जिसके लिए आपको बस एक बार उस App मे जाकर उसका Referral Link copy कर उसे WhatsApp के जरिये अपने contacts और group मे भेजना होगा।

Conclusion – Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

आखिर में मै आपको यह कहना चाहूँगा की आपको whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपकी contact लिस्ट बड़ी होनी चाहिए आपका बहुत सारे ग्रुप में connection होना चाहिये। तभी आप अच्छा पैसा कमा सकोगे।

आशा करता हु आपको हमारा लेख Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye समज आया होगा। यदि आपके पास फ्री टाइम है या फिर आप एक स्टूडेंट है तो आपको इन तरीको का जरीर उपयोग करना चाहिए।

QnA – Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

Whatsapp का मालिक कौन है?

Whatsapp को 2009 में अमेरिका केई Jan Koum और Brain Acton ने बनया था। लेकिन 2014 में मार्क जुकरबर्ग ने 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था। जिसके कारण Whatsapp के मालिक अब मार्क जुकरबर्ग है।


व्हाट्सएप किस देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है?

आज के दिन whatsapp के भारत में सबसे ज्यादा 390 मिलियन उपयोगकरता है।

Leave a Comment