KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

2024 में ज्यादा पैसे कैसे कमाये – 14 Best तरीके (Jyada Paise Kaise Kamaye)

Jyada Paise Kaise Kamaye: आज के महंगाई भरे दौर में, ज्यादा पैसा कमाना हर किसी की चाहत होती है।

चाहे आप नौकरी करते हों, पढ़ाई करते हों, या घर बैठे हों, आप अपनी income बढ़ाने और आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए कई तरीके अपना सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको ज्यादा पैसा कमाने के 14 बेहतरीन तरीके बताएंगे, जिनसे आप न केवल अपनी आर्थिक हालात सुधार सकते हैं, बल्कि अपनी रुचि और कौशल का भी अच्छा उपयोग कर सकते हैं।

jyada paise kaise kamaye

Jyada Paise Kaise Kamaye

1. Freelancing –

दोस्तो आप जॉब करते हो, housewife हो या फिर स्टूडेंट है और आप अपने खर्चे पूरे करने के लिए या फिर और ज्यादा पैसा कमाने के लिए कोई कमाई का जरिया ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको बतादु की freelancing से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए आपको जायदा समय भी देने की जरूरत नहीं हैं।

freelancing में आप कई छोटे और कम समय के काम होते हैं जिन्हे आप कर सकते हैं जैसे की, कंटैंट राइटिंग, web designing, विडियो एडिटिंग, proofreading etc

मैंने सिर्फ ऐसे काम आपको बताए हैं जिन्हे करना आपको आसान होगा। आपको यह skills नहीं आते हैं ओ आप इन्हे जल्द ही सीख भी सकते हैं।

इसके अलावा कुछ specific skills आपको आती है तो उसमें भी आप freelancing कर सकते हैं। जैसे की website development, data analytics, app development etc

आपको सुरुवात में क्लाईंट मिलना मुश्किल हो सकता हैं लेकिन आप अपना अच्छा पोर्टफोलियो बनाते हैं, और कोल्ड ईमेलिंग करना, अलगअलग freelancing साइट पर प्रोफ़ाइल बनाना, freelancing facebook group जॉइन करके आप क्लाईंट ढूंढते हैं तो आप को जरूर क्लाईंट मिलेंगे।

2. Blogging –

यदि आपके पास दिन में सिर्फ 2 घंटे का भी फ्री वक्त बचाता हैं और आप इसमें कुछ काम करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग क्या है? एक वेबसाइट बनाकर उस में किसी टॉपिक पर लिखना ही ब्लॉगिंग हैं। दोस्तो आजके समय में ब्लॉगिंग पूरी तरह से बादल चुका हैं। आपको अभी niche या फिर micro niche ब्लॉग बनाने होंगे। यहा पर आपको रोज ब्लॉग पर लिखने की जरूरत नहीं हैं बल्कि इसमें आप अच्छा रिसर्च करके सिर्फ कुछ ही पोस्ट लिखते है। यह ब्लॉग आपको ads से नहीं बल्कि affiliate मार्केटिंग से पैसा कामके देते हैं।

इस तरह से आप स्मार्ट ब्लॉगिंग करते हैं तो आप ब्लॉगिंग से अपने जॉब के साथ एक्सट्रा पैसा कमा सकते हैं

यह ज्यादा पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका क्यों है?

  • आप कहीं से भी, कभी भी काम कर सकते हैं।
  • आप जितना अधिक लिखते हैं और जितने अधिक लोग आपके ब्लॉग को पढ़ते हैं, उतना ही अधिक आप कमा सकते हैं।
  • आप विज्ञापनों, affiliate marketing, डिजिटल प्रॉडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

3. Affiliate Marketing –

दोस्तो आप अपने दूसरे काम के साथ affiliate marketing करके भी अपने लिए ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

Affiliate Marketing क्या है? आप affiliate marketing में दूसरे के product को बेचते हैं और हमको हर प्रॉडक्ट पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलती हैं। यह कमीशन हर प्रॉडक्ट की अलग अलग हो सक्ति हैं।

यह प्रॉडक्ट कई तरीको से प्रमोटे कर सकते हैं। जैसे की आप अपना एक ब्लॉग बनाकर affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं, instagram page बनाकर, facebook page बनाकर, pinterest सेया फिर आप Paid Ads चलाकर भी affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।

Top Affiliate Marketing Sites

  • Amazon Associates
  • ClickBank
  • Semrush
  • CJ Affiliate

4. Investing –

दोस्तो आप Investing करके अपने लिए ज्यादा पैसे कमा कसते हैं। हा दोस्तो यदि आप अपने पैसे को सिर्फ अपने बैंक अकाउंट में ही रखते हैं तो आप गलत कर रहे हैं। आपको अपने पैसे से पैसा कमाने के लिए कुछ पैसे को शेयर मार्केट, म्यूचुअल फ़ंड में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए।

यदि आपको इसका नॉलेज नहीं है तो आप कम से कम म्यूचुअल फ़ंड में तो जरूर इन्वेस्ट करो, या फिर आप कुछ FDs में भी इन्वेस्ट कर कसते हैं।

दोस्तो आप 10 साल, 15 साल इन्वेस्टिंग करते हैं तो आपको फ्युचर में बहुत ही ज्यादा amount मिलेगा और आप भी financially किसी पे dependent नहीं रहोगे।

आप इन्वेस्टिंग, म्यूचुअल फ़ंड के बारे में अधिक जानने के लिए यूट्यूब पर नीचे के चैनल को देख सकते हो

5.Content Writing –

अपने काम के साथ कुछ और काम करके अपने लिए ज्यादा पैसे कमाने का सबसे आसान और मेरा पसंदीदा तरीका हैं कंटैंट राइटिंग। 

जी हा दोस्तो आप दिन में सिर्फ 2-3 घंटे काम करके भी अपने लिए एक्सट्रा पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तो आजके समय में बढ़ते content creation की वजह से content writer की डिमांड बढ़ते ही जा रही हैं। content writing में अलग अलग तरह के काम होते हैं। जिसमें  youtube script writing, blog post writing, ghost writing, niche content writing etc

यह भी पढ़ो – Content Writing Se Paise Kaise Kamaye (2024 की स्किल)

6. Web Designing –

आजके समय में कई सारे ऐसे टूल्स आये है जिनसे आप सिर्फ ड्रग अँड ड्रॉप करके वेबसाइट बना सकते हैं।आप इस स्किल को यूट्यूब पर फ्री में सीखकर दूसरों के लिए वेबसाइट बनाके जॉब के साथ दिन में 2-3 घंटे काम करके अपने लिए ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

वेब डिज़ाइन में आप अपने आसपास के छोटे बिजनेसेस को वेबसाइट बनाके लिए पूछ एसकेटी हैं। इसके अलावा आप freelancing साइट पर भी अपनी यह स्किल बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

मैं आपको कहूँगा की आप web design में काम पाने के लिए पहले अपना एक portfolio website जरूर बनाओ और वहापर अपने सभी प्रोजेक्ट को add करो ताकि आपको नए क्लाईंट आसानी से मिल सके।

आपको अपने पहले कुछ प्रोजेक्ट के लिए कम पैसे चार्ज करने हैं ताकि आपको क्लाईंट मिल सकते और आपका portfolio अच्छा बने उसके बाद आप फीस बढ़ा सकते हो। 

इस तरह से आप वेब डिज़ाइन का काम करके अपने लिए जॉब के अलावा ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और स्टूडेंट हो तो आप अपनी फीस खुद ही भर पाओगे।

7. Thumbnail Design –

दोस्तो मैं एक यूट्यूब  कंपनी में काम करता हू। यहा मैंने देख की किसिभी यूट्यूब विडियो को ज्यादा लोगोकों दिखने के लिए clickable thumbnail बनाना कितना जरूरी हैं। तब मुझे इस स्किल का महत्व पता चला। 

दोस्तो इस स्किल से पैसा कमाने के लिए आपको photoshop या फिर कोई भी graphic design tool आना जरूरी हैं। 

इसके बाद आप thumbnail डिज़ाइन की प्रैक्टिस कर सकते हैं। साथ ही दूसरे बड़े youtubers उनके thumbnail कैसे बना रहे हैं यह देख सकते हैं। साथ ही कुछ बेसिक सायकोलोगी की जानकारी भी आपको होनी चाहिए।

दोस्तो आप बड़िया thumbnail बनाना सीखे ने के बाद आप कुछ youtubers को इस काम के लिए अप्रोच कर सकते हैं। इसके अलावा आप freelancing sites पर भी इस स्किल को बेच सकते हैं।

8. Start Instagram Page –

दोस्तो आप जॉब करते हो और जॉब के साथ और ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो, या फिर आप स्टूडेंट हो और अपना खर्चा खूद उठाना चाहते हैं तो आप Instagram Page सुरू कर सकते हैं। Instagram Page के लिए आपको सिर्फ एक स्मार्ट फोन की जरूरत होती हैं। एक बार आपके Instagram Page के followers अच्छे खासे हो जाते है तो आप कई तरीको से पैसा कमा सकते हैं। जैसे की Affiliate Marketing, digital Product, sponsorships etc.

यहापर आपको अपने Instagram Page के Followers बढ़ाने के लिए अच्छा कंटैंट डालना होगा और साथ ही आप Instagram Reels डालने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए क्यूकी आजे समय में लोग शॉर्ट विडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यह भी पढ़ो – Instagram Se Paise kaise Kamaye 2024 (5 तरीके 1 लाख महिना)

9. Youtuber –

दोस्तो आजके समय में Youtubers बड़े बड़े जॉब से भी जादा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में आप भी Youtube पर content create करके पैसे कमा सकते हैं। आपको जिस चीज के बारे में लोगो को बताना अच्छा लगता है उसके बारे में आप youtube पर विडियो ब न सकते हो। यदि आपले पास कोई स्पेसिफिक स्किल है जैसे photoshop, video editor, treading, finance knowledge, mathematics, driving, cooking etc. इन स्किल्स को भी आप यूट्यूब पर सीखा सकते हैं। 

youtube पर हर तरह के विडियो देखे जाते हैं। ऐसे में आपको successful youtubers बनाना है तो आपको अपने पसंदीदा categories में अपना youtube channel सुरू करना चाहिए और सिर्फ उसी categories के विडियो उस चैनल पर अपलोड करने चाहिए। इससे यूट्यूब algorithm भी आपके चैनल को जल्दी समझ पाएगा और सही audience तक पहुचाएगा।

इसमें इनवेस्टमेंट की बात करे तो आपके पास एक अच्छा कमेरा वाला मोबाइल होना चाहिए। और साथ ही आप अच्छा mic ले सकते हैं। विडियो एडिटिंग भी आप सुरुवात में मोबाइल से ही कर सकते हैं। यह भी पढ़ो – YouTube Se Paise Kaise Kamaye (2024 में 6 तरीके)

दोस्तो यूट्यूब से पहला पैसा कमाने में टाइम लगता है ऐसे में लगातार विडियो डालते रहना होगा। एक बार लोग आपके विडियो को पसंद करना सुरू करते हैं तो आप पैसे भी पामा पाएंगे।

10. Online Course –

आपको कोई specific स्किल आती हैं जिसकी मार्केट में भी बहुत डिमांड है तो आप उसका एक Online course बनाकर बेच सकते हैं। दोस्तो आजके समय में लोग ऑनलाइन कोर्स बनाकर लाखो नहीं करोड़ो पैसे कमा रहे हैं। 

आजके समय में हर कोई ऑनलाइन पढ़ना चाहता हैं ऐसे  में ऑनलाइन कोर्स बनाना बहुत ही बेहतरीन आइडिया है। इससे आपका और खरीदने वालों का भी फाइदा होगा। उन्हे कम पैसे में course मिल जाएगा और आप आपका एक कोर्स हजारो, लाखो लोगोकों बेच सकते हैं।

आप अपने कोर्स को बेचने के लिए नीचे की वेबसाइटस का उपयोग कर सकते हैं –

  • Coursera 
  • Skillshare
  • Udemy
  • Thinkific
  • Teachable

11. Dropshipping –

Dropshipping  क्या है ? Dropshipping एक ऑनलाइन बिजनेस मॉडल है जिसमें आप किसी प्रॉडक्ट का मालिक नहीं होते हैं या उसे स्टोर नहीं करते हैं। जब कोई ग्राहक आपके ऑनलाइन स्टोर से कोई प्रॉडक्ट खरीदता है, तो आप उस ऑर्डर को किसी थर्ड-पार्टी सप्लायर को भेजते हैं, जो सीधे कस्टमर को प्रॉडक्ट भेजता है। इसका मतलब है कि आपको इन्वेंट्री रखने, पैकेजिंग और शिपिंग की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

ड्रॉपशिपिंग नौकरी और पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है क्योंकि इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे। आपको सुरुवात में सिर्फ ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए पैसे लगेंगे। इसके अलावा यदि आप ads run करके प्रॉडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ पैसे लगेंगे। और आपको सही प्रॉडक्ट ढूंढने के लिए भी कुछ टूल्स का यूज करना होगा उसके लिए भी आपको कुछ पैसे लगेंगे।

यह काम आप 15 से 20 हजार के निवेश के साथ अच्छे से सुरू कर सकते हैं जो की बहुत ही छोटा अमौंट हैं। 

आप Dropshipping के लिए E-commerce साइट बनाने के लिए Shopify या फिर WooCommerce इन प्लैटफ़ार्म का यूस कर सकते हैं। और आप Instagram, Facebook पर अपने प्रॉडक्ट की ads अच्छा सकते हैं।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ड्रॉपशिपिंग में सफलता की गारंटी नहीं है। आपको लगातार नए नए प्रॉडक्ट को टेस्ट करते रहना होगा। ड्रॉपशिपिंग आपको नौकरी और पढ़ाई के साथ-साथ ज्यादा पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हैं।

12. Part-Time Job –

अगर आप नौकरी करते हैं या पढ़ाई करते हैं और आप और ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो पार्ट-टाइम जॉब एक शानदार विकल्प हो सकता है। जिससे आप अपनी बचत बढ़ा सकते हैं, कर्ज चुका सकते हैं, या अपनी जीवनशैली में सुधार कर सकते हैं।

पार्ट-टाइम जॉब के कई फायदे हैं –

  • यह आपके लिए नौकरी और पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।
  • आप एक नए क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और नए कौशल सीख सकते हैं।
  • आप नए लोगों से मिल सकते हैं और अपने नेटवर्क बढा सकते हैं।

कई तरह के पार्ट-टाइम जॉब उपलब्ध हैं –

  • ऑनलाइन जॉब: आप डेटा एंट्री, वर्चुअल असिस्टेंस, लेखन, अनुवाद, और सोशल मीडिया प्रबंधन जैसे कार्यों के लिए ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं।
  • फ्रीलांस जॉब: आप अपनी विशेषज्ञता और कौशल का उपयोग करके फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं, जैसे कि वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन, और मार्केटिंग।
  • ट्यूशन: यदि आप किसी विषय में विशेषज्ञ हैं, तो आप छात्रों को ट्यूशन दे सकते हैं।
  • पार्ट-टाइम रिटेल: आप किसी स्टोर, रेस्तरां या कैफे में पार्ट-टाइम रिटेल जॉब कर सकते हैं।
  • डिलीवरी: आप भोजन, किराना सामान या अन्य सामानों की डिलीवरी कर सकते हैं।

पार्ट-टाइम जॉब शुरू करने से पहले, यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास पार्ट-टाइम जॉब करने के लिए पर्याप्त समय है और यह आपकी नौकरी या पढ़ाई में प्रोब्लेम नहीं करेगा।

13. Delivery Boy –

अगर आप नौकरी करते हैं या पढ़ाई करते हैं और अपने खाली समय में अतिरिक्त पैसे कमाना चाहते हैं, तो डिलीवरी बॉय का काम एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह एक बहुत बड़िया काम है जिससे आप अपनी सुविधानुसार काम कर सकते हैं।

डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी

  • वाहन: आपके पास स्कूटर या मोटरसाइकिल जैसा वाहन होना चाहिए।
  • स्मार्टफोन: आपको ऑर्डर प्राप्त करने और अपडेट ट्रैक करने के लिए स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी।
  • डिलीवरी ऐप: आपको Swiggy, Zomato, या Dunzo जैसे डिलीवरी ऐप पर साइन अप करना होगा।

डिलीवरी बॉय नौकरी और पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

14. Tutoring –

अगर आप किसी विषय में अच्छे हैं और अपनी शिक्षा का उपयोग दूसरों की मदद करने के लिए करना चाहते हैं, तो ट्यूशन देना नौकरी और पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हो सकता है। यह न केवल आपको ज्यादा पैसे कमाने में मदद करेगा, बल्कि यह आपके ज्ञान और कौशल को भी बढ़ाएगा।

आप कई तरीकों से ट्यूशन दे सकते हैं –

  • आप स्टूडेंट्स को अपने घर पर ट्यूशन दे सकते हैं।
  • आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Vedantu या TutorMe का उपयोग करके स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं।
  • आप किसी ट्यूशन सेंटर या संस्थान में ट्यूशन टीचर के रूप में काम कर सकते हैं।

ट्यूशन देना नौकरी और पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

15. Use LinkedIn –

दोस्तो हम सब को पता है की linkedin एक professional प्लैटफ़ार्म हैं यहापर लोग जॉब opportunites, freelancing Opportunity ढूँढने आते हैं। साथ ही लोग यहापर नॉलेज भी शेयर करते हैं।

आप भी यहापर अपना नॉलेज शेर करके अपने followers बढ़ा सकते हैं और एक बार अच्छे followers होने के बाद आप यहापर कोर्स, ईबूक, अफ़िलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

यदि आप किसी professional जॉब में हो तो आप यहासे पैसे कमाना आपके लिए बिलकुल मुश्किल नहीं होगा और आप अपने लिए एक ज्यादा पैसे कमाने का तरीका बना पाएंगे।

Conclusion – Jyada Paise Kaise Kamaye

दोस्तो हर चीज का दाम बढ़ते जा रहा है ऐसे में हम सिर्फ एक कमाई पर निर्भर नहीं रह सकते। इसी कारण आपकी हेल्प करने के लिए हमने Jyada Paise Kaise Kamaye इसके जवाब में यह पोस्ट लिखो है।

हमने रोजका काम करते हुये सिर्फ खाली समय का अच्छा उपयोग करके सबसे बेस्ट 14 तरीके बताए है जिनसे आप Extra पैसे कमा सकते हैं। 

इसमें जयदतर ऑनलाइन करिके शामिल हैं और कुछ ही ऑफलाइन तरीके हैं। 

आशा करता हू आप इनमें से किसी एक को शुरू करके Extra पैसा जरूर कमा पाएंगे।

Leave a Comment