KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

How To Start a Software Reseller Business

आज मैं आपको How To Start a Software Reseller Business के बारे में बताने वाला हू। यह business ऐसा है की आप इसमें बिना किसी employees और ऑफिस setup के भी लाइफटाइम अच्छे पैसे कमा सकते है वो भी Low Investment के साथ।

दोस्तो आप reselling में किसी भी प्रॉडक्ट की reselling कर सकते है। ऐसे में आप गलत प्रॉडक्ट चूज़ करते है तो आपको इस business में नुकसान भी हो सकते है।

और इसी बात को ध्यान में रखकर हमने एक ऐसा प्रॉडक्ट चूज़ किया है उसमें आपको बिलकुल भी नुकसान नहीं होगा क्यूकी यह एक सॉफ्टवेअर प्रॉडक्ट है।

अब हम नीचे आपको सबकुछ बताएँगे की क्यू यह प्रॉडक्ट बेस्ट है कैसे इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

How to Start Software Reseller Business

What is Reselling Business

What does a software reseller do? Reselling business, जिसे हिंदी में “पुनर्विक्रय व्यवसाय” भी कहते हैं, एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जहां आप किसी और के द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदकर, उन पर अपना मुनाफा लगाकर बेचते हैं. आप थोक व्यापारियों (wholesalers) या फिर किसी निर्माता (manufacturer) से सामान खरीद सकते हैं, या फिर ऑनलाइन मार्केटप्लेस (online marketplaces) का सहारा ले सकते हैं।

Reselling business को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन रीसेलिंग काफ़ी लोकप्रिय है। आप सोशल मीडिया (social media) platforms या फिर किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce website) के ज़रिए अपना सामान बेच सकते हैं।

For example आपने किसी manufacturer से कोई product 80 रुपये मे खरीदा, और अब आपको ऐसा लगता है कि आप उस product को किसी और को 150-200 मे बेच पाएंगे, उसे ही reselling business कहते है।

फिर इसमे risk क्या है, तो मान लीजिये आपने जो product खरीदा अगर उसकी Quality अच्छी न हो, या फिर उसकी service खराब हो, तो ऐसे case मे नुकसान होने के chances बढ़ जाते है।

How To Start a Software Reseller Business

जैसे की मैंने उपर बताया है हम आज Software Reselling Business Ideas के बारे में आपको बताने वाले है।

What is Software

Software क्या है ? सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का दिमाग होता है. इसे software developers द्वारा किसी प्रोब्लेम को ठीक करने और किसी काम में समय बचाने के लिए बनाया जाता है। आप निर्देशों और कार्यक्रमों का समूह समझ सकते हैं. ये निर्देश कंप्यूटर को बताते हैं कि उसे क्या करना है। दूसरी तरफ, हार्डवेयर कंप्यूटर का वह भौतिक भाग होता है जिसे आप छू सकते हैं, जैसे माउस, सीपीयू, और मेमोरी। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं, जहाँ सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को यह बताता है कि कैसे काम करना है।

आसान शब्दों में कहें, तो अगर कंप्यूटर को सिर्फ एक डिब्बा माना जाए, तो सॉफ्टवेयर उसका दिमाग है जो उसे काम करने लायक बनाता है।

How To Earn Money From Software Reselling in India

How do software resellers make profit?

तो इसका जवाब जानने के लिए आपको सबसे पहले आज मार्केट की डिमांड क्या उसे समझना होगा।

दोस्तों आज के टाइम पर mostly सारी चिजे online operate की जाने लगी है। फिर वो business हो, चाहे education हर जगह आपको online का trend दिखाई देगा। जिसे Easily operate करने के लिए कई सारे software create किए गए है।

Software एक digital asset होता है मतलब एक ऐसी चीज़ जिसका ख़तम होना impossible है।

जैसे कि अगर कोई businessman, अपना business online promote करना चाहता है, तो उसे इसके लिए WhatsApp, Facebook, twitter का सहारा लेना होगा।

वही अगर आप lead लाना चाहते है, या फिर अपने business मे nearby interested client का location देखना चाहते है, तो आप उसे बिना software की help से easily नही कर सकते है।

अगर आप ऐसा करते है तो उसमे काफी ज्यादा टाइम लग सकता है, जो Indirectly आपके business को effect करता है।

जिसका solution निकालने के लिए कई सारे Developers ने इन problem से related एक software बनाया है। जो online business मे आनेवाली कई सारी problems को solve करते है, जिनमे Phone number Scrap के साथ साथ किसी भी business related सारी services होती है, like bulk SMS, place etc.

जिसे Create करने के बाद, developers उसे आपको monthly, yearly और permanently, मतलब life Time basis पर sell कर देता है।

जहां आपको एक बार पैसा Pay करने पर, unlimited excess की facility मिल जाती है, वो भी with white label

तभी तो इसे आप market मे जितना चाहे उतने बार, अपने खुद के नाम से बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

अब आपके दिमाग मे doubt आ रहा होगा कि जब company खुद ही software बेच रही है, फिर कोई उसे आपसे क्यों खरीदेगा।

तो मान लीजिये आप google map का डाटा extractor ये software खरीदते है।

जिसका Market price है 499 से 1,999 तक, जिसे अगर आप Monthly खरीदेंगे तो 499, और Lifetime के लिए खरीदेंगे तो आप को 1,999 रूपय pay करने होंगे।

जिसे एक बार खरीदने पर आप जीतने चाहे उतने PC मे use कर सकते है।

मान लीजिये आपने उसे Onetime investment करके Lifetime के लिए खरीद लिया, और अब आप उसे company के 499 वाले monthly plan की जगह, 400 या फिर 450 रुपये मे बेचेंगे, तो क्या वो लोग इसे आप से नही खरीदेंगे, जो बस इसे 1 महीने के लिए use करना चाहते है, या फिर उनके पास lifetime excess लेने के पैसे नही है।

अब आपके दिमाग मे doubt मे आरहा होगा की आप उसे खरीदेंगे कहा से और उसे बेचेंगे कैसे

तो उसके बारे मे जानने के लिए आपको सबसे पहले market मे कौन कौन से software demand मे है, और उस software को कौन कौन से marketing company और developers वाले sell कर रहे है, इसके बारे मे जानना होगा।

दोस्तो आज मार्केट में, हर ऑनलाइन business मे आरही problem को solve करने के लिए एक सॉफ्टवेर बनाया गया है।

फिर वो कोई app हो या फिर website

अब वो problems basically क्या होती है, और ये software उसमे कैसे मदत करते है, आइये अब मैं आपको उसके बारे मे बता देता हूँ।

दोस्तो इतना तो आप सभी जानते होंगे, कि WhatsApp पर आप एक बार में 5 से ज्यादा लोगो को messages नही भेज सकते।

जिसकी वजह से कई सारे businessman जो WhatsApp के जरिये अपने products की marketing करते है, उन्हे उसे bulk मे share करने मे काफी ज्यादा problem होती है, जिसमे उनका काफी time waste हो जाता है।

जिसका solution बनकर ये software market मे आया है, जो आपको मोस्टली हर software sell करने वाले के पास मिल जाएगा।

जिसका नाम है, bulk WhatsApp SMS Sender जिसे आप एक बार खरीदके जीतने चाहे उतने लोगों को बेच सकते है।

Where To Buy Software Online For Reselling in India

तो उसके लिए आपको सबसे पहले software sell करने वाले platforms or company के बारे में जानना होगा।

दोस्तो आज मार्केट मे कई सारी ऐसी companies है जो software sell करने का काम करती है।

आप इसे वहाँ से खरीदकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Which is Best Software For Reselling in India

तो ये जानने के लिए आपको सबसे पहले आपको ये decide करना होगा कि आप किस Field और sector के लोगों को target करना चाहते है।

मतलब अगर आप food industry से जुड़े लोगों की help करना चाहते है तो आप उससे related software purchase करना होगा।

वही अगर आप promotional marketing से जुड़े Businessman की help करके, पैसे कमाना चाहते है, तो आपको marketing leads Extract करनेवाले software बेचकरके पैसे कमाने होंगे।

इसके साथ ही अगर आप किसी machinery और manufacturer को client data दिलाने मे मदत करना चाहते है, तो आप business insider जैसे data extractor software purchase खरीदकर उसे उन लोगो को Rent पर देना होगा।

अब सवाल आता है, आप इसे Rent पर देंगे कहाँ और इससे profit कैसे कमा पाएंगे।

यह भी पढ़ो –

How To Sell Software Services Online?

दोस्तो आप Resell करने के लिए किसी भी Social media platform का इस्तेमाल कर सकते है, जहां आपको national और international दोनों client मिल जाएंगे।

बस आपको, इसे इसकी pricing और detail के साथ साथ, कौन कौन से sectors या लोगों को इसके बारे मे बताना है, ये सब information add करनी होगी, जिसे आप अगर चाहे तो Facebook , YouTube, Instagram किसी के through भी बेच सकते है।

जिसे बेचने के लिए आपको बस कुछ रुपये marketing मे खर्च करने पड़ेंगे, जहां बस एक जगह से Lifetime के लिए software खरीद कर और उसे multiple platform पर, daily और monthly के हिसाब से दूसरों से सस्ता बेचकरके Reselling Business स्थापित कर सकते है।

For example अगर आप कोई ऐसा software खरीदते है जो monthly 600 Rs के हिसाब से market मे बिक रहा है, और आप उसे 2500 Rs मे lifetime के लिए खरीदकर, monthly 500 के हिसाब से, daily बस 2 लोगों को भी बेचते है, तो आप Per day का 1000 रुपया कमा लेंगे।

मतलब एक महीने का हो गया, 30,000 जिसे खरीदने के लिए आपने बस 1,999 रुपया invest किया था।

यही वजह है कि जो भी इसवक्त इस business को शुरू करेगा वह अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे।

जिसे शुरू करने के लिए आपको 1 pc और net के साथ साथ monthly बस 20 से 30,000 रुपये की जरूरत होगी।

अब आपके दिमाग मे doubt आ रहा होगा जब software इतना सस्ता है फिर 20 से 30 हजार क्यों चाहिए।

तो आपको बता दूँ, इस business मे advertising बहुत matter करता है।

यदि software को सही जगह promote करते है तो आपको lead मिलेंगे, और यही प्रमोशन करने के लिए आपको ads चलाने होंगे और उसके लिए आपको कम से कम 20 से 30 हजार रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।

Conclusion: How To Start a Software Reseller Business

How To Start a Software Reseller Business – भारत में, कम निवेश और लचीलेपन के कारण Reselling Business काफी लोकप्रिय हो रहा है। और जैसा की हमने एस पोस्ट में बताया है की Software Reselling Business करके आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस पोस्ट मीन हमने इसके बारे में एक कंप्लीट जानकारी देने की कोशिश की है।

आश करता हू की आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा होगा। और आपको कुछ सीखने को भी जरूर मिला होगा।

Leave a Comment