Facebook Se Paise Kaise Kamaye (How to Earn Money From Facebook in Hindi)
दोस्तों आज कल लोग हर काम Online कर रहे हैं , फिर चाहे वो shopping , हो banking हो या फिर Earning ही क्यूँ न हो।
लोगों के पास online earning के लिए भी कई तरह के option available हैं , जैसे YouTube videos , telegram , application और Website & और भी बहुत सारे Platforms जिसपे लोग अपना खुद का Account create कर के अपने Contents share कर के अच्छी ख़ासी earning कर रहे हैं।
और दोस्तो उन ही सारे platforms मे से एक है Facebook.
जैसे की हम सभी को पता है facebook एक सोशल मीडिया साइट है। जहापर लोग दूसरे लोगो के साथ कनैक्ट होते है उनके और फोटोस, वीडियोज़ शेर करते है। लेकिन अभी यह सिर्फ एक सोशल साइट नहीं रहा, अब आप इससे पैसे भी कमा सकते है अपना और बुजनेस भी बड़ा सकते हो।
तो मैं इस लेख में आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye यह बताने वाला हू।
2024 Me Facebook Se Paise Kaise Kamaye
1. Facebook Page Se Paise Kamaye 2024
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तो जो सबसे पहला तरीका है , वो है , Facebook page !
दोस्तो अगर आपके पास Facebook पर ऐसा page है जिसमे हजारो की संख्या मे member है और likes भी अच्छे आते है तो आप इस page पर किसी भी company का product promote करके पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो बड़ी बड़ी advertisement companies है जो , वो ऐसे लोगो को ज्यादा अपने product promote करने के लिए देती है जिसके page मे ज्यादा members and likes होते है।
और साथ ही दोस्तो आपके Page पर जीतने ज्यादा members और likes होंगे उतने ही ज्यादा आप product का promotion करने के लिए पैसा charge कर सकते हो।
तो दोस्तो आप ऐसे Facebook Page से पैसे कमा सकते हो।
और दोस्तो क्या आपको पता है Facebook page को sell करके भी पैसे कमा सकते हो , अगर पता नहीं तो मैं बता दु की अगर आपके पास अच्छे likes वाला Facebook page है तो आप उसको बेच सकते हो।
लेकिन उस Facebook page को बेचने के लिए आपका वो page active होना चाहिए और likes भी हजारो मे होने चाहिए। जीतने ज्यादा आपके Facebook पर like होंगे उतनी ही ज्यादा आपके page की कीमत होगी। Facebook पर 1 लाख likes वाले page की कीमत 20 हजार के आस पास होती है।
ऐसे आप Facebook page से पैसे कमा सकते हो , अगर आप facebook से पैसे कमाना चाहते तो आपको तुरंत एक facebook page बनाना चाहिए।
आप चाहो तो आप अपने Facebook profile को page मे convert कर सकते हो , ऐसा करने से आपके सारे Facebook friends आपके Facebook page मे add हो जाएँगे।
जिससे आपको Facebook page बनाकर लोगो को invite करने की जरूरत नहीं होगी सीधे आपके friends , page पर member बन जाएगे और आप उसे बेच भी सकते हो या product promotion भी कर सकते हो।
facebook से अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको page पर अच्छा कंटैंट डालना होगा।
2. Facebook Group Se Paise Kamaye
facebook group se paise kaise kamaye
आप सभी Facebook group बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
Facebook पर आपको Facebook group बनाया है और उस group मे अच्छे लोगोकों जोड़ना है लगातार अच्छा कंटैंट भी डालना है। जब आपके ग्रुप का साइज़ बड़ेगा तो आप अलग अलग माध्यम से Facebook group से भी पैसा कमा सकते है।
Facebook Group से पैसे कमाने के तरीके
- आप Facebook group मे लोगो के post डालने पर charge कर सकते हो।
- कई लोग अपने website पर visit करवाने के लिए group मे link डालते है और कुछ youtubers होते है जिनको अपने views और subscriber बढ़ाने होते है वो लोग group मे अपने link डालते है उनसे भी आप post या pin करने का certain amount ले सकते हो।
- Facebook Group में ads दिखाकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।
- active Facebook group को Facebook पर sell करके भी आप पैसे सकते हो।
यह भी पढ़ो –
3. Facebook Stars से पैसे कमाए
Facebook Star Monetization in Hindi
जब आपके फेसबूक पर 500 followers कंप्लीट होते है तब आपको Facebook Stars का फीचर मिलेगा। अब जानते है Facebook Star क्या है? यह एक फेसबूक के द्वारा क्रियटर्स को पैसा कमाने का feature है। आपके फ़ैन पहले फेसबूक स्टार्स इस प्लैटफ़ार्म पर जाकर स्टार्स खरीदेंगे और आपको यानी उनके पसंदीदा क्रियटर्स को Appreciation के रूप मे देंगे।
जब आपका live-stream या फिर reels viewers देख रहे होते है तब वह star पर क्लिक करके send कर सकते है। यह stars काउंट होंगे आउर facebook आपको प्रति star $0.01 पे करेगा।
4. Affiliating Marketing से पैसे कमाए
दोस्तों Facebook से earn करने का एक और बेहतरीन तरीका है , affiliate marketing है। आपको बता दूँ की amazon , Myntra , Ajio , के साथ साथ और भी कई ऐसी Companies हैं , जो लोगों को अपनी affiliate marketing के लिए commission देती हैं।
आप अपने Facebook को एक online affiliate Store की तरह use कर सकते हो , और पैसे कमा सकते हो।
आपको Simply इन websites की services & products का Link अपने Facebook page पर paste करना होगा , जिसके बदले में आपको वो Companies commission देंगी।
तो चलिये मैं आपको ये भी बता देता हूँ , किस तरह से आप इन companies के products & services लोगों के साथ share करेंगे , तो आपको earning होगी।
सो दोस्तों आप जिस भी Company की affiliate marketing अपने Facebook पर करना चाहते हैं , उनकी website पर जाकर आपको affiliate marketing के लिए अपनी details fill करके Registration करना है। और वहासे products & Services का link लेकर आपको simply अपने Facebook पर उन links को paste कर के share कर देना है।
जो भी products या services को लोग आपके Facebook पर डाले गए link के through खरीदेंगे , उस पे आपको Company की तरफ से कुछ % का Commission मिल जाएगा।
बता दूँ दोस्तों अप अपने एक Facebook पर क साथ कई तरह की Companies की affiliate marketing कर सकते हैं।
5. Link shorter service
दोस्तों कई videos और contents के links काफी बड़े बड़े होते हैं , जिसे कहीं पर भी copy paste करने में space ज़्यादा लगता है , और कई बार वो link upload नहीं हो पाते।
सो आपको internet पर कई link shorter websites मिल जाएंगे , जिसपे जाकर आपको किसी भी viral video , content या news की लिंक को छोटा कर के उसे अपने Facebook पर upload कर देना है।
जिसके बाद उस website पर उस बड़ी link को छोटे में convert कर के आपको दे दिया जाएगा , जिसे copy कर के आप अपने Facebook पर डाल दोगे।
उसके बाद जब भी कोई उस link पर click करेगा , तो उसे एक छोटा सा ad देखने मिलेगा, और उसके बाद वो उस content को देख सकता है।
सो जीतने भी लोग उस link पर click करेंगे , उसके हिसाब से आपको Commission मिल जाएगा।
6. PPD Program जॉइन करे
दोस्तो अगला जो तरीका है वो है PPD network .
PPD network सोच कर आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर आ रहा होगा की PPD network क्या है?
और PPD network से Facebook पर पैसे कैसे कमाए?
PPD का मतलब है pay per download .
Internet पर ऐसी बहुत सी PPD website आपको मिल जाएगी , जिन के help से आप Facebook से पैसे कमा सकते हो। बस आपको real और trusted site choose करनी है।
इन site मे अपको अपना account create करके कोई भी file को upload करना है , और उसका download link अपने दोस्तो के साथ Facebook पर share करना है जितना ज्यादा लोग उस link पर click करके आपकी उस file को download करेंगे उतना ही ज्यादा आपको income होगा।
7. Facebook Watch से कमाए
Facebook watch के बारे मे तो आप सब जानते ही होंगे , ये Facebook की एक new video streaming service है जिसको Facebook ने 2017 मे अगस्त मे launch किया था।
Facebook watch video content creator के लिए है। अगर आपको videos बनाना पसंद है तो आप YouTube के साथ साथ Facebook watch से भी पैसे कमा सकते है।
Facebook watch के काफी सारे rules है , तो आप Facebook watch से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको उन सभी rules को follow करना पड़ेगा।
Facebook watch condition :-
- आपका video minimum 3 minute का होना चाहिए।
- उस video को last 2 months मे लगभग 30 हजार लोगो ने देखा हो।
- आपके Facebook page पर 10 हजार likes हो।
- Creator Facebook पर 90 दिन से ज्यादा active present होना चाहिए।
दोस्तो जैसे ही आप इन condition को पूरा कर लेते है तो आप monetize setup कर सकते हो , जिससे आपको earning होना शुरू हो जाएगा।
अगर आप Facebook से पैसे कमाने का genuine method ढूंढ रहे हो तो Facebook watch आपके लिए best साबित हो सकता है।
Conclusion – Facebook Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में कई सारे लोग facebook से अच्छा खासा पैसा कमा रहा है। भले ही facebook users में गिरावट आई है लेकिन फिरभी facebook पर 300 करोड़ users एक्टिव है।
हमने रिसर्च किया तब हमे पता चला की आज के समय में लोग पैसा कमाने पर सर्च कर रहे है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye. तभी हमने इस टॉपिक पर गहरी रिसर्च करके यह लेख लिखा है।
मुझे उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा, इसके अलावा अगर आपके mind में कोई और भी तरीका है, Facebook से पैसे कमाने का तो Comment box में लिखकर मेरे साथ ज़रूर share कीजिएगा।
QnA – Facebook Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
फेसबूक से पैसे पाने के लिए आपके 10000 फोलोवेर्स होने चाहिए साथ ही पिछले 60 दिनों में कम से कम 600,000 कुल योग्य मिनट का watch time होना चाहिए।
फेसबूक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?
हर दिन $500 आप कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको longform अच्छे विडियो डालने होंगे साथ हो आपको affiliate marketing, खुदका प्रॉडक्ट बेचना जैसे विभिन्न सोर्स पर भी ध्यान देना होगा।
10000 व्यूज के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?
फेसबूक का भुगतान इस पे निर्भर करता है की आप की विडियो किस देश में देखि जा रही है। आशियाई देशों में 10000 views पर 10 से 20 डॉलर देता है और यूरोप में 30 से 50 डॉलर देता है।