KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Affiliate Marketing Meaning in Hindi (पैसे कैसे कमाए)

Online पैसे कमाने की बात आती है तो आपने affiliate marketing का नाम जरूर सुना होगा। यह एक ऐसा स्किल है जिसे कोई भी सीख सकता है। इसके लिए आपको किसी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की जरूरत नहीं है।

यदि आप घर बैठकर हर रोज 3 से 4 घंटे मेहनत करके Passive income करना चाहते हैं तो आपको Affiliate marketing meaning in Hindi आपको पता होना चाहिए।

फर्क नहीं पड़ता कि आपका niche कौन सा है। क्योंकि हर niche में आपको एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कमाने का मौका मिलता है।

तो चलिये बिना टाइम गवाए Affiliate Marketing Meaning in Hindi जानते हैं।

Affiliate Marketing Meaning in Hindi
Affiliate Marketing Meaning in Hindi

Affiliate Marketing Meaning in Hindi

Affiliate marketing में आप किसी को प्रोडक्ट रेफर करते हैं और वह प्रोडक्ट खरीदा जाता है तो आपको कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने सोर्स जैसे कि ब्लॉग, ईमेल, सोशल मीडिया के जरिए बेचते हो तो आपको कमीशन के रूप में हर प्रोडक्ट पर कुछ प्रतिशत हिस्सा या फिक्स अमाउंट भी मिल सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग में फिजिकल प्रोडक्ट के साथ-साथ डिजिटल प्रोडक्ट में वेब होस्टिंग, टूल्स, इ-बुक आदि को बेचा जाता सकता है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है

हमने ऊपर जाना की affiliate marketing क्या होती है? अब हम जानेंगे affiliate marketing कैसे काम करती है?

Affiliate marketing में 3 पार्ट्स होते हैं।

  1. Product creator
  2. Affiliate
  3. Buyer

इनके बारे में हम जानेंगे तो आपको affiliate marketing कैसे काम करती है यह समझ आएगा।

1. Product creator (उत्पाद निर्माता)

यह एक कंपनी हो सकती है। जो प्रोडक्ट बनाती है या डिजिटल सर्विस इस बेचती है। उदाहरण के लिए – hostinger, Amazon आदि।

यह एक आम आदमी भी हो सकता है जो अपनी e-book या courses को बेचना चाहता है।

2. Affiliate

यह वह व्यक्ति होता है जो affiliate program चलाने वाली company के product को प्रमोट करता है। Product को वह अपने blog, social media, email marketing, advertising के जरिए बेच सकता है।एफिलिएट मार्केटर एक साथ कई affiliate product को बेच सकता हैं।

3. Buyer (ग्राहक)

जब किसी भी Buyer (ग्राहक) के द्वारा affiliate link के ऊपर क्लिक करके product को खरीदा जाता हूं तो affiliate को commission मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े महत्त्वपूर्ण पहलू

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े महत्त्वपूर्ण पहलू जो आपको पता होने चाहिए

Affiliate marketplace –

जो कंपनी affiliate program चलाना चाहती है उसका एक platform होता है। जहां से affiliates कंपनी के साथ जुड़ते हैं। इसे affiliate marketplace कहा जाता है।

Affiliate Link –

यह वह लिंक होती है जो product को promote करने के लिए कंपनी के द्वारा provide की जाती है। यहां पर क्लिक करके Buyer (ग्राहक) उस कंपनी के वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं और product को खरीद सकते हैं।

Affiliate ID –

Affiliate programs को join करने के बाद हर एक affiliate को एक यूनिक ID दी जाती है। जो सेल्स की जानकारी जुटाने में मदद करती है।

Affiliate Marketing Kaise Start Kare

आपको affiliate marketing meaning in Hindi पूरी तरह से समज आया है। यदि आप Affiliate Marketing Start करना चाहते है तो आपको कुछ सही Steps उठाने होंगे।

Step 1. सही niche चुनो

मैं आपको सच बताता हूं कि आज के समय में यदि आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा competition का सामना करना पड़ेगा।

ऐसे मैं आपको किसी specific niche को चुनना होगा। जैसे कि sports एक बड़ी कैटेगरी है जिसमें आपका golf को चुनना सही होगा।

Step 2. Affiliate programs को join करो

Niche चुनने के बाद आपको उसके संबंधित affiliate program को join करना है।

आपको affiliate program कैसे find करते हैं?

इसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हो। गूगल में आपको product के साथ “affiliate program” यह कीवर्ड सर्च करना है। ऐसा करते ही आपके सामने उसे प्रोडक्ट के संबंधित सभी एफिलिएट प्रोग्राम दिखेंगे।

इसके अलावा आप ज्यादा pay करने वाली एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपके प्रोडक्ट के बारे में एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े रिव्यूज को गूगल पर पढ़कर आप ज्वाइन कर सकते हो।

Top Affiliate Programs

Step 3. अच्छा कंटेंट बनावो

यदि आपको affiliate marketing में सफलता हासिल करनी है तो आपको यूजर के लिए अच्छा कंटेंट प्रोवाइडर करना होगा।

सोचिए लोग आप के जरिए क्यों खरीदेंगे?

जब आप यूजर को प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी सही तरीके से बताओगे तभी वह आपके ऊपर भरोसा करेंगे।

Step 4. अपने एफिलिएट साइट पर ट्रैफिक लावो

Affiliate site पर traffic लाने के दो तरीके हैं।

1. Paid Traffic

अपने साइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आप paid ads चलाते हो।इसका यह तो फायदा है कि आप पहले दिन से अपने साइट पर ट्राफिक ला सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने होंगे।

इसका डिसएडवांटेज यह है कि जैसे ही आप ऐड्स चलाना बंद करोगे वैसे ही साइट पर ट्रैफिक आना भी बंद होगा।

2. Search Engine Optimization (SEO)

यह एक ऐसी प्रोसेस है जो pages को search engine (Google) में ऊपर rank करने में मदद करती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको पहले यह तय करना पड़ेगा की आप किस प्लेटफार्म का यूज़ करके प्रोडक्ट को promote करोगे। यदि आप लंबे समय तक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा और उसके जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करनी होगी। क्युकी यहासे आप फ्री traffic के जरिये बिना ज्यादा पैसे खर्च करके लंबे समय तक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा पाओगे।

लेकिन यदि आप तुरंत ही एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आप landing page बनाकर उसपर paid ads के जरिये traffic लाकर वहासे प्रोडक्ट को बेच सकते हो।

इसके लिए आप पहले Google Ads, Facebook Ads चलाना सिखाना होगा। साथ ही आपके पास अच्छाखासा पैसा होना जरुरी है।

YouTube आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा जरिया हो। जी हा दोस्त आपको भी पता होगा की आजके समय में विडियो कंटेंट कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप इस प्लेटफार्म का यूज़ करके एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Facebook, Instagram, Quora, Reddit के जरिये भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Conclusion – Affiliate Marketing Meaning in Hindi

मैंने आपको Affiliate Marketing Meaning in Hindi इस पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग की सभी जानकारी दी है। जिसे पढ़कर आप तुरंत एफिलिएट मार्केटिंग करना सुरु कर सकते हो।

यदि आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे कृपया अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करो।

FAQs – Affiliate Marketing Meaning in Hindi

Q 1. हम affiliate marketing से कितने पैसे कमा सकते है?
यदि आप अच्छी Niche चुन कर पहले 6-7 महिने लगन से महनत करोगे तो एफिलिएट मार्केटिंग से महीने के कम से कम 1000 डॉलर और ज्यादा से ज्यादा कितना कमा पाओगे यह उस काम पर निर्भर करता है।

Q 2. क्या एक ही वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिग और Adsense को यूज़ किया जा सकता है?
हा.! बिलकुल युज कर सकते सकते हो। लेकिन ज्यादा तर सफल affiliate marketer अपने यूजर को अच्छा अनुभव देने के लिए site पर adsense का यूज़ नहीं करते। लेकिन यदि आपके site पर अच्छाखासा traffic है तो adsense के जरिये भी आप पैसे कमा सकते हो।

Q 3. क्या Affiliate Marketing के लिए वेबसाइट या ब्लॉग होना जरुरी है?
बिलकुल जरुरी नहीं होता है. आप सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, landing page बनाकर paid ads के जरिये भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो। लेकिन हां. ब्लॉग के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करना सबसे पुराना और मददगार तरीका है।

Q 4. क्या सभी Companies या organizations affiliate program offer करती है?
नहीं, सभी कम्पनीज एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर नहीं करती। यदि आपको जानना है की किसी प्रोडक्ट के लिए कोनसी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर कर रही है तो आप गूगल में उस प्रोफुक्ट नाम के साथ “Affiliate Program” यह keyword डालो।

Q 5. क्या Affiliate Program Join करने के लिए कोई fees लगती है?
किसीभी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को आप बिलकुल फ्री में ज्वाइन कर सकते हो। इसके लिए किसीभी fees की जरुरत नहीं होती।

Q 6. Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई खास course करना पड़ता है?
नहीं, आप affiliate marketing को फ्री में YouTube या Blog पढ़कर सिख सकते हो। यदि आप कोई course करना चाहो तो कर सकते हो लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।

Leave a Comment