KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye -2024 में फ्री ब्लॉग बनाए और पैसे कमाए

इस पोस्ट से ब्लॉग कैसे बनाए यह सीखो और ऑनलाइन पैसे कमाना सुरू करो

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye इस को में सुरुवात से लेकर आखिर तक बताने वाला हू। मै चाहता हू की आप यह ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए पोस्ट पढ़ने के बाद आपको दूसरी कोई पोस्ट ना पढ़ना पड़े।

अगर आपको लगता है की आप अच्छा लिख सकते है या फिर आपको किसी particular industry का अच्छा knowledge है तो blogger की मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

आपको रिसर्च करना पसंद है और लिखना अच्छेसे नहीं आता लेकिन आप मेहनत करने के लिए ready हो तो तब भी आप एक ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हो।

मै मान के चल रहा हू की यह पोस्ट पढ़ने आप ब्लॉगिंग में नए हो और आप एक ब्लॉग बनाना चाहते हो लेकिन फ्री मे ब्लॉग बनाना चाहते हो। और मै भी यही चाहता हू आप फ्री ब्लॉग बनाकर पहले ब्लॉगिंग सीखो और जब आपको भविष्य में लगे की आप ब्लॉगिंग में अच्छा कर सकते हो तभी आप पैसे निवेश करो।

Blog क्या है? What is Blog

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye यह जानने से पहले मै आपको Blog क्या है यह बताना चाहूँगा जिससे आपको आपण blog मतलब क्या बनाने वाले है उसका आइडिया आएगा।

हम हर दिन internet पर कुछ न कुछ search करते रहते है, क्या आपने कभी सोचा है ये जानकारी हमे कहा से मिलती है?

तो हमे यह जानकारी ब्लॉग से मिलती है।

ब्लॉग एक ऑनलाइन directory होती है, इसे हमारे जैसे लोग ही बनाते है। ब्लॉग को एक प्लैटफ़ार्म पर बनाकर उस में ब्लॉगपोस्ट या एक एक आर्टिकल के रूप में लिखा जाता है और इंटरनेट पर पब्लिश किया जाता है। जब लोग गूगल पर या अन्य सर्च इंजिन पर किसी टॉपिक को सर्च करते है तो उनके सामने कई ब्लॉग आते है और उन्हे क्लिक करके पढ़ा जाता है।

इसका मतलब आप ब्लॉग बनाकर कोई इन्फॉर्मेशन लोगो तक पहुचाते हो।

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

Blogger क्या है? What is Blogger

Blogger गूगल का ऑनलाइन CMS प्लैटफ़ार्म है जहापर कोईभि ब्लॉग अपना ब्लॉग बना सकता है। यह बना हुआ ब्लॉग गूगल के सर्वर पे स्टोर होता है। इसके लिए आपको अलग से होस्टिंग लेने की जरूरत नहीं है। Blogger को साल 1999 में Pyra Lab कंपनी ने बनाया था जिसे बाद में 2003 में गूगल ने खरीदा था।

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye (2024)

#1. Blogger.com इस वेबसाइट पर जाओ

blogger par free blog kaise banaye

सबसे पहले आपको google में जाकर blogger.com से search करना होगा। उसके बाद आपको Create Your Blog पर क्लिक करना है। यहा आपको Sign in करना होगा इसके लिए आपको अपना email id और password डाल लेना है।

#2. Blog के लिए Title नाम दो

blogger par free blog kaise banaye

Sign in करने के बाद आपको choose a name for your blog आ जाएगा उसमे आपको blog का Title नाम देना होगा जो website पर show होगा, जैसे मै यहा पर kamao aur kamane do डालकर next पर click कर लेता हू।

आपको अपने ब्लॉग के संबंधित ब्लॉग टाइटल डालना है। यदि आप अभी अच्छा नाम सोच नहीं प रहे है तो आप skip भी कर सकते हो। आउर आप बाद में भी नाम टाइटल बदल सकते हो।

#3. Blog के लिए URL दो

blogger par free blog kaise banaye

यहापर आपको ब्लॉग का URL डालना है इसे डालते वक्त आप तो वर्ड के बीच में स्पेस नहीं दे सकते। आपके अपना मनपसंद url डालना है। जैसे आप देख सकते है की मै kamaoaurkamanedo360 डाल रहा हू।

अब मेरे ब्लॉग का कंप्लीट URL बनेगा kamaoaurkamanedo360.blogspot.com जिसे काइभी गूगल में सर्च करेगा तो वह मेरे ब्लॉग पर पहुच जाएगा। आपका url भी ऐसा ही बनेगा।

URL देने के बाद Next क्लिक करो।

#4. अपने Blog का Display नाम डालो

blogger par free blog kaise banaye

यहापर आपको अपने ब्लॉग का डिस्प्ले name डालना है। यहापर आपको अपने ब्लॉग के author का नाम डालना है। मेरे ब्लॉग के औठोर कम नाम Rajnikant Sharma है जिसे मैंने यहा डाला है। इसके बाद आपको Finish पर क्लिक करन है।

#5. आपका ब्लॉग बन चुका है

blogger par free blog kaise banaye

बधाई हो.. Finish पर क्लिक करने के बाद आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है। लेकिन यहा आपका काम नहीं हुआ बल्कि आपका काम यहा से सुरू हो जाता है।

अब आप अपने ब्लॉगर के प्लैटफ़ार्म पर पहुच चुके हो।

  • यहा से आप New Post पर क्लिक करके नया पोस्ट लिख सकते हो।
  • नया ब्लॉग बनाने के बाद pages पर क्लिक करके ब्लॉग पर कुछ pages बनाने है। जैसे की, Contact Us, About Us, Disclaimer, terms & Condition. यह जरूरी है।
  • Theme पर क्लिक करके ब्लॉग का Theme कभीभी change कर सकते हो।
  • Settings पर क्लिक करके आप ब्लॉग की setting करो। इसके लिए आप Youtube पर Techono Vedant का setting का video देख लो।

यह भी पढ़ो –

ब्लॉग को Professional कैसे बनाए

ब्लॉग को professional बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को ब्लॉग पर apply करा है।

  1. नया ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग की SEO Friendly सेटिंग करना है।
  2. ब्लॉग पर जरूरी pages बनाने है। जिसके बारे में मैंने ऊपर भी बताया है।
  3. गूगल से SEO Friendly थीम को डौन्लोड करके ब्लॉग के लिए यूस करो।
  4. ब्लॉग में अपने ब्लॉग के संबंधित जरूरी categories बनानी है।
  5. ब्लॉग को Google Search Console में add करना है।
  6. ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly लिखना है।
  7. ब्लॉग में सिर्फ ओरिजनल कंटैंट ही डालना है।
  8. ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले word research करना है।
  9. ब्लॉग में जरूरी इमजेस को भी add करो।
  10. ब्लॉग में consistency maintain करनी है।

Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुकसान

Blogger के फायदे

  1. फ्री में भी ब्लॉग बना सकते है।
  2. अलग से कोई होस्टिंग खरेदी नहीं करना पड़ेगा।
  3. website hack नहीं होती।
  4. blog website कितना भी ट्राफिक झेल सकता है, blog कभीभी डाउन नहीं होगा।
  5. नए ब्लॉगर के लिए suitable है।

Blogger के नुकसान

  1. ब्लॉग को professional बनाने के लिए कोडिंग का ज्ञान होना जरूरी है।
  2. लंबे समय तक ब्लॉगिंग करने के लिए blogger सही नहीं होगा।
  3. ब्लॉग को customize और attractive बनाना कठिन है और ज्यादा समय भी लगेगा।
  4. ब्लॉग पर advance SEO करना कठिन होगा।
  5. stylish पोस्ट लिखना कठिन है।

Blogger Se Paise Kaise Kamaye

  • blogger से पैसे कमाने के लिए आपको blogger ब्लॉग बनाने के बाद लगातार 30 से 50 SEO Friendly कंटैंट लिखने के बाद आप Google Adsense को अप्लाई करो। गूगल से approval मिलने के बाद आप अपने साइट पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हो।
  • ब्लॉग पोस्ट में affiliate links add करके पैसे कमा सकते हो।
  • आपके ब्लॉग की ranking अच्छी होने पर आप दूसरे ब्लॉग को Backlink प्रोवाइड करके भी पैसे कमा सकते हो।

इन तरीकोका उपयोग करके एक नया ब्लॉगर blogger se paise kamana सुरू कर सकता है।

Conclusion – Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

आशा करता हू आपको Blogger Par Free Blog Kaise Banaye यह लेख समज आया होगा। मैंने खुद सुरवात में एक फ्री ब्लॉग बनाया था और उसमे ब्लॉगिंग को सीखा और उस फ्री ब्लॉग से मैंने पैसे भी कमाए है। इसलिए मै आपको कहना चाहूँगा की आप अच्छेसे मेहनत करो लगातार blogging, seo, content writting में नई चिजे सिखत रहो।

यदि आपको नया ब्लॉग बनाने में और उसके संबंधित कोई प्रोब्लेम आ रही है तो आप हमे कमेंट में जरूर पूछो हम उसका जवाब जरूर देंगे।

QnA – Blogger Par Free Blog Kaise Banaye


फ्री ब्लॉग किस प्लैटफ़ार्म पर बनाये?

आपको फ्री ब्लॉग गूगल के Blogger.com पर ही बनाना चाहिए। क्यूकी यह beginner के लिए अच्छा है।


फ्री ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाए?

आप फ्री ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर या फिर अपने मनपसंद टॉपिक पर बना सकते हो। उदाहरण – मनोरंजन, रसोई, स्पोर्ट्स, स्टोरीज, डेलि डाइरी etc..


क्या मैं फ्री में ब्लॉगिंग कर सकता हूं?

जी हा, आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते है। इसके लिए आपको blogger.com पर जाकर एक फ्री ब्लॉग बनाना है और ब्लॉगिंग सुरू करना है, इसके अलावा आप wordpress पर भी फ्री ब्लॉग बना सकते हो।


भारत का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

अमित अग्रवाल भारत के शीर्ष 10 bloggers में नंबर 1 पर आते है। आईआईटी रुड़की से पास आउट यह डिजिटल इन्सपिरेशन के संस्थापक है।

Leave a Comment