KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye (2024 की स्किल)

आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से लोग बहुत ज्यादा content को consume कर रहे हैं। ऐसे में कंटेंट राइटर की डिमांड दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही हैं।

यदि आपको लिखना पसंद है तो आप कई तरीको से घर बैठे ऑनलाइन ही काम करके आसानी से हजारो लाखो रूपय कमा सकते हैं। यदि आप क स्टूडेंट हो या फिर हाउस वाइफ़ आप सब भी अपने पढ़ाई और काम के साथ कंटेंट राइटिंग से अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग में आप दूसरों के लिए काम करके या फिर खुदका काम सुरू करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपकी राइटिंग स्किल जितनी बढ़िया होगी आप उताना ही अधिक पैसा कमाओगे।

Content Writing Kya Hai

content writing एक ऐसा स्किल है जिसमें आप किसी भी विषय पर आकर्षक तरीके से लिखते हैं। यह लिखा हुआ कंटेंट वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया, विडियो स्क्रिप्ट,  ईमेल जैसी जगह पर यूज हो सकता हैं। 

कंटेंट राइटर का काम होता है कि वो ऐसा कंटेंट तैयार करे जो पढ़ने वाले को एंगेज करे, उन्हें जानकारी दे, और उन्हें कुछ करने के लिए प्रेरित करे। 

Content writing सीखने के लिए कई online courses और resources available हैं। आप अपने आप भी प्रैक्टिस करके एक अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते हैं।

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

1. Blog Writing करके

दोस्तो आप ब्लॉग राइटिंग करके आसानी से महिना 20 हजार से 1 लाख रूपय कमा सकते हो। ब्लॉग राइटिंग में आपको किसिभी स्पेसिफिक टॉपिक पर keywords को ध्यान में रखते हुये content लिखना होता हैं। आपको ब्लॉग राइटिंग करने के लिए seo friendly राइटिंग आना अनिवार्य होता हैं।

इस फील्ड में आप घर से भी काम कर सकते है। और आपको इस फील्ड में आसानी से काम भी मिल जाएगा।

यदि आपको अच्छा ब्लॉग writing कर सकते हैं तो आप खुदका भी एक ब्लॉग सुरू कर सकते हैं। यदि आप अपने ब्लॉग को सफलता पूर्वक ग्रो कर पते हैं तो आप महीने का एक अच्छा पैसा कम सकते हैं। ब्लॉग की कमाई आपके ब्लॉग टॉपिक, ब्लॉग ट्राफिक, ब्लॉग विसिटर्स रीज़न पर निर्भर करता हैं।

आप जो ब्लॉग अभी पढ़ रहे हैं इसपर मैं खुद लिखकर महीने के अच्छे पैसे कमा रहा हू।

2. Video Script Writing करके –

आप विडियो की स्क्रिप्ट राइटिंग करके आज के समय में बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो। दोस्तो मैंने खुद ने अनुभव किया हैं की youtubers अच्छे कंटेंट राइटर की तलाश में हैं और वह 25 से लेकर 1 लाख तक भी सैलरी देने के लिए तयार हैं लेकिन उन्हे अच्छे कंटेट राइटर की तलाश हैं। 

यदि आप बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटिंग कर सकते हैं तो आप को अच्छा पैसा कमाने से कोई रोक नहीं सकता। दोस्तो आपको स्क्रिप्ट राइटिंग में रिसर्च, फ्लो, निरंतरता, क्रियटिविटी का कॉम्बिनेशन बनाए रखना होता हैं।

आपको इस फील्ड में जॉब चाहिए है तो आप online job portal और या फिर youtubers को कोल्ड मेल करके भी काम हासील कर सकते हो। आपको अपना एक पोर्टफोलिया बनके जरूर रखना हैं।

3. Ghostwriting करके – 

Ghostwriting भी एक कंटेंट राइटिंग का टाइप हैं। Ghostwriting मतलब आप क्लाईंट के सोशल मीडिया अकाउंट पर influencer राइटिंग करोगे। आपका नाम कहिपर भी नहीं आएगा। ghostwriters की डिमांड तेजिसे बढ़ती जा रही हैं। यह काम करके भी आप आसानी से 20 हजार से 1 लाख महिना कमा सकते है। दोस्तो बड़े बड़े influencers क पास सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने का टाइम नहीं होता इसलिए वह ghostwriter hire करते हैं। दोस्तों यह सबसे ज्यादा twitter और linkedIn पर वर्क करता हैं।

कोईभि एक समजदार और अच्छा लिखने वाला बेस्ट ghostwriter बन सकता हैं। बस आपको अपने expertise से संबंधित क्लाईंट के लिये यह काम करना हैं। इस काम को आप दुनिया ममें कहिपर भी कर सकते है। यदि आप Ghostwriter बनाना चाहते है तो आप इस पोस्ट जरूर पढे – ghostwriter कैसे बने

4. Technology Writing करके –

दोस्तो यदि आपको Technology का अच्छा ज्ञान है तो आप भी Technology राइटर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस niche में काम करने के लिए आपको टेक्नालजी में डीप नॉलेज होना बहुत जरूरी हो जाता हैं। जैसे की यदि आपको machine learning, artificial Intelligence जैसे niche मे लिखने के लिए आपको इसकी expertise होनी जरूरी हो जाता हैं।

यदि आप ऐसे ही किसी niche में अपनी expertise रखते है तो आपकी मार्केट में काफी डिमांड होती है। ऐसे में आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं। 

5. Social Media Writing करके –

दोस्तो आप अलग अलग social media पर लिखकर आपण followers बढ़ा सकते हैं और उनसे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। सोशल मीडिया पर आप किसी एक niche topic पर लगातार अपनी नॉलेज शेर करके स्पोनसरशिप, affiliate मार्केटिंग से अच्छे पैसे पामा सकते हो।

example –  यदि आप कोडिंग का नॉलेज रखते है तो आप कोडिंग से रेलटेड instagram page बना कसते हैं, linkedin पर जानकारी शेयर कर सकते है, quora पर कोडिंग रेलतेड़ सवालो के जवाब दे सकते हैं। 

इसी तरह आप finance, sport, digital marketing, जैसे टॉपिक पर भी सेम काम कर सकते हैं।

यह भी आवश्य पढ़ो –

6. SEO Content Writing करके –

SEO writing में आपको किसी ब्लॉग के लिए लिखना होता हैं और इस writing का मतलब होता हैं की आपको उस लिखे हुये पेज को गूगल सर्च इंजिन में सबसे ऊपर रैंक हो ऐसा लिखना है। यहापर आपको keyword दिये जाते हैं आपको उस कीवोर्ड के अनुसार seo friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना होता हैं। इसके लिए आपको रिसर्च करना आना चाहिये, heading का उसे करना आना चाहिए कंटेंट क अच्छे से फॉर्म करना आना चाहिए, blog intro से लेकर content flow को बनाए रखना यह सब स्किल एक seo content writer को आना चाहिए।

7. Copywriting करके –

Copywriting यह भी content writing का ही एक टाइप हैं। copywriters हमाशा किसी प्रॉडक्ट को बेचने की एक स्क्रिप्ट लिखते हैं। copywriters का कमा होता है की अपने राइटिंग स्किल से लोगो को वह प्रॉडक्ट खरीद ने पर मजपुर करें। copywriter अपने writing में अलग अलग टैक्नीक का उसे करते हैं। जैसे की,

  • समस्या पर फोकस करते हैं
  • लाभों को उजागर करते हैं 
  • साक्ष्य दिखाते हैं 
  • स्पष्ट कॉल टू एक्शन को जोड़ते हैं
  • सीमित समय के ऑफर को दिखते हैं
  • कहानी के माध्यम लिखते हैं 
  • भावनात्मक जुड़ाव बनाते हैं

Conclusion – Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, हमने आज के पोस्ट में आपको कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके बताए है और आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह बताया हैं। आप अपनी रुचि, कौशल और समय के अनुसार इनमें से किसी भी तरीके को चुन सकते हैं, और अपना काम सुरू कर सकते हैं। नए तरीकों को सीखने और अपनी स्किल को बेहतर बनाने के लिए हमेशा कोशिश करो।
मुझे उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।

Leave a Comment