Waste Denim Cloths Recycling Business, दोस्तों आज के Time में आपको ज़्यादातर लोग Denim Jeans, Denim Jacket, और Denim के कई तरह के कपड़े पहनते दिख जाएंगे यहाँ तक की आप खुद भी पहनते होंगे, लेकिन जब वो Denim या कोई भी कपड़ा पहनने लायक नहीं रेह जाता तो उसे Mostly जला दिया जाता है, जिससे Normal Cotton के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा Pollution होता है, क्यूंकी उसे बनाने में कई तरह के Chemicals का Use होता है,
और अगर Overall World की बात करे तो हर साल दुनिया भर से जितना भी Textile Waste निकलता है उसका 5% Denim Waste होता है। जिसका Use कर के आप अच्छा खासा Business शुरू कर सकते हैं, और Environment को Polluted होने से भी बचा सकते हैं।
दोस्तों बता दूँ की Waste Denim से आप 4 तरह के Business कर सकते हैं, और तीनों Business भी एक साथ कर सकते हैं, पर उसमें Investment भी बहुत ज़्यादा आएगा। सो क्या है वो 4 Business और उन्हें आप कैसे शुरू कर सकते हैं जानेंगे आज की Post में।
दोस्तों आज की Post में मैं आपको बताने वाला हूँ Waste Denim Cloths Recycling Business के बारे में, जिससे आप 4 तरह के Business कर सकते हैं, पहला Waste Denim से Fiber बनाकर बेचने का Business, दूसरा उस Fiber से धागे बनाने का Business तीसरा उन धागों से कपड़े की बुनाई का Business, और चौथा उन Denim Fabrics से Garments बनाने का Business
अब इन सभी Businesses के बारे में बात करने से पहले हमें ये जान लेना ज़रूरी है की Recycling के लिए कपड़े आते कहाँ से हैं? सो जब भी कोई कपड़ा Waste हो जाता है, या पहनने लायक नहीं रेह जाता तो उन्हें या तो Donate कर दिया जाता है, या उन्हें सस्ते में बेच दिया जाता है, सो उनमें से जो Usable कपड़े होते हैं उन्हें Use किया जाता है, और जो Usable नहीं होते उन्हें, कपड़ों के Wholesale Market में बेच दिया जाता है, जिन्हें Local Venders किलो के हिसाब से खरीदते हैं,
और Markets में बहुत कम दामों पर बेच देते हैं, ये Process 2-3 बार दोहराया जाता है, जबतक सारे Usable कपड़े बिक न जाए, उसके बाद उन कपड़ों को ये Venders Cloth Recycling Factories में किलो के हिसाब से बेच देते हैं, जिसके बाद उन कपड़ों को Recycle कर के उनसे नए कपड़े बना दिये जाते हैं। और अगर बात करे Textile Recycling Business के Market Size के बारे में तो दोस्तों आज के Time में ये Market Size 6.9 Billion Dollars का है
और 2027 तक ये बढ़कर 9.4 Billion Dollars तक का हो जाएगा, सो अगर आप भी Denim Recycling का Business शुरू करते हैं , तो आपको भी अच्छा खासा Profit हो सकता है।
Process
सो सबसे पहले Waste कपड़ों को Shredder Machine की मदद से छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर उनका Fiber निकाला जाता है, और उसमें Virgin Cotton मिलकर उन्हें Bale Press कर के धागा बनाने के लिए भेज दिया जाता है,
उसके बाद उन Bale Pressed Fibers को Blow Room की मदद से अलग अलग किया जाता है, और उनकी मदद से धागा बनाया जाता है, जिसमें 8-10 Machines का Use किया जाता है, Machines के बारे में मैं आपको Requirement के पार्ट में बताऊंगा।
जब एक बार धागा बन जाता है तो उन्हें Fabric बनाने के लिए भेजा जाता है, जहां उन धागों को Indigo Dye और कुछ Chemicals के साथ Dye किया जाता है, और उसमें White Yarn मिलाकर Denim Fabric की बुनाई होती है।
उसके बाद Fabric को Finishing दी जाती है और बड़े बड़े Roles में कपड़े को लपेटकर रख दिया जाता है, उसके बाद उन Roles में से कपड़े की Sheets बनाई जाती है और Garments बनाने के लिए भेज दी जाती है।
जिसके बाद उन शीट्स को Garments की Size के According Cut कर के उनको सिला जाता है, फिर उनको धोया जाता है, उनमें Buttons और Labels लगाकर उनकी Finishing की जाती है, और Steam Press कर के उन्हें Pack कर के Market में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।
Requirement
सो दोस्तों चलिये सबसे पहले ये जान लेते हैं की, इस Business को शुरू करने के लिए आपको किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ने वाली है।
Row Material
- Waste denim cloths (9/- per kg )
- Virgin Cotton (12/- per kg )
- Indigo dye (380/- per kg )
- Finishing dye (110/- kg )
- white yarn (150/- per kg )
- Buttons & Stickers
Machinery
दोस्तों आपको मैं यहाँ 4 Processes के लिए Machine बताऊंगा, जो आपको लेनी होंगी, सबसे पहले Fiber निकालने के लिए आपको 5 तरह की Machines की ज़रूरत होगी जैसे :-
- 2 Cloth Cutting Machine (17500/-)
- Shredder Machine (2.5 lakh )
- Fiber Opener Machine (1.20 lakh )
- Fiber Cleaning Machine (5.5 lakh)
- Bale Press Machine (4.1 lakh )
Yarns बनाने के लिए आपको 10 तरह की Machines चाहिए होंगी जैसे :-
- Blowroom Machine (6.65 lakh)
- Carding Machine (15.5 lakh)
- Draw Frame Machine (2.50 lakh)
- Unilape Machine (10 lakh)
- Comber Machine (14 lakh)
- Finisher Draw Frame Machine (10 lakh)
- Speed Frame Machine (10 lakh)
- Ring Frame Machine (20 lakh)
- Link Corner (10 lakh)
- Sieger Machine (12 lakh)
उसके बाद Yarn से Fabric बनाने के लिए भी आपको कम से कम 10 तरह की Machines की ज़रूरत पड़ने वाली है जैसे।
- Ball Warping Machine (1 lakh)
- Rope Dying Machine (3 lakh)
- Sizing Machine (20 lakh)
- Automatic Looms (5.5 lakh)
- Singeing Machine (60lakh)
- Fabric Mercerizing (6.5 lakh)
- Stentor (3 lakh)
- Sanforizing Machine (10 lakh)
- Chemical Tanks (2.8 lakh)
- Water Pump (16000/-)
और डेनिम Garments बनाने के लिए आपको 6 तरह की Machines चाहिए होंगी जैसे
- Fabric Cutting machine 2-3 (1 lakh)
- Sewing machine 2-3 (1 lakh)
- Washing machine (1.5 lakh)
- Dryer machine (6.55 lakh)
- Button attaching machine (2-3) (1 lkah)
- Steam Pressing machine (32,000/-)
इसके अलावा आपको और भी कई Equipment’s की ज़रूरत पड़ेगी जैसे Trolley, Containers Packing Machine etc.
Employees
अब दोस्तों अगर आप 20-25 Machines रखेंगे तो आपको कम से कम 25 से 30 Employees की ज़रूरत तो पड़ेगी ही, और अगर आप कोई एक या 2 Business करेंगे तो आप उसके हिसाब से Employee’s कम या ज़्यादा कर सकते हैं।
Space
इस Business का Space भी आपके Process पर Depend करता है, सो आप सभी Processes के लिए आपको कम से कम 3000 से 4000 Sq ft स्पेस की ज़रूरत पड़ेगी।
Documentation
इसके लिए आपके पास Documents में Pollution Control Board से License लेना होगा, साथ ही State Government से आपको NOC भी बनवाना होगा, इसके अलावा आपके पास Property Details, और GST Number होना चाहिए।
Investment
सो चलिये दोस्तों अब बात कर लेते हैं Investment के बारे में
One Time Investment
Fiber processing machines = 13,47,500/-
Yarn processing machines = 1,00,65000/-
Fabric manufacturing machine = 1,11,96000/-
Garments manufacturing machine = 11,00000/-
Other equipments (in every process) = 100,000/-
Raw material = 5,00,000/-
Other expenses (factory setup, documents etc.)= 200000/-
Total = 34,408,500/-
Working Capital
Rent = 40,000/-
Electricity & maintenance = 40,000/-
Salary = 300,000/- Total = 3, 80,000/-
Profit Margin
1 Denim Jeans Making cost
1 kg Waste Denim = 600 Gram Fiber + (92%) Virgin Cotton = 552 Gram
Total Fiber = 1.152 Kg
Total Fiber Price = 31/- (9 +12)
Fabric From 1 Kg Fiber = 750 Grm
1 kg Fabric = 2.5 Meter
500 Grm Fabric = 1.25 Meter
Fabric Required For 1 Jeans = 1.5 Meter
Spouse 750 Grm = 1 Jeans (Include Waste)
Other Charges (Button, Sticker, Thread, Pressing) = 10/-
Total 1 Jeans Making Cost = 41/- (31 + 10)
1 Jeans Market Price = 250/-
Your Price = 200/-
Profit = 159/-
Manufacturing Capacity
Per Day = 150 Jeans
Profit Per Day = 23850/-
Monthly Gross Profit = 596250/-
Net Profit = 2,16,250/-
तो दोस्तों इस तरह से आप महीने के 2 लाख रुपये के आस पास आराम से कमा सकते हैं। लेकिन आपको शुरुआत में 2 से 2.5 करोड़ के आस पास का investment करना होगा,
साथ ही आपका Profit आपकी Production और Marketing पर भी Depend करता है, आप जितना ज़्यादा Production और अच्छी मार्केटिंग करेंगे आपका ये Business आपके लिए उतना ही Profitable साबित होगा।
इसके अलावा अगर आपके मन में इस Business को लेकर किसी भी तरह का Doubt है, तो आप comment कर के पुच सकते हैं।