KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Business Idea: Temporary Tattoo Making Business

Temporary Tattoo Making Business

दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी चीज के Business के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके लिए youth में एक अलग ही craze देखने को मिलता है, और आप अगर उस चीज का Business शुरू करते हैं तो आप पैसे तो कमा ही पाएंगे लेकिन साथ ही साथ आप कुछ लोगों की Problem को भी solve कर पाएंगे।

Temporary tattoo making business क्या है और उससे आप किस Problem को solve कर सकते हैं, साथ ही उसमें investment कितना आएगा और आपकी earning कितनी होगी, जानेंगे, इस ब्लॉग पोस्ट में।

Problem

दोस्तों दुनिया भर में लोगों को body पर tattoo बनवाना काफी पसंद होता है, और आज से नहीं बल्कि body पर Tattoo बनाना 5000 से 3000 ईसा पूर्व से ही tattoo बनाए जाते हैं।

और archeologists ने कई mummies के body पर भी tattoo, के निशान देखे हैं।

Tattoo बनाना न सिर्फ fashion है, बल्कि कई प्रजातियाँ, और tribes के लोग अपनी पहचान के लिए भी body पर tattoo करवाते हैं।

लेकिन आज के time में लोग पहचान के लिए नहीं बल्कि fashion के लिए Body पर Tattoo बनवाते हैं, और कितने लोग किसी भी चीज या इंसान से लगाव को show off करने के लिए body पर उस इंसान या चीज से जुड़ा tattoo बनवाते हैं।   

अगर Tattoo बनाने के Traditional तरीके की बात की जाए तो Skin पर Design बनाकर color को Skin के अंदर inject किया जया है, जिसके बाद Tattoo का design बनकर तैयार हो जाता है, जो की काफी लंबे Time तक body पर रेहता है, और कभी कभी हमेशा भी। 

लेकिन  इसके कई नुकसान भी उन्हें झेलने पड़ते हैं जैसे कई लोगों skin के अंदर color inject करने से Acrylic Infection होने लगता है, जिससे उनकी skin पर redness और etching होने लगती है।

तो कई बार लोगों को अगर आफ्ना पुराना tattoo remove करना होता है तो वो भी बहुत मुश्किल से हो पाता है, या फिर सेम जगह पर उसे छुपाने के लिए कोई और tattoo बनवाना पड़ता हैं, ऐसे में  Skin problem होने के chances बहुत ज़्यादा रहते हैं।

साथ ही tattoo removing के charges भी बहुत ज़्यादा होते हैं।

कई बार ऐसा होता है की color injecting के वक़्त अगर कलर ठीक से inject नहीं होता तो design खराब हो जाता है, तो उस tattoo को भी तुरंत remove नहीं किया जा सकता

साथ ही कई लोगों को tattoo का शौक तो होता है, लेकिन Tattoo बनवाने के time पर जो दर्द होता है, उसको झेलना  हर किसी के बस की बात नहीं होतो जिसकी वजह से बहुत से लोग चाहते हुये भी Tattoo नहीं बनवा पाते।

और भी तरह की problems tattoo बनवाने वाले लोगों को face करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ो –

Solution

अब ऐसे में आप लोगों को एक बहुत ही आसान सा Solution provide कर सकते हैं, जिससे उनके tattoo का शौक भी पूरा हो जाएगा, और Permanent tattoo से होने वाली problems भी उनको face नहीं करनी पड़ेगी, नहीं घटों का Time लगेगा, और दर्द तो बिलकुल भी नहीं होगा।

दोस्तों वो Solution है temporary tattoo बनाने का Business, दोस्तों इसमें आपको ज़्यादा मेहनत भी नहीं लगने वाली,  इस Business को आप सिर्फ एक machine के साथ शुरू कर सकते हैं।

साथ ही इसमें आपको Drawing skill की ज़रूरत भी नहीं पड़ने वाली, अब ये temporary tattoo कैसे बनाना है और आपको कितना investment आएगा,  इसके बारे में A to Z सारी चीजें बताने वाला हूँ।

लेकिन चलिये उससे पहले थोड़ा Temporary tattoo business के बारे में Brief में जान लेते हैं।    

तो दोस्तों temporary tattoo का Global Market size 2021 में 935.8 Million dollars का और इसकी demand दुनिया भर में इतनी तेज़ी से बढ़ रही है की आने वाले टाइम में 2028 तक ये market Size 7.5% के CAGR से बढ़कर 1552.5 million dollars का हो जाएगा।

और अगर India में इस Business की बात करे तो फिलहाल बहुत बड़े level पर तो नहीं लेकिन India में बहुत सी जगहों पर आपको Temporary tattoo बनाने वाले लोग मिल जाएंगे, Specially उन जगहों पर जहां Youngsters का Footfall ज़्यादा होता हो, जैसे Colleges, mall, Market, etc

सो अगर आप भी ये business शुरू करते हैं तो आपको भी अच्छा खास Profit होने के chances हैं।

अब इस Business को शुरू करे के लिए क्या क्या चाहिए होगा और कितना Investment आएगा, ये जानने से पहले चलिये आपको Temporary tattoo बनाने के Process के बारे में detail में बता देता हूँ, जिससे आपको ये समझ आजाए की ये काम कितना simple है।

Process

दोस्तों इस Business को शुरू करने के लिए आपको  सबसे पहले एक Temporary Tattoo machine kit खरीदनी होगी, ये किट आपको 40 से 45 हज़ार में  मिल जाएगी।

जिसमें आपको 4-5 color boxes मिलेंगे, और machine मिलेगी, tattoo बनाने के लिए आपको उस machine को simply Mobile से connect करना होगा, और कुछ settings करनी होंगी, जिसके बाद आपको हजारों designs मिल जाएंगे, और आप चाहें तो अपनी gallery से या internet से भी image select कर सकते हैं, उसके बाद आपको जो भी color चाहिए होगा वो आप उसमें attach कर सकते हैं।

और body के जिस भी पार्ट पर Tattoo बनवाना है उसपर सबसे पहले Tattoo Primer लगाना होगा उसके बाद machine में design का command देना होगा, और  बिना touch किए swipe कर देना है,  जिसके बाद उस Area पर tattoo बन जाएगा उसे 2-3 minutes सुखाना होगा और tattoo बनकर तैयार हो जाएगा। 

दोस्तों इस Process में मुश्किल से 1-2 minute का time लगता है।

जीतने देर में आप एक Permanent tattoo बनाएँगे, उतने देर में कम से कम 20-25 या उससे भी ज़्यादा tattoo आप आराम से बना लेंगे।

इस तरह का tattoo ज़्यादा से ज़्यादा 15-20 दिन रेहता है, उसके बाद ये धीरे धीरे खत्म होने लगता है, उसके बाद अगर कोई चाहे तो फिर से same जगह पर वापस कोई नया tattoo बनवा सकता है।

Requirement

तो चलिये दोस्तों अब बात कर लेते हैं की अगर आप temporary Tattoo Business Start करते हैं तो आपको  किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ने वाली है।

Space – दोस्तों इस Business के लिए आपको बहुत ज़्यादा Space की ज़रूरत नहीं है, आप चाहें तो 10×10 की एक shop में भी इसे start कर सकते हैं , लेकिन आपकी shop ऐसे area में होनी चाहिए जहां पर Youngsters का Footfall बहुत ज़्यादा हो, जैसे college के पास, Market में, किसी Metro station या railway station के पास, किसी monuments के पास या फिर किसी मेले में,  ऐसी जगहों पर ज़्यादातर Youngsters आते हैं।  

Raw material –  raw material के तौर पर आपको सिर्फ colors और Primer चाहिए, जो की आपको machine के साथ ही मिलेगा।

Machine – आपको सिर्फ एक temporary tattoo machine लेनी है, और आपके पास एक mobile phone होना चाहिए जिससे आप design को देख पाये, और command दे पाये।

Documentation –  इस Business के लिए आपको कुछ basic documents की ज़रूरत ही पड़ने वाली है, जैसे Business registration, pan card, aadhar card, और Property paper या Rent agreement, और आप ये Business अलग अलग जगहों पर जाकर करते हैं, तो आपको rent agreement या Property paper की ज़रूरत नहीं होगी।

Employee – दोस्तों शुरुआत में ये काम आप अकेले भी आराम से कर सकते हैं, लेकिन जब आपका Business बहुत बड़ा हो जाएगा, या फिर आप एक Proper tattoo Shop open करते हैं तो आपको 1 helper या Employee की ज़रूरत पड़ेगी।

Investment

तो चलिये अब ये जान लेते हैं की आपको 1 Time investment और हर महीने का Working capital कितना आने वाला है।

One Time Investment:

Machine & Equipment
1Temporary Tattoo machine & mobile phone41000/-
 
2Deposit20,000/-
3Shop setup20000/-
4Tattoo color & primer5000/-
Total86,000/-
GST15,480/-
Grand Total1,01,480/-

Working Capital:

Rent20000/-
Electricity5000/-
Employee10,000/-
Miscellaneous2000/-
Total37,000/-

Profit margin

अब दोस्तों चलिये ये जान लेते हैं की इतना Investment करने के बाद आपको कितना Profit होगा।

  • 100 ml ink price = 650/-
  • 1 ml ink price = 7/-  (6.5/- )
  • If Ink use in 1 tattoo 3 ml = 21/- (7*3)
  • Other things like primer, labour etc = 4/-
  • One tattoo cost = 25/- (21+4)
  • Market temporary tattoo making cost = 500/-
  • Your cost per tattoo = 300/-
  • Profit on 1 tattoo = 275/- (300 – 25)
  • 1 day Tattoo making capacity = 20
  • 1 day profit = 5500/- (275*20)
  • 1 month Profit = 165000/- (5500 *30)
  • Net Profit = 1,28,000/- (165000- 37000)

तो दोस्तों आप temporary tattoo का Business शुरू कर के महीने का लाख से से भी ज़्यादा profit कमा सकते हैं।

Doubts

अब आपके मन में कुछ doubts भी आ रहे होंगे, जैसे mostly लोग तो permanent tattoo बनवाना पसंद करते हैं, तो temporary tattoo कौन बनवाएगा?

तो दोस्तों ऐसे कई लोग होते हैं जिनहे कुछ events के लिए tattoos बनवाने होते हैं, और colleges & Schools में कोई न कोई functions जैसे annual day, Fresher party, Teachers day, या farewell पार्टी etc. होते रहते हैं, तो जो students function के according students tattoo बनवा सकते हैं।

इसके अलावा कई parties का भी आप contract ले सकते हैं, जहां पर लोग tattoo बनवाते हैं, जैspecially बच्चों के birthday party में।

इसके अलावा कई लोग ये सोचते हैं की tattoo बनाने के लिए उनको थोड़ी बहुत तो tattoo की knowledge होनी ही चाहिए, नहीं तो शुरुआत में बहुत से tattoo खराब होते हैं,

तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है आपको इस tattoo machine को use करने के लिए किसी भी तरह की knowledge की ज़रूरत नहीं है, क्यूंकी tattoo आपको नहीं machine को बनाना है, आपको सिर्फ design का command देना होता है।  

How To Grow

तो दोस्तों  इसके लिए आपको कुछ चीजें ध्यान रखनी होगी, जैसे आपको अपनी Marketing अच्छे से करनी होगी।

ऐसी जगह पर Shop open करना होगा जहां पर youngsters ज़्यादा आते हों।

उन्हें attract करने के लिए आपको कुछ offers भी रखने होंगे जैसे 2 tattoo पर एक tattoo free, या कुछ packages रखने होंगे, जैसे couple tattoo में एक tattoo पर एक free etc.

दोस्तों temporary tattoo making business से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको बताया हैं, इसके अलावा अगर कोई और doubt हो तो आप comment कर के मुझसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment