KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

पेट्रोल पंप कैसे खोले? (2024) पात्रता, लाइसेंसे, कितनी जमीन, कितनी कमाई

पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024 (Petrol Pump Kaise Khole 2024)

Petrol Pump Kaise Khole
Petrol Pump Kaise Khole

इस business मे आपको भले ही ज्यादा investment करना पड़े मगर इस business से आपके आने वाले पीड़ी या बच्चे तक कुछ और करने की जरूरत नहीं है वो भी इसी business से जुड़ कर महीने के काफी पैसे कमा लेंगे।

तो चलीये जानते है पेट्रोल पंप कैसे खोले और उसे शुरू करने के लिए किन किन चिजो की आपको जरूरत पड़ेगी और एक पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है, कितनी investment करनी होगा ये जानने के लिए लेख के आखिर तक बने रहे।

पेट्रोल पंप बिजनेस का स्कोप

आप सभी जानते होंगे की आज कल गाड़ियो का इस्तेमाल रोजाना कितना होता है घर से आपको रोज काम पर जाना होता है तो लोग bike या car का इस्तेमाल करते है अगर bike या car नहीं होता है तो public transport का इस्तेमाल करते है जिसमे petrol या diesel तो use होता है और जिनके पास गाड़ी होती है उनको हफ्ते या महीने मे petrol या diesel तो भरवाना ही पड़ता है India मे रोजाना 5 million barrel petrol या diesel भरवाया जाता है।

तो आपको इससे समझ आया होगा की रोजाना इतने petrol भरवाया जाता है तो petrol और diesel का business कितना फायदेमंद हो सकता है। 

तो दोस्तो आज मै जिस business idea के बारे मे बताने वाला हु वो है petrol pump के ऊपर , की petrol pump आप कैसे खोल सकते है।

दोस्तो India मे total 64600 पेट्रोल पंप है जिनमे से ज़्यादातर government sector की है जैसे की Indian oil corporation limited यानि की IOCL , bharat petroleum corporation यानि की BPCL Hindustan petroleum corporation यानि की hpcl और कुछ private sector मे भी है जैसे reliance industrial limited और royal Dutch etc.

ये oil companies ही अपने website पर license जारी करती है जिसके मदद से आप petrol pump खोल सकते हो।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए पात्रता और शर्ते 2024

  • Indian citizenship – जिसको Petrol Pump खोलता है उसका Indian citizen का होना जरूरी है , अगर कोई NRI है तो उसको 180 days से India मे रहे होने चाहिए जिसके बाद ही petrol के criteria मे fit होंगे।
  • Age limit – 21 से 55 तक वाले apply कर सकते है।
  • Educational qualification: अगर आप 12Th भी pass है तो आप Petrol Pump खोल सकते है या अगर आपके पास ST , SC , OBC certificate है तो आप 10TH pass होने पर खोल सकते हो।
  • Area requirement – पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए? जमीन की बात करे तो उसके लिए 800 से 1500 वर्ग फूट की जरूरत होगी अगर आपके पास खुद की जमीन है तो काफी अच्छी बात है और अगर नहीं है तो आपको लंबे समय तक के लिए जमीन lease पर लेनी पड़ेगी जैसे 15 साल 20 साल ,  हर oil company का criteria थोड़ा ऊपर नीचे होता है की कोई oil company property 15 साल के लिए मान जाएगी और कोई 25 साल तक का lease agreement होना चाहिए , तो हर oil company का आपको application form भरते वक़्त पता चल जाएगा।
  • अगर आप जमीन lease पर लेते हो तो property के owner से NOC certificate लेना होगा की आप उनकी property पर petrol pump खोल रहे हो जिससे उस property owner को कोई दिक्कत नहीं है।
  • अगर आप metro cities के आस पास भीड़ भाड़ जैसे जगह पर petrol pump खोलते है तो 800 square meter होनी चाहिए और state highway और national highway जैसे जगह पर खोलते है तो 1500 square meter की space चाहिए होगी।   
  • Legal documents – legal documents मे आपको सबसे पहले personal documents देने होंगे जैसे aadhar card , pan card , bank statement , property paper , इसके अलावा आपको जो भी आपकी जमीन होगी उस पर blue print बनवाना होगा किसी architecture से , और municipal corporation से pass करवाना होगा और उससे NOC लेनी होगी और साथ ही fire safety office से भी permission लेनी होगी इसके अलावा आपको और कुछ NOC की जरूरत होगी जैसे अगर आप city मे petrol pump खोल रहे है तो dc district collector से NOC लेना होगा और गाँव मे है तो ग्राम पंचायत से NOC से लेनी होगी इसके अलावा आपको GST number लेना पड़ेगा और current account खुलवाना पड़ेगा।

Petrol Pump Dealership के लिए Apply कैसे करें

नया पेट्रोल पंप खोलने के लिए विज्ञापन कब निकलेंगे? जब भी oil company dealership निकालती है तो news paper मे इसका advertisement जरूर देती है अगर आप news paper नहीं पढ़ते तो आपको oil company के official website या फिर https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ पर जाकर पता करना होगा और form fill करना होगा।

Petrol Pump Dealership को अप्लाई करे [step by step]

  • जब आप नई डीलरशिप के लिए विज्ञापन देखें तो सभी विवरण और शर्तें पढ़ लें।
  • Register Now पर क्लिक करें और खाता बनाने के लिए विवरण भरें।
  • लॉग इन करें और डैशबोर्ड पर “उपलब्ध विज्ञापन” पर क्लिक करें।
  • अपनी इच्छित कंपनी का नाम और स्थानीय राज्य चुनें और “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें, एक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन भुगतान करें.

Form fill करने के लिए एक हजार का application fees देना होता है और वही ST , SC , OBC का certificate आपके पास होगा तो application fees आपको 2000 रूपए ही pay करना होगा।

पेट्रोल पंप डीलरशिप 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्टर फी अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग है। सामान्य वर्ग के लोगो को 8000 रुपये फीस देनी होगी। पिछड़े वर्ग के लिए पेट्रोल पंप डीलरशिप फीस 4000 रुपये है। वही अनिसुचित जाती और अनिसूचित जनजाति के लिए पेट्रोल पंप रजिस्ट्राशन फीस 2000 रुपये की देनी होगी।

पेट्रोल पंप डीलर चयन (पेट्रोल पंप कैसे खोले?)

Form fill करने के बाद जब आपका form select हो जाता है जिसके बाद आपका interview के लिए बुलाया जाता है और उस interview मे आपसे कुछ personal question पूछते है और professional background के बारे मे past business के बारे मे पुछते है की इससे पहले कौन सा business करते थे और business का कितना turnover था।

साथ ही आपसे ये भी पूछेंगे की एक बार जब आपका petrol pump start हो जाता है तो उसके बाद petrol pump को run करने के लिए कितने पैसे है जैसे question पूछा जाता है।

एक बार interview मे select हो जाने के बाद आपको petrol pump का license मिल जाता है और आप petrol pump खोल सकते हो जिसके बाद उस oil company का staff आपको petrol pump खोलने के लिए guide करेगा।

इसके अलावा दोस्तो कई बार ऐसा होता है की जब बहुत सारे application आ जाते है तो उन्हे lottery के base पर license दे देते है।

पेट्रोल पंप खोलने का खर्चा (2024)

दोस्तो अगर one time investment की बात करू तो अगर आप गाँव मे petrol pump खोलते है तो 15 लाख तक का investment लग सकता है।

और वही cities मे खोलते हो तो 30 से 35 लाख तक का investment लग सकता है।

इसके अलावा working capital की भी जरूरत पड़ेगी।

जैसे, आपने अपने petrol pump मे 4 petrol fill करने की machine है तो हर machine मे 1 staff की जरूरत होगी और 2 shift मे काम करवाएँगे तो 8 staff रखने होंगे और उसके लिए आपको 80 हजार से 90 हजार तक staff मे चला जाएगा।

और जो rent होगा उसका भी 50 हजार से 60 हजार पकड़ लेते है। और electricity और miscellaneous का मिलकर 20 हजार पकड़ लेते है तो हर महीने 1.50 लाख से लेकर 1.70 लाख तक का working capital की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ो –

एक पेट्रोल पंप मालिक कितना कमाता है?

Petrol pump से आप कितना कमा लोगे? एक Petrol Pump average daily का 6 हजार से 7 हजार लीटर तक का sell करती है। और ऑइल कंपनी पर लीटर पे commission देती है।

जैसे

  • Petrol पर 2.90 रूपये
  • Diesel पर 1.85 रूपये

अगर दिन भर मे 3 हजार liter petrol बेचते है तो 8700 रूपय petrol के और इसी तरह से 3 हजार liter diesel बेचते हो तो दिन के 5500 रूपय diesel से कमा लोगे।

तो total आप दिन का 14250 कमा लोगे और महीने का 427500 रूपय तक कमा लोगे।

अगर working capital निकाल कर net profit आपका 427500 – 150000 = 277500 रूपय हो जाते है तो आप महीने का 277500 रूपय का net profit कमाएंगे।

तो आप इस तरह से महीने के लाखो रूपय कमा सकते है।

Conclusion – Petrol Pump Kaise Khole 2024

तो ये थी पेट्रोल पंप कैसे खोले (Petrol Pump Kaise Khole) की पूरी जानकारी, इस लेख में हमने लगभग सभी जरूरी जानकारी देनि की कोशिश की है। जैसे की पेट्रोल पंप खोलने से जुड़ी पात्रता और शर्ते, जमीन कितनी लगेली, पेट्रोल पंप लाइसेंसे कैसे मिलता है, पेट्रोल पंप मे कमाई कैसे होती है। इसके अलावा आपके मन मे इसी से जुड़ा कोई भी Doubt हो तो आप कमेंट Section के जरिये हमसे पूछ सकते हैं उसका जवाब जरूर मिलेगा।

QnA – पेट्रोल पंप कैसे खोले

ग्रामीन क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

ग्रामीन क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कम से कम 800 से 1500 वर्ग फूट जमीन की आवश्यकता होगी।

पेट्रोल पंप में 1 लीटर में कितना लाभ होता है?

1 लीटर पेट्रोल पर ढाई से तीन रुपये का प्रॉफ़िट होता है। इस हिसाब से एक दिन में 4 से 5 हजार लीटर पेट्रोल बेचा जाए तो एक दिन की कमाई 15 हजार रूपए तक होगी। 1 लीटर डीजल पर दो से ढाई रुपए का प्रॉफ़िट होता है।

भारत का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप कौनसा है?

भारत का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप स्टेशन उत्तर प्रदेश राज्य के हापुड़ शहर में स्थित है।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

metro cities के आस पास भीड़ भाड़ जैसे जगह पर petrol pump खोलते है तो 800 square meter होनी चाहिए और state highway और national highway जैसे जगह पर खोलते है तो 1500 square meter की space चाहिए होगी।

पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है?

यह खर्चा एरिया पर डिपेंड होता है। सामान्य रूपसे में ग्रामीण क्षेत्र मे पेट्रोल पंप खोलने के लिए 25 से 30 लाख और शहर में 50 से 75 लाख रुपये लग सकते है।

10 thoughts on “पेट्रोल पंप कैसे खोले? (2024) पात्रता, लाइसेंसे, कितनी जमीन, कितनी कमाई”

  1. पेट्रोल पंप खोलने के लिए कहा से आवेदन करे कृपया अवगत कराएं।। हमारे पास पेट्रोल पंप खोलने के लिऐ एक अच्छी लोकेशन है।

    Reply
    • आप इस लिंक https://www.petrolpumpdealerchayan.in/petrol-2023/viewads पर जाकर आपको किस राज्य में पेट्रोल पम्प खोलना है उसे सिलैक्ट करके form भर सकते हो। लेकिन आपको बता दू की इस साल अभी companies ने 2024 का रजिस्ट्रेशन सुरू नही किया हैं। आप इस वैबसाइट पर बार बार जाकर चेक करते रहो की 2024 का रजिस्ट्रेशन सुरू हुआ है या नहीं।

      Reply
  2. मैं एक पिकअप खरीद कर उसमे पेट्रोल की टंकी लगवा दें और उसी पिकअप से गांव गांव घूम घूम कर पेट्रोल बेचना चाहता हूं तो क्या पेट्रोल बेचने के लिए लाइलेंस मिल सकता है ।यदि हां तो कृपया 7355074441 पर जरूर बताएं।

    Reply
    • नहीं आपको ऐसे पेट्रोल बेचनेका लैसेंस नहीं मिलेगा क्यूकी यह रिस्की हैं।

      Reply
    • आप हमारी पोस्ट को कंप्लीट पढ़कर जानो की क्या eligibility क्रेटेरिया हैं और आपको कितना पैसा लगेगा, और कैसे अप्लाई करना हैं।

      Reply
    • you should have right location with land-size.
      and many more things you require apart from land.
      i have written all the requirement and how to apply, where to apply.
      so go through it.

      Reply
  3. Sir petrol pump mai l
    Kholna chahta hu but Mera khud ka jamin nahi hai. To kya form bharne ke pahle mujhe jamin lees per Lena hoga ya uske baad

    Reply
    • आप कंपनी के official साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैंने ब्लॉग पोस्ट में लिंक दिया हैं।

      Reply

Leave a Comment