KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Cancer Related New Startup Ideas 2023

Cancer Related Business Plan

दोस्तो इस post मे हमने एक ऐसे New Startup Ideas के बारे मे बताया है जो Cancer जैसी गंभीर बीमारी से Related है, हमारे देश मे ऐसे बहुत सारे लोग है जो Cancer की वजह से अपनी जान गवा बैठते है।

एक report के हिसाब से India मे हर घंटे 159 लोग cancer के वजह से मरते है, 2021 मे 26.7 million लोगो को Cancer detect हुआ था और वही 2025 तक ये numbers 29.8 million तक पहुच सकता है। 

तो ये Cancer Related New Startup Ideas हमारे देश मे बहुत सारे लोगो की मदद कर सकता है।

इस Post मे हम आपको इस Cancer Related New Startup Ideas के बारे मे Details मे बताएँगे की ये Startup exactly है क्या, कैसे शुरू किया जा सकता है और इस Cancer Related New Startup Idea को शुरू करने के लिए किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी?

और India मे ऐसे Cancer Related New Startup Ideas की कमी है तो आप ऐसे new startup idea काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Introduction Of Cancer Related New Startup Ideas

दोस्तो India मे cancer बहुत बड़ी problem है साथ ही लोगो को cancer के बारे इतनी awareness भी नहीं है।

और जिनको भी cancer detect होता है, उनको starting मे symptoms का पता नहीं होगा, क्यूकी Cancer का awareness लोगो मे इतना नहीं है और जब किसिकों cancer detect होता है तो काफी देर भी हो चुकी होती है।

और अगर India मे किसी को cancer होता है तो हर कोई चाहता होगा की TATA जैसे hospital मे इलाज करवाना चाहेंगे, जो Mumbai मे है।

जो लोग Mumbai मे रहते है वो आसानी से travel करके उस hospital मे जाकर इलाज करवा सकते है।

मगर कोई Mumbai के बाहर है उनका यहा पर आकार इलाज करवाने के साथ साथ रहना और खाना बहुत मुश्किल है अगर वो rich है तो वो afford कर पाएंगे।

मगर जिनके पास इतने पैसे नहीं है तो afford नहीं कर पाएंगे साथ ही cancer hospital के बाहर भी काफी line लगी होती है।

लेकिन ऐसा नहीं है की TATA के अलावा दूसरा कोई दूसरा option available नहीं है ऐसा भी होता है की TATA के doctor कही और भी practice करते होंगे या किए होंगे।  

तो हम इस Cancer Related New Startup Ideas मे एक ऐसा platform बना सकते है जहा cancer patients के लिए cancer से related सारी जानकारी होगी अगर कोई cancer है तो उसके आस पास कौनसा cancer hospital है उस hospital के cancer specialist doctor के भी सभी details होंगे की कबसे experience और कौनसे कौनसे hospital मे काम किए है।

कुछ ऐसे भी Doctor होंगे जो फिलहाल दूसरे hospital मे होंगे मगर इससे पहले वो doctor TATA जैसे hospital मे practice कर चुका है जिससे आप उनसे भी अपने cancer का consult करा सको।

साथ ही हर cancer से related सारी जानकारी होगी symptoms के बारे मे होंगे और cancer detect होता है तो इस platform के अंदर ऐसा feature रखवा सकते है जिसमे वो अपने report scan करके डाल देगा जिसमे काफी simple तरीके से कौनसा cancer है कौनसे stage पर है और उसका estimation cost कितना तक हो सकता है report के हिसाब से पता चल जाएगा की कितना खर्चा तक लग सकता है।

जैसे first stage का है और उसे cure किया जाये तो इसका कैसे इलाज होगा और chemo या radiation के through होगा और उसका estimation cost कितना है जिससे उनके family को पता चल जाये की इतना तक खर्चा लगने वाला है उसके हिसाब से arrange पहले से कर सके।

साथ ही आप अपने इस New Startup Ideas platform पर कुछ doctor से tie up कर सकते हो जो initial stage के cancer के बारे मे दवाई और hospital recommend कर देगा की इस तरह से इलाज करा सकते है क्यूकी जब किसिकों पता चलेगा की उसे cancer है तो वो patient और उनकी family panic कर जाएँगे तो इस platform पर आप doctor को भी रख सकते हो सही suggestion और guide दे, जिससे उनको ये situation अच्छे से handle कर पाये और एक सही guide मिले।

और ऐसा startup कही नहीं है तो ये बिलकुल New Startup Idea है जिसे करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

New Startup Ideas
New Startup Ideas

अब आपको दिमाग मे ये Cancer Related New Startup Ideas से related कुछ Doubts हो सकते है जैसे की,

  1. ये New startup Idea चलेगा या नहीं?

आपके दिमाग मे ये doubt आ रहा होगा की ये New startup idea चलेगा या नहीं, तो मै आपको बता दु की cancer जैसी बीमारी सबसे गंभीर मानी जाती है अगर वक़्त चलते इसका इलाज ना करवाया जाये तो जान जाने का खतरा और बड़ जाता है और इसमे लगने वाला खर्चा भी काफी होता है ऐसे मे इस Cancer Related New Startup Ideas पर अगर आप ऐसा कोई platform बनाकर देते हो जहा आप लोगो को cancer related सारी जानकारीया देते हो की क्या symptoms हो सकता है, कौनसे अच्छे cancer hospital है और कौनसे stage पर है कितना estimation cost लग सकता है तो ऐसे मे लोग आपका platform जरूर use करना चाहेंगे।

2. दूसरा doubt ये हो सकता है की platform पर एक estimation cost कैसे निकाला जा सकता है?

दोस्तो जब किसिकों cancer होता है तो उसका treatment chemo therapy के through होता है और उस patient को weekly मे chemo therapy लेने की जरूरत है तो, उसे 2 महीने तक chemo therapy लेना होगा तो उसे 8 बार chemo therapy कराना पड़ेगा और India मे  chemo therapy का minimum cost 18000 से शुरू होता है तो इस हिसाब से add होगा और कौनसी दवाइएगा लगेगी इस तरह से platform पर एक estimation cost आ जाएगा जिससे लोगो को पता चल जाएगा की मुझे अपने पास इस बीमारी के लिए इतना पैसा होना चाहिए।  

3. तीसरा doubt होगा की doctor और hospital के data आपके पास कहा से आएगा?

तो इसके लिए आपको doctor और hospital से tie up कर सकते है और hospital और doctor के data अपने platform पर डाल सकते है और लोग वो data के हिसाब से उस doctor से treatment करा सकते है।

इसके अलावा इस cancer related startup का कोई और doubt हो तो comment मे आप पूछ सकते हो।

अब जानते है की इस startup Idea को शुरू करने के लिए किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी चलिये ये जान लेते हैं।

Website/Application: – दोस्तो इस New startup Idea को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक website या application build करना पड़ेगा, जहा पर लोग Cancer related सारी जानकारी ले सके।

Employee: – दूसरी चीज़ जिसकी आपको जरूरत पड़ने वाली है, वो है employees, इस तरह का New Startup Ideas करने के लिए आपको 2 लोग customer support के लिए रखना होगा जो customer कोई भी तकलीफ आती है या कुछ समझ नहीं आता है तो वो directly आपसे contact कर ले और एक digital market के लिए रखना होगा क्यूकी ये जो आपका business है वो online business है तो उसके लिए marketing वाले की भी जरूरत होगी।

साथ ही एक graphic designing की जरूरत होगी तो इस New Startup Ideas के लिए total 4 से 5 employees की जरूरत होगी।

Office: – दोस्तो एक office की आपको जरूरत पड़ेगी , जहा आप employee और बाकी equipment’s होंगे तो उसके लिए आपको 500 sq. ft. की जगह लगेगी

Documents: – अब चौथी चीज़ जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी वो है documentation, इस New Startup Ideas के लिए आपको license की जरूरत होगी, सबसे पहले तो आपको अपनी company को register करना होगा और company को register करने के बाद आपको trade license लेना होगा और ये जो आपका business है वो online है तो आपको GST registration भी करवा लेना है।

Advertisement: – दोस्तो business के शुरू करते वक़्त आपके business के बारे मे इतना पता नहीं होता है जिसके वजस से आपको advertisement करने की जरूरत पड़ेगी।

जैसे आप online के through आप अपने business कए बारे मे marketing कर सकते है।  

तो Cancer Related Startup के लिए आपको इतने सारे छीजो की requirement लगने वाली है।   

अब जानते है की इस New Startup Ideas के लिए investment कितना तक लगेगा।

अगर आप ये New Startup Ideas शुरू करते हैं तो आपको one time investment कितना आएगा और हर महीने का Working Capital कितना आएगा।

One Time Investment की बात करे तो,

Application / website1.5 – 2 lacs
Equipment & furniture2 – 2.5 lac
Documentation8 k – 10 k
total3.58 lac – 4.6 lac

यानि आपका One time investment 3.58 lac – 4.6 lac के बीच में आएगा।

और अगर Working Capital की बात करें तो

Rent20 k to 25 k
Maintenance & electricity10 k – 15 k
salary1 lac – 1.5 lac
Total1.3 lac – 1.9 lac

 यानि हर महीने आपको 1.3 lac – 1.9 lac तक का working capital भी आने वाला है।

मतलब ये New Startup Ideas को शुरू करने के लिए total आपको 5  लाख से लेकर 6.5 लाख तक का investment लग सकता है।

 

New Startup Ideas
New Startup Ideas

Investment करने के बाद आप इस startup से आप पैसे कैसे कमा सकते है?

आप इस New Startup Ideas से आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हो सबसे पहला जो आपके doctor, cancer patient से appointment लेंगे तो उनका जो भी fees होगा उसमे से आप अपना charge ले सकते हो।

और दूसरा जो भी report आपके platform पर upload करके scan होंगे तो उसके result का आप एक certain affordable charge रख सकते हो की वो अपने report के बारे मे देख सके की कौनसा cancer है और इसका estimation cost कितना तक होगा।

तो आप इन 2 तरीके से पैसे कमा सकते हो।

इसके अलावा इसके बाद जब एक बार आपके application या website पर traffic आने लगेगा तो आप काफी तरीको से पैसा कमा सकते हो,

जैसे आप AdSense के through या फिर दूसरे brand को अपने website पर promote करके पैसे कमा सकते हो।  

तो आप ये New Startup Idea से ऐसे पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तो ये थी platform for Cancer patients की पूरी information , इसके अलावा आपके मन मे इस New Startup Ideas से जुड़ा कोई भी Doubt हो तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं उसका जवाब जरूर मिलेगा।

यह भी पढ़िये

Mental health startup: – https://kamaoaurkamanedo.com/wp-admin/post.php?post=3052&action=edit

1 thought on “Cancer Related New Startup Ideas 2023”

Leave a Comment