KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

2024 में Blog Se Paise Kaise Kamaye – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं?
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये इन हिंदी?
ब्लॉग से earning कैसे करें?
ब्लॉग लिख कर पैसे कैसे कमाएं?

अगर आपका भी ऊपर के सवाल में कोई सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है यहां पर मैं आपको यही बताने वाला हूं की Blog Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन यह तरीके आपके ब्लॉग के niche पर आधारित होते हैं। जैसे कि news, sports, quotes जैसे niches में ज़्यादातर affiliate marketing से पैसा नहीं कमाया जाता। और वही technology, blogging, make money online जैसे niches में affiliate marketing से ही पैसा कमाया जाता है।

आप हमारे साथ आखिर तक बने रहो। हम ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के सभी तरीके को विस्तार से आपको बताएंगे। आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि यदि आपको ब्लॉग क्या है पता नहीं तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है। यह आपके blogging skills, niche और आपने ब्लॉग को किन तरीकों से monitize किया है उस पर डिपेंड करता है।

लेकिन आप ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद शुरुआत में ब्लॉग से नहीं कमा पाओगे। आपको कम से कम पहले 6 महीने तक blog से कोई earning नहीं हो सकती।

लेकिन जैसे-जैसे आपका ब्लॉग पुराना होता जाएगा तो आपकी ब्लॉग से कमाई बढ़ती जाएगी। मुझे लगता है कि blog से पैसा कमाने की कोई limit नहीं है। आप अपने blog पर जितना मेहनत करोगे आपके ब्लॉग पर उतनी traffic आएगी और फिर earning भी बढेगी।

भारत में एक साधारण blogger 300 डॉलर से 500 डॉलर कमाता है। वहीं कुछ ब्लॉगर महीने के 1000 डॉलर से 3000 डॉलर कमा पाते हैं।

लेकिन जो लोकप्रिय भारतीय ब्लॉगर है वह महीने के 10,000 डॉलर से 30,000 डॉलर के बीच कमाते हैं।

इससे आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग से earning तो बहुत होती है लेकिन उसके लिए आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी।

Blog Se Paise Kaise Kamaye
Blog Se Paise Kaise Kamaye

Blog Se Paise Kaise Kamaye

1. Ads networks के जरिए

ज्यादातर blogger blog से इसी तरीके से पैसा कमाते हैं। इसमें आपके ब्लॉग पर Ads चलाए जाते हैं जिसे पाठक के द्वारा देखने या क्लिक करने के बाद आपको पैसा मिलता है।सबसे लोकप्रिय Ads नेटवर्क Google AdSense के द्वारा कोई भी blogger अपने blog में ads लगाकर पैसा कमा सकता है। यह गूगल का प्रोडक्ट है।

लेकिन इसके अलावा आप media.net का भी सहारा ले सकते हो।

आप AdSense से बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने blog पर ढेर सारा traffic लाना होगा। तभी आप अच्छी कमाई कर पाएंगे।

यहां पर एक ही फंडा होता है जितना ज्यादा ट्राफिक उतनी ज्यादा कमाई।

2. Affiliate marketing करके –

सभी सफल ब्लॉगर ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए इसी तरीके का यूज़ करते हैं।जी हां affiliate marketing से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।

इसके लिए आपको किसी particular niche में अपना ब्लॉग बनाना होगा। उसके बाद आप अपने niche के संबंधित affiliate product को अपने पाठकों को बता सकते हैं।

यदि पाठक वह प्रोडक्ट आपने दिए हुए लिंक पर क्लिक करके खरीदते हैं तो आपको कमीशन मिलता है। यह कमीशन हर प्रोडक्ट के लिए अलग अलग होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा ट्राफिक के अलावा टारगेटेड ट्राफिक की जरूरत होती है। मतलब आपको वह पाठक चाहिए होते हैं जो आपने बताए हुए प्रोडक्ट को खरीदे।

3. Direct advertisements के जरिए –

यहां से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। लेकिन इसके लिए आपका blog एक लोकप्रिय blog होना चाहिए।मतलब blog पर ज्यादा ट्राफिक होना चाहिए, domain authority अच्छी होनी चाहिए। बोला जाए तो आपके ब्लॉग आंकड़े अच्छे होने चाहिए।

ऐसे में कंपनियां आपको direct advertisement के लिए पूछती है।

Direct ads के लिए आप एक बड़ी amount चार्ज कर सकते हो।

4. Paid Reviews/Sponsored post लिखकर –

ब्लॉगिंग के शुरुआत में तो आप इस तरीके से पैसा नहीं कमा पाओगे लेकिन जैसे ही आपका ब्लॉग बड़ा बनता है, Domain authority बढ़ती है, traffic आता है।उसके बाद आपको paid reviews लिखने के ऑफर आते हैं। जिसके लिए आप एक बड़ी amount charge कर सकते हो।

मैंने कई ब्लॉगर को देखा है कि वह एक sponsored post के लिए 100 डॉलर से 200 डॉलर तक चार्ज करते हैं। लेकिन मैं फिर कहता हूं कि यह आपके ब्लॉग के पैरामीटर पर डिपेंड रहता है।

5. Ebook लिखकर –

आपने देखा होगा जो बड़े ब्लॉगर है। वह अपनी ebook बनाकर बेचते हैं। यह आप भी कर सकते हो इसके लिए आपको अपने topic के संबंधित ebook बनानी है।

उसके बाद आप उसे अपने blog और Amazon पर बेचने के लिए रख सकते हो। एक ebook बनाकर इस तरह से आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

अपना खुद का product बनाकर आप एक अच्छी passive income कर सकते हैं।

आप इबुक को सेल करने के लिए EDD wordpress plugin का उपयोग कर सकते हो।

यह भी पढ़ो – 

6. Online Course –

आप online course बनाकर उसे बेच सकते हो। इसके लिए आपको अपने topic के संबंधित video format में एक structured course बनाना होगा।आप 1 से 3 घंटे का course बना सकते हो।

मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपने ebook कोही एक video format में बदल दो।

यदि आप एक unique course बनाते हैं तो आपके लिए ज्यादा लोगों तक पहुंचना आसान होगा।

आप online course बनाने के लिए नीचे दिए गए platform का यूज कर सकते हो।

  • Leamdash (WordPress)
  • New kajabi
  • Teachable

7. Services बेचकर –

यह आपके skills पर depend करता है। इस तरीके से सभी blogger नहीं कमाते हैं।Services देकर पैसा कमाने के लिए आपके पास वह skills होना जरूरी है जिसकी दूसरे लोगों को जरूरत है।

जैसे कि content writing, SEO, website designing etc.

आपके पास जो भी skills है उसे आप अपने blog के जरिए लोगों को ऑफर कर सकते हो।

जिन्हें उसकी जरूरत है वह आपसे contact करेंगे। और इस तरह से आप services बेचकर पैसा कमा सकते हो।

Conclusion – Blog Se Paise Kaise Kamaye

मुझे लगता है कि अब आप Blog Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट के जरिये समज गए है की एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग से कितने तरिकोसे कमाई कर सकता है।आप भी अपना blog बनाकर उससे अच्छीखासी कमाई कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत, पढ़ाई, प्रैक्टिस, और अपने स्किल्स को लगातार बढ़ाना होगा।

यही काम आप लगातार करते हो तो आपका ब्लॉग आपको अच्छी इनकम देने लगेगा उसके बाद आप अपने पार्ट टाइम ब्लॉगिंग को फुल टाइम में बदल सकते हो। और अपनी 9 से 5 वाली job भी छोड़ सकते हो।

यदि आपको लिखना पसंद है तो आप सोच नहीं सकते कि यह आपके लिए कितना अच्छा बिजनेस है।

मै यहा सिर्फ पैसों की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि यह आपको जो करना है वह करने की आजादी देता है। और दूसरों की मदद करने का मौका भी देता है।

FAQ – Blog Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?

आप ब्लॉग से अलग अलग तरीके से इनकम कर सकते हो। जैसे की AdSense के जरिये, Affiliate marketing करके, ऑनलाइन कोर्स सेल करके, paid reviews लिखाकर, ebook सेल करके etc.

ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है?

ब्लॉगिंग के सुरुवात में तो आपको बहुत कम कमाई होगी लेकिन ब्लॉग पुराना होने के बाद आपको अछि कमाई होगी लेकिन ब्लॉग से कमाने की कोई सीमा नहीं है आप जितना ज्यादा महनत करोगे आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा बढ़ेगी.

Leave a Comment