ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों अगर आप भी email marketing करके पैसे कमाना चाहते हैं, और इसके लिए आप बार बार mobile पर email marketing से पैसे कैसे कमाए search करते रहते है, तो आज का ये वीडियो बिल्कुल भी मिस नहीं कीजिए।
क्योंकि मैं आज आपको यहां पर ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में complete detail बताने वाला हूं।
दोस्तों email marketing का मतलब सिर्फ यह नहीं होता की किसी को भर भर के Mails करके, उसे मजबूरन कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए convince करो।
अगर आप ऐसा करेंगे तो customer irritate होकर आपकी email ID को Spam बोलकर रिपोर्ट कर देगा, और आपका Business शुरु होने से पहले ही बंद हो जाएगा।
email marketing एक ऐसी skill है, जिसे अगर आप अच्छी तरीके से समझ कर execute करेंगे, तो आप इस Business से हर महीने 4 से 5 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं।
क्योंकि इसमे Conversion Rate बहुत High होते हैं, इसलिए लगभग सभी कंपनियां आज Email मार्केटिंग का इस्तेमाल करती हैं।
रही बात इन्वेस्टमेंट की तो इस Business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा Investment की जरूरत नही पड़ेगी। आप 50 से 60 हजार रुपया खर्च करके अपनी niche के according email list बना सकते है और पैसे कमा सकते है।
बस जरूरी है, एक proper Planning और execution की
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको business कैसे start करेंगे, email list कैसे बनाएंगे, Revenue कैसे कमाएंगे ये सारी चीजे बताई हैं।
Target Customer
आज के टाइम पर किसी भी Business को स्टार्ट करने से पहले आप उस Business से किन लोगों को Target करना चाहते हैं, यानि आप का niche क्या है, मतलब आप किस तरह का product customer को sell करना चाहते है, ये पता होना बहुत जरूरी होता है।
एक बार Niche decide हो गया, फिर आपको उससे related customer की email list collect करनी होगी।
List छोटी हो या बड़ी matter नही करती, बस उसमे मौजूद emails real और आपके niche के according होनी चाहिए।
For Example, आप कोई ऐसे product की email marketing करना चाहते है जो लोगो की height बढ़ाता हैं, तो सबसे पहले आपको ऐसे लोगो के emails find out करने होंगे जो height बढ़ाने वाली videos देखते है, या google पर search करते है।
अब आपके दिमाग मे doubt आ रहा होगा कि Google या social media platform पर तो daily लाखो लोग search करते है, फिर आपको जो चाहिए वही data आपको कहा से मिलेगा।
तो आइये अब मै आपको ऐसे तरीके बताता हूँ जिन से आप email list बना सकते है।
How To Collect Emails For Email Marketing
1. Buy Email –
दोस्तो ये email लिस्ट बनाने का सबसे आसन तरीका है, पर ऐसा करने के लिए आपको Investment की जरूरत होगी।
अगर आप internet पर search करेंगे तो देखेंगे आज market मे बहुत सारी ऐसी companies है, जो किसी Specific Niche की Email लिस्ट आपको Provide करवा देती हैं।
2. Blogging Page या website बनाकर –
दोस्तो आप अपने product, program और niche के according Blogging page बनाकर, उसमें customer की help और tips के लिए Email Subscribe का Form लगा सकते हैं,
या फिर अपने page पर आए visitor को Email के द्वारा आपका Blog Subscribe करने के लिए कह सकते हैं।
इससे आपको दो फायदे होंगे –
- आपकी Email लिस्ट तैयार हो जायेगी।
- दूसरा आपके हर एक नए post और product की update आपके सब्सक्राइबर के पास Email के द्वारा पहुँच जायेगी, जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढेगा, और आप वहा से भी पैसे कमा पाएंगे।
आप ये blogging page या website WordPress कि help से free मे बना सकते है, ये website कैसे बनाना है, detail मे जानना हो तो मुझे comment करके जरूर बताए
3. Paid Campaign
आप एक landing page बनाकर गूगल, फेसबुक और Instagram पर Paid Add चलवा सकते हैं, और यूजर को कुछ Value added services Provide करवाकर, उनका Email collect कर सकते हैं। ये एक तरीके का Lead Generation Campaign होता है।
जहां आप user को उसकी demand और choice के हिसाब से E Books, Video Series, Survey और webinar के through join करवाते है और उससे अपनी Email list तैयार करते है।
ये E Books, Video Series, Survey और webinar बनवाने के लिए और उसका paid campaign करवाने के लिए आपको maximum 50 से 60 रुपए खर्च करने होंगे।
जरूरी नही आपकी email list बड़ी हो आज कई सारे लोग 20 से 30 हजार लोगो की email list होने के बाद भी हर महीने लाखो करोड़ो रुपये कमा रहे है।
वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो लाखो users की email list अपने पास होने के बावजूद भी पैसे नहीं कमा पा रहे हैं।
Reason है उन्हे अपने email list को Lead मे convert कैसे करना है, इसका basic पता नहीं होता।
दोस्तो आज market मे तीन तरीके के customer होते है।
1. Cool Customer –
जिन customer की email list तो आपके पास है, पर customer आपको और आप customer को नही जानते, ऐसे में अगर आप बिना जान पहचान, और profit दिये, direct अपने product या program की email marketing करेंगे, तो वो आपको sales person समझ के block कर देगा।
2. Warm Customer –
यह ऐसे customer होते है जो आपको जानते तो है, पर उन्होने आपसे अबतक कोई product purchase नही किया है, ऐसे cases में आप शुरुवात में उन्हे कुछ ऐसे valuable services दे सकते है, जो आपके और customer के बीच trust bridge build करने का काम करेगा।
यह valuable services कुछ भी हो सकती है जैसे Ebooks, Video series, Tips, survey etc.
3. Hot customer –
जो customer आपके valuable product और services से खुश है, और अब आप उनको अपने niche की marketing करने और Revenue generate करने के लिए use करने वाले है।
इसलिए email marketing start करने से पहले आपको ये समझना बहुत जरूरी होगा की अभी आपका customer किस stage पर है, और आप उसे कौन से stage पर अपने product program या services purchase करने के लिए approach कर सकते है।
अब सवाल आता है, आपको पता चल गया कब किस customer को approach करना है, और उन सबकी Email list भी आपको मिल गयी तो क्या आप दिन भर बैठ कर उनके लिए Email टाइप करेंगे और उसे एक एक करके अपने customer को भेजेंगे।
तो आपको बता दूँ ,ऐसा नही है आज मार्केट मे बहुत सारे ऐसे auto Responder या email marketing software है, जो bulk मे email send करने का काम करते है।
आपको बस एक बार Email मार्केटिंग सॉफ्टवेयर में अपनी Email लिस्ट Add करके कब कौनसा mail भेजना है इसका Email Schedule setup करना है, बाकी का काम ये software खुद कर लेगा।
आज market मे दो तरीके के autoresponder वाले software मिल जाएंगे।
- Free Auto Responder
- Paid Auto Responder
दोस्तो आज के टाइम पर कोई भी इंसान बिना profit business नही करता, इसलिए Free auto responder आपके लिए थोड़ा risky हो सकता है। मतलब अगर आप इसे use करेंगे तो हो सकता है की पैसे कमाने के लिए आपकी email list किसी और को share कर दे।
जिससे आपके business को नुकसान होगा।
इसलिए मेरी मानिए तो आप Paid auto responder का ही इस्तेमाल कीजिएगा, क्योंकि वो आपका डाटा बिल्कुल safe रहेगा।
वैसे तो email marketing को लेकर बहुत सारे auto responder market मे मिल जाएंगे।
पर मैं आज आपको यहाँ पर 6 ऐसे auto responder के नाम बताऊँगा, जिनहे use करके आप email marketing कर पाएंगे।
Free Email Marketing Tools
- MailChimp
- AWeber
- Convertkit
- Active Camping
- HubSpot
- Sendinblue
दोस्तो इनमे से कुछ auto responder ऐसे जहां आप चाहे तो daily 300 mails free मे भेज सकते है।
वही अगर आप इनके plan purchase करेंगे, तो आप एक दिन भी 20,000 से ज्यादा mails भेजने के साथ साथ यह भी पता कर पाएंगे कि आपने जो email campaign आपने चलाया है, वो आपके client के किस folder में गया जैसे Inbox, Promotion, Spam.
और आप यहाँ ये भी track कर सकते हैं, कि कितने लोगों ने Email को open किया, कितने लोगों ने आपके Email में दी गयी लिंक पर क्लिक किया, जो आपके Email Campaign को Optimize करने मे काफी मदत करेगा।
दोस्तो ये जीतने नाम मैंने बताए है, ये paid promotion वाले नही है इसलिए कोई नाम छुट गया हो, और आप किसी ऐसे auto responder के बारे मे जानते हो, जो अच्छा है तो मुझे comment करके जरूर बताइएगा।
अब आपके दिमाग मे doubt आ रहा होगा कि, अगर मैं paid auto responder ले भी लूँ तो business related mail type कौन करेगा।
दोस्तो आप इसके लिए ChatGPT या फिर किसी दूसरे AI Tool का use कर सकते है, जो business related mail type करने मे आपकी मदत करेगा।
For example अगर आपको shoes के लिए email marketing करनी है, तो ChatGPT पर जाकर आपको बस एक बार email marketing for shoes type करे, बाकी mail क्या होगा ये आपको वहाँ से type करके मिल जाएगा।
जिसे थोड़ा बहुत edit और alter करके, आप auto responder के through अपने client को forward कर सकते है।
ये तो हुआ email marketing कैसे करे आइये अब आप यहाँ से revenue कैसे generate करेंगे, यानि पैसे कैसे कमाएंगे उसके बारे मे बता देता हूँ।
ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएँ
- आप कोई program sell करके पैसा कमा सकते है
- आप किसी बड़े brand के लिए affiliate marketing और offer create करके पैसे कमा सकते है
- आप किसी book के author या app owner से app और book को अपने email list से review करवाके पैसे कमा सकते है
- आप customer को उसकि demand के हिसाब से product sell करके पैसा कमा सकते है
- आप कोई Third party survey या services fill करवाके पैसे कमा सकते है
देखिये दोस्तो पैसे कितने कमा सकते है, इसका exact figure बताना मुश्किल होगा, but for example आप अपने niche के according 20,000 लोगो की email list बनाते है और उनमे से 50% यानि 10,000 लोगो को भी अपने अपना product या program purchase करने के लिए convince कर लेते है।
और एक program के पीछे आप minimum 50 रुपया भी profit कमाते है, तो आप 10,000 program sell करके 5,00,000 रुपया profit कमा लेंगे।
क्यों है ना काफी interesting, I hope अब आपके सारे doubts clear हो गए होंगे।
तो देर किस बात की अभी जाइए और email marketing business start करके अपनी Career की गाड़ी को आगे बढ़ाइए।
Conclusion – ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएँ
उम्मीद है आपको ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएँ यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा।
और अगर इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए किसी भी point से related कोई भी doubt आपके दिमाग में हो, तो मुझे comment कर के जरूर बताइएगा।
इसके साथ ही दोस्तों, अगर आप किसी ऐसे business के बारे में जानना चाहते है, तो हमे Comment मे जरूर बताये।