दोस्तों कुछ दिनों पहले मैं अपने एक दोस्त के यहाँ गया था, उनके पास एक छोटा सा puppy है, जिसे वो अपने बच्चे की तरह रखते हैं, और आजकल शायद एक trend भी चला है की जैसा हम outfits पहनते हैं, same tuning के लिए अपने pets को भी वैसा ही getup देते हैं।
और बात चलते चलते मेरे दोस्त से इस बारे में भी बात चलने लगी, उसने मुझसे पूछा की कोई ऐसा tailor या कोई shop ऐसी है क्या जो customize कर के puppy के लिए भी उनके जैसा costume बना दे?
क्यूंकी owner & pet के matching pairs तो लगभग हर e-commerce platform पर available हैं लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं है की जो कपड़े मैं अपने लिए लेकर आया उसके जैसा मेरे pet के लिए भी मिले।
तब मेरे दिमाग में कोई shop या tailor तो नहीं आया लेकिन, इस तरह के owners की बहुत सी problems मेरे दिमाग में घूमने लगी, और एक business idea भी।
तो चलिये आज की How To Start a Pet Clothing Business इस Blog post में मैं आपको यही बताता हूँ की क्या क्या problem face करनी पड़ती है Pet Owners को और आप कैसे उनके प्रोब्लेम का solution बनकर business खड़ा कर सकते हैं।
Pet Clothing Business Overview
अगर आप देखेंगे तो लोगों के बीच Pets पालने का एक trend सा चला है, और न सिर्फ लोग उन्हें पालते हैं बल्कि उन्हें अपने बच्चे की तरह रखते और care करते हैं।
economictimes सर्वे के अनुसार आज के time में लगभग, India में Pets की population 32 million है जो हर साल 11% की दर से बढ़ रही है।
साथ ही pet care industry 2024 में 900 मिलियन डॉलर के आसपास है। आप dogster.com के indian pet industry stats इस आर्टिकल का पढ़कर और जान सकते हैं।
pets lovers में से 70% लोगों का कहना ये है की उनकी city उनके pets के लिए safe है, और अगर पूरे India में देखा जाए तो हर साल लगभग 6 लाख pets को adopt किया जाता है।
यानि india एक Pet Friendly country भी है, और आने वाले time में pet care market के business में scope तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा।
जैसा की मैंने अपने दोस्तों से इस प्रोब्लेम जाना की Pet Owners को उनके look के साथ twining करने के लिए बहुत limited options में ही costumes मिलते हैं।
अगर वो चाहे की जैसा dress वो खरीदते हैं, वैसा same उनके pet के लिए मिल जाए तो ऐसा शायद ही होता है।
इसके अलावा आज के time में pets को जो लोग अपने बच्चे की तरह रखते हैं, वो लोग उनके रहने की भी वैसी ही व्यवसतह रखते हैं, जैसे उनके लिए bed, pet house, खेलने के लिए खिलौने, खाने के लिए अलग अलग तरह के pet foods etc.
सो उनकी demand भी ऐसी होती है, की उनके pet के लिए इस तरह का bed चाहिए, इस design का कपड़ा चाहिए etc.
और जिस तरह की चीजें वो demand करते हैं वैसी चीजें मिलना तभी possible है जब सिर्फ pets के लिए कोई business किया जाए, और उनसे जुड़ी हर चीज available कराई जा सके।
और अगर आप इस तरह का कोई business शुरू करते हैं, तो वो आपके लिए best business साबित हो सकता है।
How To Start a Pet Clothing Business (step by step)
Research –
हमने इस business की आपको अच्छी ख़ासी जानकारी देनेकी कोशिश की हैं लेकिन आप भी अपनी तरफ से Pet Clothing Business के बारे में अच्छी रिसर्च जरूर करें।
आप इस बिज़नस में लोगों को उनकी demand के according उनके pets के लिए क्लॉथ बनाकर देने वाले हैं। इसके अराउंड भी आप क्या क्या बेच सकते हैं इसकी आप रिसर्च कर सकते हैं। जिससे आपका मुनाफा बढ़ेगा।
दोस्तों इसके लिए आपको Market analysis भी करनी होगी, जिससे आपको ये पता चले की, Market में क्या चीजें available हैं और क्या चीज नहीं है, उनका Price क्या है, etc.
How To Manage –
एक बार आपका बिज़नस करना फ़ाइनल होने के बाद आप चाहें तो खुद ही stitching & designing सीखकर Pets के cloths & bet set design कर सकते हैं। नहीं तो आप ऐसे किसी fashion designer को hire कर सकते हैं, जो लोगों की demand के according चीजें बना पाये।
आप सिर्फ order लेने और उसे complete करा के customer को deliver करने का काम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ो –
- Dairy Farming Business Plan in Hindi (लाखो कमाओ)
- Cloud Kitchen Business Model (2024) कैसे स्टार्ट करे
- पेट्रोल पंप कैसे खोले? (2024) पात्रता, लाइसेंसे, कितनी जमीन, कितनी कमाई
- Wedding Business Ideas in Hindi|शादी संबंधित बिज़नेस आइडियाज
Attract Customers (Online & Offline) –
तो दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने business की online और offline marketing अच्छे से करनी पड़ेगी, और किसी ऐसी जगह पर अपना store open करना होगा, जहां public footfall अच्छा हो, या जहां पर लोग अपने pets को ज़्यादातर लेकर जाते हों।
जैसे कोई market area, pet boarding, या pet training center के आसपास अगर आप अपना store open करते हैं तो आपका store ज़्यादा अच्छे से चलेगा।
साथ ही आप एक Online Pet Store Website भी बना सकते हैं, जिसके through लोग आपको order दे सके, और अपने according चीजों को customize करा सके, और पहले से available e-commerce platform जैसे amazon, Flipkart, myntra etc. पर भी अपने Products list करवा सकते हैं।
जिससे लोगों के लिए भी आपसे contact करना आसान हो जाएगा, और आपको भी आसानी से customers मिल जाएंगे।
इसके अलावा आप उन companies से भी contract ले सकते हैं, जो Pets के cloths बेचते हैं।
Requirement –
अब चलिये बात कर लेते हैं की अगर अप ये business शुरू करते हैं तो आपको किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ने वाली है?
- Raw material – सो raw material के तौर पर आपको अलग लगा तहा के fabrics, accessories, buttons zip और cotton चाहिए होगा, और ये सब आप customers की demand के according लेंगे, इसके अलावा आपको packibg material भी चाइए होगा।
- Machine & equipment – machine में आपको all in 1 वाली swing machines चाहिए होंगी जिसमें hook, kaj, button, embroidery सब हो जाती है, cotton filling machine चाहिए होगी जिससे आप mattress, pillow या toys में cotton भर पाएंगे, इसके अलावा आपको और भी कई equipment जैसे सुई धागा, etc चाहिए होंगे।
- Employee– इस business के लिए आपको शुरुआत में 1-2 employee की ज़रूरत होगी, जो आपको इन कामों में help करेंगे, और जब आपको bulk में order आने लगेंगे, तो आप को और ज़्यादा employees की ज़रूरत पड़ेगी।
- Space – इस business के लिए आपको शुरुआत में कम से कम 450 sqft space की ज़रूरत पड़ेगी जहां आप Production, packing और selling का काम अच्छे से कर पाएंगे।
आपको अपने store पर interior & exterior भी कराना होगा, जिससे customers आपके store की तरफ attract हो आए और, आपको ज़्यादा से ज़्यादा order मिल सके।
Documents –
इस business के लिए आपको सबसे कुछ documents की ज़रूरत होगी, जैसे business registration, Factory registration, MSME रजिस्ट्रेशन, trademark Registration और GST registration, इसके अलावा अगर आप online platform बनाते हैं तो आपको domain name भी register करना होगा।
Investment –
इस business में अब आपको investment कितना करना होगा चलिये वो भी जान लेते हैं।
One Time Investment:
Machine & Equipment | ||
1 | Raw material | 50,000/- |
2 | Machines & equipment | 25000/- |
3 | Deposit | 100,000/- |
4 | store setup | 100,000/- |
Total | 2,75,000/- | |
GST | 31,500/- | |
Grand Total | 3,06,500/- |
इसके अलावा अगर working capital की बात करे तो दोस्तों क्यूंकी ये एक नया concept है, तो इस business को grow होने में कम से कम 2-3 महीनों का time लगेगा, तो ताबतक के लिए आपको हर महीने का 50 हज़ार working capital तो लेकर चलना ही पड़ेगा।
बिज़नस grow होना पूरी तरह से आपकी marketing और product की quality पर depend करता है सो, ये दोनों जीतने ज़्यादा अच्छे होंगे, आपका business ऊंटनी ही जल्दी grow होगा और आपको उतना ही ज़्यादा Profit होगा।
Profit margin –
अब अगर इस business में profit margin की बात करे तो, market के according आपको Pet related products में 20-30 % तक का Profit margin मिलता है,
लेकिन क्यूंकी आप खुद ही manufacture करेंगे और raw material bulk में लेंगे तो आपको इससे ज़्यादा भी profit हो सकता है,
इसके अलावा अगर आप कुछ creative design करते हैं, तो आपका Profit margin 100% भी हो सकता है,
सो scope और Profit इस field में काफी ज़्यादा है, ज़रूरत है opportunity ढूँढने वाले की, सो अगर आप ये business करते हैं, तो आपको 2-3 चीजों का ध्यान रखना है,
सबसे पहला marketing ज़बरदस्त होनी चाहिए, दूसरा product थोड़ा costly हो चलता है, लेकिन quality और design ऐसा होना चाहिए जो market में easily available न हो।
और तीसरा & सबसे important Factor, आपको customer की needs पता होनी चाहिए।
अगर इन 2-3 बातों का आप ध्यान रखते हैं, तो आपका ये business बहुत अलड़ी grow होगा और आपको अच्छा खासा Profit होगा।
सो ये थी Pets clothing से जुड़ी सारी जानकारी, इसके अलावा अगर आपके मन में कोई doubt हो तो आप comment कर के पूछ सकते हैं,
साथ ही अगर आप भी pet owner हैं तो आपको किन किन problems को face करना पड़ता है comment कर के ज़रूर बताइएगा, और साथ ही ये भी बताइएगा, की क्या ईस्टरह का business pet owners के लिए problem solving हो सकता है?
Video पसंद आई तो like कीजिये और मेरे channel को subscribe कीजिये फिर होगी मुलाक़ात नए कमाने के तरीकों के साथ।
Conclusion – How To Start a Pet Clothing Business (Complete Guide)
How To Start a Pet Clothing Business इस business में आपको 3-4 लाख तक का investment आएगा और कम से कम 30-50% तक का Profit margin आराम से मिल जाएगा, और आप चाहें तो अपनी creativity और marketing से इससे भी ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।