KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Small Business Idea: पानी पूरी पापड़ बनाने का बिज़नेस

क्या आप थक गए हैं नौकरी से? क्या चाहते हैं आज़ादी से जीना और खुद बॉस बनाना? तो फिर आपके लिए यह बिज़नेस आईडिया है बिल्कुल सही।

बस 50 हजार रुपये का निवेश और शुरू करें अपना खुद का धंधा!

कौन सा है वो अनोखा आईडिया? 

यह आइडिया बहुत ही सिम्पल और आपके लिए यूनिक भी हो सकता हैं। मैंने देखा हैं की बहुत कम लोग यह बिजनेसकर रहे हैं और वे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में आपको इस बिजनेस में ज्यादा स्पर्धा भी नहीं दिखेगी।

तो फिर इंतज़ार किस बात का? आज ही पढ़ें पूरी जानकारी और शुरू करें अपना नया सफर

pani puri papad making business with machine

Small Business Idea: पानी पूरी पापड़ बनाने का बिज़नेस क्या हैं? –

मार्किट में आजकल कुछ ऐसे भी बिज़नेस है, जिसे आप घर से या एक छोटी सी जगह से शुरू कर सकते है। और इन्ही बिज़नेस में से एक बिज़नेस है पानी पूरी पापड़ बनाने का बिज़नेस। दोस्तों इस बिज़नेस में आपको ठेले पर पानी पूरी बेचना नहीं है। बल्कि आपको पानी पूरी के पापड़ बनाकर लोगो को या दुकानदार को बेचना है। आप इस बिज़नेस में कच्ची पानी पूरी बना सकते है, और इसे सूखा कर मार्किट में किराना दुकान में या लोगो को दे सकते है।

पानी पूरी पापड़ आटे और मैदे के छोटे छोटे पीस होते है, जिसे आप सूखा कर रख सकते है, और बाद में इसे तेल में तल कर पानी पूरी बना सकते है। इस बिजनेस आपको पानी पूरी पापड़ मशीन से बनाने हैं जिससे आप कम समय में ज्यादा पापड़ बना पाएंगे और बेच पाएंगे।

small Business idea: पानी पूरी पापड़ बिज़नेस की खासियत

यह बिज़नेस क्यों है खास?

  • कम निवेश: 45 हजार रुपये में शुरू करें अपना बिज़नेस।
  • उच्च लाभ: अच्छी कमाई की संभावना।
  • बढ़ती मांग: गोलगप्पे हमेशा से ही लोकप्रिय रहे हैं।
  • घर से काम: आप इस बिज़नेस को घर बैठे भी कर सकते हैं।
  • आसान प्रक्रिया: पानी पूरी पापड़ बनाना आसान है।
  • कम प्रतिस्पर्धा: यह एक अपेक्षाकृत कम प्रतिस्पर्धी बाज़ार है।

बहुत ज्यादा डिमांड है आज भी पानी पूरी की –

गोलगप्पे यानि पानी पूरी आज भी जब कभी हम गोलगप्पे का नाम सुनते है, हमारे मुँह में पानी आ जाता है। और यह एक ऐसी चीज है, जिसे कही भी और कभी भी खा सकते है। और इसीलिये आज भी इसे बच्चे से लेकर तो बड़े लोग खाना पसंद करते है। हम देख सकते है, आज भी देश के कुछ लोग ठेले पर गोलगप्पे की छोटी सी दुकान लगाते है और कुछ ही घंटो में हजारो में कमाई कर लेते है। तो इससे हम अंदाजा लगा सकते है, की गोलगप्पे की आज भी मार्किट में कितनी डिमांड है।

यह भी पढ़ो –

इस मशीन की मदद से कर सकते है यह बिज़नेस –

पानी पूरी पापड़ बनाने में काफी समय चला जाता है, तो ऐसे में आप पानी पूरी बनाने की मशीन से पानी पूरी के पापड़ बना सकते है। और इसकी बिक्री कर के काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

पानी पूरी बनाने की मशीन:

ये मशीनें आमतौर पर स्वचालित होती हैं और बड़ी मात्रा में pani puri बनाने के लिए डिज़ाइन की गई हैं. ये आटा लेकर उसे पतला, एक समान गोल आकार में बेलती हैं, जिससे पानी पूरी के खोखल बनते हैं. प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  1. आटा तैयार करना: आपको गेहूं का आटा, पानी और नमक मिलाकर किसी रेसिपी के अनुसार खुद ही आटा तैयार करना होगा.
  2. मशीन में आटा डालना: तैयार आटे को मशीन के हॉपर में डाल दिया जाता है.
  3. बेलना और दबाना: मशीन खुद ही आटे को अंदर खींचती है, उसे पतला बेलती है और फिर एक समान गोल आकार में काटकर पानी पूरी के लिए खोखल बना देती है.

सुझाव –

  • उच्च गुणवत्ता वाले पापड़ बनाएं।
  • अलग-अलग स्वादों में पापड़ बनाएं।
  • आकर्षक पैकेजिंग करें।
  • ऑनलाइन बिक्री पर ध्यान दें।
  • अपने बिज़नेस का विज्ञापन करें।

45 हजार में कर सकते है 8 तरह के काम –

ये जो पानी पूरी की मशीन है इसकी लागत 45000 रूपये के लगभग है, और इस मशीन में आपको 8 तरह की डाई मिलती है जिसके कारण आप इससे 8 तरह के आइटम बना सकते है। तो अगर आप जानना चाहते है पानी पूरी की मशीन से पानी पूरी कैसे बनती है। और यह कैसे काम करती है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है।

ऐसे करे गोलगप्पे बनाने का Business शुरू –

निचे दिया Video में Pari Puri मशीन का लाइव डेमो दिया गया है। साथ ही अगर आप इस बिज़नेस को करना चाहते है, तो वीडियो में आपको कंपनी की डिटेल्स भी मिल जायेंगी जिससे संपर्क कर के आप मशीन खरीद सकते है, और पानी पूरी पापड़ बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

तो विडियो में आपको कंपनी की डिटेल्स भी मिल जाएँगे जिससे संपर्क कर के आप मशीन खरीद सकते है, और पानी पूरी पापड बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

इस बिज़नेस से आप कितना कमा सकते हैं?

यह आपके उत्पाद की गुणवत्ता, मार्केटिंग रणनीति और ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। लेकिन, अनुमान है कि आप प्रति महीने 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

Leave a Comment