KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Blogging vs Youtube in Hindi (2024 में क्या सुरू करें)

Blogging vs Youtube in Hindi

Blogging Vs YouTube In Hindi – ऑनलाइन पैसा कमाने के दर्जनों तरीके है लेकिन इन में सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद YouTube और Blogging को माना जाता है। यही कारन है की आज के समय में हर कोई अपना ब्लॉग बनाकर या YouTube Channel सुरु करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है।

आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपको समज नहीं आ रहा है की YouTube सुरु करे या Blog

तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Blogging Vs YouTube in Hindi के बारेमे सबकुछ बताने वाले है।

जिसके बाद आप खुद ही तय कर पाओगे की आपको ब्लॉग बनाना चाहिए या YouTube Channel

Blogging vs Youtube in Hindi आपके लिखे क्या सही है?

आपको YouTube channel या फिर blog शुरू करने से पहले उनके बारे में कुछ बातें पता होनी जरूरी है।

मतलब आप YouTube channel शुरू करना चाहते हैं तो आपको camera face करना होगा, video editing करना होगा, स्क्रिप्ट राइटिंग करनी होगी।

लेकिन आप blog शुरू करना चाहते हैं तो आपको website create करना आना चाहिए। इसके अलावा क्वालिटी कंटेंट लिखना होगा, SEO करना होगा।

यदि आपको camera face करने में डर लगता है या आप किसी कारण से camera face नहीं करना चाहते है तो आपका YouTube पर ग्रो होना बहुत मुश्किल हो सकता है।

वही आप blogging में अपने आप को छुपाकर भी सफलता पा सकते हो।

यूट्यूब चैनल शुरू करने के कुछ फायदे हैं:

  • वीडियो सामग्री आजकल बहुत लोकप्रिय है।
  • वीडियो से आप अपने दर्शकों से बेहतर तरीके से जुड़ सकते हैं।
  • यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए कुछ नुक्सान भी हैं:

  • वीडियो बनाने में समय और मेहनत लगती है।
  • प्रतियोगिता बहुत ज़्यादा है।
  • पैसे कमाने में टाइम लगता है।

ब्लॉग शुरू करने के कुछ फायदे हैं:

  • ब्लॉग शुरू करना आसान है।
  • ब्लॉग से आप अपनी विशेषज्ञता साझा कर सकते हैं।
  • ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग शुरू करने के लिए कुछ नुक्सान भी हैं:

  • ब्लॉग को पॉपुलर बनाने में टाइम लगता है।
  • प्रतियोगिता बहुत ज़्यादा है।
  • पैसे कमाने में टाइम लगता है।

अगर आप एक रचनात्मक व्यक्ति हैं और आपके पास वीडियो बनाने में कुशल हैं, तो यूट्यूब चैनल शुरू करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप लिखना पसंद करते हैं और आप अपनी विशेषज्ञता साझा करना चाहते हैं, तो ब्लॉग शुरू करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ो –

Blogging vs Youtube in Hindi: Investment

Investment की बात करें तो आपको YouTube पर क्वालिटी कंटेंट डालने के लिए कई चीजों की जरूरत पडती है। जैसे कि – camera, Mike, tripod etc.

लेकिन आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ domain और hosting की जरूरत होती है। इसके अलावा आप अन्य चीजों में भी निवेश कर सकते हो जैसे कि – paid keyword research tool, paid theme, paid plugin यह चीजें आपके blog की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं।

लेकिन आप एक जुगाडू इंसान हो तो आप शुरुआत में कम से कम निवेश में अपना blog या YouTube channel शुरू कर सकते हो।

Blogging vs Youtube in Hindi: Competition

आपको ऑनलाइन कैरियर बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।

इसलिए आप YouTube channel शुरू करो या blog आपको कड़ी मेहनत तो लगातार करते रहना ही होगा।

इन दोनों में आप शुरुआत में कई बार फेल हो सकते हो।

लेकिन आपको यह चीजें करने में दिलचस्पी है तो आप बहुत ही जल्द अपना ऑनलाइन कैरियर जरूर बनाओगे।

आपको YouTube और blog दोनों में भी competition से आगे बढ़ने के लिए quality content पर ध्यान देना जरूरी है।

मैं कह सकता हूं कि blog के मुकाबले YouTube पर competition थोड़ा कम है।

क्योंकि यहां पर कभी-कभी आपकी एक trending video भी आपको सफल बना सकती है।

लेकिन blogging में आपको अच्छी rank पाने के लिए कड़ी मेहनत और बहुत ज्यादा समय लगता है।

इसलिए मुझे लगता है कि ब्लॉगिंग में थोड़ी ज्यादा स्पर्धा है।

Blogging vs Youtube in Hindi: Future Potential

आजभी YouTube पर अच्छा काम करने वालों को बहुत कम फायदा मिल पाता है।

क्योंकि YouTube में सर्च करने के बाद ऊपर दिखने वाले ज्यादातर वीडियो खराब क्वालिटी के होते हैं।

लेकिन भविष्य में YouTube अपने algorithm में जरूर बदलाव करेगा और YouTube पर सिर्फ अच्छा कंटेंट ही चलेगा।

इसलिए वीडियो का ही भविष्य रहने वाला है। लेकिन इसका blogging पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

क्योंकि आज भी गूगल पर रीजनल भाषा में बहुत कम कंटेंट उपलब्ध है। जिसे गूगल खुद प्रमोट कर रहा है।

लेकिन एक बात मैं कहना चाहूंगा कि भविष्य में सिर्फ वही ब्लॉग चलेंगे जो क्वालिटी कंटेंट लिखते हैं।

Blogging vs Youtube in Hindi: Monetization

1. Advertisement

YouTube और blog दोनों पर भी Google ही Ads चलाता है।

YouTube में सरसरी 5000 से 8000 views पर 1 डॉलर मिलता है।

लेकिन niche अच्छी है तो 1000 से 2000 views पर भी 1 डॉलर मिल सकता है।

ब्लॉग में सरासरी 1000 views पर 1 डॉलर मिलता है लेकिन अच्छा niche है तो 5 डॉलर से भी ज्यादा मिल सकता है।

YouTube में आप सिर्फ गूगल के ही Ads चला सकते हो लेकिन blogging में आप डायरेक्ट Ads भी लगा सकते हो और दूसरे Ad नेटवर्क के भी Ads चला सकते हो।

2. Affiliate marketing

अगर आप affiliate marketing करना चाहते हो तो blogging से आप ज्यादा conversion ला सकते हो।

क्योंकि ब्लॉग पर यूजर ज्यादा active होते हैं और blog पर आप call to action अच्छे से लगा सकते हो।

लेकिन YouTube से affiliate marketing करोगे तो बहुत कम लोग description में मौजूद लिंक पर क्लिक करते हैं।

इसलिए affiliate marketing के लिए blogging बेस्ट जगह है।

3. Sponsored post

आपके YouTube channel पर ज्यादा views आते हैं तो आप sponsored video के लिए ज्यादा पैसा भी मांग सकते हो।

लेकिन blog पर sponsored post तो मिलते लेकिन ज्यादा पैसा नहीं मिलता है।

4. Selling Product

अगर आपका कोई फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट है। जैसे कि – online course, services etc.

इसे आप नैसर्गिक तरीके से (बिना पैसे के) सेल करना चाहते हो तो आप YouTube के जरिये ज्यादा अच्छा से सेल कर पाओगे।

अगर आप एक अच्छा brand है तो।

Blogging vs Youtube in Hindi: Old Content

Blogging में सबसे बड़ा फरक यहां पर है। ब्लॉग में पुराना कंटेंट ज्यादा महत्वपूर्ण बनते जाता है।

वही YouTube में पुराने वीडियो पर लगभग 0 के बराबर views आते हैं।

यहां पर हम कह सकते हैं कि ब्लॉग में old content gold बन जाता है और YouTube में old content useless बन जाता है।

इसके अलावा ब्लॉग में आप पुराने कंटेंट को बार-बार edit करके उसमें से कुछ हटा सकते हो या जोड़ सकते हो।

लेकिन YouTube के वीडियो में आप कोई edit नहीं कर सकते। आपको हर बार एक नया विडियो ही बनाना पड़ेगा।

Conclusion : Blogging vs Youtube in Hindi

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Blogging Vs YouTube in Hindi को जरुर समज गए होंगे। और इसके बाद आप एक सही ऑनलाइन जर्नी की सुरुवात कर पाएंगे।

हमने आपको बता दिया की दोनोमे क्या अंतर है अब आपको तय करना है की आपको क्या करना पसंद है और आप किसमे अच्छे हो।

हमें comment में जरुर बताओ की आपने दोनों में से किसे चूना है?

Leave a Comment