KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Ajmera Fashion Franchise (Top Saree & Clothing Franchise in India)

Ajmera Fashion Franchise

दोस्तो अगर आप भी अपनी साड़ी की Shop Open करना चाहते है और अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है तो आप बेफिकर होकर ये Business शुरू कर सकते है। आपको भी पता हैं की सारे की open करने के तुरंत बाद ही ग्राहक तो आकर्षित करना कितना मुश्किल हैं। ऐसे में इस business का popular ब्रांड Ajmera Fashion Franchise लेते हैं तो आपका business पहले दिन से ही अच्छा चलेगा।

दोस्तो इस blog post में हम आपको Ajmera Fashion Franchise के बारे में complete जानकारी देने वाले हैं।  इस पोस्ट में हम आपको 

  1. आप Ajmera Fashion Franchise कैसे ले सकते है?
  2. Ajmera Fashion Franchise कितने Type की Franchise प्रोवाइड करता है?
  3. Ajmera Fashion Company की तरफ से आपको क्या Support मिलेगा?
  4. Ajmera Fashion Franchise लेने के लिए Requirements क्या होगी?
  5. Ajmera Fashion Franchise लेने में Investment कितना लगेगा?
  6. Ajmera Fashion Franchise से आपका  Profit कितना होगा?

इन सब सवालो के जवाब हम आपको देंगे।

यदि आप यह franchise लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत important होने वाली हैं, तो आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढे।

यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपके मन में इस franchise के बारें कई भी doute नहीं बचेगाऔर आपको कोई और पोस्ट पढ़ने ई भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

About Ajmera Fashion : The outstanding History 

अजमेरा फैशन साड़ियों के manufacturer हैं। यह कंपनी सूरत में स्थित हैं। Ajmera Fashion ने 35 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ खुद को कपड़ा उद्योग में leader के रूप में स्थापित किया है। दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में निर्यात के साथ, अजमेरा फैशन ने गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए मान्यता प्राप्त की है।

Ajmera Fashion के Products Pan India Level पर बेचे जाते है। यह Company सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि Lehanga, Suit, Kids Wear और भी बहुत कुछ Manufacture करती है इसके अलावा ये Company Time to Time अपने Design change करती रहती हैं। जिससे Customers को नयी नयी variety मिल सके।

वैसे तो Ajmera Fashion के साथ 80 हजार से भी ज़्यादा Retailers जुड़े हुए है और जो Successfully अपना Clothing business Run कर रहे है और अच्छे खासे पैसे कमा रहे है।

Ajmera Fashion Brand विशेषता 

  • प्रसिद्ध ब्रांड (30 वर्ष पुराना ब्रांड)
  • 80,000 से अधिक retailers से जुड़े है
  • 30 से अधिक देशों में निर्यात
  • Quality + quantity at low cost

इनकी इसी Growth की वजह से इन्हे बहुत सारे Bollywood Celebrity के द्वारा Award भी दिये गए है जैसे Govinda जी ने इन्हे Award दिया for best Promising Women Designer, Next Award मिला For Best Management Textile Industry of the Year जो Kangna जी ने दिया था, ऐसे ही और भी बहुत सारे Award मिले है अलग अलग Achievements के लिए।

Ajmera Fashion Franchise

Company चाहती है की इनका Business ओर Expand हो तो इस लिए ये लोगो को Franchise Provide कर रहे जिसकी मदत से कोई भी अपना Clothing Business आसानी से शुरू कर सकता है। इनकी Company का Support System इतना अच्छा है की कोई भी व्यक्ति इनसे जुड़ कर अपना Business शुरू कर सकता है फिर चाहे उसे Cloth Industry के बारे मे Knowledge हो या न हो।

ये Company हर साल 10 लाख से ज़्यादा Apparel Manufacture करती है ताकि Costumers को कपड़ो की Shortage न पड़े, ओर उन्हे नयी नयी Varieties मिलती रहे। अब इतनी Growing और Reputed Company के साथ कोन नहीं काम करना चाहेगा।

Why Take Ajmera Fashion Franchise

तो चलिये अब जान लेते है की आखिर आपको ये Franchise क्यू लेनी चाहिए, Market मे और भी बहुत सारी Companies है जो Clothes Franchise देते है,  फिर Ajmera Fashion के बारे मे ही मैंने आपको क्यू बताया ?

1. No Royalty Fees

Market मे बहुत सारी Companies है जो अपनी Franchise देने के लिए आपसे Royalty Fees Charge करते है लेकिन Ajmera Fashion आपसे किसी भी तरीके का कोई भी Royalty Charge नहीं करती है। मतलब Outlet पर जितना भी Profit Collect होगा वो सब आप का होगा उसमे से Company एक भी रुपया नहीं लेगी।

2. Complete Range Of Women And Kids Wear

यहा पर आपको Ladies के लिए kurta, Suit, साड़ी, Dupatta, Nighty ये सब कुछ मिल जाएगा, मतलब अगर आप साड़ी के साथ साथ ये Suit, Dupatta, Nighty ये सब भी अपनी Shop पर रखना चाहते है तो वो भी आपको अजमेरा Fashion से मिल जाएगा, इसके लिए आपको अलग अलग जगह नहीं भग्न पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप Kids Wear रखना चाहते है तो वो भी आपको अजमेरा मे मिलजाएगा वो भी Complete Range मे।

अब ये तो सभी जानते है की लोग भले खुद के लिए कपड़े कम खरीदे लेकिन अपने बच्चो के लिए  हमेशा लोग हमेशा नए नए कपड़े खरीदते रहते है।

3. Brand Name (Ajmera Fashion Franchise)

दोस्तों जैसा कि हमने वीडियो की स्टार्टिंग में डिस्कस किया था कि किसी भी ब्रांड को Grow होने में एक से डेढ़ साल का वक्त लग जाता है, लेकिन Ajmera ने 30 सालों में लोगों का विश्वास जीता है, Market मे एक Trust Build किया जिसकी मदद से वह लोग इतना Grow कर रहे हैं.

तो अगर ऐसे लोगों के साथ आप भी जुड़ जाते हैं तो आप भी डेफिनेटली Grow कर पाएंगे  एक अच्छे  ब्रांड के साथ जुड़कर काम करना इस लिए भी अच्छा होता है क्यूंकी इसमें Fail होने का रिस्क कम होता है, और आपके लिए Win Win Situation Create हो जाती है।  

और भी बहुत सारे Points है जिसकी वजह से मैं आपको Ajmera Fashion Suggest कर रहा हू जैसे Most Awarded Company इन textile Industry, Bollywood celebrities के द्वरा इतने सारे Award से सम्मानित करना, साल के 10 लाख से भी ज़्यादा Clothes Produce करना, दोस्तो इंही सब बाटो से पता चल जाता है की Company कितना अच्छा काम कर रही है।

4. Support (Ajmera Fashion Franchise)

अब ज़रा ये भी बात कर लेते है की Franchise लेने के बाद Company की तरफ से आपको क्या क्या Support मिलने वाला है।

1. Dedicated franchise manager

जब आप इनकी Franchise लेते है तभी ये Company आपको एक Dedicated Manager दे देती है, जो आपके Business  मे होने वाली हर छोटी बड़ी चीज पर ध्यान देता है ताकि आपका Outlet जल्द से जल्द Grow होने लगे ओर आप Starting से ही अच्छे खासे पैसे कमाने लग जाए।

2. Strategic Planning

हर Business मे को Grow करने के लिए एक सही Strategy का होना बहुत ज़रूरी होता है, और मैं आपको एक बात और बताना चाहूँगा की Strategy बनाने के लिए बहुत समय लगता है, लेकिन Ajmera Fashion की तरफ से आपको Time to Time नयी नयी Strategy बताई जाती है ताकि आप को Business Run करने मे कोई परेशानी न आए।

3. Trade mark

आप सभी को शायद पता ही होगा की किसी Business को Securely चलाने के लिए और Costumers का भरोसा जीतने के लिए Trade Mark कितना ज़रूरी होता हैं, तो अगर आप अजमेरा से जुडते है तो ये Company अपना खुद का Trade Mark आपको देती जिससे आप अपना Business Successfully Run कर सके।  

4. Billing & inventory support

जैसा की आप को पता है किसी भी Business मे Time कितना Important Role play करता है इसी लिए ये  Company आपको Inventory Check करने के लिए और Fast Billing करने के लिए Software Provide करती है जिसकी मदत से आपका काम आसान और Fast हो जाता है।  

5. Pan India marketing support

Marketing के मामले मे भी Ajmera सबसे आगे है क्यूंकी इनकी Marketing Expert Team आपके Outlet की Marketing पूरे India भर मे करेगी ताकि आपके यहा ज़्यादा से ज़्यादा Costumers आ सके, सच batau तो जब भी कोई नया Businessman अपने Business के लिए Marketing करने जाता है तो वो बहुत ज़्यादा Confuse होता है,जिसकी वजह से कई बार कुछ Marketing Companies उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर लेती है। लेकिन Ajmera Fashion आपको Start तो End Marketing Support Provide करेगा, फिर चाहे वो Local Marketing हो या Digital Marketing जैसे Facebook Ads, Instagram Ads और भी सभी प्रकार की Social Media Marketing।  

6 Legal document Support

दोस्तो Franchise लेते वक़्त आपको क्या क्या Legal Documents की Requirements होगी उनको कैसे Company मे Submit करना है इन सब के लिए भी company आपको Support करेगी।

7. 24*7 Supports

ये Facility सबसे Best होती है क्यूंकी कई बार लोग Franchise लेने के बाद कई बार Outlet पर कोई Problem आ जाती है जैसे मन लो Software मे कोई Technical Issue आ गया तो इन सब के लिए company 24*7 support आपको provide करती है।

यह भी पढ़ो –

Requirement (Ajmera Fashion Franchise)

Space

दोस्तों जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया था की company 3 models की franchise दे रही है model A, Model B, और model C सो space आपको इन models के according ही लेना होगा,

जैसे Model A के लिए 250-300 Sq. ft., Model B के लिए 600-800 sq. ft., और model C के लिए 900-1200 sq. ft. space चाइए होगा,

एक बार जब आपकी  location Done हो जाएगी, उसके बाद Company की Team आपकी उस Location को Verify करेगी, जैसे Location की Visibility कैसी है, Demographic Status क्या है और भी कई सारे Parameters पर आपकी Site को चेक करेगी, फिर जब Company की Team को सब कुछ सही लगेगा उसके बाद आपको Franchise दे दी जाएगी, और आगे का Process चालू कर दिया जाएगा।    

Employees

यहा पर भी आपको हर Model मे अलग अलग Employee की ज़रूरत होगी जैसे Model A के लिए आपको सिर्फ 2 employees चाहिए, Model B के लिए आपको 5 employees की ज़रूरत होगी, और Model C के लिए आपको कम से कम 10 employees की ज़रूरत पड़ने वाली है।

Investment & ROI

तो चलिये अब जान लेते है की Ajmera के तरफ से दी जाने वाली उन तीनों Franchise Model मे आपको कितना Investment आएगा,  कितना Profit होगा, और साथ ही साथ में आपकी ROI मतलब Return on Investment कब तक Recover हो जाएगी?

जैसा की मैं आपको पहले ही बता चुका हू की Company आपको 3 Type की Franchise Provide करती है। Franchise Model A, B, C.    

Model A Explain

Model B Explain

Model C Explain

How to apply (Ajmera Fashion Franchise)

तो दोस्तों अगर आप अब तक इस पोस्ट पर रुके हुए मतलब आप लोग Ajmera की Franchise लेने मे ज़रूर Interested होंगे, तो 9974299930, 916352177288 इस contact number के through company से direct contact कीजिये, और Ajmera fashion की franchise ले कर अपना Business शुरू कीजिये।

इसके अलावा आप कंपनी के site (ajmera fashion) पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment