KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

La Pinoz Pizza franchise Opportunity (India)

La Pinoz Pizza Franchise

दोस्तो अगर किसी को business करना हो तो वो खाने पीने का करेगा क्यूकी खाने पीने का business एक बार set हो जाता है तो profit अच्छा ख़ासी होती है।

और food related business कम पैसो मे भी कर सकते है, और कम space मे भी जैसा आप चाहे वैसा शुरू कर सकते हो।

अगर दोस्तो ऐसे business के साथ आपको कोई brand मिल जाये तो सोने पे सुहागा हो जाएगा, तो दोस्तो आज मै la pinoz pizza इस brand के बारे मे बताने वाला हू जो complete food business है।

इसको India मे हर कोई जानता है, ये India मे बहुत तेज़ी से grow होने वाले franchise मे से एक है।

La pinoz pizza franchise ने केवल 10 सालो मे India मे ही 350 से भी ज्यादा outlet खोले है, इसका मतलब है की हर साल 35 से भी ज्यादा outlet खोले जाते है।

इस चीज़ से आप ही खुद अंदाज़ा लगा सकते है की la pinoz इन दस सालो मे कितनी बड़ी company बन चुकी है।

तो ऐसे मे La Pinoz Pizza Franchise लेना आपके लिए काफी profitable साबित हो सकता है।

सो दोस्तो La pinoz pizza Franchise लेने के लिए किन किन चिजो की आपको जरूरत पड़ेगी और investment कितना तक करना होगा ये जानने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ो।

About Company (La Pinoz Pizza Franchise)

Who owns La Pinoz Pizza? La Pinoz Pizza की शुरुआत सनम कपूर ने 2011 में Chandigarh मे की थी, लेकिन सनम कपूर के first store का नाम Pinocchio pizza था।

जिसमे सनम कपूर ने Italy के authentic flavor को Indian style मे बदला, आगे जाकर सनम कपूर ने pizza मे Indian और Italian flavor को भी mix किया जिसे लोग पसंद करने लगे।

और सनम कपूर ने देखा की अब वो और outlet खोल सकता है तो उन्होने Pinocchio pizza का नाम बदल कर La Pinoz Pizza रख दिया  और दूसरे states मे भी La Pinoz Pizza के outlet खोले।  

2017 तक La Pinoz Pizza ने 100 outlets open कर लिए थे और 2019 में इन्होंने 200 outlets , और 2021 तक पूरे इंडिया में इन्होंने 300 outlet का आंकड़ा पार कर लिया था।

अब La Pinoz Pizza अपने outlets India के बाहर भी open करने के बारे में सोचा है और कुछ समय के अंदर ही La Pinoz Pizza के outlet United Kingdom , Canada , Australia , Dubai, और Tanzania में देखने को मिलेंगे।

La Pinoz Pizza ने लंदन में अपने कुछ outlet open कर चुके हैं।

यह भी पढ़ो –

What You will Get From the Company

यदि आप इस La Pinoz Pizza Franchise लेते हैं तो company की तरफ से आप को किस तरह की help मिलेगी।

1. La Pino’z pizza आपको साइट चयन, negotiation और मौजूदा इमारत के रीमॉडलिंग में सहायता और सलाह देता है।

2. कंपनी आपको मशीनरी और equipment खरीद ने में मदद करेगी। La Pino’z आपको उन विक्रेताओं के नाम प्रदान करेगा जो सभी मौजूदा La Pino’z खाना पकाने को लगने वाली मशीनरी बनाते हैं।

3. La Pinoz pizza कंपनी के तरफ से आपके कर्मचारियों को 3 सप्ताह की ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाती हैं। यदि आवश्यक हो तो आपसी सहमति और आवश्यकता पड़ने पर ट्रेनिंग को आठ सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है।

कर्मचारियों को आप चुनेगे लेकिन प्रशिक्षण कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा।

4. इसके अलावा आपको कंपनी की तरफ से onsite ट्रेनिंग देने के लिए एक experience सदस्य को 2 हफ़्तो के लिए भेजा जायेगा।

5. La pinoz के लिए जो भी Raw material लगेगा वो company provide करेगी। इसमें शामिल हैं – meatballs, sausage, breading, pizza sauce mix, spaghetti mix, printed bags. 

साथ ही आपको software भी provide की जाएगी जिससे आपको store संभालने मे कोई दिक्कत नहीं आएगी।

– यदि फ्रेंचाइजी केवल VEG Menu रखना चाहती है तो वह रख सकती है।
– हमने दोनों मेनू VEG + NON VEG जोड़े हैं।

6. La pinoz आपको सभी तरह के online food delivery company के साथ tie–up करके देगी जैसे zomato, swiggy, और Uber eats.

7. अगर आप La pinoz की franchise लेते हो तो इनका franchise agreement 20 साल का होता है , और 20 साल के बाद renew कराने का भी कोई charge नहीं लगता।

Why to take this Franchise

तो दोस्तो आपको बता दु की ये La Pinoz Pizza Franchise क्यू लेनी चाहिए।      

1. Successful Franchise

तो दोस्तो La pinoz एक successful franchise है जिसके 350 से ज्यादा already outlets है और साथ ही दूसरे देशो मे भी खुलने वाले है, तो दोस्तो अगर आप La Pinoz Franchise लेते हैं तो आपको एक brand का नाम मिलेगा जिसका आपको अच्छा खासा फाइदा जरूर होगा।

2. Marketing & Sales Increasing Strategy Support

अप बार आपका आउटलेट open होने के बाद कंपनी आपको कस्टमर लाने में मदद करेगी। वैसे तो इनका ब्रांड इतना बड़ा हैं की लोग खुदस ही आपके आउटलेट पर आएंगे लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी आपको नया footfall बढ़ाने, पुराने कस्टमर को जोड़ के रखने के लिए कई strategies आपको बताई जाएगी। कंपनी का मकसद हैं की आपको ज्यादा से ज्यादा लगातार अच्छा प्रॉफ़िट बनाकर देना, इसके लिए कंपनी आपके साथ सेल्स स्ट्राटेगी भी बनाएगी।

3. Quality Market

La Pinoz Franchise का सबसे बड़ा फाइदा ये है की La Pinoz market 12 सालो से भी ज्यादा वक़्त से है। और दोस्तो India मे लोग spicy खाना ज्यादा पसंद करते है और वही दूसरे company pizza वाले spicy नहीं बनाते जिसके वजह जो लोग Indian taste मे spicy खाना पसंद करते है वो लोग La Pinoz Pizza ही प्रेफर करते हैं।

Requirement

हर franchise की कुछ न कुछ requirements होती है, जिसको अगर आप पूरी करते है तो उसे  देखने के बाद ही company आपको franchise देने का सोचेगी।

तो चलिये दोस्तो देखते है की ये कौन कौनसी requirements है जिससे आप La Pinoz Pizza की  Franchise ले सकते हो।

Space

दोस्तो La pinoz franchise लेने के लिए आपको shop खोलनी होगी जिसमे आपको 350 – 750 Sq.ft.तक का Sq. Ft के space की जरूरत है , जहा आप अपने सारे  La pinoz के products and raw material रख सकते हो और अपने shop का setup कर सको।

दोस्तो अगर आपके पास 500 sq. ft. का space नहीं है या उसे कम है तो La pinoz आपको अपनी franchise नहीं देगी।

Manpower

दोस्तों La pinoz की franchise के लिए आपको कम से कम – Staff required : 4 to 7 Staff की जरूरत पड़ेगी जो आपके shop को संभालने मे मदद कर सके साथ ही chef की जरूरत होगी।

Documentation

दोस्तों आप कोई भी business करते हो तो उसके लिए आपको कुछ legal Documents की ज़रूरत होती है , जैसे rent agreement , या Property papers , GST number , Trade license और FSSI License की भी जरूरत होगी क्यूकी आप food related business कर रहे हो।

जिसमें शामिल हैं – FSSAI, Gumasta

Investment 

चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप ये La Pinoz Franchise शुरू करते हैं तो आपको इसमें one time investment और हर महीने का Working Capital कितना आएगा,

What is the franchise cost of La Pinoz Pizza?

One Time Investment :  29 Lakhs

“The brand is not looking franchise partner in Gujrat State”

We are into FOFO Model

ModelCasual Dine In
Space350 – 750 Sq.ft.
Setup Cost18.9 Lakhs
Franchise Fee9.9 Lakhs
Total Investment28.8 Lakhs
ROI16-20 Months
Royalty4%

Working Capital – 1.5 to 2.5 Lakhs

कंपनी का दावा हैं की आपका इंवेस्टमेंट 16-20 Months में recover हो जाएगा।

Profit margin

What is the profit margin of La Pinoz Pizza?

  • Food Cost approx 30 – 35%
  • Profit Margin 35 to 40%

Investment के बाद दोस्तो अब देखते है इसका return यानि की ये franchise लेने पर हमारा profit कितना होगा।

वैसे तो La Pinoz Pizza Franchise एक फायदेमंद deal है क्यूकी इसकी demand और popularity बहुत ज्यादा हैं।

और दोस्तो profit margin की बात करे तो La pinoz pizza का कहना है की आप इस Franchise से लगभग 35%  से 40% तक का profit margin होगा।

दोस्तो अगर आप दिन भर मे 15 से 20 हजार जितना भी business करते हो जो उसमे आप 40 percent का profit margin निकाले तो 20 हजार के हिसाब से आप दिन का 8 हजार तक कमा लोगे , वही महीने की बात करे तो  2 लाख 40 हजार जितना कमा होगे।

वही working capital निकाल दे तो महीने का आप 1 लाख के ऊपर आपका net profit होगा।

How to Apply

चलिये अब देखते है की आप ये franchise के लिए कैसे apply कर सकते है।

दोस्तो La Pinoz Franchise लेने की आपको La Pinoz के website पर जाकर आपको home page franchise enquiry का option मिलेगा।

बस आपको उस पर click करना है और फिर आपको कुछ basic details भरने होंगे जैसे name , place , और  number etc.

जिसके आप company आपसे contact करेगी और अपने franchise के बारे मे बताएगी।

terms and condition , requirement , और budget समझा देगी अगर आप उस requirement और budget मे आप comfortable होते है तो company आपके साथ next process मे जाती है और franchise दे देती है।

दोस्तो La pinoz pizza के website का link नीचे दिया गया हैं।

http://lapinozpizza.in/

अगर आपको La pinoz की franchise से जुडा हुआ और कोई भी सवाल हैं तो comment करके ज़रूर पूछिएगा।

मै और मेरी team आपके doubts clear करने की पूरी कोशिश करेगे।

Leave a Comment