KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Egg Tray Manufacturing Business Plan – Complete Business Information

Egg Tray Business Idea

दोस्तों अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, जहां आप Waste से Best Product बनाकर India मे बढ़ रहे Pollution को कम करने के साथ साथ खुद भी अच्छे खासे पैसे कमा सके, तो आज का यह post बस आपके लिए है, दोस्तो आप मे से लोगो के comment आते है कि Sir कोई ऐसा Business बताइये जिसे हर इंसान कम से कम Investment मे कर सके तो आज Egg Tray Manufacturing Business के बारे में आपको बताने वाला हु

जिसकी ज़रूरत हमेशा रहने वाली है, फिर चाहे वो Fruits का Market हो, Metal & Electronics का Item हो या फिर Poultry Farm ही क्यूँ न हो, हर जगह Egg Tray का Use किया जाता है, Products को Safe रखने के लिए, और आपमें से शायद ही किसी के आसपास Egg Tray बनाया जाता होगा । Egg Tray Manufacturing Business में आपको 70-80% या उससे भी ज़्यादा Profit होने वाला है, सो Egg Tray Business शुरू कैसे कर सकते हैं ? कितना investment होगा ?, क्या Process होगा ?, ये सब की Complete Business Information में मैं आपको इस Post मै बताने वाला हूँ, सो Post को बिल्कुल भी मिस नहीं कीजिएगा

दोस्तों अगर आप Egg खाते हो या Fruits खाते हो, और कभी Bulk में खरीदा हो तो एक चीज आप आपने ज़रूर देखि होगी, Egg Tray

लेकिन क्या आपने कभी Egg Tray की Factory देखि है? की वो कैसे बनती है, कैसे बेची जाती है और Sellers या Farmers के पास वो कैसे पहुँचती है?

अप में से बहुत से लोगों का जवाब होगा नहीं, पता है क्यूँ? क्यूंकी इसकी Demand तो हर जगह है, लेकिन Egg Tray बनाने का Business करने के बारे में बहुत कम लोग ही सोचते हैं,

Recycled Egg Trays बहुत सी जगहों पर काम आते हैं जैसे Eggs Tray, Fruits Tray, या Electronics Products को Support करने के लिए Supporting Tray etc.

सो अगर आप इस तरह के Egg Trays को बनाने का Business शुरू करते हैं तो आपको इसमें अच्छा खासा Profit हो सकता है, आप Egg Trays का Business शुरू करने से पहिले जानना चाहते हो आपके आस पास कोई करता होगा तो इस लिंक Egg Tray Manufacturers in India पर क्लिक करके आप पहिले जा कर देख सकते हो जिससे आपको ओर अच्छे से पत्ता चले की इसमे कितना profit है उसके बाद आप Paper Egg Tray Wholesale मै बेच के अच्छा खासा कमा सकते हो

और दोस्तों Market में सचमुच इसकी डिमांड बहुत ज़्यादा हैं, और ये मैं खुद ए नहीं बल्कि Data के Basis पर बोल रहा हूँ, Egg Trays का World Wide Market Size 2022 में 5300 Dollars का था, और 2032 तक ये 5.4% के CAGR से बढ़कर 8900 Million Dollars का हो जाएगा।

और ये बात तो आप सभी जानते हैं की India में आज भी एक बड़ी Population Farming & Agriculture पर Rely करती है, सो India में भी Egg Tray Business चलने के काफी Chances हैं।

और Egg Tray Business की सबसे खास बात ये है की अलग अलग Design के Egg Trays बनाने के लिए आपको अलग अलग machines लेने की ज़रूरत नहीं होगी।

Process (Egg Tray Manufacturing Business Plan)

अब ये Egg Trays बनते कैसे हैं चलिये उसके पूरे Process के बारे में जान लेते हैं।

सो सबसे पहले आपको Waste Paper को Shredder Machine में डालकर छोटे छोटे Pieces में Cut कर लेना होगा,

उसके बाद Pulping Machine में डालकर आपको उस Paper का Pulp बना लेना है, दोस्तों Pulping के लिए आपको इसमें पानी मिलाना पड़ेगा।

जब Pulp बन जाएगा, तो आप चाहें तो Conveyer खरीद सकते हैं, या फिर आप उस Pulp को Machine में से किसी बड़े बर्तन के Through Tray Making Machines में डालना होगा,

Pulp डालने से पहले आप जिस भी तरह का Tray चाहते हैं, जैसे Fruit Tray, Egg Tray या Supporting Tray etc. तो आपको Machine में उस Design का Mold Set करना होगा,

उसके बाद Machine चालू कर देनी है, और Pulp को Machine में डाल देना है, उसके बाद आपके Tray Automatically बनने लग जाएंगे, उसके बाद आपको एक एक Egg Tray को Tray Trolley में रखना है, आम तोर पर Egg Tray Size 28 x 28 x 5 होता है

और Egg Tray सूखा लेना है, सुखाने के लिए आप Dryer Machine का Use कर सकते हैं,

लेकिन Initially मैं आपको यही कहूँगा की आप उन्हें धूप में सुखाएँ जिससे आपकी Electricity और पैसे दोनों बचेंगे। और जब ये Egg Tray सुख जाए तो उन्हें आप Pack कर के बेचने के लिए तैयार कर सकते हैं।

Requirements

सो चलिये सबसे पहले ये जान लेते हैं की आपको इस Business के लिए किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ने वाली है ।

Egg Tray Material

Egg Tray Material के तौर पर आपको Raw Material मै सिर्फ Waste Paper और Water चाहिए होगा।

Egg Tray Manufacturing Machine

अगर बात करे Machines की तो आपको इस Business के लिए Basically 4 तरह की Machines चाहिए होंगी जैसे

Employees

अब अगर बात करे Employees की तो  शुरुआत में आपको कम से कम 2-3 Employees चाहिए होंगे, जो पूरे Process में आपकी Help कर पाये, और Factory का काम Smoothly चल पाये।

Space

अब बात करते हैं Space की जो की इस Business में एक Important Factor होने वाला है, सो आपको कम से कम 1000sq.ft Space की ज़रूरत होगी जहां पर आप Waste Paper Store कर पाये, Trays बनाने का पूरा Process Smoothly हो पाये और बना हुआ Product Store हो पाये।

साथ ही आपको इस पूरे Process में पानी की बहुत ज़्यादा ज़रूरत पड़ने वाली है, सो आप को किसी ऐसी जगह Space चाहिए होगा, जहां पर पानी की कोई कमी न हो। इसके अलावा आपकी Factory ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर गाडियाँ आराम से आ जा सके, ज़रूरी नहीं की आपकी Factory Market Place में हो, बस Truck और Tempo आपके  यहाँ आसानी से आने चाहिए, और Road से आपकी Factory Simply Linked होनी चाहिए।

Documents

Documents में आपको Basic Documents जैसे

  • Business Registration
  • GST Registration
  • Trade License
  • Factory License
  • Local Pollution Control Board NOC

Investment

अब चलिये दोस्तों ये देख लेते हैं की अगर आप ये Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको Investment कितना आने वाला है।

One Time Investment:

Machine & Equipment:

Paper Shredding Machine65,000/-
Pulp Making Machine80,000/-
Egg Tray Making Machine1,50,000/-
Egg Tray Drying Machine  1,25,000/-
Egg Tray Trolley Machine25,000/-
Other Equipment50,000/-
Deposit2,00,000/-
Factory Setup2,00,000/-
Total8,95,000/-
GST 1,25,000/-
Grand Total10,20,000/-

Total = 10,20,000/-

यानि आपका One Time Investment  10 लाख 20 हजार तक जाएगा और अगर Working Capital की बात करें तो

Working Capital:

Rent20,000/-
Electricity15,000/-
Employee30,000/-
Miscellaneous & Transportation5,000/-
Total1,35,000/-

Working Capital for 1 Month = 1,35,000/-

Working Capital for 2 Month = 2,70,000/-

Working Capital for 3 Month = 4,05,000/-

Total Investment = 14,25,000/-

यानि हर महीने आपको 1,35,000 तक का Working Capital भी आने वाला है।

जो अगर मैं 1,35,000/- भी पकड़ू तो दो महीने का होगया 2,70,000/- रुपया और तीन महीने का 4,05,000/- रुपया

मतलब ये Business शुरू करके तीन महीने तक बिना किसी Tension चलाने के लिए 14,25,000 तक का investment होना चाहिए।

यह भी पढ़िये –

Profit Margin

अब चलिये दोस्तों ये जान लेते हैं की की आपको इस Business में Per Month आपको कितना Profit होगा।

  • 1 kg Waste paper price = 5/-
  • One Egg Tray Weight = 42-63 grms
  • Your Tray Weight Suppose – 50 Grams
  • 1 kg Waste Paper = 20 Pieces

Machine One Egg Tray Making Price

  • 1 kg waste paper – 5/-
  • Other material like water glue etc – 5/-
  • 20  waste paper tray making Price = 10/-
  • 1 Egg Tray Price = 0.5/- (10/20)
  • 1 tray market price = 2.5/- to 5/-
  • Your selling price = 2/-
  • Your Profit on 1 tray = 1.5/-  (2- 0.5)
  • Per day manufacturing capacity = 5000 trays

Per Day = 7,500/- (75,000*0.10)

Per Month = 2,25,000/- (7,500*30)

Net Profit = 90,000/- (2,25,000 – 1,35,000)

सो दोस्तों आप महीने के 90,000 रुपये आराम से कमा सकते हैं, और  लगभग 3-4 महीनों में आपका ROI भी recover हो जाएगा।

दोस्तों ये मैंने आपको लम-सम profit margin बताया है आपका Profit पूरी तरह से आपके marketing और sale पर depend करता है,

आपको यह भी पत्ता होना चाइये की एक Egg Tray मै कितने अंडे होते है ? तो आमतौर पर Egg Tray में 36 अंडे होते हैं। इसलिए, उदाहरण के लिए, यदि एक बॉक्स में पांच ट्रे हैं, तो बॉक्स में कुल 180 अंडे हैं (36 x 5 = 180)

सो Busines शुरू करने से पहले आपको अच्छे से R&D कर लेना है उसके बाद ही ये business शुरू करना है, आप चाहें तो इन trays को colorful बनाकर भी बेच सकते हैं, जिससे आप थोड़ा और margin इस पर कमा पाएंगे।

सो ये थी waste paper से Egg tray, fruits tray, supporting tray बनाने के business की पूरी जानकारी, और दोटोन मैंने आपको जो Profit margin बताया है, वो egg tray से related बताया है, बाकी के trays का price और Profit अलग अलग हो सकते हैं।

Egg Tray Manufacturing Business Plan Pdf

Doubts

अब आप सोच रहे होंगे की इसमें तो क्या ही scope होगा, और कौन ही खरीदेगा?

तो दोस्तों इसके लिए आपको fruits wholesalers, poultry farms और electronics products manufacturing factories से contact करना होगा, या फिर आप चाहें तो इन recycled trays के Wholesalers से भी contact कर सकते हैं।   
इसके लिए आपको थोड़ा market research करना पड़ेगा, contact बनाने पड़ेंगे, जितनी ज़्यादा आपकी marketing और contacts अच्छे होंगे उतनी ज़्यादा आपको sale मिलेगी।

अब आपमें से बहुत से लोग सोच रहे होंगे की अपने आसपास कोई poultry farm नहीं हुआ, या कोई उस तरह की factories नहाईं हुई तो कहाँ से contact करेंगे और अपने Products किसको बेचेंगे?

तो दोस्तों आज के Time में जो चीजें india में नहीं मिलती उसे बाहर के देशो से online मंगाया जाता है, तो अप भी online E-commerce का फायदा उठा सकते हैं।
आप चाहें तो India mart, Amazon, Flpkart etc. पर account बनाकर customers से order ले सकते हैं, और उन्हें अपने Products sell कर सकते हैं।
या फिर अपना खुद का e-commers platform बनाकर उसपे order ले सकते हैं और sell कर सकते हैं।   
इसके अलावा आप में से बहुत से लोगों के दिमाग में ये doubt आ रहा होगा की अगर हमें कहीं से order आया तो trays को उस particular destination तक पहुँचने के लिए transport का किराया कौन देगा?
तो दोस्तों इस तरह के Business में transportation charges manufacturer यानि आप ही bare करेंगे लेकिन उसे अप expenses में add कर के सामने वाले को दे सकते हैं, जिसके बाद आपको transportation charges मिल जाएंगे, लेकिन पहले तो आपको ही देना होगा।
अब इसके लिए आप local के लिए कोई tempo या trolley वाली गाड़ी खरीद सकते हैं, और चाहें तो किसी 3rd party से book कर सकते हैं।
और दूर के लिए आप cargo service देने वाली companies से contact करना होगा।
अब इस Business के लिए कितनी machin चाहिए, कटने employe, चाहिए documents क्या लगेंगे कितना investment और profit होगा इनसब के बारे में मैं आगे detail में बात करूंगा।

how many eggs in one egg tray?

एक egg tray में साधारण 36 अंडे रहते है।

क्यों है ना काफी Interesting

Conclusion – Egg Tray Manufacturing Business Plan

उम्मीद है आपको post पसंद आई होगी पसंद आई तो share करे और page को follow करे। 

और अगर इस postमें दिए गए किसी भी point से related कोई भी doubt आपके दिमाग में हो, तो मुझे comment कर के जरूर बताइएगा।

आगे और भी ऐसे ही business idea देखते रहने के लिए, हमारे page को follow करना ना भूले।

इसके साथ ही दोस्तों, अगर आप किसी business के बारे में जानना चाहते है।

तो हमे Comment मे जरूर बताये।

Leave a Comment