KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Blogger Kaise Bane (50 हजार से 1 लाख महिना कमाए)

ब्लॉगिंग, यूट्यूब, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर यह कुछ आजके समय में online पैसे कमाने के माध्यम बन चुके है ऐसे में लोक ऑनलाइन सर्च करते है की Blogger Kaise Bane, Youtube चैनल कैसे सुरू करे जैसे अनेक सवाल।

इसी में से एक Blogger Kaise Bane इस सवाल का जवाब हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में दिया है।

अब मैं सबसे पहले आपको पुछना चाहूँगा की, क्या आपको लिखने का शौक है और आप अपने विचारों को दुनिया के साथ बांटना चाहते हैं? तो ब्लॉगिंग करना आपका बेहतरीन डिसिशन हो सकता है! इस ब्लॉगपोस्ट में  हम आपको ब्लॉगिंग की दुनिया में और गहनता से लेकर जाएंगे और आपको सफल होने के लिए सभी जरूरी टिप्स और ट्रिक्स सिखाएंगे। जिससे आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं और अपने ब्लॉग से पैसा भी कमा सकते हैं।

Blogger Kaise Bane
Blogger Kaise Bane

Blogger Kaise Bane (Step By Step)

1. Blogging के लिए सही प्लेटफॉर्म चुनो

आपके सामने सबसे पहले तो यह challenge होगा blogging के लिए सही platform चुनना। क्योंकि आपके सामने बहुत से options है जैसे कि WordPress, Tumblr, Typepad और Blogger

इन सभी प्लेटफार्म पर भी आपको फ्री थीम्स और plugins मिलते है। और यहां पर आप अपने blog को अपने तरीके से Customize भी कर सकते है।

इसलिए आज के समय ब्लॉग शुरू करना बहुत आसान हुआ है।

लेकिन मैं वर्डप्रेस को recommend करता हूं। क्योंकि मैं खुद पिछले 2 साल से WordPress पर ही ब्लॉग चला रहा हूं।

इसके अलावा दुनिया के 60 million (6 करोड़) ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही बने हैं

मुझ पर विश्वास करो दोस्तो, आपका वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना शानदार अनुभव होगा।

2. सही Blog Topic चुनो

आपके ब्लॉग्गिंग की सुरुवात ही ब्लॉग टॉपिक सुरु करने से होती है। यह आपके ब्लॉग को सफल बनाने में सबसे अहम पार्ट होगा।

इसलिए आपको सही ब्लॉग टॉपिक तलाश ने में गलती नहीं करनी चाहिए।

यदि आप गलत ब्लॉग टॉपिक चुनते है तो आप सुरुवात से ही ब्लॉग को असफल बनाने के रस्ते पर चलोगे और कुछ समय बाद आपको भी समज आयेगा।

कुछ सामान्य गलतिय जो अक्सर लोग ब्लॉग टॉपिक तलाश ने में करते है –

  • जिस टॉपिक को आप नहीं जानते लेकिन आपने देखा की उस टॉपिक पर लिखकर दुसरे बहुत कमा रहे है तो आपको उस टॉपिक पर कभी ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए.
  • उस टॉपिक पर नहीं लिखना चाहिए जिस टॉपिक के बारेमे आप लिखना पसंद करते हो लेकिन ज्यादा लोग उसे पसंद नहीं करते.
  • आपको उस टॉपिक पर नहीं लिखना चाहिए जिसको आप पसंद नहीं करते या आपको उसके बारेमे ज्यादा जानकारी नहीं है.

3. Blog को बेहतर Design करो

आपने WordPress पर ब्लॉग बनाया है तो आपको वहां पर blog की बढ़िया design बनाने के काफी ऑप्शन मिलते है।

यदि आपको blog design के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है तो आपको इसके बारे में internet पर बहुत से video tutorials मिलेंगे।

WordPress पर आपको हर तरह की customization के लिए free plugins मिलते है, जीने इस्तमाल करना काफी आसन है।

जिनकी मदद से आप बिना coding के एक शानदार design वाला आकर्षक blog बना पाएंगे।

4. लगातार Valuable content बनाओ

आपको यह ध्यान में रखना है कि यूजर को हमेशा valuable content देना है। क्योंकि आप valuable content नहीं बनाओगे।  तो आप कितना भी शानदार blog design बनाओ या SEO करो।

इसके बावजूद आप blogging में सफल नहीं बन पाओगे।

आपको valuable content बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना होगा। इसके लिए आपको research करना होगा। आपको सिर्फ useful content ही यूजर को देना है।

यह भी पढ़ो –

5. आपके पास अच्छी लेखन कला होनी चाहिए

जी हां दोस्त,

आपकी लेखन कला अच्छी है तो आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हो। ब्लॉगर बनने के लिए लेखन एक असाधारण कला है।

आपके blog की लोकप्रियता आपके लेखन कला पर निर्भर होती ह।

मैं expert की तरह लिखने की बात नहीं कर रहा हूं। क्योंकि हर कोई उस तरह से नहीं लिख सकता आपको बस अपना content user को अच्छे से समझाना है।

लेखन कला सुधारने के लिए आप इंटरनेट पर आपके टॉपिक के संबंधित दूसरे ब्लॉग्स को भी पढ़ सकते हो। जहासे आप विचार ले सकते हो की सफल ब्लॉगर किस तरह से बनते है। गजानन वचने इंडिया छत जीपीटी का कैसे काम करता है आहा

ब्लॉग एक आइस बिज़नस है जिसे आप अच्छा कर सकते है इंडिया ब्लॉग इंडिया के सबसे बेस्ट लगातार काम अकर्ण होगा सब्स क्या है टॉप ब्लॉगर बनाने के लिए आप सबसे अच्छा बेस्ट वाला आप कर सकते है ताकि इंडिया आप

6. आपको अनुशासित होना होगा

दोस्त आपको पता होगा कि हर व्यवसाय में अनुशासन की जरूरत होती है इसी तरह से आपको ब्लॉगिंग में भी अनुशासित रहना होगा।

मेरा मतलब आपको निरंतर अच्छे ब्लॉगपोस्ट लिखने होंगे। आपको दूसरे ब्लॉग पर comments करने होंगे। Social media पर ब्लॉग को promote करना होगा।  इन सब में आपको अनुशासन की जरूरत है।

यदि आप चाहते हो कि आपके ब्लॉग को यूजर लगातार भेट देते रहे तो आपको उनके लिए ब्लॉग पर लगातार पोस्ट लिखने होंगे।

आप लगातार नहीं लिखेंगे तो आप अपने यूजर को खोयेंगे।

7. Images का ज्यादा उपयोग करो

आपने सही पढा दोस्त,

इस नए जमाने के यूजर के लिए आपको पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा images का उपयोग करना होगा।

क्योंकि आज के समय में ज्यादातर यूजर सिर्फ text पढ़ना बिल्कुल पसंद नहीं करते। उन्हें visual content पढ़ना अच्छा लगता है।

मतलब उन्हें ऐसे पोस्ट अच्छे लगते हैं जिनमें images, screenshots और infographics मोजूद है।

8. Post को आकर्षक Title दो (Blogger Kaise Bane)

आपको हमेशा blog post का title आकर्षक लिखना चाहिए। इसमें आप post किस बारे में है यह लिखते हो।

मैं आपको बता दूं कि आज के समय में यूजर ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। इसलिए वह बोरिंग title बिल्कुल पसंद नहीं करते।

सर्च इंजन से नैसर्गिक ट्राफिक पाने के लिए आपको पोस्ट के title पर जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह on-page SEO का महत्वपूर्ण factor है।

9. Content Marketing करो

दोस्त आप सोच रहे हो कि मैं एक ब्लॉग बनाऊंगा और उसमें post पब्लिश करूंगा।  इसके बाद आपके ब्लॉग पर पाठक आयेंगे।

तो आप गलत सोच रहे हैं।

इस तरह से आप ब्लॉग्गिंग में बिलकुल सफल नहीं हो सकते। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को अलग-अलग तरह से marketing करना होगा।

इसके लिए आप दूसरे blog पर comments कर सकते हो। वहां से जब यूजर आपके कमेंट पर click करेंगे तो वह आपके ब्लॉग पर आएंगे।

साथ ही आप अपने niche के दूसरे बड़े ब्लॉग पर guest पोस्ट लिखकर अपने blog पर पाठक ला सकते हो।

आपको उन keyword पर पोस्ट लिखने है जो यूज़र पढ़ना चाहते हैं।

10. आपको हमेशा सिखते रहना चाहिए

सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको निरंतर मेहनत करते रहना होगा और निरंतर सीखते रहना होगा।

क्योंकि इसके जरिए आप नए नए विचारों को समझ सकेंगे।

ज्यादातर ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग पर खुद का अनुभव शेयर करते हैं और उससे से दूसरों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

मुझे यकीन है कि आप उनमें से ही हो जो हमेशा सीखने को तैयार होते है।. इसलिए आप यहां पर है।

11. Analytics पर ध्यान दो

आपको track करना चाहिए कि आपके ब्लॉग पर यूजर कहा से आ रहे हैं और कितनी देर तक रुक रहे हैं।

Analytics को देखकर आप अपने ब्लॉग को और बढ़िया बना सकते हो। मतलब आप जान सकते हो कि यूज़र आपके ब्लॉग के कौन से पोस्ट को ज्यादा पढ़ते हैं और कौन से पोस्ट को कम।

इसके बाद आप उन पोस्ट को सुधार सकते हो जिन्हें यूजर पढ़ना पसंद नहीं कर रहे हैं।

इसलिए आपको web analytics पर ध्यान देना होगा।

12. बार-बार गलतिया मत करो

मुझे पता है कि हर ब्लॉगर गलतियां करता है। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि गलतियों को नहीं दोहराना है और आपको हमेशा खुद गलतियां करके सीखने के अलावा दूसरों की गलतियों से भी सीखना है।

इससे आपका समय बचेगा और आपको तो पता है कि समय कितना महत्वपूर्ण है।

आपको सफल ब्लॉगर बनने के लिए यह चीज सबसे महत्वपूर्ण है।

Conclusion – Blogger Kaise Bane

मैंने आपको पोस्ट के सुरुवात में ही बताया था की हर कोई Successful ब्लॉगर बन सकता है। बस इसके लिए आपको मैंने बताए हुआ स्टेप को अच्छे से फॉलो करना है।

यदि आपको Blogger Kaise Bane इस पोस्ट से वैल्यू मिली है तो इसे सोशल मिडिया पर भी शेयर करो। दोस्तो एक बात याद रखो शेयर करना मतलब care करना है।

Leave a Comment