KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

16 Online Business Ideas in Hindi (घर से ही कमाने का मोका)

आज के Online Business Ideas in Hindi के आर्टिक्ल में हमने सबसे बेहतरीन आइडियास बताए है जिसे कोईभी सुरू कर सकता है और घर से ही पैसे कमा सकता है।

online-business-ideas-in-hindi
online business ideas in hindi

दोस्तो समय बदल चुका है। आजके इस इंटरनेट युग में हम जी रहे है जाफ़र हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध हो रही है। food से लेकर Traveling तक और वह भी 10 मिनट से 30 मिनिटे में।

कुछ ही सालो पहले लोग इंटरनेट का उपयोग सिर्फ इन्फॉर्मेशन को जानने के लिए करते थे। लेकिन आज के समय में लोग इसका उपयोग घर से ऑनलाइन करने के लिए कर रहे है। आपने भी देखा होगा की आजकल Youtuber, blogger, social media influencer कैसे लाखो करोड़ो में पैसे कमा रहे है।

इसके अलावा कई सारे startup सिर्फ इंटरनेट पर ही अपना business बना रहे है।

ऐसे में आपको भी पीछे नहीं रहना चाहिए आपको भी कोई ऑनलाइन बिज़नस जरूर सुरू करना चाहिए। यहापर आप कह सकते हो की निवेश के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है। तो मैं आपको बता दू की आजके इस आर्टिकल में हमने जो भी ऑनलाइन बिज़नस आइडियास बताई है उसमे से ज़्यादातर zero इनवेस्टमेंट में सुरू की जा सकती है। और बाकी बची आइडियास के लिए बहुत ही कम निवेश लगेगा।

ऐसे में Online Business Ideas in Hindi यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है।

Online Business Ideas in Hindi (low Investment)

#1. YouTube Channel

Online Business Ideas in Hindi
Online Business Ideas in Hindi

Online Business Ideas in Hindi की इस लिस्ट में मैंने सबसे पहले YouTube Channel को रखा है। क्यूकी यह सबसे आसान और अच्छा पैसा देने वाला Business बन चुका है। आज के समय में लाखो लोग यूट्यूब चैनल बनाकर महीने के लाखो रूपय आराम से कमा रहे है।

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो-साझाकरण प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें 2 अरब से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। यह ऑनलाइन पैसा कमाने, अपने ज्ञान को साझा करने, और एक समुदाय बनाने का एक शानदार तरीका है।

यदि आपके पास online business सुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आप यह बिज़नेस कर सकते हो क्यूकी इसके लिए पैसे नहीं लगते। इसके लिए आप बस एक मोबाइल या लैपटाप की जरूरत होगी और साथ में इंटरनेट कनैक्शन की जरूरत होगी।

यूट्यूब चैनल शुरू करने स्टेप्स

  1. अपनी niche चुनें
  2. एक Google खाता बनाएं
  3. YouTube चैनल बनाएंhttps://www.youtube.com/ पर जाएं और “Create a channel” पर क्लिक करें। आपको अपने Google खाते से साइन इन करना होगा और फिर अपने चैनल के लिए एक नाम और विवरण प्रदान करना होगा।
  4. अपना पहला वीडियो अपलोड करें अपने चैनल पर “Create” बटन पर क्लिक करें और फिर “Upload video” चुनें। अपने वीडियो के लिए एक शीर्षक, विवरण और टैग जोड़े।

इस तरह से आप एक यूट्यूब चैनल सुरू करके ऑनलाइन बिज़नेस में अपना कदम रक सकते हो। एक बार आपके वीडियोज़ लोग देखना सुरू करते है तो आपके लिए कमाई के अवसर खुलेंगे। यह भी पढ़ो YouTube Se Paise Kaise Kamaye (2024 में 6 तरीके)

यहाँ कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं

  • विज्ञापन: आप अपने वीडियो में विज्ञापन दिखा सकते हैं और YouTube से कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रायोजन: आप अपने वीडियो में प्रायोजकों को शामिल कर सकते हैं और उनसे शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
  • सदस्यता: आप अपने चैनल के लिए सदस्यता शुल्क ले सकते हैं।
  • मर्चेंडाइज: आप अपने चैनल का अपना माल बेच सकते हैं।

#2. Blogging

Blogging Online Business Ideas in Hindi
Blogging Online Business Ideas in Hindi

ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन बिज़नस शुरू करने का एक शानदार तरीका है। यह आपको अपने विचारों और अनुभवों को साझा करने, दर्शकों के साथ जुड़ने और ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर देता है।

ब्लॉगिंग में आपको किसिभी टॉपिक पर आर्टिकल्स लीखने होते है। इसे गूगल लोगोकों पढ़ने के लिए देता है और साथ ही आपके ब्लॉग में ads चलता है। जब लोग इन ads पर क्लिक करते है तो तो गूगल आपको कुछ पैसे देता है। इसके अलावा भी आप अपने ब्लॉग में affiliate marketing, guest post, खुदका प्रॉडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हो।

यदि आप बिना निवेश या बहुत कम निवेश के साथ ऑनलाइन भरोसेमंद बिज़नस करना चाहते हो तो आप ब्लॉगिंग को छू सकते हो।

ब्लॉग बनाने के स्टेप्स

  1. विषय चुनें: अपनी रुचि या विशेषज्ञता के आधार पर विषय चुनें।
  2. प्लेटफ़ॉर्म चुनें: WordPress, Blogger, Wix, आदि में से चुनें।
  3. होस्टिंग प्राप्त करें: यदि आप WordPress का उपयोग करते हैं, तो आपको होस्टिंग की आवश्यकता होगी।
  4. ब्लॉग सेटअप करें: अपनी पसंद के अनुसार ब्लॉग का डिजाइन और लेआउट चुनें।
  5. लेख लिखें: जानकारीपूर्ण, आकर्षक, और SEO अनुकूलित लेख लिखें।
  6. ब्लॉग को बढ़ावा दें: सोशल मीडिया, अन्य वेबसाइटों, और ऑनलाइन समुदायों में प्रचार करें।
  7. मुद्रीकरण करें: विज्ञापनों, सहबद्ध विपणन, डिजिटल उत्पादों, और प्रायोजन के माध्यम से पैसे कमाएं।

सफल Bloggers

  • Amit Agarwal
  • Harsh Agarwal 

यह भी पढ़ो –

#3. Online Course Making

course making Online Business Ideas in Hindi
course making Online Business Ideas in Hindi

आज के समय मे यदि आपके पास किसी भी छीजका अच्छा नॉलेज है तो आप इसका एक कोर्स बनाकर बेच स्टे हो। दोस्तो यह एक बेहतरीन बिज़नेस आइडिया है क्यूकी इस ऑनलाइन दुनिया में लोग सबजे ज्यादा अभी ऑनलाइन पढ़ना पसंद कर रहे है और इसके लिए वह अच्छे ऑनलाइन कोर्स को ढूंढ रहे है।

आप इंटरनेट पे देख सकते हो की लोग यह बिजनेस पहलेसे कर रहे है और लाखो नहीं करोड़ो में पैसे कमा रहे है। यदि आप भी ऑनलाइन बिज़नेस करने का सोच रहे हो यह एक शानदार विकल्प है।

अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचकर के स्टेप्स

  • विषय का चयन: अपनी रुचि या विशेषज्ञता के विषय का चयन करें। लोकप्रिय विषयों में शिक्षा, व्यवसाय, तकनीक, स्वास्थ्य, और फिटनेस शामिल हैं।
  • दर्शकों की पहचान: अपने लक्षित दर्शकों की जरूरतों और रुचियों को समझें।
  • पाठ्यक्रम सामग्री का निर्माण: उच्च गुणवत्ता वाली, जानकारीपूर्ण, और आकर्षक सामग्री बनाएं, जिसमें वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, और इंटरैक्टिव अभ्यास शामिल हों।
  • प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव: Udemy, Coursera, या Teachable जैसे प्लेटफ़ॉर्म चुनें।
  • मूल्य निर्धारण: प्रतिस्पर्धी विश्लेषण करें और अपने दर्शकों की भुगतान क्षमता पर विचार करें।
  • मार्केटिंग: सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग, और ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करके प्रचार करें।
  • ग्राहक सहायता: उत्कृष्ट ग्राहक सहायता प्रदान करें और छात्रों से प्रतिक्रिया प्राप्त करें।
  • निरंतर सुधार: अपने पाठ्यक्रम को अपडेट करते रहें और नई सामग्री जोड़ते रहें।

#4. Digital Marketing (Online Business Ideas in Hindi)

Digital Marketing Online Business Ideas in Hindi
Digital Marketing Online Business Ideas in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा व्यवसाय है जो अन्य व्यवसायों को डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करता है। यह ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने का एक शानदार तरीका है क्योंकि इसमें कम शुरुआती लागत और उच्च लाभ क्षमता होती है। पहल लोग मार्केटिंग करने के लिये होर्डिंग, न्यूज़ पेपर का ईस्टमाल करती थी लेकिन जबसे इंटरनेट बढ़ा है तबसे कंपनीया डिजिटल मार्केटिंग के सहारे अपनी मार्केटिंग करना पसंद कर रहे है।

डिजिटल मार्केटिंग से कम लागत में सही लोगोतक पहुचा जा सकता है। इसीलिए उयाह आजके समय में सबसे बढने वाली फील्ड है। डिजिटल मार्केटिंग की सर्विसेस आप घर से ही देना सुरु कर सकते हो। इसके लिए बहुत कम या ना के बराबर इनवेस्टमेंट लगती है।

आपको डिजिटल मार्केटिंग के सभी स्किल्स पहले सीखने होंगे जो आप कोई कोर्स करके सीख सकते हो या फिर यूट्यूब से भी सीख सकते हो। मार्केट मे 500 से लेकर 1 लाख तक के कोर्स उपलब्ध है।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में क्या-क्या काम होता है

  • SEO (Search Engine Optimization): अपनी वेबसाइट को Google और अन्य खोज इंजनों में रैंक करने के लिए SEO तकनीकों का उपयोग करना।
  • SEM (Search Engine Marketing): Google Ads जैसे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके भुगतान किए गए विज्ञापन अभियान चलाना।
  • Social Media Marketing: Facebook, Instagram, Twitter, और LinkedIn जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करके अपने दर्शकों के साथ जुड़ना।
  • Content Marketing: ब्लॉग पोस्ट, ईमेल, और वीडियो जैसे आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री बनाना।
  • Email Marketing: अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने और उन्हें प्रचार और ऑफ़र भेजने के लिए ईमेल का उपयोग करना।
  • Affiliate Marketing: अन्य लोगों के उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने और उनसे कमीशन प्राप्त करने के लिए Affiliate Marketing का उपयोग करना।

#5. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing Online Business Ideas in Hindi
Affiliate Marketing Online Business Ideas in Hindi

आज के समय में लोग affiliate marketing करके लाखो में पैसे कमा रहे है। यह ऑनलाइन बिजनेस करके पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है। इसको सुरू करने के लिए आपको कोई भी इनवेस्टमेंट नहीं करनी होगी और इसे करने के लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। दिन में सिर्फ 3-4 घंटे काम करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Affiliate Marketing में आप दुरोके प्रॉडक्ट को प्रोमोटे करते हो और इसके बदले में आपको पर सेल पर कमिशन मिलता है।

यह काम आप किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म के जरिये या फिर ब्लॉगिंग, यूट्यूब के जरुए भी कर सकते हो।

Affiliate Marketing में सफल होने के लिए यह करो

  • सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें जिन पर आपको भरोसा है और जो आपके दर्शकों के लिए उपयोगी हैं।
  • ट्रांसपेरेंट रहें और बताएं कि आप एफिलिएट लिंक्स इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • क्वालिटी कंटेंट बनाएं जो आपके दर्शकों को वैल्यू प्रदान करे।

एफिलिएट मार्केटिंग मेहनत और समय लगता है, लेकिन सफल होने पर यह एक फायदेमंद बिजनेस मॉडल बन जाएगा।

#6. E-Book

E-book Online Business Ideas in Hindi
E-book Online Business Ideas in Hindi

ई-बुक बिज़नेस एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप अपनी विशेषज्ञता और रचनात्मकता का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हो तो ई बूक बनाकर बेचके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

इसे सुरू करने के लिए आपको झिरो इनवेस्टमेंट लगेगा। साथ ही आप इसे घरसे ही सुरू कर सकते हो।

मैं आपको बता दू की पहले से ही कई लोग ई बूक लिखकर और उसे बेचकर लाखो रूपय कमा रहे है। यह बूक सस्ती और छोटी होने की वजहसे लोग इसे खरीदना पसंद करते है। तो चलिये जानते है की ई-बूक कैसे बनाए और उसे कैसे बेचे।

ई-बूक बनाकर बेचने के स्टेप्स

  • अपनी रुचि या विशेषज्ञता के विषय का चयन करें। यह शिक्षा, व्यवसाय, तकनीक, स्वास्थ्य, या फिटनेस जैसे क्षेत्रों में हो सकता है।
  • अपने लक्षित दर्शकों की जरूरतों और रुचियों को समझें। यह आपको अपनी ई-बुक सामग्री को बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद करेगा।
  • अपनी ई-बुक में जानकारीपूर्ण, आकर्षक और उपयोगी सामग्री शामिल करें। टेक्स्ट, इमेज, और इंटरैक्टिव तत्वों का उपयोग करके इसे और भी बेहतर बनाएं।
  • अपनी ई-बुक को बेचने के लिए Amazon Kindle, Kobo, या Google Play Books जैसे प्लेटफ़ॉर्म चुनें।
  • अपनी ई-बुक के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारित करें।
  • सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग, और ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करके अपनी ई-बुक का प्रचार करें।
  • अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट ग्राहक सहायता प्रदान करें और उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करें।
  • अपनी ई-बुक को समय-समय पर अपडेट करें और नई सामग्री जोड़ें।

#7. E-Commerce

E-Commerce Online Business Ideas in Hindi
E-Commerce Online Business Ideas in Hindi

ईकॉमर्स एक ऐसा व्यवसाय है जो इंटरनेट के माध्यम से सामान बेचता है। यह एक तेजी से बढ़ता हुआ उद्योग है, यह व्यवसाय  शुरू करने के लिए बढ़िया समय अभी है।

ईकॉमर्स व्यवसाय शुरू करने के लिए कई तरीके हैं। आप अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं, या आप अमेज़न, फ्लिपकार्ड या ईबे जैसे मौजुदा मार्केटप्लेस पर बेच सकते हैं।

आप कोई भी रास्ता चुन सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपके पास एक अच्छी योजना हो। आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्या बेचने जा रहे हैं, आप अपने उत्पादों का marketing कैसे कर सकते हैं, और आप अपने ग्राहकों को कैसे शिपिंग करा सकते हैं।

यदि आप अपना ई-कॉमर्स स्टोर सुरू करना पसंद करते है तो आपको इसके लिए कई स्टेप्स उठाने होंगे।

ई-कॉमर्स बिजनेस सुरू करने के स्टेप्स

  • ई- कॉमर्स बिज़नेस आइडिया और लक्ष्य तय करो 
  • Shopify, WooCommerce, Magento, Wix, Squarespace जैसे विकल्पों का मूल्यांकन करें। अपनी आवश्यकताओं और बजट के लिए उपयुक्त प्लेटफ़ॉर्म चुनें।
  • अपने niche के अनुकूल ई-कॉमर्स साइट का डिज़ाइन बनाए। अच्छे फोटोज का उपयोग करे। भुगतान के सभी पर्याय रखो। 
  • सोशल मीडिया, SEO, PPC विज्ञापन, ईमेल मार्केटिंग जैसे माध्यम से मार्केटिंग करे।
  • ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करे और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा दो।
  • महत्वपूर्ण डेटा और KPI पर नज़र रखें।

#8. APP Making (Online Business Ideas in Hindi)

App Making Online Business Ideas in Hindi
App Making Online Business Ideas in Hindi

दोस्तो आपने देखा होगा की आजके समय में हर चीज के लिए App मौजूद है। आप खाना मांगना चाहते हो तो app है, ट्रैवल करना चाहते हो तो आप App के द्वारा घर से बूकिंग कर सकते हो, आपको गेम खेलने के लिए हजारो apps मिल जाएंगे, समान मांगने के लिए app मौजूद है। यह इसलिए बता रहे है की App मेकिंग का मार्केट बहुत बड़ा है। इसमे आप android के लिए app बना सकते हो या फिर IOS के लिए apps बना सकते हो।

App को आप programming सीखकर बना सकते हो या फिर इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जहापर आप बिना कोडिंग नॉलेज के App बना सकते हो। जिसमे appypie.com और infinitemonkeys.mobi यह साइट शामिल है।

एक बार जब आप अपना ऐप बना लेते हैं, तो आपको इसे Google Play Store और Apple App Store जैसे ऐप स्टोर पर प्रकाशित करना होगा। यहासे लोग आपके app को install करके यूज करेंग।

ऐप में विज्ञापन लगाने के स्टेप्स

  1. विज्ञापन नेटवर्क चुनें (Google AdMob, Facebook Audience Network, Unity Ads)
  2. विज्ञापन इकाइयां बनाएं (बैनर, इंटरस्टिशियल, रिवॉर्डेड)
  3. विज्ञापन कोड जोड़ें (सही जगह पर)
  4. विज्ञापन प्रदर्शन को ट्रैक करें (टूल का उपयोग करके)

#9. Freelancing

Freelancing Online Business Ideas in Hindi
Freelancing Online Business Ideas in Hindi

ऑनलाइन बिजनेस में सबसे लोकप्रिय और अच्छी कमाई देने वाला काम है freelancing. फ्रीलांसिंग एक आकर्षक विकल्प है जो आपको अपनी पसंद के काम को करने, अपना समय खुद तय करने और दुनिया में कहीं से भी काम करने की स्वतंत्रता देता है। यह एक चुनौतीपूर्ण काम भी हो सकता है, लेकिन यदि आप मेहनत करते हैं और लगातार प्रयास करते हैं, तो आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग में आजकल बहुत स्कोप है। विभिन्न क्षेत्रों में कुशल लोगों की मांग लगातार बढ़ रही है। वेब डेवलपमेंट, डिजाइनिंग, लेखन, अनुवाद, डेटा एंट्री, मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में फ्रीलांसरों की भारी मांग है।

कमाई आपके कौशल, अनुभव और काम के घंटों पर निर्भर करती है। अनुभवी फ्रीलांसर प्रति घंटा $50-$200 या उससे भी अधिक कमा सकते हैं।

शुरुआत करने के लिए आप Upwork, Fiverr, Freelancer, Guru, LinkedIn, Indeed जैसी साइट्स का उपयोग कर सकते हैं।

इन बातो पर ध्यान दे 

  • अपनी प्रोफ़ाइल को आकर्षक बनाएं।
  • अपनी कुशलता और अनुभव को उजागर करें।
  • प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाएं।
  • उच्च गुणवत्ता वाला काम करें।
  • समय पर काम पूरा करें।
  • अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाएं।

#10. Social Media Marketing

Social Media Marketing Online Business Ideas in Hindi
Social Media Marketing Online Business Ideas in Hindi

सोशल मीडिया मार्केटिंग आजकल ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का एक शानदार तरीका है। सोशल मीडिया मार्केटिंग का स्कोप बहुत बड़ा है। यह हर प्रकार के व्यवसाय के लिए उपयोगी है, चाहे वह छोटा हो या बड़ा। सोशल मीडिया का उपयोग करके आप दुनिया भर के लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं।

इसमे आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने ब्रांड के बारे में जागरूकता फैलाना, आकर्षक सामग्री और विज्ञापनों का उपयोग करके ग्राहकों को आकर्षित करना,  सोशल मीडिया पर ग्राहकों के साथ बातचीत करना और उनके सवालों के जवाब देना, सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने उत्पादों या सेवाओं की बिक्री बढ़ाना यह सब काम आपको आने चाहिए।

सोशल मीडिया मार्केटिंग से कमाई आपके कौशल, अनुभव और आपके द्वारा काम किए जाने वाले ग्राहकों पर निर्भर करती है। अनुभवी सोशल मीडिया मार्केटिंग विशेषज्ञ प्रति माह ₹50,000-₹2,00,000 या उससे भी अधिक कमा सकते हैं।

#11. Data Entry

data entry Online Business Ideas in Hindi
data entry Online Business Ideas in Hindi

यदि आप भी लाखो लोगोकि तरह घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो Data Entry से अच्छा कोई भी काम नहीं हो सकता। इसके लिए आपको सिर्फ computer का बेसिक ज्ञान चाहिए। यदि आपको computer चलना नहीं आता तो आप एक course करके आसानी से 2 महीने में सीख जाओगे।

काम सीखने के बाद आप ऑनलाइन काम ढूंढ सकते है। मार्केट में कई सारी companies डाटा एंट्री का काम देती है। इसके लिए आप गूगल में सर्च करके तलाश कर सकते हो। या फिर freelancing साइट जैसे की freelancer.com, Fiverr, Guru पर भी आपको काम मिल जाएगा।

यह काम करने के लिए आप zero इनवेस्टमेंट लगेगी।

#12. Dropshiping

Dropshiping Online Business Ideas in Hindi
Dropshiping Online Business Ideas in Hindi

ड्रॉपशिपिंग एक ऑनलाइन बिज़नेस मॉडल है जिसमें आप बिना इन्वेंट्री रखे उत्पाद बेच सकते हैं। आप एक supplier ढूंढते हैं जो आपके लिए उत्पादों को स्टोर, पैक और शिप करेगा। जब कोई ग्राहक आपसे उत्पाद खरीदता है, तो आप supplier को ऑर्डर भेजते हैं और वे ग्राहक को सीधे उत्पाद भेजते हैं।

ड्रॉपशिपिंग शुरू करने के लिए आपको एक niche चुनना होगा, एक विश्वसनीय supplier ढूंढना होगा, एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा, और अपने उत्पादोंको की online मार्केटिंग करना होगा। यह काम आपको पहले से नहीं आते तो आप कोर्स करके सीख सकते हो।

यदि आप ऑनलाइन बिज़नस आइडिया के तलाश में है तो ड्रॉपशिपिंग एक लाभदायक बिज़नेस मॉडल हो सकता है, साथ ही इसे लगभग कोई भी कर सकता है! उद्यमी, ऑनलाइन काम करने के इच्छुक, बिना अनुभव वाले या कम निवेश रखने के इच्छुक व्यक्ति सभी यह काम कर सकते हैं।

लागत – 

डोमेन : ₹500-₹2000 प्रति वर्ष
होस्टिंग: ₹500-₹2000 प्रति वर्ष
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म: ₹0-₹3000 प्रति माह
थीम और प्लगइन्स: ₹500-₹5000
ग्राफिक्स और डिजाइन: ₹5000-₹20000
विज्ञापन: ₹5000-₹20000

कुल मिलाकर, आप ₹10,000 से ₹50,000 के बीच शुरुआती निवेश के साथ ड्रॉपशिपिंग व्यापार शुरू कर सकते हैं।

Dropshiping सुरू करने के स्टेप्स

  • सही niche का चयन करें।
  • एक विश्वसनीय Supplier ढूंढें।
  • अपने ऑनलाइन स्टोर को आकर्षक और उपयोग में आसान बनाएं।
  • अपने उत्पादों का प्रभावी ढंग से मार्केटिंग करें।
  • उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करें।

#13. Virtual Assistance

Virtual Assistance Online Business Ideas in Hindi
Virtual Assistance Online Business Ideas in Hindi

Virtual Assistance एक  ऐसा पेशा है जो किसी व्यक्ति या व्यवसाय को प्रशासनिक, तकनीकी या विश्लेषणात्मक कार्यों में मदद करता है। यह आमतौर पर घर से काम करते हैं और उन्हें किसी विशिष्ट कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

Virtual Assistance की मांग बहुत अधिक है. छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को उन कार्यों में सहायता की आवश्यकता होती है जिनके लिए उनके पास समय या कौशल नहीं है। वर्चुअल असिस्टेंट इस काम को करके उनकी मदद कर सकता है।

Virtual Assistance का काम उपयुक्त कौशल और अनुभव वाला कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

  • संगठन और समय प्रबंधन कौशल
  • बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स
  • तकनीकी कौशल
  • ग्राहक सेवा अनुभव
  • रचनात्मकता और समस्या समाधान कौशल

Virtual Assistance के कमाई की बात करे तो प्रति घंटे $15-$50 कमा सकते हैं। कुछ Virtual Assistance प्रति घंटे $100 या अधिक कमा सकते हैं। वर्चुअल सहायता कार्य शुरू करने के लिए बहुत अधिक निवेश करना आवश्यक नहीं है। आपको कुछ चीज़ों की आवश्यकता होगी, जैसे कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, फ़ोन, हेडसेट की आवशक्ता होगी।

#14. Ghost Writing (Online Business Ideas in hindi)

Ghost Writing Online Business Ideas in Hindi
Ghost Writing Online Business Ideas in Hindi

घोस्ट राइटिंग घर से काम करने और अपना खुद का व्यवसाय बनाने का एक शानदार तरीका है। अगर आप एक अच्छे लेखक हैं और आप मेहनती हैं तो आप घोस्ट राइटिंग में सफल हो सकते हैं। घोस्ट राइटिंग अपने लेखन कौशल का उपयोग करके पैसा कमाने का एक स्मार्ट तरीका है।

घोस्ट राइटर की मार्केट में बहूत ज्यादा जरूरत है। कई हस्तियों और व्यवसायों को ऐसी सामग्री की आवश्यकता होती है जिसे वे स्वयं नहीं लिख सकते। घोस्टराइटर यह सामग्री प्रदान करते हैं और इसके लिए उन्हें भुगतान किया जा है। Ghost Writer का नाम आमतौर पर काम में शामिल नहीं किया जाता, और इसका श्रेय ग्राहक को जाता है।

ghost writer के कई अलग-अलग प्रकार हैं जैसे की,

  • ब्लॉग पोस्ट और लेख
  • वेबसाइट सामग्री
  • सोशल मीडिया पोस्ट
  • ईमेल मार्केटिंग कॉपी
  • किताबें और ई-पुस्तकें
  • प्रेस विज्ञप्तियाँ और विपणन सामग्री

यह काम आप linkedIn, Fiverr, freelancer जैसे साइट पर ढूंढ सकते हो। और कमाई की बात करे तो शुरुआती घोस्ट राइटर $15-$25 प्रति घंटा कमाते हैं, जबकि अधिक अनुभवी घोस्ट राइटर $50-$100 प्रति घंटा या अधिक कमाते हैं।

#15. Online Language Training

Language teaching Online Business Ideas in Hindi
Language teaching Online Business Ideas in Hindi

आज के समय में आप अपने पास कोई भी स्किल हो उसे ऑनलाइन सीखकर पैसे कमा सकते हो। ऐसे में आपको आने वाली language भी आप दुसरोको सीखकर पैसे कमा सकते हो।

इंटरनेट पर कई सारी ऐसी साइट मौजूद है जहापर आप ट्यूटर बनकर language की training प्रोवाइड कर सकते है।

ऑनलाइन भाषा प्रशिक्षण में बहुत scope हैं। दुनिया भर में लाखों लोग हैं जो ऑनलाइन भाषा सीखना चाहते हैं। आप ऑनलाइन भाषा प्रशिक्षण से कितना कमाते हैं यह आपके कौशल, अनुभव और आपके काम के प्रकार पर निर्भर करता है। शुरुआती ऑनलाइन ट्यूटर प्रति घंटे $15-$25 तक कमा सकते हैं, जबकि अधिक अनुभवी ऑनलाइन ट्यूटर प्रति घंटे $50-$100 या अधिक कमा सकते हैं।

ऑनलाइन भाषा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए आपको अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। आपको कुछ बुनियादी चीजों की आवश्यकता होगी, जैसे कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, फोन, हेडसेट और सॉफ्टवेयर।

ऑनलाइन भाषा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं

  • अपना भाषा कौशल विकसित करें।
  • आपको अपने काम को बढ़ावा देने और ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम होना चाहिए।
  • ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और टूल के बारे में जानें।
  • धैर्य रखें और प्रयास करते रहें, ऑनलाइन भाषा प्रशिक्षण में सफल होने में समय लगता है।

ऑनलाइन भाषा प्रशिक्षण घर से पैसा कमाने का एक शानदार अवसर है। यदि आप बोलने में अच्छे हैं और व्यवसाय के प्रति आपका दृष्टिकोण अच्छा है, तो आप ऑनलाइन भाषा प्रशिक्षण में सफल हो सकते हैं।

#16. Webinar Hosting

Webinar Hosting Online Business Ideas in Hindi
Webinar Hosting Online Business Ideas in Hindi

आप सोच रहे होंगे की वेबिनर होस्ट करके कैसे पैसे कमाए जा सकते है। तो चिंता न करे हम इसे अच्छे से बताएँगे।

आपने ऑफलाइन सेमिनार मे भाग लिया होगा। जहापर कुछ लोग आपको किसी चीज के बारे में बताते है। बलकुल यही चीज जब ऑनलाइन की जाती है तो इसे वेबिनर कहा जाता है।

वेबिनार होस्टिंग एक ऑनलाइन इवेंट आयोजित करने की प्रक्रिया है जिसमें दर्शक इंटरनेट के माध्यम से भाग लेते हैं। यह लाइव या प्री-रिकॉर्डेड हो सकता है, और इसमें आमतौर पर प्रेजेंटेशन, डिस्कशन, और सवाल जवाब शामिल होते हैं।

लेकिन यह यही पर सीमित नहीं है आप किसी भी चीज का ऑनलाइन वेबिनर ले सकते हो। आप वेबिनर में कोई subject के बारे में सीखा सकते है, मोटिवेशन का वेबिनर होस्ट कर सकते है। इसीतरह आप किसिभी विषय पर वेबिनर होस्ट कर सकते है।

वेबिनर के लिए आप एक फीस भी रख सकते है। जिससे आपकी कमाई भी होगी। लेकिन आपको यह ध्यान रखन होगा की वेबिनर में लोग बोर न हो उन्हे कुछ सीखने को जरूर मिले। यदि लोग आपको पसंद करेंगे तो वह आपको पैसे जरूर देंगे।

इस तरह आप ऑनलाइन webinar host करके घरसे ही अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Conclusion – Online Business Ideas in Hindi

हमने जो भी आइडियास बताए है जिसमे से ज़्यादातर zero इनवेस्टमेंट से अपने घर और अकेले मे ही सुरू की जा सक्ति है। समय के साथ बिजनेस करने के तरीके भी बादल चुके है। पहले लोगोकों कई भी बिजनेस सुरू करने से पहले पैसे, जगह इनकी तो आवशकता जरूर पड़ती थी। साथ लोगो अपना समान अपने आसपास के लोगोकों ही बेच पते थे ऐसे में उनका मुनाफा भी लिमिटेड रहता था लेकिन आज के समय में यह सब छीजे बदल चुकी है।

आज के समय में कोई भी बिजनेस करना चाहता है तो पहले उसको ऑनलाइन बिजनेस के अवसरो को जरूर जानना चाहिए। मैं आशा करता हू की आपको आजका Online Business Ideas in Hindi आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको आर्टिक्ल के बारे में कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो जिसका हम जरूर जबाब देंगे।

हम इस ब्लॉग पर बिजनेस आइडियास, बिजनेस प्लान और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरोको के बारे में लिखते है। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “16 Online Business Ideas in Hindi (घर से ही कमाने का मोका)”

  1. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I dont know who you are but definitely youre going to a famous blogger if you arent already Cheers.

    Reply

Leave a Comment