KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

12 Business Ideas in Hindi with low investment (2024)

business ideas in hindi with low investment
business ideas in hindi with low investment

दोस्तों अगर आप ऐसे Business Ideas के तलाश मे है, जो low investment मे Business start हो सके और पहले ही महीने से अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू कर सको।

तो Business Ideas in Hindi with low investment इस आर्टिकल मे मैं आपको ऐसे Business Ideas बताने वाला हूँ जिनहे लंबे समय तक किया जा सकता है और मैंने यह सब बिजनेस आइडियास low investment वाली हो इसपर पूरा ध्यान दिया है। तो दोस्तो इनवेस्टमेंट की चिंता मत करो और इस पोस्ट के सभी Business Ideas को पढ़कर अपने लिए एक बेस्ट आइडिया चुनो।

Business Ideas in Hindi with low investment

1. Vegetable Powder Business (low investment)

Vegetable Powder Business idea in hindi  with low investment
Vegetable Powder Business idea in hindi with low investment

दोस्तो ये business के लिए आपको बहुत कम investment लगेगी और साथ ही आप इसे घर बैठे भी कर सकते है। ये business, vegetable powder का business है। इस में आपको vegetable का Powder बनाना होगा, जिसे आप अपने घर पर भी तैयार कर सकते हो।

दोस्तो जब आप किसी भी vegetable का Powder बना लेते हो, तो आपको उस Powder को बेचने के लिए कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

बल्कि आप उस पाउडर को अपने Mobile से ही बेच सकते है।

आपको बस इतना करना है

स्टेप1: Google पर garlic powder buyer search करना है जहा पर आपको काफी buyers मिल जाएँगे जो vegetable powder purchase करते है।

उस site पर उस buyer का details दिया होगा की उसे कितने Quantity मे कौन सा Powder चाहिए।

साथ ही उस buyer का contact no. दिया होगा जिससे आप उस buyer को contact कर सके।

स्टेप 2: आपको बस price, market से पता कर लेनी है की market मे vegetables powder का भाव क्या चल रहा है, जिससे आप उस भाव मे उस buyer को बेच सको।

सो दोस्तो ये business करके अच्छे खासे पैसे कमाया जा है।

अगर आप ये business करना चाहते है तो, exportersindia.com को visit करें।

2. A4 Papers low investment ideas in Hindi

दोस्तो अब जिस business Idea के बारे में बात करने वाला हू उसकी demand India मे काफी है, जिसको आप करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

आप कही पर भी चले जाइए A4 size के printing papers की जरूरत हर जगह पर पड़ती है। हर एक shop में इसकी जरूरत है। school, colleges, offices और hospitals मे इसकी requirement सबसे ज्यादा रहती है।

तो चलिये जानते की आप कैसे A4 size के paper का business करके पैसे कमा सकते है?

इसके लिए आपको wholesaler से contact करना होगा, और उससे आप A4 size के papers bulk मे खरीदने होंगे। और आपको school college या hospital को अपने A4 size के paper बेचने की कोशिश करनी है, अगर आपसे उन्होने  A4 paper का एक ream भी खरीद लिया तो कल आपसे bulk मे papers खरीद सकते है।  

और mostly shops आप से A4 size के papers खरीदता है। तो bulk मे ही खरीदता है क्यूकी shops में A4 size के पेपर की काफी जरूरत होती है। ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को अच्छे से करते है तो आप इस business से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

जब आप इस business से अच्छा Profit कमाने लग जाएँगे तो अपने business को Expand भी कर सकते है।

जैसे आप A4 size के paper export करा सकते है या A4 size के papers बनाने की machine ले सकते है।

3. Placement Service Business

Placement Service Business ideas in hindi with low investment
Placement Service Business ideas in hindi with low investment

दोस्तो Business Ideas in Hindi with low investment इस पोस्ट में हमारा अगला बिजनेस Placement Service प्रोवाइड करने का है।

दोस्तो आए दिन नये company और startups खुलते रहते है, जिन्हे employees की जरूरत होती है। ऐसे मे आप HR recruiter का काम कर सकते है।

HR recruiter वो होता है जो Company के लिए employees hire करता है।

HR recruiter company के requirement के हिसाब से candidate’s का interview लेकर Company में नए Candidate hire करता है। अगर वो candidate उस job के लिए select हो जाता है, तो उस HR को company उस candidate के annual salary का कुछ प्रतिशत देती है। या फिर कुछ फीस दे देती है।

दोस्तो आपको candidates indeed, Workindia, linkind जैसे application पर काफी आसानी से मिल जाएँगे। जिससे आपको candidate को ढुढ्ने की भी जरूरत नही है।

अगर आप सोचिए आपका candidate minimum annual salary दो लाख पर भी hire हुआ और कंपनी आपको 8% कमीशन देतो है तो आपको 16000 मिलेगा।

तो आप हिसाब लगा लीजिये महीने का आप कितने candidate एक company को दे सकते है और कितने salary पर?

आपके सिर्फ 5 कैंडिडैट भी महीने का hire हो जाते है तो काफी आसानी से 80-90 हज़ार कमा सकते है।

इस तरह से ये business से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

4. Event Management Business

Event Management Business Ideas in Hindi with low investment
Event Management Business Ideas in Hindi with low investment

दोस्तो आप सभी को पता होगा की, India मे function parties काफी होते है और काफी धूम धाम से होते है।

और किसी function या party को धूम धाम से बनाने के लिए arrangement अच्छी होनी चाहिए, इसके लिए लोग event manager को ये सब काम देते है ताकि वो पूरे तरीके से enjoy कर सके।

ऐसे मे आप event management का business कर सकते है। यह एक low investment Business Ideas in Hindi कर सकते है।

आए दिन कुछ ना कुछ Parties या function होते रहता है और उसके लिए event manager की भी जरूरत होती है।

ऐसे में आप सोच रहे होगे की इसमे investment काफी लगेगी।

तो मैं आप से कहना चाहूँगा की जरूरी नही की इस में आपको बड़े parties के ही order लेने है।

आप छोटे मोटे birthday parties लेकर event management की शुरुआत कर सकते हो। इसके लिए आपको ज्यादा investment भी नही लगेगी और आप parties या function का advance ले सकते हो, जिसमे आप function या parties मे जरूरत लगने वाली छीजो को arrange कर सकते हो। और आप event management से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

5. Wall Painting Business

Wall Painting Business Ideas in Hindi with low investment
Wall Painting Business Ideas in Hindi with low investment

दोस्तों हर किसी को अपने घर को अलग अलग तरीके से सजाने का शौक होता है,जैसे  किसी को कुछ Decorative Items लाकर घर सजाना पसंद होता है तो कोई घर में paintings बनवाता है। और आजकल लोग अपने घर या office की दीवारों पर 3D Painting कराना बहुत पसंद करते हैं जो की Normal Painting से कहीं ज़्यादा खूबसूरत और realistic लगता है।

ऐसे में अगर आप भी wall designing और Decoration से जुड़ा कोई Business करना चाहते हैं तो vertical wall Painting machine खरीद सकते हैं।

जो की आपको लगभग 5 लाख रुपये के आसपास India mart या alibaba.com पर मिल जाएगी।

दोस्तों इस machine को use करने के लिए ज़रूरी नहीं है की आपको Painting की Knowledge हो, आप को सिर्फ Machine में कोई भी  Photo select कर लेनी है, और machine वो same to same design दीवार पर print कर देगी।

दोस्तों इस machine को ultra violet wall Printer भी कहा जाता है, जिससे printing करने के लिए UV-curable ink का Use किया जाता है, और  उसे सुखाने के लिए  machine Ultraviolet Light का use करती है।

अब आप सोच रहे होंगे की ये तो बहुत ही मुश्किल और technical काम है, जो हर कोई नहीं कर सकता।

तो दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है। इस machine को handle करना काफी आसान होता है। और इससे जुड़ी जो थोड़ी बहुत technical Knowledge होती है। वो आपको उन Companies में Provide कर दी जाएगी, जहां से आप ये machine लेंगे।

इसके अलावा अगर बात करे इस machine के usage की तो दोस्तों आप किसी Builder से contract ले सकते हैं, या interior designers के through भी आपको अच्छा खासा काम मिल सकता है।

और रही बात आपकी earning की तो दोस्तों इस Business में आप Sq ft के हिसाब से charge करेंगे अगर market Price की बात करे तो फिलहाल market में Vertical wall printing का Price 25 रुपये per sq ft  चल रहा है, और इसे आप अपने Locality के हिसाब से घाटा या बढ़ा सकते हैं।  

और अगर Profit की बात करे तो इस Business  में आपको 100%  या उससे भी ज़्यादा Profit आराम से हो सकता है।   

6. Rust Cleaning Business

Rust Cleaning Business Ideas in Hindi with low investment
Rust Cleaning Business Ideas in Hindi with low investment

Business Ideas in Hindi with low investment की पोस्ट में अगला बिजनेस आइडिया Rust Cleaning business है यानि लोहे में तांबे या किसी भी metal में जो ज़ंग लग जाती है उसे साफ करने का।

इस Business में भी आपको कोई ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं होगी, आपको इसके लिए भी सिर्फ एक laser rust cleaning machine लेनी होगी जिसकी कीमत लगभग 7-9 लाख रुपये के आसपास होगी।

इस machine को operate करने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी आपको सिर्फ button दबाना होगा।

जिसके बाद Machine से laser Beam निकलेगी, जिससे metal के upper लगे हुये Rust particles हट जाएंगे, और वो product Rust Free हो जाएगा। इसके आलवा machine से जुड़ी जो थोड़ी बहुत technical Knowledge होगी, वो आपको उस Company से आपको दे दी जाएगी, जहां से अप machine लेंगे।

अब आप सोच रहे होंगे की Rust cleaning की service हम देंगे कहाँ?

तो दोस्तों Rust Cleaning की service आप offices, bungalow, Hospital, School etc. के खिड़की दरवाजे, cupboards और जो भी metal की चीजें होती हैं उन्हें साफ करने के लिए दे सकते हैं। इसके आलवा कितनी गाडियाँ, बर्तन और  बहुत सी metal की चीजों को लंबे Time तक रखने की वजह से उनमें जंग लग जाती है तो आप उन्हें भी Rust Free करने की service दे सकते हैं।

अब रही बात earning की तो दोस्तों इसके लिए आप उन्हें साफ करने में लाग्ने वाले Time के according charge कर सकते हैं, या फिर भी चीज के Size के according भी आप Price decide कर सकते हैं।

दोस्तों इस Business की सबसे बड़ी खासियत ये है की आपको सिर्फ 1 Time Investment करना है उसके बाद आपको न तो ज़्यादा working capital लगने वाला है और न ही raw material में कोई ज़्यादा खर्च आने वाला है।

और अगर बात करे Profit की तो दोस्तों इस Business को फिलहाल India में शायद ही कोई कर रहा है, सो आप इसमें अपनी locality या Demand के according Price decide कर के 100% से ज़्यादा profit हर Service पर कमा पाएंगे।

7. Grass Green Fence Making business

Grass Green Fence Making Business Ideas in Hindi with low investment
Grass Green Fence Making Business Ideas in Hindi with low investment

दोस्तों आप कभी Turf में , Gym या बहुत से Restaurant में भी जाएंगे तो आपने देखा होगा की इनसब जगहों पर आपको Grass fence यानि artificial grass की पट्टी बिछी हुई मिलेगी, बहुत से लोग अपने घर की Balconeys या दरवाजों पर भी  Grass fences लगाना पसंद करते हैं,

जिससे cool look आता है, और उस जगह को एक natural Touch भी मिल जाता है, साथ ही Grass green color से आँखों को भी Relax मिलती है। और अगर आप भी Grass fences बनाकर अगर Market में बेचेंगे, तो आप अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे। इसके लिए आपको Grass Fences बनाने वाली machines की ज़रूरत होगी, जो की आपको Alibaba.com पर 6-7 लाख रुपये में मिल जाएगी।

साथ ही Raw material के तौर पे आपको Steel wires और green PVC films से बनी हुई Grass, चाहिए होंगे।इस PVC film Grass को Wire में लपेटकर ये Grass fences तैयार किए जाते हैं।

अगर इसके market price की बात करे तो ये कम से कम 145 रुपये पर Sq ft के हिसाब से बिकता है।

और इसेक Demand की बात करे तो बहुत सी जगहों पर इसकी demand होती है, जैसे  Play ground, Turf, Schools, farm houses, parks etc.

सो दोस्तों इस Business को आप 2 तरीके से कर सकते हैं, पहला Grass Fences बनाकर आप wholesalers को बेच सकते हैं, और दूसरा आप अलग अलग जगह से Order लेकर demand के according अलग अलग size & shape में बनाकर में दे सकते हैं।

8. Orthopedic Insole Making Business

Orthopedic Insole Making Business Ideas in Hindi with low investment

Business Ideas in Hindi with low investment की पोस्ट में अब मैं जिस चीज के Business के बारे में बात करने जा रहा हूँ, वो न सिर्फ एक Business है बल्कि उस चीज की, Demand आज पूरी दुनिया में है।

मैं बात कर रहा हूँ Orthotic Insoles Manufacturing Business के बारे में, दोस्तों कुछ reports के according दुनिया में जीतने भी Patients हैं उनमें से 50% लोगों को Foot Pain की problem है।

जिसकी सबसे बड़ी वजह होते हैं footwear के Improper Size & Shapes, जिसकी वजह से हमारे जिस भी Muscles पर ज़्यादा Pressure पड़ता है, वह दर्द होने लगता है, साथ ही कई बार ये Problem उन Injuries की वजह से भी होती है, जिन्हें हम कई बार मामूली चोट कहकर ignore कर देते हैं।   

सो इस तरह की Problems को solve करने के लिए doctors patents को Orthotic Insoles वाले Footwear recommend करते हैं।

और पूरी दुनिया में इसकी Demand बहुत ज़्यादा है, जिसकी वजह से इसका Market Size 4.50 Billion Dollars का है और आने वाले Time में ये और भी तेज़ी से बढ्ने वाला है।

दोस्तों बता दूँ की इन Orthotic Insoles को बनाना काफी आसान है और आप इसका Business शुरू कर के महीने के लाखों रुपये आराम से कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको सिर्फ एक Insole Customize machine (indiamart) खरीदनी होगी, जो patients के पैरों के size का Insole बनती है,

ये machine आपको India mart या Alibaba.com पर 7.5 से 8 लाख रुपये में मिल जाएगी।

अब आप सोच रहे होंगे की हमें Customers कहाँ से मिलेंगे, तो दोस्तों आप अपनी machine को किसी Shoemaker की Shop, या जो भी Showrooms लोगों को customize Footwear देते हैं उनके आसपास लगाना होगा, या आप अलग अलग orthopedic doctors से भी Tie-up कर सकते हैं, जो इन orthotic insoles के लिए Patients को आपका नाम ही recommend करेंगे।

और रही बात Profit की तो इस Business में आपको 55% तक का Profit margin मिल जाएगा।

9. Medical Cap Manufacturing Business

दोस्तों आज के टाइम पर आपने इस तरीके के Cap पहने बहुत सारे डॉक्टर, सर्जन, पेशेंट, pharmacist lab attendant को देखा होगा। ये disposable caps होते है और इन Caps का इस्तेमाल medical industry से जुड़े हुए लोग करते हैं।

इसका use infection को prevent और contaminate करने के लिए किया जाता है। कोरोना जैसे infection के आने के बाद आज normal इंसान भी hospital आते जाते वक़्त इसका use करता है।

Inshort कहूँ तो ये एक ऐसा product है जिसका इस्तेमाल आज हर छोटे-बड़े अस्पताल में किया जाता है। तभी तो सिर्फ 2021 में सर्जिकल cap ने 5,33,504 मिलियन यूएस डॉलर का बिजनेस किया था।

और अगर ये बिजनेस इसी तरह चलता रहा तो 2030 तक ये 7,19,113 मिलियन यूएस डॉलर से भी ज्यादा का हो जाएगा। दोस्तो ये एक ऐसा product है जिसमें अगर आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी और हाइजीन अच्छा है तो competition matter नही करेगा।

इन सर्जिकल Cap को बनाने के लिए आपको ऐसे non woven fabrics वाले roll और इन elastic tape की जरूरत पड़ेगी।

इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक मशीन खरीदनी है जिसका नाम है bouffant cap making machine और इस मशीन में ये non woven fabrics और इलास्टिक tap अटैच कर मशीन को स्टार्ट कर देना है, उसके बाद ये मशीन आपको ऑटोमेटेकली सर्जिकल Caps बनाकर दे देगी।

ये मशीन 1 मिनट में 260 surgical caps बनाती है। और 1 kg non woven fabrics से 400 से 500 सर्जिकल Cap बन जाते है। और आज मार्केट में 100 piece surgical cap 165रुपए मिलते है।

तो अगर आप 1 किलो non woven fabrics से बस 400 cap भी बनाते हैं, और उसे 165 में न बेचकर 150 मे भी बेचते है।

तो 150*4 = 600

यानी एक ₹135 किलो non woven fabric से आप 600–135 = 465 165

जिसमें अगर 150 रुपया आप भी आप 1 किलो पर मेकिंग cost लगते है जैसे elastic खरीदना fabric roll machine maintenance etc. फिर भी 315 आप हर 1 किलो से कमा लेंगे।

10. Food Dehydrate Business

Food Dehydrate Business Ideas in Hindi with low investment
Food Dehydrate Business Ideas in Hindi with low investment

दोस्तों आज के टाइम पर हर आदमी अपनी immunity को boost कर अपने आप को healthy रखने के लिए dehydrate fruit और vegetable खाना पसंद करते है,

Dehydrate fruit और vegetable का मतलब होता है ऐसे product जिनमें लिक्विड नहीं होता इनका इस्तेमाल salad, oatmeal, soup, smoothies, spices बनाने के साथ साथ कई और तरह की recepies बनाने के लिए भी किया जाता है।

Dehydrated fruits और vegetable से बने खानो मे normal फूड के comparison में ज्यादा Nutritional values होती है आज मार्केट में कई सारे ऐसे लोग हैं जो Dehydrated fruits और vegetable का बिजनेस करके हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।

रही बात market की तो 2023 अभी खतम भी नही हुआ और Dehydrated fruits और vegetable का मार्केट साइज 4.1 1 बिलियन यूएस डॉलर से भी ज्यादा पर पहुच गया है, intelligence की माने तो अगर ये business इसी speed से बढ़ा तो 2028 तक 61.20 Billion यूएस डॉलर तक पहुंच जाएगा।

ये business इतना आसान है कि इसे कोई भी start कर सकता है, इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है एक proper business plan और strategy के साथ आप इस business को छोटी सी जगह पर start करके भी अछे खासे पैसे कमा सकते है।

इसे start करने के लिए आपको बस 3 चीजे करनी होगी।

  1. आपको ये पता करना होगा market मे कौन कौन से dehydrated fruit और vegetable की ज्यादा demand है।
  2. जब फल या सब्जी सस्ती होगी तब आप उसका stock खरीदकर उसे dehydrate कर सकते है।
  3. आप सोच रहे होंगे ये सारे fruit और vegetable मैं आपको धूप मे सुखाने को कहूँगा।

तो ऐसा है हमारे दूसरे idea का सबसे बड़ा suspense ये machine ही है, जो किसी भी product को घंटे मे dehydrate करके देती है।

इस मशीन में आप lemon, banana, apple, orange जो चाहे वो fruits और vegetable dehydrate कर सकते है।

आपको बस जिस fruit को dehydrate करना है उसे cut करके इस मशीन मे डालिए और इस मशीन को स्टार्ट कीजिये ये machine आपको automatically सारे fruits और vegetable को बिना जलाए और उबले dehydrate करके देगी।

आज मार्केट में ये मशीन आपको 10,000 रुपये से लेकर 10,00,000 रुपए तक मिल जाएगी।

ये आप पर depend करेगा आप कौनसी machine खरीदेंगे।

example – अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्केल पर शुरू करना चाहते हैं तो आप छोटी वाली मशीन ले सकते हैं और वही अगर आप इस business को बड़े level पर start करना चाहत है अपने बनाए गए dehydrated vegetables India के अलावा बाहर देशो मे भी supply करना चाहते है, तो आप बड़ी वाली industrial fruits & vegetable dehydrator machine भी order कर सकते है।

Dehydrated फूड्स को पैक करने के लिए आपको पैकेजिंग मशीन भी खरीदनी होगी।

11. 3D Floor Painting Business

3D Floor Painting Business Ideas in Hindi with low investment
3D Floor Painting Business Ideas in Hindi with low investment

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि Wall painting सुना था, ये 3D Floor Painting क्या है और क्या सच मे दीवाल की तरह जमीन को भी paint किया जा सकता है, और अगर किया भी जा सकता है तो ये Painting आप कैसे करेंगे, क्योंकि इसके लिए तो बहुत बड़ी मशीनें चाहिए होगी, investment ज्यादा चाहिए होगा…

तो दोस्तों ऐसा नहीं है आज मार्केट में ऐसी कई सारी normal budget वाली मशीन आ चुकी है जिसे खरीदकर कोई भी इंसान ये business शुरू कर सकता है और पैसे कमा सकता है

दोस्तो ये एक unique concept है शायद इसलिए लोगो को इसके बारे मे उतना पता नही है, अभी India मे बहुत कम ऐसे area है जहा floor painting की services available है,

So ऐसे मे अगर आप अपने local area मे ये business start करना चाहते है, या business करने का सोच रहे है तो आप ये मशीन खरीदकर अपने localides के लिए एक नया startup startup शुरू कर सकते है और अपने अगल बगल के लोगो को customer बनाकर उन्हे 3D Floor painting की services दे सकते है..  

Machine को ऑपरेट करना भी काफी सिम्पल है एक बार software को design बता दिया तो फिर आप अपने हिसाब से size और length set करके इस machine से 3D printing करवा सकते है आपको बस इस मशीन को कमांड देना और कितना एरिया प्रिंट करना चाहता है उसके हिसाब से मशीन के साइज को बड़ा घटा लेना है और ये मशीन अपने आप Floor प्रिंट करके दे देगी..

अब आप सोच रहे होंगे कि Floor पर तो लोग टाइल्स लगवाना पसंद करता है फिर Floor Painting कौन करवाएगा तो दोस्तों टाइल्स काफी ज्यादा रिस्की होते हैं + अगर वह कहीं एक जगह से भी टूट गया तो उसका पूरा डिजाइन खराब हो जाता है पर Floor Painting का ऐसा नहीं है आप जब जैसा चाहे वैसा डिजाइन कर सकते हैं, और अब तो AI के आने के बाद आप अपना सोचा design क्रिएट भी कर सकते है,

example – अगर आपके किसी कस्टमर को अपने floor पर water fall जैसा कुछ paint करवाना हो तो आप उसे उसके हिसाब से ai टूल्स का use करके design suggest कर सकते है और customer के final design को Floor पर प्रिंट करके पैसे कमा सकते हैं।  

यहां आपकी कमाई Per Square Feet के हिसाब से होगी, आप जितने square feet का floor print करके देंगे, उतने ज्यादा पैसे कमा लेंगे

आज मार्केट में कई सारे ऐसे लोग हैं जो ये बिजनेस करके हर स्क्वायर फीट पर 40 से 50 परसेंट का प्रॉफिट मार्जिन कमा रहे है,

इस business को start करने के लिए आपको one time investment के साथ साथ working capital की भी जरूरत पड़ेगी, जैसे Ink खरीदना, electricity charges, wifi services, मशीन का maintenance और travelling

आप इन खर्चो को अलग करके अपना price decide कर सकते है॥

इसवक्त 1 square feet floor painting का charges 300 से 400 रुपया है।

https://www.esskaycoatings.in/3d-flooring-service.html

12. Designer Key Making Business

Business Ideas in Hindi with low investment में अलगा बिजनेस Designer Key Making Business है। अब आप सोच रहे होंगे कि चाबी बनाने के लिए तो आपको बहुत सारे हथियार वगैरा की जरूरत पड़ेगी, प्लस इसे बनाने में मेहनत भी बहुत जाएगी।

तो दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है आज मार्केट में एक ऐसी मशीन आ गई है जो आपको किसी भी चाबी का डुप्लीकेट बनाकर दे देगी इस मशीन का नाम key cutting Machine है।

ये machine Bluetooth से connect होती है इसलिए आपको बस इस मशीन में किस चाभी का डिजाइन कट करवाना है उसका इमेज अपने फोन मे डालकर एक raw या dummy key को इस मशीन के cutting panel पर रख देंगे, उसके बाद ये machine actural key का proper measurement लेकर उसके हिसाब से इस key के sample को automatically cut करके duplicate key बना देगी।

example – अगर आप किसी जनरल स्टोर या मेडिकल स्टोर के owner है तो बस एक बार one time investment करके ये machine मंगवाइए और cutting nidle और raw key जैसे बस दो या तीन खर्च करके पूरे महीने side income कमाइए।

इसके अलावा आप चाहे तो इसे एक proper business के जैसे भी start और लोगो को dublicate और alternative key मे तरह तरह के design वाले key पर cutting करके दे सकते है और पैसे कमा सकते है। ये बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बस एक बार 2 से 3 लाख रुपये तक का investment करना होगा,

इस investment मे machine खरीदना factory setup documentation सब कुछ काफी आसानी से हो जाएगा। आप अपने बनाए key के designer sample social media site पर promote करके भी अपने business की branding कर सकते है।

बिजनेस कैसे स्टार्ट होगा डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे और मशीन कहां से लेनी है जानना हो तो कमेंट करके बताएं।

Conclusion – Business Ideas in Hindi with low investment

भारत मे जबसे internet सस्ता हुआ और उसके बाद कोरोना की वजह से लोगो को घर में भइठना पड़ा तब कई सारे startup सुरू हुआ हो आज बड़ी बड़ी companies बन चुकी है लेकिन इसे करना इतना आसान नहीं था।

इसके लिए एक unique business idea की जरूरत थी और साथ में सही प्लानिंग, उस प्लानिंग को अमल मे लाना जैसी बहुत चिजे करनी पड़ती है।

आखिर मे यह सब बताने का मेरा एक ही मकसद है, आप कोईभि आइडिया चूज़ करने की बाद उसमे प्लानिंग के साथ काम करो तभी जाकर वह आइडिया एक बिज़नस मे तकदिल होगी।

अब दोस्तों Business Ideas in Hindi with low investment इस पोस्ट से जो भी Idea आपको सबसे Best लगा comment करके जरूर बताओ।

Leave a Comment