Blog Par Traffic Kaise Badhaye – किसी भी Blog को traffic एक energy की तरह है क्योकि आपके blog पर traffic नहीं आएगा तो आपका Blog पर लिखनेका मन नहीं करेगा. मानो ऐसा लगता है की energy ही नहीं है।
लेकिन आप ब्लॉग पर traffic लाने में सफल होते हो तो आपके अंदर ब्लॉग पर काम करने का josh बढ़ता ही जायेगा।लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग पर traffic लाना और उसे लगातार बढ़ाते जाना सिखना होगा।आप इस ब्लॉग पर आये हो इसका मतलब आपको यही सिखना है, राईट…!
तो बिना समय बर्बाद करे सिखते है की Blog Par Traffic Kaise Badhaye
Blog Par Traffic Kaise Badhaye : 17 तरीके
दोस्तो, इस पोस्ट में हमने Blogger Par Traffic Kaise Badhaye यह बताया हैं और वह भी पुरे Practical तरीके से मतलब हमने आपको बिलकुल आसन भाषामे समजा ने की पूरी कोशिश की है।
मुझे पूरा विश्वास है की आपने इन तरीको का अपने ब्लॉग पर इस्तमाल किया तो आपके Blog Par traffic भी आएगा और आपकी इनकम भी होगी।
1. Blog Post लिखने से पहले keyword research करो
quality content को राजा कहा जाता है. और यह बिल्कुल सही भी है, लेकिन आपको पता होगा कि कभी-कभी बहुत ही शानदार content लिखकर भी ब्लॉग पर traffic नहीं आता।
ऐसा क्यों होता है ?
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि आप बिना keyword research करें content लिखते हो. और इसकी वजह से आपके keyword rank नहीं होते।
इसलिए आपको content लिखने से पहले keyword research जरूर करना है. इसके बाद आपको quality content लिखना है।
quality content लिखने के लिए आपको एक बात ध्यान में रखनी है की हमेशा User के लिए लिखो और search engine के लिए Optimize करो. क्युकी गूगल भी यही चाहता है।
यदि आप इस तरह से काम करोगे तो आप बहुत जल्द अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्राफिक लाने में सफल होंगे।
Keyword research करने के लिए वैसे तो मार्केट में बहुत से tool उपलब्ध है लेकिन हमने कुछ बेहतरीन tool आपके लिए बताए हैं।
- Google keyword planner
- Related search
- Keyword everywhere
- Ubersuggest
- Samresh
- Ahref
2. Blog title को attractive बनाओ (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
अपने ब्लॉग पर traffic लाने का title tag सबसे बढ़िया तरीका है।
मैंने देखा है कि बहुत से bloggers अपने title tag को बहुत ही सिंपल लिखते हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं कि आज के समय में simple title किसीको भी पसंद नहीं है।
यदि आपको CTR (click through rate) बढ़ाना है. या आप चाहते हो आपकी post ज्यादा शेर हो तो आपको मसालेदार और unique title लिखना होगा।
Title को Attractive बनाने के तरीके –
1. Title में numbers का उपयोग करो – क्या आपको पता है 36% यूजर्स को list वाले title पसंद है।
उदाहरण से समजते है – 17 ways : Blogger Par Traffic Kaise Badhaye ?
2. title में keyword का उपयोग करो – आपको अपने title में focus keyword का जरूर उपयोग करना चाहिए. क्योंकि इससे users और search engines दोनों को आपका ब्लॉग तलाशने में फायदा पहुंचता है।
3. Title में शक्तिशाली शब्दों का उपयोग करो – आपको अपने title में शक्तिशाली शब्दों का जरूर उपयोग करना चाहिए. इसमें आप भावुक, सकारात्मक शब्दों का उपयोग कर सकते हो।
इसकी मदद से user आपके title के साथ ज्यादा connect होंगे. यहा एक गाईड है – [meta] Title tag क्या होता है? SEO friendly कैसे लिखे
यह भी पढ़ो –
- 2024 में Blog Se Paise Kaise Kamaye – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (15 असली तरीके)
- Blogger Kaise Bane (50 हजार से 1 लाख महिना कमाए)
3. Low Competition Keyboard पर फोकस करो
यदि आपका ब्लॉग नया है तो आपको low competition वाले keyword पर ही ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहिए।
मै यह इसलिए कह रहा हु क्युकी जादातर सफल और बड़े ब्लॉगर Low Competition वाले कीवर्ड वर ध्यान नहीं देते।
और
ब्लॉग के शुरुआत में domain authority भी बहुत कम होती है ऐसे में पहले से ही मौजूद blogs को पीछे छोड़ कर rank कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है. और गूगल भी नए ब्लॉग पर trust नहीं करता।
ऐसे में
यदि आपका ब्लॉग नया है और आप low competition वाले keyword का उपयोग करके पोस्ट लिखते हो तो आपके ब्लॉग पर बहुत जल्द ट्राफिक आएगा और वह टारगेटेड ट्राफिक भी होगा।
इसलिए मैं कहता हूं कि नए ब्लॉगर को अपने नए ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए low competition वाले keyword काही उपयोग करना चाहिए।
4. Question hub के keyword का उपयोग करो
Question hub यह एक Google का प्रोडक्ट है. यहां पर खुद Google आपको question के रूप में keyword देगा।
आपको इन keyword का उपयोग करके पोस्ट लिखना है. और अपने post के URL को question hub में submit करना है।
इसके बाद जब भी user उस keyword के लिए search करेगा तो गूगल आपकी पोस्ट को सबसे पहले दिखायेगा।
इसके लिए आपको उन keyword का उपयोग करके valuable content लिखना है. क्युकी यह targeted traffic होता है।
मुझे लगता है कि हर हिंदी ब्लॉगर को इसका जरूर उपयोग करना चाहिए. क्योंकि मार्केट में जो paid tool उपलब्ध है वह हिंदी का सर्च डाटा इतना अच्छे से नहीं बता सकते. क्योंकि वह अंग्रेजी साइट के लिए बने हैं।
इसलिए आपको question hub के कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए।
5. Quora का उपयोग करो (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
Quora दुनिया की सबसे बड़ी question-answering site है. जहां पर आप को किसी भी सवाल का जवाब आसानी से मिलेगा।
यदि आप Quora का सही ढंग से इस्तेमाल करते हो तो आप यहां से हजारों में traffic ला सकते हो।
कैसे ?
Quora से traffic लाने के लिए आपको सबसे पहले आपके niche के रिलेटेड अच्छे सवालों को तलाशना है. फिर आपको उनके जवाब को विस्तार से लिखना है, बिना अपने वेबसाइट के नामका उल्लेख करें।
फिर आपको आखिर में अपने वेबसाइट का link add करना है. ताकि जिस किसी को और भी डिटेल में जानकारी चाहिए तो वह आपकी वेबसाइट पर पहुंच सके।
Quora से traffic लाने के लिए यह करो –
- मूल्यवान जवाब लिखो
- हर जवाब में लिंक को add मत करो
- अच्छी profile बनाओ
- अपने सवालों को आसान भाषा में लिखो
- Quora पर आप आकृति मट्टू जी को Follow करके Blogging और Content लेखन के बारेमे अच्छा ज्ञान प्राप्त करो
6. Pinterest की मदद से traffic लावो (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
क्या आपको पता है कि आप सिर्फ image को pin करके बहुत सारा traffic अपनी साइट पर ले सकते हो।
ज्यादातर bloggers इसका उपयोग नहीं करते लेकिन इसकी मदद से आप हजारों में traffic कमा सकते हो।
Pinterest एक बहुत ही लोकप्रिय साइट है. जहां पर हर रोज लाखों करोड़ों में traffic आता है. इसका आपभी अपने website के लिए फायदा ले सकते हो।
यहां पर आपको अपने website की इमेजेस को शेयर करना होता है. यदि कोई उस इमेज पर क्लिक करता हैं तो वह आपकी साइट पर पहुंच जाता है।
इस तरह से आप अपने साइट पर पहले दिन से ही ट्रैफिक भेज सकते हैं. मेरे ख्याल से हर नए ब्लॉगर को इसका जरूर उपयोग करना चाहिए।
Pinterest के प्रोफाइल पर traffic बढ़ाने के लिए उपाय –
- हर रोज Pinterest पर 10 इमेजेस डालनी (pin) है
- आपको अपने साइट की link को image में add करना है
- अपने Pinterest profile को प्रोफेशनल की तरह बनाओ
- Profile में website का link और keyword add करो
7. Guest post करते रहो
जी हां guest post आज भी website पर traffic लाने का सबसे बढ़िया तरीका है।
ज्यादातर Problogger समय-समय पर guest post करते रहते हैं. क्योंकि यहां से बहुत ही शक्तिशाली dofollow backlink मिलता है।
इसकी मदद से आपके साइट की authority भी बढ़ जाती है और traffic भी। आज भी गूगल वेबसाइट या ब्लॉग को rank करने के लिए Backlinks को सबसे बड़ा फैक्टर मानता है।
Guest Post करने से पहले यह जरूर ध्यान में रखें –
- आपको guest post सिर्फ अपने niche के related site में करना है
- आप जिस साइड में guest post करने वाले हो उस साइड की DA (domain authority) और PA (Page Authority) ज्यादा होनी चाहिए
- Guest Post के लिए high quality पोस्ट लिखो
- ज्यादा traffic वाले site पर guest Post करो
8. Internal linking करो (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
Internal link में आप अपने नए ब्लॉग पोस्ट को पुराने ब्लॉग पोस्ट से लिंक करते हो. यह हमेशा Dofollow Link होना चाहिए।
इसकी मदद से user आपके पुराने पोस्ट को भी आसानी से पढ़ सकता है।
Internal Linking सिर्फ रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट के साथ करो. user को समज आना चाहिए की उसे लिंक पर क्लिक करने के बाद क्या मिलने वाला है।
मैं आपको कहना चाहूंगा की आपको internal linking करने की आदत बनानी चाहिए।
Internal linking करने के फायदे –
- Internal link की मदद से link juice पास होता है
- Internal link की मदद से page views बढ़ते हैं
- आर्टिकल के सुरुवात में Internal link होनेसे bounce rate तेजीसे घटता है
- Internal link के कारण User साईट पर ज्यादा टाइम बिता सकता है
- Internal link होनेसे गूगल को लगता है की यूजर को Value मिल रही है और इसके कारण गूगल आपके Page की Ranking बढ़ता है
9. Trending topic पर पोस्ट लिखो (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
यदि आपका blog नया है और आप trending topic पर पोस्ट लिखते हो तो आपके blog पर traffic आने के आसार बढ़ जाते हैं।
क्योंकि किसी भी topic का जब जन्म होता है तो वह शुरुआत में बिल्कुल भी competitive नहीं होता।
ऐसे में आप अपने Niche के रिलेटेड टॉपिक पर सबसे पहले पोस्ट लिखते हो तो आपको इससे बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है।
आप trending topic को Google trend पर ढूंढ सकते हो।
10. Blog Speed को बढ़ाओ (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
आपके blog या website की स्पीड तय कर सकती है कि आपकी website सफल बनेगी या नहीं।
कैसे?
यदि आपकी साइट load होने में ज्यादा समय ले रही है तो user आपके साइट से वापस आकर दूसरी साइट पर जाएगा।
नतीजन आपके site का bounce rate बढ़ता है और Google इसे ऐसे समझता है कि शायद पेज पर उपयोगी content नहीं है।
इससे आपके site की ranking निचे जाती है।
यहां पर हमने आपको website speed के बारे में कुछ आश्चर्यजनक आंकड़े बताए हैं।
Akamai’s के 2015 प्रदर्शन मामलों की रिपोर्ट में पाया गया कि 49% यूजर page को 2 सेकंड या उससे कम में लोड होने की अपेक्षा करते हैं।
वर्तमान में केवल 51% users साइट धैर्यपूर्वक lode होने की प्रतीक्षा करते हैं. लेकिन 5 साल पहले यह आंकड़ा 63% पर था।
यदि आपको अभी तक पता नहीं है कि आपके website की loading speed कितनी है या वह lode होने में कितना time लेती है. तो आप इन tool का उपयोग करके जान सकते हो।
- Google page insight
- GTmatrix
- Pingdom tools
11. Blog की design सुधारो (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
आपने यह कहावत तो सुनी होगी – first impression is the last impression यहापर यह बिलकुल फीट होती है।
जब भी यूजर आपके site पर पहली बार आता है तो वह आपके site को design से परखता है और तय करता है कि उसे साइट पर रुकना है या नहीं।
आपको अपने blog का design सिंपल और क्लीन रखना है।
क्योंकि यदि आप blog design पर ज्यादा ध्यान नहीं दोगे और site पर गलत colors, fonts और unwanted Widget का उपयोग करोगे तो यह user के लिए बहुत ही खराब अनुभव होगा।
Blog design सुधारने के जरूरी टिप्स –
- अपने Blog के लिए प्रोफेशनल theme का उपयोग करो
- ब्लॉग से unwanted Widget को हटाओ
- प्रोफेशनल Colours का उपयोग करो
- बेहतर और अच्छे font का उपयोग करो
- 12. अपने Niche के रिलेटेड blogs पर comments करो
- आपको अपने niche के रिलेटेड साइट पर comments करना चाहिए
Comments करने से पहले आपको blog post को पूरा पढ़ना है और फिर जाकर एक valuable कमेंट लिखना है. कमेंट में आपको great post, nice, very good इस तरह के कमेंट बिल्कुल भी नहीं लिखना है.
क्योंकि यह valuable नहीं होते और यह spammy कमेंट लगते हैं।
मैं मानता हूं कि यहां से बहुत ज्यादा traffic नहीं आएगा लेकिन कुछ तो traffic जरूर आएगा. और यही आपके blog के शुरुआती समय में आप का हौसला बढ़ेगा।
13. आर्टिकल के Length पर ध्यान दो (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
गूगल short content के मुकाबले long content वाले पोस्ट को अच्छी rank प्रदान करता है. क्योंकि गूगल अपने यूजर को in-depth और सबसे best जानकारी देना चाहता है।
आपको अपने आर्टिकल की length बढ़ानी चाहिए और साथ में कंटेंट की क्वालिटी पर भी ध्यान जरूर दें।
गूगल content की length को तभी ध्यान में रखता है जब आपके content की quality बेहतर हो।
इसलिए आपको लंबे आर्टिकल के साथ-साथ कंटेंट की क्वालिटी पर भी ध्यान देना चाहिए।
Long-form content के फायदे –
- Long article को short article के मुकाबले सरासरी 72.2% लिंक(backlink) मिलते हैं
- Long-article को short article के मुकाबले ज्यादा शेयर किया जाता है
- Long article में आप पोस्ट के रिलेटेड सभी टॉपिक को कव्हर कर सकते है
- Long article की वजह से यूज़र आपके साइट पर ज्यादा समय तक रुकेगा और इससे साइट का dwell time बढ़ेगा
- आप long article में LSI keyword के साथ main keyword ज्यादा बार यूज कर सकते हो
14. अपने पुराने blog post को update करो
क्या आप अपने ब्लॉग पर बिना content लिखें ज्यादा ट्राफिक लाना चाहते हो?
जी हां यह बिल्कुल मुमकिन है।
गूगल सिर्फ fresh content को चाहता है. इसके लिए जो ब्लॉग पोस्ट आपको सबसे ज्यादा ट्रैफिक दे रहे हैं उन्हें आपको निरंतर अपडेटेड रखना है. इससे आपके ट्रैफिक में बहुत ही बड़ा अंतर आएगा।
सिर्फ 38% ब्लॉगर्स अपने पुराने आर्टिकल को अपडेट करते हैं. लेकिन आपको यह गलती ना करते हुए अपने आर्टिकल को समय-समय पर अपडेट करना है।
ब्लॉग पोस्ट को update करने के तरीके –
1. अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेजेस और ग्राफिक्स को ऐड करो
2. Out-dated कंटेंट को पोस्ट से हटाओ
3. नए कंटेंट को ब्लॉग पोस्ट में ऐड करो
4. Main keyboard से रिलेटेड नए keyword ऐड करो
15. Facebook पर पेज बना (Blog Par Traffic Kaise Badhaye)
यदि आपकी साइड नई है तो आपको traffic लाने के लिए Facebook का जरूर उपयोग करना चाहिए।
आपको मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि Facebook का यूजर बेस कितना बड़ा है।
इसलिए आपको Facebook पर पेज बनाना चाहिए और उसमें अपने blog के रिलेटेड content को शेयर करना है।
इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर direct traffic भेज सकते हो।
16. Long-tail keyword की मदद से ब्लॉग पोस्ट लिखो
Keyword में तीन शब्द और उससे बड़े keyword phrase को long tail keyword कहा जाता है।
Long-tail keyword को ज्यादातर तब सर्च किया जाता है जब यूजर किसी specific term के बारे में जानना चाहता है।
जैसे कि user को blog traffic kaise badhaye इसके बारे में जानना है तो वह इसे blog traffic सर्च ना करके Apne blog par traffic kaise laye या फिर website par traffic kaise badhaye इस तरह सर्च करेगा।
Long-tail keyword सर्च करने वाले user का intent ऐसा होता है कि उसे उस specific चीज के बारे में जानना ही होता है।
इसलिए इसे targeted traffic माना जाता है।
यदि आप अपने ब्लॉग पर long-tail keyword पर लगातार in-depth पोस्ट लिखते हो तो आप देखोगे कि आपके ब्लॉग पर traffic जरुर बढेगा।
दोस्त आपने भी देखा होगा कि ज्यादातर यूजर voice search में long-tail keyword ही सर्च करते हैं।
नीचे हमने कुछ tools बताए हैं जिनकी मदद से आप long-tail keywords को आसानी से find कर सकते हो।
1. SEMrush
2. KWFinder
3. Google auto-suggest
4. Ubersuggest
5. Answer the public
6. Keyword everywhere
7. Long tail pro
17. Blog पर community engagement बढ़ाने पर ध्यान दो
यदि आपको ब्लॉगिंग में सफलता हासिल करनी है तो उसके लिए ब्लॉग पर community engagement बढ़ाना बहुत जरूरी है।
इसके लिए आपको ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. आपको यूजर की जरूरत को समझते हुए सबसे बेस्ट कंटेंट लिखना होगा।
आपको बार-बार देखना होगा और समझना होगा कि क्या सच में आपके ब्लॉग का कंटेंट यूज़र को पसंद आ रहा है या नहीं. इसके अलावा यूजर आपकी साइट पर कितनी देर तक रुक रहा है? क्या कर रहा है?
इन सभी बातों को समझते हुए आपको अपने कंटेंट को बदलते रहना है।
गूगल के सभी algorithm को फॉलो करते हुए आपको अपना ब्लॉग चलाना है।
यदि आप यूजर को value provide करोगे तो यूजर आपको जरूर support करेंगे. और एकबार users आपके उपर भरोसा करेंगे तो आपको blogging में बड़ी सफलता जरुर मिलेगी।
ब्लॉग पर community engagement बढ़ाने के जरूरी टिप्स –
- यूजर की जरूरत को समझते हुए सबसे बेस्ट कंटेंट लिखो
- कंटेंट को हमेशा यूजर के लिए लिखो और सर्च इंजिन के लिए ऑप्टिमाइज करो
- ब्लॉग को SEO friendly बनाओ
- यूजर के कमेंट का हमेशा रिप्लाई करो
- user के हर सवालो को जवाब देने की कोशिश करो
Conclusion – Blog Par Traffic Kaise Badhaye
इस पोस्ट में हमने Blog Par Traffic Kaise Badhaye इसके सभी तरीके को बताया है. तो यह अब आपके उपर है कि आपको इन तरीकों का यूज करके अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक लाना है या नहीं।
क्योंकि सिर्फ पढ़ने और समझने से आपके ब्लॉग का ट्राफिक नहीं बढ़ेगा इसके लिए आपको इन सभी तरीकों को अपने ब्लॉग पर implement करना होगा।
दोस्त यदि आपको यह कंटेंट valuable लगा है. तो इसे अपने तक सीमित ना रख के अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करो।