KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

AI क्या होता हैं और AI से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके 1 लाख महिना)

ai se paise kaise kamaye

AI Se Paise Kaise Kamaye: आज के डिजिटल युग में, AI तेजी से हर क्षेत्र में अपनी जगह बना रहा है। यह न केवल व्यवसायों को बदल रहा है, बल्कि आम लोगों के लिए भी पैसा कमाने के नए अवसर पैदा कर रहा है।

चाहे आप tech-savvy हों या न हों, AI से जुड़कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको इस शक्तिशाली तकनीक का उपयोग करके AI से पैसा  कैसे कमाए इसके 10 तरीके बताए हैं।

इस पोस्ट को आखिर तर जरूर पढ़ो।

AI क्या होता हैं ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। इसके जनक जॉन मैकार्थी हैं। मानव दिमाग की स्टडि करके बौद्धिक क्षमता विकसित की गई उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता हैं।इसके ज़रिये कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जिसे उन्हीं तर्को के आधार पर चलाने का प्रयास किया जाता है जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है। जॉन मैकार्थी के अनुसार मशीनों को प्रोग्रामिंग और डाटा फीड करके इंटेलिजेंट बनाया जाता है।

मूलतः, AI मशीनों द्वारा प्रदर्शित बुद्धिमत्ता का प्रतिनिधित्व करता है। यह ऐसे सॉफ़्टवेयर विकसित करने पर केंद्रित है जो इंसानों की तरह बुद्धिमानी से सोच और व्यवहार कर सके। एआई अध्ययन करता है कि मानव मस्तिष्क कैसे सोचता है, सीखता है, समस्याओं को हल करता है, निर्णय लेता है और कार्य करता है। यह इसके बारे में अध्ययन करता है कि मानव मस्तिष्क कैसे सोचता है और समस्या को हल करते समय कैसे सीखता है, कैसे निर्णय लेता है और कैसे काम करता।

AI में बहुत सारे technologies का समावेश हैं जिसमें machine learning, natural language processing, computer vision, and robotics etc.

AI बनाने का यह मकसद था की जो काम करने में मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस की आवश्यक होती है वह सब काम AI से कराये जाये ताकि काम में productivity और efficiency बढ़े।

जैसे की, visual perception, speech recognition, decision-making, and language translation, content writing जैसे हजारो काम AI से करवौए जा सकते हैं।

Based on Functionality:

कार्य क्षमता के आधार पर AI को 3 प्रकार हैं  

  • Narrow AI – इस त्राह के AI सिर्फ विशिष्ट कार्य करता है। मतलब इनके अंदर सिर्फ 1 तरीके का कार्य करने की क्षमता होती हैं। जैसे की, Siri, Alexa.
  • General AI – General AI, जिसे Strong AI के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार की artificial intelligence को संदर्भित करता है जो मानव बुद्धि के स्तर पर किसिभी कार्यो  में ज्ञान को समझ, सीख और लागू कर सकता है। यह कोई भी बौद्धिक कार्य कर सकता है जो मनुष्य कर सकता है, जिसमें तर्क करना, समस्या-समाधान और जटिल अवधारणाओं को समझना शामिल है। हालाँकि, इस प्रकार का AI अभी भी नहीं  है और अभी तक विकसित नहीं हुआ है।
  • Superintelligent AI – एक AI को संदर्भित करता है जो रचनात्मकता, समस्या-समाधान और निर्णय लेने सहित सभी पहलुओं में मानव बुद्धि से आगे निकल जाता है। यह वैज्ञानिक शोध से लेकर सामाजिक कौशल तक हर क्षेत्र में इंसानों से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होगा। एआई का यह स्तर पूरी तरह से सैद्धांतिक है और महत्वपूर्ण नैतिक और सुरक्षा चिंताओं को जन्म देता है, क्योंकि समाज और मानवता पर इसका संभावित प्रभाव भयंकर है।

AI से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके)

आजकल, AI तेज़ी से बढ़ रहा है और पैसे कमाने के कई नए अवसर पैदा कर रहा है। चाहे आप तकनीकी विशेषज्ञ हों या न हों, आपके लिए AI से जुड़ी कमाई करने के कई तरीके मौजूद हैं।

यहाँ 10 आसान तरीके दिए गए हैं जिनसे आप 2024 में AI से पैसे कमा सकते हैं

1. AI से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए

अपनी AI कौशल का उपयोग करके फ्रीलांसिंग वेबसाइटों जैसे Upwork और Fiverr पर विभिन्न सेवाएं प्रदान करें। आप डेटा एंट्री, मशीन लर्निंग मॉडल डेवलपमेंट, चैटबॉट क्रिएशन और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

AI फ्रीलांसिंग की शुरुआत कैसे करें:

आप यूट्यूब पर AI के बारे फ्री में सीख सकते हैं। इसमें आपको AI को prompt कैसे देना हैं यह सीखना होता हैं। एक बार आप अच्छे से कुछ AI AI को यूज करना सीखते हैं तो आपके सामने कमाई के कई अपव्सर खुल जाएंगे। ऐसे में आपको freelancing भी कर सकते हैं और घर से ही AI से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर प्रोफ़ाइल बनाना है जिसमें Upwork, Fiverr और Freelancer यह साइट आती हैं।इसके बाद आपको अपनी AI कौशल को दिखने के लिए एक सुंदर पोर्टफोलियो बनाना होगा। इन साइट के अलावा आप सोशल मीडिया से भी client लानेका कोशिश कर सकते हैं। एक बार आपको कोई क्लाईंट मिलता हैं तो आप उसका काम बहुत ही अच्छे से करें ताकि वे आपको दोबारा काम पर रखें और आपको अच्छे review दें।

2. AI वेबसाइट डिजाइनर बनो

दोस्तो आजके समय में AI हर चीज में घुस रहा हैं। और मैंने हाल ही में देख की अब वर्डप्रेस में भी AI से कुछ ही मिनिट में  वेबसाइट बना सकते हैं। इसके अलावा AI code भी लिखकर देता हैं ऐसे में आप AI से एक dynamic website भी बना सकते हैं। आजके समय में हा कोई अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बना रहा हैं ऐसे में आपको वेब डिज़ाइन नहीं आती तो आप AI से बनवाना सिखकर यह काम कर सकते हैं।

आप अपने आसपास के छोटे बिजनेसेस के लिए सुरुवात में कम पैसे में या फिर फ्री में भी website बनाकर दे और एकबार आपका अच्छा portfolio बन जानेके बाद आप अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं। 

इस तरह से आप AI वेबसाइट डिज़ाइनर बनकर पैसे कमा सकते हैं।

3. AI से ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए

AI ब्लॉगिंग से ब्लॉगिंग करना बहुत आसान बन गया हैं और हर किसिके पैसे कमाने का मौका दे रहा है। AI से पहले ब्लॉगिंग करना बहुत कठिन होता था क्यूकी आपको पहले कंटैंट का रिसर्च करना होता था फिर जाकर आपको 4-5 घंटा लिखने में जाता था। इसकी वजह से बहुत सारे ब्लॉगर इसमें निरंतर काम नहीं कर पाते थे। लेकिन जबसे AI आया हैं तबसे ब्लॉगिंग करना बहुत ज्यादा आसान हो गया हैं।
Jarvis, Rytr, और ShortlyAI जैसे AI tool का उपयोग करके आप तेज़ी से और आसानी से उच्च-गुणवत्ता वाली ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। इसके अलावा इन AI tools का उपयोग करके आप ब्लॉग पोस्ट के लिए नए विषयों और विचारों का पता लगा सकते हैं। साथ ही आप Grammarly और ProWritingAid जैसे AI tools का उपयोग करके आप अपनी सामग्री की व्याकरण, स्पष्टता और SEO को बेहतर बना सकते हैं।

इस तरह से ब्लॉगिंग के सभी काम AI से करके पैसे कमा सकते हैं। तो दोस्तो आज ही डोमैन और होटिंग लेकर अपना ब्लॉग बनाओ और AI से पैसे कमाना सुरू करें।

यह भी पढ़ो –

4. AI से डिजिटल प्रॉडक्ट बनाकर बेचे

दोस्तो आप AI लेखन टूल का उपयोग करके  कई डिजिटल प्रॉडक्ट लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप ई-बूक, वेबसाइट टेम्पलेट्स, ईमेल टेम्पलेट्स, सोशल मीडिया टेम्पलेट्स, AI वीडियो टेम्पलेट्स बनाकर भी आप ऑनलाइन बेच सकते हैं। ई-बूक को आप amazon पे बेच स्टे हैं, वेबसाइट टेम्पलेट्स आप Creative Market, Envato Market, TEMPLAMATIC, Themeforest इन साइट पर बेच सकते हैं। सोशल मीडिया टेम्पलेटेस आप canva पर बेच सकते हैं। 

इस तरह से आप AI से डिजिटल प्रॉडक्ट बनाकर ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

5. AI को यूज करना सीखकर पैसे कमाए

दोस्तो आजके समय में कई ऐसे लोग हैं जिन्हे AI के बारे में पता ही नहीं या फिर उन्हे पता तो हैं लेकिन सही से यूज करना नहीं आता ऐसे में आप उनको AI का यूज करना सीखकर पैसे कमा सकते हैं। दोस्तो इस काम को पहले से ही कई लोग करके महीने का आराम से 50 हजार से 1 लाख कमा रहा हैं।

इसमें पहले आपको AI का यूज करना सिखन होगा। आपको AI Prompt के बारे में सीखना होगा। इसके बाद आप इसका एक कोर्स बनाकर Udemy, coursera जैसे साइट पर बेच सकते हैं या फिर आप ऑफलाइन में भी कम्प्युटर इंस्टीट्यूट में भी सीखा सकते हैं।

6. AI से विडियो बनाकर पैसे कमाए

दोस्तो आप AI से विडियो बनाकर Youtube, instagram, Facebook से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसको कैसे करना हैं यह हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया हैं। इसे फॉलो करके आप भी AI से विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

Step 1 – सबसे पहले, यह तय करें कि आप किस प्रकार का वीडियो बनाना चाहते हैं। क्या यह एक व्याख्यात्मक वीडियो, एक प्रॉडक्ट प्रदर्शन वीडियो, या एक कहानी-आधारित वीडियो होगा?

Step 2 – अपने वीडियो के लिए  नीचे बताए गए AI टूल से एक स्क्रिप्ट लिखें।

  • Jasper.ai: यह एक AI कॉपीराइटिंग टूल है जो आपको विभिन्न प्रकार की लेख लिखने में मदद कर सकता है।
  • Rytr: यह एक और AI कॉपीराइटिंग टूल है जो आपको स्क्रिप्ट, वीडियो विवरण और YouTube थंबनेल स्क्रिप्ट सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री लिखने में मदद करता है।
  • ShortlyAI: यह एक AI स्क्रिप्ट राइटिंग टूल है जो आपको शॉर्ट  स्क्रिप्ट लिखने में मदद कर सकता है।

Step 3 – स्क्रिप्ट को वॉइस में बदलने के लिए हमने आपको नीचे कुछ टूल्स बताए हैं जिंका यूज करके आप इसे कर सकते हैं।

  • Murf: यह एक AI टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल है जो आपको मानव-गुणवत्ता वाली आवाजों में अपनी स्क्रिप्ट को बदलने में मदद कर सकता है।
  • Descript: यह एक AI और टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल है जो आपको अपनी स्क्रिप्ट को विभिन्न भाषाओं में बदलने और विभिन्न आवाजों का उपयोग करने की सुविधा देता है।
  • VoiceForge: यह एक AI टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल है जो आपको अपनी स्क्रिप्ट को वास्तविक लोगों की आवाजों में बदलने में मदद कर सकता है।

Step 4 – AI ह्यूमन को लगाने और लिपसिंग करने के लिए नीचे हमने आपको टूल्स बताए हैं।

  • DeepFaceLab: यह एक AI टूल है जो आपको वीडियो में चेहरे बदलने और लिपसिंग करने की सुविधा देता है।
  • Reface: यह एक और AI टूल है जो आपको वीडियो में चेहरे बदलने और लिपसिंग करने की सुविधा देता है।
  • Synthesia: यह एक AI टूल है जो आपको यथार्थवादी वीडियो अवतार बनाने और उन्हें अपनी स्क्रिप्ट बोलने की सुविधा देता है।

इस तरह से आप अलग अलग टूल्स का उपयोग करके विडियो बना सकते हैं और अलग अलग सोशल मदीय पर अपलोड करके वहासे पैसे कमा सकते हैं।

7. AI से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

सालों से लोग ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाने के लिए अफिलिएट मार्केटिंग का यूज कर रहे है। इसमें आप दूसरों के (या कंपनी के) प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके कमीशन कमाते हैं. लेकिन, समय के साथ  इस में स्पर्धा बढ़ी हैं। ऐसे में आपको सबसे अलग दिखाना हैं तो  AI आपकी मदद कर सकता हैं। AI आपको सही affiliate प्रोडक्ट चूज़ करने में, कंटैंट लिखने में या फिर विडियो लिखने में, स्क्रिप्ट लिखने में हेल्प करता हैं । इसके अलावा आप AI टूल्स की मदद से आप लोगों को खरीदारी के फैसले लेने में बेहतर सहायता कर सकते हैं।

आप Micro Niche affiliate website बनाकर उसमें AI से कंटैंट लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Pinterest, Instagram जैसे साइट पर AI से reels बनाकर उसमें Affiliate प्रॉडक्ट प्रोमोटे कर सकते हैं। इस तरह से आप AI की मदद से affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

8. फ्रीलांस फोटो एडिटर बनकर AI से पैसे कमाए

दोस्तो सबको पता हैं की फॉटोग्राफर फोटो खिचते टाइम लाइटिंग, कलरिंग, खराब चीजे हटाना अच्छी चीजे फोटो में ऍड करना यह सब काम करते हैं। ऐसे में AI tools के अब आप किसिभी फोटो को अच्छा और सुंदर बना सकते हैं और AI टूल्स की मदद से तेजी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

जैसे की, 

Topaz Photo AI, Photoshop Generative Fill, Luminar यह  टूल्स कलरिंग, लाइटिंग और खराब चीजे हटाना यह सब काम करते हैं। इसके अलावा आप AI इमेज स्केलर से पुरानी फोटो को हाई रेज बनाना, एक बार में कई फोटो संवारे या एक ही स्टाइल लागू करना यह काम भी आप AI टूल्स के साथ कर सकते हैं।

फोटोग्राफरों के साथ काम करें

  • फोटोग्राफर ज्यादा फोटो लेते हैं, आप उन्हें एडिट करने में मदद कर सकते हैं।
  • इससे फोटोग्राफर अपने काम पर ध्यान लगा सकते हैं।
  • विभिन्न फोटोग्राफरों की जरूरतों के हिसाब से एडिटिंग सीखें।
  • Adobe Lightroom जैसे AI एडिटिंग टूल्स सीखें।

ई-कॉमर्स प्रोडक्टस की फोटो को सुंदर बनाए

  • अच्छी प्रोडक्ट फोटो से ऑनलाइन स्टोर को फायदा होता है।
  • AI टूल्स बैकग्राउंड हटाने और बदलने में मदद करते हैं।

9. AI से Social Media मैनेज करके पैसे कमाए

सोशल मीडिया आजकल हर व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। लेकिन, कई छोटे बिजनेस मालिकों के लिए सोशल मीडिया हैंडल करना मुश्किल होता है। उनके पास इतना समय नहीं होता कि वे विभिन्न प्लेटफार्मो पर काम कर सके, आकर्षक कंटैंट बना सकें और फोलोवर्स को रिप्लाइ और एंगेज कर सके।

ऐसे में AI सोशल मीडिया हैंडलर टूल्स पोस्ट बनाने और उन्हें निर्धारित समय पर डालने में हेल्प करते हैं। ये टूल्स आपको कन्वर्सेशन मैनेज करने में भी मदद करते हैं। AI का उपयोग करके, आप एक साथ कई ब्रांडों का मैनेजमेंट कर सकते हैं और उन्हें अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं। 

सोशल मीडिया मैनेजर AI का उपयोग करके productivity बढ़ाने और अधिक customers को आकर्षित सकते हैं। Ocoya इस टूल को आप यूज करके देख सकते हैं।

10. AI से आर्ट बनाकर पैसे कमाए

पहले एक आर्ट बनाने में आर्टिस्ट घंटों, दिनों या हफ्तों का समय लगाते थे।

आज, ऐसे AI डिज़ाइन टूल्स उपलब्ध हैं जो किसी के लिए भी आर्ट बनाना आसान बनाते हैं। आप चाहे तो OpenAI का ChatGPT या किसी अन्य विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। AI कला जनरेटर कुछ ही मिनटों में यूनिक आर्ट बना सकते हैं। 

लेकिन आपको सभी आर्टिस्ट से बेहतर और अलग आर्ट बनाना हैं तो आपको prompt engineering आना जरूरी हैं। यदि prompt के बारे  में अच्छे से समजते हैं तो आप  एसी

लेकिन AI के साथ ऐसी कलाकृतियां बनाना जो लोग खरीदना चाहते हैं, एक मुश्किल काम है। कला बाजार पहले से ही काफी भरा हुआ है, ऐसे में सही निर्देश देना (prompt engineering लेकिन, अगर आप अपने कौशल को निखारते हैं और एक खास जगह ढूंढ लेते हैं, तो आप जल्दी से AI कला बेच सकते हैं।

Conclusion – AI से पैसे कैसे कमाए 

मैं चाहता था की आप सभी लोग मेरी तरह AI से काम करके पैसे कमा पाओ इसी लिए मैंने यह AI से पैसे कैसे कमाए पोस्ट लिखी है। इसमें मैं आपको Practicle पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया हैं।

आशा करता हू आपको यह लेख हेल्पफूल लगा होगा। दोस्तो इसे जरूर अपने दोस्तो के साथ शेर करो ताकि वे लोग भी AI से पैसे कमा सके।

Leave a Comment