KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Coconut Husk Rope (Complete Business Plan 2024)

Coconut Husk Business Plan

दोस्तों आज के इस post में मैं आपको Coconut Husk Rope बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं। जिसमें आप waste product से useful product बना सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

वो waste प्रोडक्ट है नारियल के ऐसे कचड़े जिसे Coconut Husk कहा जाता है।

जिसे आपने आज से पहले कई बार देखा होगा, जो नारियल के अन्दर पानी और मलाई निकल जाने के बाद किसी के कोई काम का नहीं रहता, यही वजह है कि लोग इसे फेंक देते हैं।

जिसे आप वहां से कलेक्ट कर सकते हो, या फिर होलसेल मार्केट में खरीद सकते हो और उससे ऐसी रस्सी बनाकर बेच सकते हो।

जिसे बनाकर आप Plastic से बनी रस्सियों के uses को कम करने के साथ साथ daily 8 से 10 हजार रुपए कमा लोगे

Coconut Husk से रिलेटेड कंप्लीट इंफॉर्मेशन आज मैं आपको इस POST में बताने वाला हूं।

जहां मैं आपको बिजनेस क्यों और कैसे शुरू करें के साथ-साथ, इस बिजनेस से बनने वाले rope (रस्सी) को आप कहां बेच पाएंगे।

इसे बनाने का प्रोसेस क्या होगा, इन्वेस्टमेंट कितना जाएगा, प्रॉफिट मार्जिन कितना आएगा।

इन सब के बारे में बताने वाला हूं इसलिए इस POST को पूरा पढे।

Coconut Husk Rope Business Overview

दोस्तों इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नारियल का production, India में किया जाता है।

जिसमें South से केरला, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, के साथ waste से बंगाल, उड़ीसा जैसे और कई राज्यों के नाम involve है।

ये वही राज्य है जहां से हर साल लगभग 1,15,21,459 (1 करोड़ 15 लाख 21 हजार 459 ) tons से भी ज्यादा नारियल उगाया जाता है।

जिसमें से 92% नारियल की खेती South में होती है।

जिसे production हो जाने के बाद इंडिया और इंडिया के बाहर सेल किया जाता है।

जहां अगर एक बार Coconut यूज हो गया तो उसका छिलका कोई काम का नहीं रहता

अंदर से गीला होने के कारण ये धीरे-धीरे सड़ने लगता है और हमारे इन्वायरमेंट को effect करने लगता है, जिसे अगर जला कर खत्म करना चाहेंगे तो वह पूरे environment को Polluted कर देगा।

यही वजह है कि India में आज कई सारे लोग इस Coconut Husk waste का alternative ढूंढने में लगे हुए हैं।

Usually एक बड़े से Coconut के waste में से अगर ये ग्रीन वाला outer layer निकाल दे, तो उसमें जो भी material बचेगा उसमे 80 – 90 % से ज्यादा Coconut Husk / fibre होगा।

जो fibre की तरह ही होते है जिनहे अगर combine कर देने पर वो काफी strong हो जाते है।

जिस वजह से इसका इस्तेमाल frame, sheet, mat, furniture और rassi बनाने के लिए किया जाता है।

जहां आज मैं आपको इस Coconut Husk से रस्सी कैसे बनाएं इसके बारे में बताने वाला हूं, वहीं अगर आपको rope के अलावा frame, sheet, mat और furniture कैसे बना सकते है।

दोस्तों अब आपके दिमाग में ख्याल आ रहा होगा जब Coconut से इतनी सारी चीजें बनाई जा सकती है फिर मैं आपको रस्सी के बारे में ही क्यों बता रहा हु।

तो उसके 3 reason है –

  1. इसे बनाने के लिए लगनेवला investment दूसरे फर्नीचर, frame, sheet और mat बनाने से कम है।
  2. इस मे brand और competition का झंझट नही है।
  3. इस business से आप plastic से बने rope का uses कम करने के साथ ही नारियल की रस्सी बनाकर के China से Import होनेवाली प्लास्टिक uses को कम कर सकते है।

आज मार्केट में 90% से ज्यादा लोग प्लास्टिक से बनी रस्सी का इस्तेमाल करते है, जिसे PVC granules से बनाया जाता है, जो अकेले पूरे Atmosphere को harm कर रहा है।

जिसे खत्म करना नारियल को खतम करने से ज्यादा जरूरी है।

ऐसे में अगर आप Plastic से बनी रस्सी के use को रोकने के लिए, Coconut Husk Rope यानि की नारियल की रस्सी बना करके बेचना चाहते है।

आइये अब मैं आपको इसे बनाने का process क्या होगा उसके बारे में बता देता हूँ।

यह भी पढ़ो –

Process

Coconut Husk waste से coconut rope बनाने के लिये सबसे पहले आपको इस मशीन के अंदर सारे Waste को डालना होगा

जिसके बाद ये मशीन इन waste को destroy करके fibre और Coco Peet Powder बनाने का काम करेगी,

अब आपके दिमाग में ख्याल आ रहा होगा यह Coco Peet Powder क्या होता है,

तो दोस्तों आपको बता दूँ, ये एक तरीके का फर्टिलाइजर होता है, जो पाउडर के Form में होता है, जो Hydroponic Plant के साथ साथ साथ Normal plants के लिए भी काफी useful होते है,

आज मार्केट मे 1 किलो Coco Peet Powder की कीमत 105 Rs है,

अगर आप चाहे तो इसे बेच कर भी आप अछे खासे पैसे कमा सकते है

एक बार मशीन से सारे Fibre कलेक्ट हो जाने के बाद, उसे दोबारा इसी Machine में डालना होगा

ताकि उसके अंदर का कचरा बाहर निकल जाए,

एक बार जब सारे Coconut Husk Fibre clean हो जाएंगे फिर आपको उसे इस मशीन के अंदर डालना होगा, जो उन फाइबर्स को collect कर रस्सी बनाने का काम करेगी,

मशीन फुली ऑटोमेटिक है इसलिए आपको यहां पर कुछ भी करने की जरूरत नहीं है

तो आइये अब बिना देरी किए उसे बनाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी उसके बारे मे जान लेते है

Requirement

Space

इस business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 800 से 1000 Sq. Ft Area की ज़रूरत पड़ेगी।

जिसमे 400 – 600 square feet Area machine को set करने और Raw material को store करने मे use हो जायगा

Raw Material

Coconut Husk Waste जिसे आप nariyal पानी वाले के पास से भी खरीद सकते है, इसके साथ ही अगर आप चाहे तो इसे wholesale मे खरीदकर भी उसका business start कर सकते है।

आज मार्केट मे 1000 किलो Coconut Husk waste का price 20,000 रुपया है।

जिससे 900 किलो Coconut Fibre निकल जाता है।

जिसे आप जितना ज्यादा quantity मे खरीदेंगे, उतना ज्यादा discount कमा लेंगे।

Machines & Equipment

Coconut Husk Fibre Extractor Machine (6,01,000 Rs) जो Coconut Husk के waste से fibre बनाने का काम करेगा।

    ये मशीन 1 घंटे मे 5000 waste coconut Extract कर 150 – 200 किलो Fibre बनाने का काम करती है। 

    Coconut Fibre Rope Making Machine (3,25,000 Rs) जो fibre से रस्सी बनाने का काम करेंगे।

    ये मशीन 1 घंटे मे 80 किलो रस्सी बनाने के काम करती है।

    Employees

    इस business को चलाने के लिए आपको 3-4 employees की ज़रूरत होगी, अब ये employee क्या करेंगे ये मैं आपको process के time पर बता दूंगा।

    Documentation

    Coconut Husk Rope ये business agriculture waste से related है soइस business को बड़े level पर शुरू करने के लिए कृषि मंत्रालय के permission के साथ साथ कुछ और legal Documents की ज़रूरत होगी, Trade license और GST number जिसकी जरूरत तब होगी जब आप इन products को online बेचना चाहेंगे, या फिर जब आपका revenue, 20 लाख के ऊपर पहुँच जाएगा।

    आइए दोस्तों अब मैं आपको इस business को शुरू करने के लिए कितने Investment की जरूरत पड़ेगी उसके बारे में बता देता हूं।

    Investment

    चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप ये business शुरू करते हैं तो आपको इसमें one time investment और हर महीने का Working Capital कितना आएगा।

    INVESTMENT

    Machinery

    • Coconut Fibre Extractor Machine = 6,01,000 Rs
    • Coconut Fibre Rope Making Machine = 3,25,000 Rs
    • Raw Material & Packaging = 1,00,000 Rs
    • Other Expense = 1,00,000 Rs

    Total = 11,26,000 Rs

    Working Capital for 1 Month

    Rent10 k
    Maintenance & Electricity20 k
    Salary10*4 = 40 k
    Total70 k

    Working Capital = 70,000 Rs

    Total Investment = 11,96,000 Rs

    PROFIT MARGIN

    1 kg Coconut Rope Making Cost  

    • 1 Kg Coconut = 900 Gram Husk / Fibre  (100 Gram Coco Peet)
    • 900 Gram Fibre = 750 – 800 Gram Rope (150Gram waste)
    • 1 Kg Coconut = 750 Gram Rope
    • 750 Gram Rope = 20 Rs (1000 kg Coconut Waste = 20,000)
    • 1 Kg Coconut Rope = 26 Rs
    • Other Charges = 4 Rs

    Total Making Cost = 30 Rs

    Retail Price

    1 kg Coconut Rope = 45 Rs

    Selling Price

    • 1 kg Coconut Rope = 40 Rs.
    • Profit = 10 Rs.

    Machine Capacity

    • 1 घंटा = 80 kg Coconut Rope
    • 8 घंटा = 640 kg Coconut Rope

    Per Day = 6,400Rs. (640*10) 

    Per Month = 1,92,000Rs.

    Net Profit = 1,12,000Rs. (2,40,000 – 70,000)

    उम्मीद है आपको ये post पसंद आई होगी पसंद आई तो share करे और page को follow करे। और अगर इस post में दिए गए किसी भी point से related कोई भी doubt आपके दिमाग में हो, तो मुझे comment कर के जरूर बताइएगा।

    Leave a Comment