KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

How to Start a Costume Rental Business in Hindi

How to Start Costume Rental Business
How-to-Start-a-Costume-Rental-Business

इस Post में मैं आपको एक ऐसे Startup के बारे में बताने वाला हूँ जिसे शुरू कर के आप अच्छे खासे पैसे कमा ही पाएंगे, साथ ही साथ आपके Through और भी लोग घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने Startup से लोगों की Daily Life Problem भी Solve कर के सकते हैं, और उनके पैसे बचा सकते हैं।

तो क्या है वो Startup और उसे कैसे कर सकते है, साथ ही आप लोगों की Help कैसे कर सकते हैं यह सब मै इस ब्लॉग पोस्ट मे बताने वाला हु।

Business Need – Costume Rental Business

आज के Time में अगर देखा जाए तो अपने India की Population लगभग 140 करोड़ है, जिनमें से स्कूल जाने वाले बच्चे लगभग 26 करोड़ के आसपास हैं और India में 15 लाख से भी ज़्यादा Schools हैं।

अब हम सभी को पता है की School में कितने सारे Functions होते हैं, जिसमें बच्चे अलग अलग Role Play करते हैं।

जैसे अगर Independence Day या Republic Day है तो Freedom Fighters  का Role, और Annual Day &  Diwali, Janmashtami, Traditional etc. जैसे Festivals हैं तो इसमें Requirements के According बच्चे Participate करते हैं।

अब ऐसे में कई बार बच्चों का Theme Dance होता है, या Fancy Dress Competition होता है, या फिर Role Play होता है तो उन्हें उसके According ही Dress चाहिए होती है,

जैसे Public Helpers (Police, Doctor, Soldiers, Nurses Etc. ), Freedom Fighter (Bhagatsingh, Mahatma Gandi, Netaji Subhash Chandra bos etc.), Fruits & Vegetable, Mythological, Animal, Birds etc.

तो ऐसे में या तो Parents को बच्चों के लिए वैसी Dress खरीदनी पड़ती है या फिर Schools को वो Dress Order देकर बनवानी पड़ती है, Mostly तो Parents को ही उनके बच्चों के Size के According खरीदना पड़ता है।

जिसके लिए उन्हें कई Shops में घूमना पड़ता है, तब जाकर कहीं एक जगह पर उन्हें वो Costume मिलता है, और न सिर्फ Costume बल्कि उनके साथ Use होने वाले Equipment’s & Accessories भी बड़ी मुश्किल, से मिलते हैं।

साथ ही उनका Cost इतना ज़्यादा होता है की उतने में आप अपने बच्चे के ऐसे कपड़े खरीद लेंगे जो वो किसी Festival या Occasion में पहन पाएगा, क्यूंकी Fancy Dress तो वो सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही पहन पाएगा, उसके बाद तो Ward Rod या Bag में ही पड़े रहेंगे। सो लोगों की इस Problem को Solve करते हुये आप अपना Startup शुरू कर सकते हैं।

मै आपको बता दु की Google पे Rent पर Costume देने वाली Websites Search करेंगे तो आपको कई Websites मिल जाएंगी, जैसे Rentcostume.in, Bookmycostume.in, etc.

लेकिन ये सब आपको Rent पर dress देते हैं, पर India में ऐसा कोई Platform नहीं है जिसके through लोग अपने घर पे रखे costume rent पर दे सके, या बेच कर पैसे कमा सके।

साथ ही Customers को एक ही Costume के अलग-अलग Price और Variety के option मिल सके। 

सो आपको एक ऐसा Platform बनाना होगा जिसपे लोग अलग अलग categories, और बच्चे के Age Shape & size के according Fancy Dress, accessories, और equipment को देख कर select कर सके और rent पर book कर सके या Online खरीद सके।   

साथ ही जिनके पास fancy Dress, accessories और equipment है, और वो उन्हें rent पर देना या बेचना चाहते हैं, वो लोग उनकी Pics और Details upload कर सकें।  

इसके अलावा आप भी चाहें तो उस Platform के through fancy Dress, accessories और equipment rent पर दे पाएँ, या sell कर पाये।

अब ऐसे में आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की, Transportation किसकी तरफ से होगा?

तो दोस्तों जैसा की आप amazon, Flipkart या किसी food company को देखते होंगे की उनका Delivery partner के साथ Tieup होता है,

तो शुरुआत में आप खुद के 1-2 delivery person रख सकते हैं, जिन्हें आप delivery के हिसाब से payment करेंगे।

लेकिन जब आपका Platform grow होने लगेगा और daily basis पर जब order आने लगेगा, तो आप किसी Delivery Partner के साथ Tie-up कर सकते हैं।

सो Delivery man Seller  के यहाँ से Costume pick करेगा, और आपके यहाँ लेकर आएगा, जिसके बाद उसे अच्छे से check किया जाएगा, की Costume & equipment कहीं से फटा या टूटा तो नहीं है?, साफ सुथरा है या नहीं, etc.

इस कम के लिए आपको एक Checking team रखनी होगी, जो ये सारी चीजें check करेगी, उसके बाद उस Costume को आप pack कर के customer तक भेज देंगे।

और अगर कसी तरह का कोई defect Costume में होगा तो आप Owner को वो costume वापस कर देंगे, या inform कर देंगे।

जिससे बाद में कोई भी owner या Customer Costume या equipment को लेकर कोई शिकायत न करे।

और checking के बाद आप उन्हें pack कर के Customer तक deliver देंगे, और same Process return के Time में होगा,

costumes & equipments पहले आपके पास आएंगे, और आप check करेंगे, की जैसा आपने Costume भेजा था वैसा ही है या नहीं, उसके बाद आप Owner को भेज देंगे ।

अब रही बात Payment की तो आपको अपने Platform पर ही लोगों को online & offline Payment के option देने होंगे, जिससे आप अपना Commission cut कर के Costume Owner को पैसे दे सके।

इसके अलावा आपके मन में ये Doubt आ रहा होगा, की अगर किसी ने Rent पर Costume लिया, पर Time पर वापस नहीं किया, तो?

या किसी ने rent पर लिए हुये costume को Time पर वापस कर दिया, और Costume owner ये बोले की उसे तो Costume वापस मिला ही नहीं है तो?

तो इसके लिए आपको जब भी आपके यहाँ से Owner या Customer को Costume delivery के लिए जाएगा, या आप delivery man को Pick करने के लिए भेजेंगे, तो उस वक़्त आप उनको OTP भेजेंगे,

जिसे बताने के बाद ही आप अपने clients यानि customer & Owner दोनों को ही Pick & Drop Solution दे सकते हैं।

ऐसा करने से आपके पास भी पूरा Data रहेगा, और Fraud के chances कम होंगे।

अब एक सवाल और आपके मन में आरहा होगा की अगर Customer के यहा Costume को किसी तरह का नुकसान हुआ जैसे Costume fat गया, या कोई equipment या Accessories टूट गया, तो उसका क्या solution होगा?

तो दोस्तों इसका भी एक Solution है इसके लिए आप अपने platform पर Rent वाले Feature में लोगों से Costume का Actual Price charge कर सकते हैं, और जब आपकी team को Costume में same to same वैसे ही मिलेंगे, जैसे उन्होने भेजे थे तो।

तो आप Rent के पैसे रख कर बाकी के पैसे Customer को refund कर देंगे, और अगर costume में कुछ गड़बड़ी हुई है, या कोई defect हुआ है,

तो आप Customer को Inform कर के extra charges deduct कर के उन्हें बाकी के पैसे refund कर सकते है या पूरे पैसे रख सकते हैं, और owner को वो पैसे दे सकते हैं।   

अब आप सोच रहे होंगे, की क्या आपको उन costume को maintain भी करना होगा, यानि धोना, या सिलाई करना या साफ करना, etc.

तो दोस्तों इसका जवाब है नहीं, आपको सिर्फ Costume एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना है, और अगर कुछ problem होती है तो Customer से charges लेकर owner को दे देना है, बाकी का maintenance का काम owner का है।

RequirementCostume Rental Business

तो चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप इस Startup को शुरू करते हैं तो आपको किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी।

Software/website –आपको ज़रूरत होगी एक website या application की जोकि आपको किसी Software engineer से बनवाना होगा।  

Machine & equipmentइस Startup के लिए आपको 2-3 Computers चाहिए, 1-2 mobile, Wi-Fi Connection, AC, Chairs & tables etc.  

Employeesइस काम के लिए शुरुआत में आपको 4-5 employees चाहिए होंगे, जिसमें से 1 order को Track करेंगे, 1 customer queries के लिए, 1 Marketing के लिए, 1 costumes को check करने के लिए और एक accounts के लिए, दोस्तों accounts का काम आप चाहें तो खुद भी कर सकते हैं।  

Spaceआपकी machines और Employees के लिए आपको office की ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको कम से कम 400-500 sq ft space की ज़रूरत होगी।

Documentation – इस Business के लिए आपको कुछ documents की ज़रूरत होगी जैसे Company registration, Trade License, और जब आपका Revenue 20 लाख से ज़्यादा होगा तो GST Number, भी आपको चाहिए होगा।

InvestmentCostume Rental Business

चलिये दोस्तों अब बात कर लेते हैं investment की,

One Time Investment

Software – 1,50,000/- – 300000/-

Machine & equipment – 200000/-

Office setup – 100000/-

Documents – 2000/-

Total – 602000/-

Working capitalCostume Rental Business

Rent20,000/-
Electricity & Maintenance5000/-
salary70,000/-
Total95,000/-

यह भी पढ़ो –

How to earn ? Costume Rental Business

तो दोस्तों चलिये अब मैं आपको ये भी बता देता हूँ की इस Startup से अप पैसे कैसे कमा पाएंगे। तो आप यहा 3 तरीके से पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहला जो Rent या Price Customers Owner को Pay करेंगे, उसमें से आप कुछ 2-5 % Commission लेंगे।

इसके अलावा अगर कोई Owner चाहता है की उसके Products को आप अपने Platform पर सबसे Top पर रखें तो आप उनसे Extra Charges ले सकते हैं। साथ ही जब आपके Platform पर Traffic आने लगेगा तो आपको कई Companies Advertisement के लिए Approach करेंगी, और उसके बदले में आपको Charges देंगी।

इसके अलावा आप Google AdSense, पर Register कर के भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों इस Startup को Grow करने के लिए आपको अच्छी ख़ासी Marketing की ज़रूरत पड़ेगी।

दोस्तों इस Startup से जुड़ी सारी जानकारी मैंने आपको Post में दे दी है, इसके अलावा अगर आपके मन में कोई Doubt हो तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं।

मै और मेरी टीम उसका जवाब देनेकी जरीर कोशिश करेंगे।

Leave a Comment