KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Meme क्या है? Memes Se Paise Kaise Kamaye (2024)

आजकल लोग video meme बनाकर और image meme बनाकर लाखो रूपय कमा रहे है। इस लेख से जानो Memes Se Paise Kaise Kamaye और आप भी कमाना सुरू करो।

दोस्तो अगर आप भी memes बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, और इसके लिए आप बार-बार मोबाइल पर memes page कैसे बनाएं, और उस page से पैसे कैसे कमाए ये सर्च करते रहते हैं।

दोस्तो आज इंडिया में 20 से 25 हजार ऐसे लोग है जो MEME Page बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे है।

जी हां दोस्तों सही सुना आपने meme page से लाखो, आज से 7 – 8 साल पहले तक किसने सोचा था कि, कभी memes बनाने के पैसे मिलेंगे, आज मार्केट मे कई सारे ऐसे लोग है, memes maker का job करके annually 15 लाख रुपए कमा रहे है,

वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खुद का meme Page बनाकर हर महीने 3 से 4 रूपये लाख कमा रहे है,

So ऐसे मे अगर आप भी को लगता है कि आप funny, hilarious, cool या sarcastic है, मतलब आप लोगों को अपने sense of humor से हंसा सकते हैं, या फिर entertain कर सकते है, तो आपका Meme Se Paise Kaise Kamaye यह जानना बहुत जरूरी है। यह आपके लिए बेस्ट career ऑप्शन भी साबित हो सकता है।

पर बिजनेस सिर्फ funny hilarious और part time memes बनाने से नहीं चलेगा, memes से पैसे कमाने के लिए आपको memes क्या होता है, memes कितने type के होते है, meme page के through किसी brand की डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है, promotional meme कैसे बनाते है,

meme page का bio क्या होना चाहिए, Page की रीच कैसे बढ़ाएं page पर audience को engage रखने के लिए क्या करे, और सबसे बड़ी बात memes से पैसे कैसे कमाए जा सकते है, ये जानना बहुत जरूरी होता है।

ऐसे में अगर आप भी इन सारी चीजों के बारे में पता करके खुद का meme Page बना कर पैसा कमाना चाहते हैं, या फिर meme maker का job करके पैसा कमाना चाहते है।

memes se paise kaise kamaye
memes se paise kaise kamaye

Meme क्या है?

Meme क्या होता है? Meme शब्द 1976 में Richard Dawkins की बूक The Selfish में लिखा पाया गया था। Meme मतलब कोई Video, image या text होती है। इसका मकसद Non-Verbally बातो को लोगो तक पहुचाकर उन्हे प्रभावित करना होता है।

meme मतलब सिर्फ लोगोकों हसाने का तरीका नहीं है बल्कि किसी बातको या कल्चर को लोगोकों funny तरीके से लोगो को समझाना होता है।

1993 में Mike Godwin ने सबसे पहले meme शब्द को इंटरनेट पर लोगोके सामने लाया था। इसके पहले email, text massages के जरिये memes शेयर करते थे।

Types of Memes

आज आपको मार्केट मे 8 तरीके के meme pages देखने को मिल जाएंगे।

1. Classic Memes

दोस्तो ये memes ऐसे होते है जिन्हे हम daily use करते हैं जैसे yes या no बोलनेवाले memes, please बोलनेवाले memes, या फिर why you do this और किसी को poke करने वाले memes,

2. Trending Memes

ये trending memes होते हैं, जो बस कुछ particular या specific time पर use किए जाते है,

जैसे कोई Trending topic हगो या फिर कोई ऐसी चीज़ हो दूबरा शायद ही होगी, जैसे ब्लैक होल का collapse होना, अचानक से मौसम बदल जाना भूकंप का आना इन सब से रिलेटेड जो memes बनाए जाते है वो trending memes की category मे आते है,

जो होते तो कम समय के लिए ही है पर इन्हे forward दूसरे मीमे से ज्यादा किया जाता है।

3. Social Media based Joke Or Viral Meme

दोस्तो सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई कई सारे पोस्ट आते रहते हैं जो रातों-रात वायरल हो जाते हैं फिर वो चाहे कोई funny video या कोई joke, तो ऐसे में इस viral topics पर memes बनाकर उसे roast troll या appreciate करना ही इस category मे आता है।

4. Series or film meme

ये meme entertainment और TV industry से related होते है, जिन्हे mostly series या movie को promote करने के लिए बनाया जाता है,  

जरूरी नही सारे memes promotion वाले ही हो यहाँ कुछ ऐसे भी memes बनाए जाते है जो movie के funny dialogue या punch line का मजाक उड़ाने या फिर उसे use करने के लिए बनाया जाता है,

आज इस तरह के memes आपको हर social media sites पर देखने  को मिल जाएंगे इनमें 40 % Paid और 60% without paid वाले होते हैं।

5. Niche meme

नाम सुनकर ही आपको इतना तो समझ आ गया होगा कि ये सारे memes पक्का किसी niche से related होंगे, जैसे हो सकता है ये memes politics से रिलेटेड हो, या फिर news या weather channel वाले से रिलेटेड हो या फिर ये memes किसी technology, स्टार या sports person से से रिलेटेड हो,

वही अगर किसी cheater scammer या fraudster को लेकर कोई Meme बनाया जाएगा तो वो slapstick humour category में आएगा।

6. Comic Or nonsensical meme

ये memes  ज्यादातर कॉमिक यानि की fictitious story और Nonsensical Topic से related रिलेटेड होता है, जिनमे logic कम पर humour काफी ज्यादा होता है।

ये memes ज्यादातर Education, loyalty, obscurity के ऊपर बनाए जाते हैं, इनका यूज नॉर्मल हर age ग्रुप वालों के लिए होता है, रही बात इनके content और meme material की तो वो भी काफी positive होते है, जिसमे information laugh humour सब कुछ involve होता है।

7. Adult meme

यह memes Nudity और sexual violence वाले होते है, जिन्हे एक specific audience या age group के लिए बनाया जाता

Meme कैसे बनाये (Meme Kaise Banaye)

Meme बनाने ले लिए आपको internet बार बहुत website और apps मिल जाएंगे। लेकिन इससे जरूरी यह है की आपको ऐसे meme बनाना है जिसे देख के या पढ़के लोग प्रभावित हो funny तारिक से बात को समाज सके।

meme बनाने वालों को हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पता होने चाहिये। दूसरे पोपुलर meme भी आपको पढ़ने या फिर देखने चाहिए जिससे आपको नए meme बनाने के लिए आइडिया मिलेगी।

लगातार अच्छे meme बनाने के लिए आप में sense of Humour होना बहुत जरूरी है। यह एक क्रिएटिव काम है।

Meme बनाने के लिए आप नीचे की application का यूज कर सकते हैं, जो memes बनाने वालो को template, GIF और short videos देने का काम करते है,

Meme Se Paise Kaise Kamaye

जब से स्मार्टफोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आये है, लोगों ने ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन वक्त बिताना स्टार्ट कर दिया है।

आज इंडिया में ही 65% से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो 24 घंटे में से 6 से 7 घंटे फोन पर News, Useful Tips, memes funny video और Technology वाले video देखना पसंद करते है।

1. Instagram पर Meme page बनाकर पैसे कमाओ

यदि आप Instagram चलाते है तो आप ने कई Memes देखे होंगे जो और आपने यह भी देखा होगा की यह इन memes को पढ़ना या देखना लोगोकों कितना पसंद है। लोग बहुत मजेसे इनको शेयर भी करते है।

तो दोस्तो आप भी Instagram पर Memes का Page बनाकर पैसे कमा सकते हो।

  • पहले आपको एक meme page बनाना होगा।
  • आपको अपने category के हिसाब से एक interesting और humorous bio set करना होगा।
  • आप इसके लिए दूसरे Memers के bio का reference ले सकते है।
  • आप कुछ ऐसे post पब्लिश करो जो आपके page को highlight करने का काम करेंगे, शुरुवात मे आप चाहे तो हर type के 4 – 4 meme page पर upload करके ये experience कर सकते है, की audience सबसे ज्यादा कौनसा meme पसंद करती है।
  • Meme page के bio के साथ ही आपको अपना watermark या logo भी बनाना होगा।

एक बार followers बढ़ गए, तो आप इन 3 तरीको से पैसे कमा सकते है।

  1. Brand Collaboration जहां आप किस brand या application के लिए post create करके पैसा कमा सकते है।
  2. Referral Link आप किसी application का referral link bio मे रखवाकर उससे पैसे कमा सकते है।
  3. Sponsorship जहां आप किसी product की marketing से related memes या post create कर sponsorship के जरिये पैसा कमा सकते है।

इस तरह से आप Instagram पर एक Meme Page बनाकर पैसे कमा सकते हो।

यह भी पढ़ो –

2. Meme बनाने का जॉब करके पैसे कमाए

आपने देखा होगा की आजकल companies भी आजकल अपने marketing को बढ़ाने के लिए twitter पर memes उपयोग करती है।

और हर Meme Instagram पेज पर हर दिन 5 से लेकर 40 पोस्ट डाले जाते है तो इसके लिए वह meme बनाने वालों को hire करते है। तो आप दूसरे pages या companies में meme बनाने का जॉब करके भी पैसे कमा सकते है।

मेमे पेज कितना कमाता है?

आज हर influencers, memers, Online news channel, freelancer सब इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर अपनी ID और page बनाते है, और उस page पर post upload करके पैसे कमाते है।

जहां अगर सिर्फ Instagram की बात करूँ, तो आज इंस्टाग्राम पर कई सारे ऐसे Memers है, जिनके 1 से 10 लाख के बीच फोलोवेर्स होते है वह brand collaboration वाला एक पोस्ट डालने का ₹2000 से ₹3000 तक चार्ज करते हैं।

और अगर वो दिन भर मे ऐसे 4 post भी share करता है, तो 1 दिन का 8000 रुपया कमा लेते है।

इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की meme pages कितन कमा सकते है।

Conclusion – Memes Se Paise Kaise Kamaye

आशा करता हू आपको Memes Se Paise Kaise Kamaye यह लेख समज आया है। हमने आपको इसमे meme कैसे बनाए से लेकर कहा meme से पैसे कमाने तक सब आसान भाषा में बताने की कोशिश की है।

यदि फिरभि आपको कोई प्रोब्लेम आ रहा है तो आप कमेंट में हमसे जरूर पूछ सकते हो।

FAQ – Memes Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप memes से पैसे कमा सकते हैं?

जी हा, आप memes बनाकर बिलकुल पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप instagram पर meme page बना सकते हो या फिर किसी कंपनी में meme बनाने का जॉब करके भी पैसे कमा सकते हो।

मेमे पेज कितना कमाता है?

Instagram page की बात करूँ, तो आज इंस्टाग्राम पर कई सारे ऐसे Memers है, जिनके 1 से 10 लाख के बीच फोलोवेर्स होते है वह brand collaboration वाला एक पोस्ट डालने का ₹2000 से ₹3000 तक चार्ज करते हैं।

Meme का मतलब क्या होता है?

Meme मतलब कोई Video, image या text होती है, इसका मकसद Non-Verbally बातो को लोगो तक पहुचाकर उन्हे प्रभावित करना होता है।

Leave a Comment