दोस्तों त्योहारों का season आ रहा है ऐसे मे सभी लोग त्योहार और उसकी तैयारियों के लिए घर को सजाने में लगे हुए हैं। जिसका फायदा कई सारे retailer और Shopkeepers को हो रहा है।
ऐसे मे अगर आप भी इन तैयारियों से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ये Top 9 Diwali Business Ideas में से आप भी एक बिजनेस कर सकते हैं, जिनसे आपको काफी तगड़ा मुनाफा होगा।
इसलिए Diwali Business Ideas इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ो।
9 Diwali Business Ideas
1. घर पर बनी मिठाइयां और स्नैक्स का बिजनेस –
दिवाली पर पारंपरिक मिठाइयां और स्वादिष्ट नमकीन की डिमांड काफी बढ़ जाती है। दोस्तो आज के समय में शहर में महिलाए भी काम पे जाती है ऐसे में उनके पास घर में दिवाली खाना बनाने का टाइम नहीं होता तो वह पैसे देकर खरीदना पसंद करती है। लेकिन साथ में वह घर में बना हुआ दिवाली फराल (स्नैक्स) खाना चाहते है। ऐसे में आपके यह बिजनेस अवसर खुल जाता है। इसमें आप घर पर ही बेसन के लड्डू, चकली, समोसे या अनारकली बनाकर बेच सकते हैं। स्वस्थ विकल्पों जैसे मखाना लड्डू या ड्राई फ्रूट्स की मिठाईयां देकर भी ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।
2. रंगोली का बिजनेस (Diwali Business Ideas)-
दिवाली पर घरों को रंगोली से सजाने का रिवाज है। लेकिन आजकल लोग रंगोली हाथों से बनाने के बजाय बनी-बनाई रंगोली लाकर उसे चिपकाना खूब पसंद कर रहे हैं।
होली-दिवाली समेत कई त्योहारों पर लोग घरों में रंगोली बनाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप विभिन्न रंगों और डिजाइनों में रंगोली बनाकर बेच सकते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए आप रंगोली बनाने के लिए किट भी बना सकते हैं। और आप रंगोली के business से भी खूब मुनाफा कमा सकते हैं। रंगोली के अच्छे डिजाइन बनाकर आप उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करवा सकते हैं। अगर आपकी पहले से ही कोई दुकान है तब तो वहां आप रंगोली के रंग भी बेच सकते हैं।
यह बिजनेस कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और आपको अच्छा मुनाफा भी दे सकता है।
3. सजावटी सामान और गिफ्ट बास्केट का बिज़नेस –
दिवाली पर घरों और गिफ्ट देने के लिए सजावटी सामानों की डिमांड काफी रहती है। ऐसे में आप फ़ैन्सि दिये, रंगीन झालरें, कृत्रिम फूल, मूर्तियां या अन्य सजावटी सामान बेच सकते हैं। साथ ही, इन सामानों को मिलाकर आकर्षक गिफ्ट बास्केट भी बना सकते हैं।
आप ऐसा कर सकते है की बाजार से सिम्पल मिट्टी के दीते लाकर असपे घरपे रंगोसे डिज़ाइन करके उसे अच्छे दाम पर बेच सकते है। दोस्तो मैं आपको बताना चाहूँगा की यह काम मेरी मामी करती है। औ वह दिवाली में अच्छा मुनाफा भी कमाती है।
4. दिवाली में घर का बना फराल का बिज़नेस –
शहरों में रहने वाले लोग अक्सर घर का बना फराल मिस करते हैं।
काम के चक्कर में कई लोग दिवाली पर घर नहीं जा पाते, और घर जैसा स्वादिष्ट फराल खाने की उनकी इच्छा अधूरी रह जाती है।
यह बिज़नेस ऐसे लोगों के लिए एक वरदान है। आप घर का बना फराल बनाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेच सकते हैं।
ऑनलाइन के लिए अपनी वेबसाइट बनाएं और सोशल मीडिया पर प्रचार करें। ऑफलाइन के लिए स्थानीय दुकानों से संपर्क करें और घर-घर डिलीवरी भी दें।
यह बिज़नेस कम निवेश में अच्छा मुनाफा दे सकता है।
कुछ बातों का ध्यान रखें:
- स्वाद और गुणवत्ता का ध्यान रखें।
- आकर्षक पैकेजिंग ग्राहकों को आकर्षित करेगी।
- सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचार करें।
- अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करें।
घर का बना फराल का बिज़नेस शुरू करके आप लोगों को खुशी दे सकते हैं और अपना मुनाफा भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ो –
- Top 15 Small Business Ideas in Hindi
- Agriculture Business Ideas in Hindi (लाखो कमाने के अवसर)
- 16 Online Business Ideas in Hindi (घर से सुरू कर सकते हो)
- 12 Business Ideas in Hindi with low investment (2024)
5. Wall पर Painting Or Texture बनाने बिजनेस –
दोस्तो Diwali के दौरान हर कोई अपने घरों को सजाने के लिए Wall पर Painting Or texture का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है,
ऐसे में अगर आपको इस business की Knoweldge है, और इस बार इस festival सीज़न आप अपने knowledge का इस्तेमाल कर पैसे कमाना चाहते है तो ये बिज़नस आपके लिए best Open शाबित हो सकता है
इस business की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस start करने के लिए किसी दुकान या जगह की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अगर चाहे तो इसे अपने घर बैठे-बैठे भी Start कर सकते हैं.
इसके लिए आपको बस एक बार खुद को फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स या फिर WhatsApp Facebook पर paid painter की तरह रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आप अपने painting का rate finalize उसे easily बेच भी सकते हैं. अगर आप खुद Painting करने का शौक रखते हैं तो आप अपनी Exclusive paintings भी यहाँ पर बेच सकते हैं.
इसके साथ ही अगर आपकी पहले से कोई दुकान है तो आप वहां पर भी Wall Painting रखकर भी अछे खासे पैसे कमा सकते है,
यहाँ use होनेवाला material आप किसी भी wholesaler या फिर distributor से खरीदकर महीने के 20-30% profit margin के साथ बेचकर पैसे कमा सकते है,
6. खिलौनों का बिजनेस (Diwali Business Ideas) –
त्योहारों में लोगों का एक दूसरे के घर आना-जाना काफी लगा रहता है. ऐसे में लोग एक-दूसरे के लिए तोहफे भी खरीदते हैं. इन मौकों पर लोग अपने बच्चों के लिए भी खिलौने खरीदते हैं या फिर किसी दूसरे बच्चे को खिलौने गिफ्ट करते हैं. इतना ही नहीं, बहुत सारे लोग तो अपने घर की सजावट के लिए भी खिलौने खरीदते हैं. ऐसे में आप चाहे तो खिलौनों का business भी शुरू कर सकते हैं और इसकी शुरुआत के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं.
7. पटाखों का बिजनेस (Diwali Business Ideas) –
अगर बात सिर्फ दिवाली-दशहरे के सीजन की करें तो इसमें आप पटाखों का business कर सकते हैं। पटाखों में काफी तगड़ा मार्जिन मिलता है और अगर आप उनका business करते हैं तो आपको भी तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, पटाखों की बिक्री को लेकर तमाम राज्यों में अलग-अलग जगहों पर कुछ नियम-कायदे भी होते हैं। ऐसे में दुकान लगाने से पहले जरूरी इजाजत ले लें, ताकि कोई नुकसान ना हो।
8. झालरें बेचने का बिजनेस (Diwali Business Ideas) –
अगर आप चाहे तो दिवाली-दशहरे के इस सीजन में तमाम तरह की झालरें और लाइटें बेच सकते हैं। लोग अपने घरों को सजाने के लिए अलग-अलग तरह की झालरें और लाइटें खूब इस्तेमाल करते हैं। लाइटों के इस business में पैसा लगाने से पहले ये जरूर देख लें कि आपका टारगेट कस्टमर कौन है। टारगेट कस्टमर की हैसियत के हिसाब वाली लाइटें ही बेचें, वरना business में नुकसान हो सकता है।
9. ऑनलाइन दिवाली गिफ्ट स्टोर का बिजनेस –
ऑनलाइन दिवाली गिफ्ट स्टोर खोलना एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है, क्योंकि आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं। आप इस स्टोर में मिठाइयां, पूजा का सामान, सजावटी सामान और गिफ्ट बास्केट बेच सकते हैं।
टिप्स –
- आपकी वेबसाइट उपयोगकर्ता के अनुकूल और आकर्षक होनी चाहिए।
- ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आपको उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करनी होगी।
- अपनी प्रतिस्पर्धा से थोड़ा कम कीमत पर उत्पादों को बेचें।
- ग्राहकों को समय पर और सुरक्षित रूप से उत्पादों की डिलीवरी सुनिश्चित करें।
- अपनी वेबसाइट और उत्पादों का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य विपणन चैनलों का उपयोग करें।
यहाँ कुछ ऑनलाइन दिवाली गिफ्ट स्टोर sites हैं जिनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं:
Conclusion – Diwali Business Ideas
त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है, और दिवाली के साथ ही कई बिजनेस अवसर भी आते हैं। आजके इस Diwali Business Ideas ब्लॉग पोस्ट में हमने 9 ऐसे Top Diwali Business Ideas बताए हैं जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इनमें से कुछ बिजनेस कम निवेश में शुरू किए जा सकते हैं, जबकि कुछ के लिए आपको थोड़ा अधिक पैसा लगाना होगा।
आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार इनमें से किसी भी बिजनेस को चुन सकते हैं।