KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

10 IT Startup Ideas Hindi (2024)

आज के समय मे भारत देश एक भढ़ती हुई एकोमोनी है इसलिए हर कोई भारत मे पैसे इन्वेस्ट चाहता है। ऐसे मे हर फील्ड मे startup बन रहे है। ऐसे मे यदि आप भी startup करना चाहते है तो मैं आपको 10 IT Startups के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनका Use फिलहाल बहुत कम हो रहा है, लेकिन Future में वो Startups तेज़ी से Grow करेंगे और जो भी उन्हें शुरू करेगा, Market में उनकी Monopoly होगी।

सो चलिये जानते हैं क्या हैं वो 10 IT Startup Ideas Hindi, फिलहाल उनका use किस तरह हो रहा है और Future में उनका use और कहाँ कहाँ किया जा सकता है।

it startup ideas hindi

IT Startup Ideas Hindi with low Investment

1. Blockchain

Blockchain 2 words से मिलकर बना है Block और chain, यानि ये उन Blocks की एक chain हैं जिनमें अलग-अलग time पर अलग-अलग data को secure किया जाता है।  

उस Data को distribute किया जा सकता है record किया जा सकता है, पर उसमें editing नहीं की जा सकती।

Blockchain का use फिलहाल ज़्यादातर Cryptocurrency exchanges के लिए किया जाता है, जिससे लोगों को हर transection का record आसानी से मिल सके और Record history में किसी तरह के कोई Changes न हो पाये।

और Blockchain की इसी खासियत की वजह से इसका Use और भी कई fieldsमें  कर के उनका Data Secure किया जा सकता है।

जैसे Hospital में Voting machines में, Stock supply chain में, Banks में etc और Data को साथ छेड़छाड़ और Change करने से बचाया जा सकता है,  

तो अगर आप Blockchain based कोई ऐसा  platform या Software बना सकते हैं या उन्हें introduce कर सकते हैं, तो आने वाले Time में  आपका Start-up बहुत Profitable साबित हो सकता है।

2. Metaverse

Metaverse एक ऐसी दुनिया है , जिसमें लोग एक जगह बैठे-बैठे अपने Virtual अवतार के through वो Virtual world में अपने सारे काम कर सकते हैं।  

और आज के time में भी लोग Virtually discussion, Projects, study जैसे काम करते हैं।  और जैसा की आप जानते हैं की Population जिस तरह बढ़ रही है Space उतना ही कम होता जा रहा है,

जिससे आने वाले टाइम में outdoor games,  Offices, schools, Tourist places जैसी जगहों पर लोगों के लिए उतना space available ही नहीं होगा, जिससे वो comfortable होकर अपनी activities कर सके।  

सो ऐसे में Metaverse एक best option साबित हो सकता है।

जिसके Through लोग एक जगह बैठ कर अपने ये सारे काम कर सकते हैं वो भी बिना किसी disturbance और मेहनत के।

सो आप Metaverse से जुड़े कुछ ऐसे startups plan कर सकते हैं, जैसे  traveling, adventure, education, and gaming के field में कुछ ऐसा design करे  जिससे लोगों को एक जगह बैठे बैठे वो चीज का experience करने को मिले,

इसके अलावा आप लोगों को Metaverse use करने और अपने 3D अवतार को Create करने की training भी दे सकते हैं। 

3. AI (Artificial Intelligence)

आजकल AI word बहुत सुनने को मिलता है जिसका मतलब होता है Artificial Intelligence, जो की automatic ही काम करता है, data को Accurate रखता है , और लोगों के कामों को आसान भी बनाता है, For example जब आप ATM से पैसे निकालने जाते हैं, तो आपके सामने एक के बाद एक  options खुद ही आते हैं।

या फिर आपने Sensor वाले doors और Taps तो देखे ही होंगे, इसके अलावा गाड़ियों में, Mobile applications यहाँ तक की कई  Kitchen appliance में, भी आपको AI Based technology मिल जाएगी।

और आने वाले Time में ये और भी ज़्यादा advance होने वाला है, सो अगर आप भी कुछ ऐसा Invent करते हैं जो AI Based हो,

या फिर या फिर कोई ऐसा online Platform जिसके through लोग अपने घर बैठे Blood & Urine samples test के लिए labs को online भेज सके।

Fashion में भी कुछ ऐसा हो सकता है की इंसान का Face और Body Structure देखकर us Online Platform के through उनपर कैसा makeup जाएगा, या किसी तरह के outfits उनपर ज़्यादा जमेंगे ये पता चल जाए।

इसके अलावा और भी बहुत से start-ups और Inventions आप AI based कर सकते हैं।  

4. Cloud Computing (It startup ideas hindi)

अब दोस्तों बात करते हैं Cloud Computing की, जिसकी वजह से आज के Time में online data Store कर के रख पाना Possible हो पा रहा है, जिसका सबसे best example और Service है google Drive, & Photos।

और जैसा की आप देख रहे हो की हर service और Business online हो रहे हैं, जिससे आने वाले Time में लोगों को अपना data Cloud में रखना पड़ेगा।

जिसकी वजह से कई Companies जैसे Google cloud, Amazon, Microsoft जैसी बड़ी बड़ी Companies लोगों को Cloud service Provide करा रही हैं।

अब ऐसे में अगर आप इनके साथ Compete करेंगे, तो शायद ही आप आगे निकाल पाएँ, लेकिन आप एक काम कर सकते हैं।

वो ये की आप Data Compress करने वाला कोई ऐसा software बना सकते हो, जो ज़्यादा से ज़्यादा data को कम से कम Cloud Space में Store कर पाये ,

साथ ही आप उन Companies के लिए Data Maintain करने की service provide कर सकते हो, जो ये काम Properly नहीं कर पा रही, इसके अलावा आप लोगों को Cloud Computing और उसमें Data Maintain करने की Training भी दे सकते हैं।  

5. Biotech

दोस्तों क्या हो जब कोई बच्चा ऐसा पैदा हो, जो अपने माँ बाप जैसा नहीं दिख कर वैसा पैदा हो जैसा उसके माँ बाप चाहते हैं? या फिर Hybrid जानवरों के बारे में तो हम सभी को पता ही है, जो अलग अलग जानवरों के genes की cloning कर के बनाए जाते हैं।

दोस्तों ये सब Possible है Biotech की वजह से, जिसके दम इंसान पर नए जीव जन्तु और पौधे बनाने के साथ साथ, पुरानी से पुरानी बीमारियों को genes से अलग कर सकता है।

सो आने वाले Time मे Biotech बहुत ही ज़्यादा Advance होने वाला है, जैसे लोग अपनी मर्जी से अपने बच्चे की शक्ल सूरत design करवा सकते हैं, उनके Genes के साथ experiment कर के, ऐसे पौधे बनाए जा सकते हैं जो जल्दी फल देने लगे।

या फिर कोई ऐसी बीमारी जो किसी family में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आई ही, उसे genes से निकलवा के आगे आने वाली पीढ़ी को उस बीमारी से बचाया जा सकता है।

Artificial Blood और DNA के through लोगों की जाने बचाई जा सकती हैं।

सो आप भी अगर Medical Field से हैं और technology में interest रखते हैं तो आप भी Biotech से related इस तरह का कोई experiment या startup शुरू कर सकते हैं, क्यूंकी आने वाले Time में इसका Future बहुत Bright है।

6. Space industry (Nano satellites)

जैसा की आज के Time में आप देख ही रहे हैं की बड़े बड़े Millionaires और Billionaires Space इंडस्ट्री में पैसे लगा रहे हैं, Elon Musk तो Space में लोगों को भेजने की तैयारी भी कर रहे हैं।

Even Space में लोग रहते भी हैं, जिनको Time Time पर उनकी ज़रूरत की चीजें धरती से Space shuttle की मदद से भेजी जाती है, जैसे Oxygen, खाने का समानetc।

साथ ही Space में satellites की संख्या भी तेज़ी बढ़ रही है, जिनसे घर बैठे देश दुनिया की खबर हमें मिलती रहती है, और आने वाले Time में Satellites की संख्या Space में और बढ्ने वाली भी है।

सो अगर आपको भी Space Industry में interest है तो आप यहाँ 2 तरह से start-ups कर सकते हैं ।

पहला आप Space में भेजे जाने वाली Shuttles और satellites के parts design कर satellite Companies को बेच सकते हैं, साथ ही आप उनके लिए कुछ नया Software design कर सकते हैं, हालांकि इस काम के लिए आपको बहुत ज़्यादा research की ज़रूरत पड़ेगी, और साथ ही साथ अच्छा खासा पैसा भी इस Startup में लगेगा।  

7. VR

अब बात करते हैं VR यानि Virtual reality की जिसमें आप भले ही घर में बैठे हो लेकिन VR Glass लगाने के बाद आपको 360 degree यानि आपके चरो ओर  वो दुनिया दिखाई देगी जिसे आप देख रहे हो,

For example आपने VR Box car racing game लगाया है, तो VR Glass लगाने के बाद आपको ऐसा फील होगा जैसे आप road पर हो और खुद racing कर रहे हो,

VR की इसी खासियत का फाइदा उठाकर आप कुछ ऐसा भी design कर सकते हैं, जिससे लोगों को उन चीजों का भी real feel आ सके 

जैसे adventure ride के लिए, Travelling के लिए, और education में भी Virtual Practical Labs के तौर पर इसका use हो सकता है, बच्चों को underwater, Space की दुनिया दिखने के लिए etc।

इससे लोगों के लिए कई सारे कामों को करना आसान और interesting हो जाएगा, साथ ही  reality में जो काम ज्यादा time & Money Consuming होगा, वो VR की मदद से और  आसान हो जाएगा। 

8. AR

अब बात करते हैं AI यानि Augment Reality की तो सबसे पहले VR aur AR में मैं आपको Difference बता देना चाहता हूँ,

देखिये VR में जब आप VR Headset लगा लेते हैं, तो आप उसी दुनिया को 360 degree में जी पाते हैं, और सचमुच  आपके आसपास क्या है उसका कुछ पता नहीं होता।

जैसा की आप कई Games में देखते हैं,

लेकिन AR VR से थोड़ा ज़्यादा advance है, इसके लिए किसी तरह के VR glass की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, ये आपके real world में ही किसी भी चीज की 360 degree की Image बनाता है।

जैसा की आप कई  Hollywood फिल्मों में देख पाते होंगे, की एक Button दबाते ही, किसी भी चीज की 360 degree Virtual image सामने आजाति है, इसे आप Hologram image जैसा भी कह सकते हैं।

दोस्तों फिलहाल AR का Use ज़्यादातर विदेशों में Science labs, Education और बड़ी बड़ी Companies के में projects discussion के लिए किया जाता है, जैसे Building, या road का Maps etc।

लेकिन आने वाले Time में अपने India में भी AR का Use, technology बदलने में किया जाएगा, जैसे हो सकता है की ये Smartphone का Alternative बनकर उभर जाए और जो लोग phone लेकर घूमते हैं,

उनका सिर्फ एक chip से ही काम हो जाए, इसके अलावा education sector, में भी इसका use कर के education को और आसान और interesting बनाया जा सकता है।

सो आप AR से जुड़ा कुछ ऐसा design कर सकते हैं, जिससे आप लोगों के काम को आसान बना सकें।

9. Robotics Mechanics

आजकल हर काम के लिए हर Sector में Robots का Use हो रहा है, फिर चाहे वो कोई manufacturing industry हो, Schools हों, Malls हों या फिर खुद लोगों के पालने वाले Pet Robots ही क्यूँ  न हों।

और जिस तरह से Robots का use दुनियाभर में बढ़ रहा है, उससे एक नया Startup तो शुरू हो ही सकता है, और वो है Robotics mechanic।

अब दोस्तों Japan जैसे देश में तो फिलहाल ये चीज normal हो चुकी है लेकिन आने वाले 15-20 सालों में India में भी Robots का हर काम में involve होना आम हो हो जाएगा, तो ऐसे में उनके Mechanics की ज़रूरत भी काफी ज़्यादा होने वाली है।

सो अगर आप खुद रोबोट मेकेनिक का Start-up करते हैं, या फिर Training लेकर और लोगों को भी Training देते हैं, तो आने वाले Time में आपका ये Start-up इंडिया के साथ साथ विदेशों में आपके लिए बहुत profitable हो सकता है।   

10. Solar Electric Car Production

ये बात तो हम सभी जानते हैं की धरती पर traditional energy sources, जैसे petrol, desal, Coal, etc.  तेज़ी से कम हो रहे हैं, जिसके alternative के रूप में Renewable energy को देखा जा रहा है , जैसे Solar energy, wind energy etc।

और दुनिया में कई electric devices, और चीजें ऐसी भी बनाई जा चुकी हैं, जो Solar energy से charge होकर काम करती है, जैसे Torch, Streetlights, Earphone etc।

और पिछले ही साल Petrol का alternative ढूँढने के लिए, Elon Musk electric car Tesla भी लेकर आए।

तो दोस्तों कैसा हो अगर एक Solar electric car बनाई जाए, मतलब वो Electric car Solar energy से चले?

क्यूंकी आने वाले टाइम में जब Solar energy का Future Bright है तो उससे operate होने वाली चीजों का भी तो Future bright हो होगा।

सो आप कोई ऐसी कार Design कर सकते हो, जो defiantly Future में खूब चलेगी।

तो यह technology Based कुछ ऐसे Futuristic Start-up ideas है जिसका आने वाले Time में काफी Scope होगा, well आपको इनमें से कौन सा Start-up ज़्यादा अच्छा लगता है और जिसके future मे चलने के ज्यादा चांसेस है कमेंट करके जरूर बताना।

Conclusion – IT Startup Ideas Hindi

आशा करता हू आपको हमारा It startup ideas hindi का यह पोस्ट informative लगा होगा। यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो नीचे के start-up idea आर्टिकल भी जरूर पढ़ो।

Leave a Comment