KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

10 Profitable Pet Gadgets Business Ideas in India 2024

दोस्तों आज के Time में लोगों के बीच Pets के लिए एक अलग ही Craze देखने को मिलता है, लोग उन्हें अपने बच्चों की तरह रखते हैं और उनके लिए हर वो चीज करना पसंद करते हैं जो वो अपने और अपने बच्चों के लिए करते हैं।

सो आज Post में  मैं आपको 10 ऐसे Pet Gadgets के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी सचमुच Pet Owners को और उनके Pets को ज़रूरत है, और अगर आप उस तरह के Pet Gadgets का Business करते हैं तो आपका Business बहुत जल्दी Grow होगा, और आपको Profit तो होगा ही। अगर आप जानवरों से प्यार है और बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज का यह post बस आपके लिए है,

1. Fit bark

आपने Fitbit तो सुना होगा, जिससे हम ये पता लगा पाते हैं की पूरे दिन में हम कितना चले, कितनी Running की, कितनी Calories Burn हुई, हमारी Heart Rate क्या है etc.

लेकिन क्या कभी Fit bark के बारे में सुना है? दोस्तों ये एक ऐसा Gadget है जो Pets की Health का ख्याल रखता है, एक छोटा सा Gadget है जिसका वजन सिर्फ 16 ग्राम है, इसे Pet के गले में बांध देना है, और Bluetooth के Through Mobile Application से Connect कर देना है।

जिसके बाद ये Gadget Pet की Body में जो भी Activities हो रही है, जैसे, 24/7 Health Monitoring, Sleep & Behavior में क्या Changes आ रहे हैं? Pet का Location, अगर वो Wifi Area से ज़रा भी दूर जाता है तो उसका Notification, आपके Pet की Anxiety & Skin Condition कैसी है ? बाकी के Pets के Comparison में  आपके Pet की Health Condition कैसी है,

ये Gadget US की Fitbark नाम की Company बनती है, सो अगर आप उनसे ये Gadget Bulk में खरीद कर Reselling करते हैं तो आप का Business काफी अच्छा चलेगा, और आप चाहें तो इस तरह का Gadget India में भी Design करा सकते हैं, और अपना खुद का Indian Brand बना सकते हैं।

2. Surefeed Microchip Pet Feeder

दोस्तों जो लोग बहुत सारे Pets रखते हैं, उनको Pet Foods से जुड़ी बहुत सी Problems Face करनी पड़ती है, जैसे किसने खाना खाया, किसने नहीं खाया, इसका ख्याल रखना, या किसी और का खाना कोई और Pet न खा ले इसका ध्यान रखना,

और अक्सर ये होता है, कुछ Pets ऐसे होते हैं जो खुद का तो खाना खाते ही हैं, साथ वाले पेट का खाना भी छीन लेते हैं,

सो ऐसे में Pet Owners को आप एक Solution Provide करा सकते हैं, Microchip Pet Feeder के साथ, ये एक ऐसा Pet Feeder है, जिसमें Pets को Register करना पड़ता है, और Pet Food Store करना होता है, उसके बाद जब-जब Registered Pet Machine के सामने आएगा, तब  Feeder Open होगा और वो Pet खाना खा सकेगा,

और जैसे ही वो Pet Machine के सामने से हटेगा, वो Feeder का ढक्कन अपनेआप बंद हो जाएगा, अगर कोई और Pet उस Feeder से खाने की कोशिश करेगा तो वो Open नहीं होगा।

इसमें अलग अलग Pet के लिए अलग अलग Colors के Plats भी लगा सकते हैं, जिससे Pets अपने ही Feeder के पास जाए। ये Feeder बनाया है Sure Flap नाम की एक UK Based Company ने, सो आप Company से Contact कर के इस तरह के और भी Gadgets अपने यहाँ मांगा सकते हैं और Pet Owners को दे सकते हैं।

3. Furbo Pet Camera

दोस्तों अगर कोई Pet रखता है तो, उन्हें उनका ख्याल भी रखना पड़ता है, ऐसे में कई लोग ऐसे होते हैं, जो Job करते हैं, और अपने Pets को Pet Care Center में छोडकर जाते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के पास इसका Option नहीं होता, सो ऐसे में उन्हें या तो घर पर Care Taker रखना पड़ता है, या कोई एक Family Member घर पर रुकता ही है, जिससे वो Pet को Time पर खाना खिला सके और उनकी बाकी की चीजों का ख्याल रख सके।

और अगर कोई Couple है तो दोनों में से कोई एक Job पर नहीं जा सकता, सो इस तरह की Problem को Face करने वाले लोगों को आप एक Solution Provide कर सकते हैं, जिसका नाम है  Furbo Pet Camera, जिसे बनाया है US Based Furbo company ने, Furbo Camera में कुछ Smart Features लगे हुये हाँ, जैसे ये 360 Degree घूम सकता है, और Pet पर नज़र रख सकता है,

साथ ही Owner इसे अपने Phone से Connect कर के, Time Time पर Pets से बात कर सकते हैं, उनके साथ Game खेल सकते हैं, और In Case कभी घर में कुछ Emergency जैसी हालत बन जाती है, और Pet चिल्लाता है तो तुरंत Owner को Emergency Alert मिल जाएगा, जिससे वो Time पर Police या Supporting Team बुलाकर उन्हें Rescue कर सकते हैं।   

4. Paw plunger

दोस्तों जिनके घर में Pets है, वो लोग अपने Pets को बहुत सी Outdoor Activities कराते हैं, ऐसे में वो खुद तो वापस आकर हाथ मुंह धो लेते हैं लेकिन, Pets की Hygiene का क्या, उनके पैर और बालों में जो गंदगी लगती है, वो आसानी से नहीं साफ होते,

सो इसके लिए बनाया गया है Paw Plunger, जिसमें आपको सिर्फ पानी डालना है और Soap डालना है, उसके बाद आपके Pet के पंजे उसमें डुबो देने हैं, और इसका Button दबाकर On कर देना है, उसके बाद  ये Paw Plunger अपनेआप ही उनके पैरों को अच्छे से साफ कर देगा। अब वैसे तो ये Amazon पर Easily Available है, लेकिन आप इसे अपने यहाँ मांगकर Offline भी Sell कर सकते हैं। 

5. Poochy

अब अगर किसी के पास Pet है तो ज़हीर सी बात है की वो उन्हें सुबह शाम Walk कराने ले जाते होंगे, और आपने रास्ते में देखा भी होगा की कई लोग अपने Pets Specially Dogs को बाहर ही Potty भी कराते हैं,

ऐसा India में बहुत सी जगहों पर चलता है, बाहर के देशों में लोग अपने साथ Polythene या कोई भी ऐसी चीज लेकर चलते हैं, जो अगर उनका Pet कहनी पर Poop कर दे तो उसे Collect कर के Dustbin में डाल सके।

और आने वाले Time में यहाँ भी Pets को खुले में ये सब कराना Ban हो जाएगा, सो इसके लिए अगर आप इस छोटी सी चीज अपने यहाँ मांगा कर लोगों को बेच सकते हैं।

इसका नाम है Poochy, जिसे Simply Pet के Tail में लगा देना है, और जब Pet Poop कर लेगा तो उसे निकालकर उसमें से Polythene निकालकर Dustbin में डाल देना है।

रही बात Safety की, तो इसे इस तरह से Design किया गया है की Pet को, ये चीज चुभेगी नहीं, और वो Comfortably Poop कर पायेंगे और आपके साथ घूम पाएंगे।  

6. Brilliant Pad

अब जब बात Hygiene की चल ही रही है तो, चलिये बाहर तो आप जैसे तैसे Manage कर लेंगे, लेकिन जब Pets को घर में Nature Call आता है तो आपको उसको कराने के लिए जाना ही पड़ता है, अगर आप उनको ऐसे छोड़ देंगे तो वो गंदगी फैलाएँगे।

अब कई बार लोगों के साथ ये Problem होती है, की या तो वो सो रहे होते हैं, या घर से बाहर होते हैं, या किसी काम में Busy रहते हैं, तो ऐसे में Pets को खुद ही जाना पड़ता है, और वो गंदगी फैलाते हैं।

सो इस Problem का Solution Provide करता है Brilliant Pad, जिसपे पेट्स आराम से बैठ कर Poop या Pee कर सकते हैं,

जिसके बाद ईसपे जो Pad बिछा रहेगा वो Automatically Remove हो जाएगा, और वापस नया Pad बिछ जाएगा। Company Machine के साथ साथ Pads के Roll भी देती है, जिसमें 70 से ज़्यादा Pads होते हैं, सो इस तरह का Brilliant Pad भी आप लोगों को बेच सकते हैं।

7. Home Pet Spa

दोस्तों Pet Owners को एक और Problem Face करनी पड़ती है, और वो है Pet Grooming की, क्यूंकी कई लोगों के पार Pet Grooming के लिए Time नहीं होता, तो वहीं कई जगह पर Common Bathroom में Pets को नहलाना Hygiene के हिसाब से सही नहीं समझते।

सो ऐसी Problem का Solution आप लोगों को दे सकते हैं, Pet Home Spa के Through, ये एक Portable Pet Spa है, जिसमें Water Connectivity, और Drainage की Facility के साथ साथ, Shower और Jack भी लगे हुये हैं,

इसमें Pets के लीये Entry & Exit Door है, और Splash Guard है, जिसमें Pets को खड़ा कर के उन्हें, आराम से नहलाया जा सकता है,

सो आप इस Business को 2 तरह से कर सकते हैं, पहला आप खुद ये Machine खरीदकर Door- to-Door Service दे सकते हैं,  और दूसरा आप ये Pet Spa Gadget अपने यहाँ मंगवाकर Pet Owners को बेच सकते हैं।

8. Tidy Dog

दोस्तों Pets बच्चे की तरह होते, और उन्हें खेलना बहुत पसंद होता है,और जो Pet Owners होते हैं वो अपने Pets के लिए बहुत से Khilaune भी रखते हैं, लेकिन Problem ये होती है की Pets खिलौनो के साथ खेलकर उन्हें जहां तहां फेकते हैं,

जिन्हें समेटना और वापस से साफ सफाई करना बहुत ही थकान भरा होता है, सो इस Problem को Solve करता है Tidy Dog नाम का ये Gadget, जिसे बनाया है Kickstarter नाम की Company ने इस Gadget में जब Pet कोई भी Toy उठाकर डालेगा तो उसके Weight के According उसमें से उनके लिए Treat बाहर आएगा,

इसे Use करना काफी आसान है, आपको इसमें सिर्फ Pet Food डाल देना है उसके बाद, Pet के डाले कए Toys के According उसे Treat मिलेगी, और Pet Owner का एक काम भी कम हो जाएगा।   

9. Disco Dog

दोस्तों ये Gadget लोगों के Pets को खोने से बचा सकता है, और हजारों Pet Dogs की जान बचा सकता है, इसका नाम है Disco Dog, इसमें 256 LED Lights लगी हुई हैं, जिसे Mobile से Connect किया जा सकता है, और इसके Lighting Mode को Change किया जा सकता है।

इसे बनाया है Whatever.com नाम की Company ने, इसे Simply Dog को पहना देना है, ये बहुत Light Weighted होता है और गरम नहीं होगा तो Dogs को पहनाने में कोई Problem नहीं होगी।

अब आप सोच रहे होंगे की इसका फायदा क्या है, तो दोस्तों इसका फायदा ये है की अगर आप अंधेरे में भी अपने Dog को लेकर निकलते हैं तो अगर Dog आपसे दूर भी चला जाता है तो आप आसानी से उसे ढूंढ लेंगे, अगर Road पर कोई गाड़ी होगी तो दूर से ये Lights देखकर संभालकर चलाएँगे।

और तीसरा By Chance डॉग Owner से ज़्यादा दूर चलगाया और Connectivity खत्म हो गयी तो इसपर Lost Dog Mode On हो जाएगा,

सो जो भी लोग इसे देखेंगे Dog को Owner या Police के पास पाहुचा देंगे और Dog के Owner से Contact किया जा सकेगा।

10. I Dog mate

दोस्तों जैसा की हम सब जानते ही हैं की Dogs काफी Active होते हैं, उन्हें हमेशा कोई न कोई Activity करने को चाहिए, कोई न कोई साथ में खेलने को चाहिए, लेकिन हमें ये भी ओट है की बहुत से Pet Owners के पास उतना Time नहीं होता, और हम इंसान उनसे थोड़े कम Active भी होते हैं।

सो ऐसे में Dogs और Owners दोनों की Problem को Solve करते हुये I Dog Mate नाम की Company लेकर आई है Ball Launcher,

जो दूर तक Ball फेकती है और Dogs उनके साथ खेलते हैं, तो अगर कोई Dog Owner अपने Dogs के साथ नहीं खेल पा रहे उनकी Daily Activity नहीं करा पा रहे तो ये उनके लिए Best Option साबित हो सकता है।

सो दोस्तों ये थे 10 ऐसे Pet Gadgets जो Pet Owners और Pets दोनों की Life को आसान बना सकते हैं, और आप इन सभी को Import कर के लोगों को बेच सकते हैं, या अपना खुद का Store Open कर सकते हैं। अब आपको इनमें से सबसे Best Gadget कौन सा लगा Comment कर के ज़रूर बताइएगा, और idea पसंद आई तो उपर दिये गए लिंक पर क्लिक करके Like कीजिये मेरे Channel को Subscribe कीजिये फिर होगी मुलाक़ात नए कमाने के तरीकों के साथ।

यह भी पढ़िये:-

  1. Rubber Stamp Making Business का खुलासा कैसे शुरू करें ?
  2. Medical Cap Making Business Best Business Idea in 2023

Leave a Comment