KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Complete Business Plan: Photo Printing Coffee Business

coffee printing business

दोस्तो आज हम Photo Printing Coffee Business की बात करने वाले है। जो India मे growing stage पर है और इसका खास craze आज की young generation मे देखा जाता है।

इस  business मे आप सिर्फ एक machine के through कम investment मे ही हर महीने लाखो रुपए कमा सकते है। अगर आप छोटे level पर business शुरू करना चाहते है तो यह business आपके लिए बहुत ही profitable साबित हो सकता है।

  • Photo Printing Coffee Business कोनसी है ?
  • Photo Printing Coffee Business क्या है?
  • Photo Printing Coffee Business में आपका कितना invest लगेगा?
  • Photo Printing Coffee Business में profit margin कितना होगा?

आज हम Photo Printing Coffee Business के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं। बस आप इस ब्लॉग पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ो

Photo Printing Coffee Business

अब जैसे की नाम से आप समझ सकते है की ये coffee पर फोटो लगा कर बेचने वाला business है। और जैसा की आप market मे देखते होंगे की आज कल हर चीज़ पर अपनी photo लगाना आम बात हो गया है, चाहे वो mobile cover हो, pillow हो या फिर खाने वाला cake ही क्यू न हो।

और तो और आजकल लोग coffee पर भी अपनी photo बनवाते है जिससे 20 Rs के coffee का price बढ़ कर 150 Rs से 200 Rs तक पहुँच जाता है।

और दोस्तो यकीन मानिए आज के time मे ऐसे photo वाली coffee का trend बहुत ज्यादा है और खास कर ये craze youngsters मे देखने को मिलता है।

तो अगर आप ये business start करते है तो आप कम investment मे ज्यादा profit कमा सकते है ।

Requirements (Photo Printing Coffee Business)

चलिये दोस्तो अब ये जान लेते है की इस business को शुरू करने के लिए आपको कौन कौनसे चीज़ों की ज़रूरत होगी

1. Raw materials –

Raw material मे आपको उन सब चीज़ों की ज़रूरत होगी जो coffee बनाने के लिए use किए जाते है जैसे की coffee powder, sugar, milk powder etc. 

2. Machinery & Equipment –

दोस्तो इस business मे आपको दो तरह के machines की ज़रूरत होगी। पहली Espresso Vending Machine जिसमे आप coffee बनाएँगे जो 22 हज़ार से 6.50 lakhs की range मे मिल जाएगी। और दूसरी Selfie printing coffee machine जो आपको 50k से 2 lakhs के बीच  मे मिल सकती है । इस  machine की मदद से आप coffee के ऊपर customers की मनचाही picture print कर सकते है ।

Equipments की बात कीजाए तो दोस्तो अगर आप cafe की तरह ये business शुरू करना चाहते है तो आपको customers के बैठने के लिए कुछ chairs और tables की ज़रूरत होगी और साथ ही साथ serving के लिए coffee cups की भी ज़रूरत होगी ।

यह cups आप disposable या non disposable भी ले सकते है।

3. Employees

इस business मे शुरुवात के लिए आपको लगभग 3 से 4  employees की ज़रूरत होगी ।

4. Space

एक बढ़िया setup के लिए आपको 300 – 450 Sq Ft जगह की ज़रूरत होगी जहा आप coffee बनाने के लिए counter setup कर सकते है और बाकी जगहा customers के बैठने के लिए भी use कर सकते है।

5. Documentation

इस business को run करने के लिए आपको कुछ  legal documents बनवाने होंगे जैसे FSSAI License , eating house license, Certificate of Environmental Clearance,  GST number , Trade License etc .

6. Advertisement

इस business की advertising के लिए आप social media platforms जैसे Instagram, facebook use कर सकते है और साथ ही साथ offline advertising के लिए pamphlet, या posters बनवा सकते है । OFFERS

Process

तो चलिये बात करते है इस Photo Printed coffee making के process के बारे मे बात करते है।

तो सबसे पहले मैं  आपको Espresso Vending Machine से coffee बनाने का process बताता हू।  इस process के लिए आप readymade coffee powder ले सकते है या coffee beans को grind करके भी use कर सकते है ।

Step 1. Preparing Coffee Powder

सबसे पहले आपको espresso machine के holder मे अच्छेसे coffee powder को भर कर machine मे attach करना है जिसके बाद stream pressure की मदद से वो powder liquid होकर cup मे भरने लगेगा।

Step 2. Preparing Milk

जब तक आपका espresso बन रहा है तबतक आप coffee मे mix करने के लिए milk ready कर सकते है जिसमे आपको milk powder और sugar mix करके machine मे दिए हुए hot water outlet से पानी लेकर steamer से steam करना है ।

Step 3. Ready coffee

Espresso और steamed milk को serving cup मे mix करके उसपर milk foam डालना है जिसपे customer अपनी मनचाही photo print करवा सकेगे।

अब बात करते है की इस milk foam पर photos कैसे print किए जाते है ।

1. Scanning

सबसे पहले आपको अपने customer से machine के barcode पर scan करके print होने वाली photo upload करने कहना है ।

2. Printing

Photo scan होने के बाद printing machine पर cup को अच्छेसे place करना है जिससे की machine वो photo अच्छेसे coffee के मदद से ही foam पर print करदेगी। और इस तरह से आपका Photo printed coffee ready होजाएगा।

Investment OTI & WC

अब चलिये दोस्तों ये जान लेते हैं की अगर आप ये business शुरू करते हैं तो आपको इसमें one time investment और हर महीने का Working Capital कितना आएगा

Documentation10k to 15k
Raw Material50k to 70k
Machinery & Equipment3lakhs to 3.50lakhs
Advertisement20k to 30k
Total3.80 lakhs to 4.65 lakhs

यानि आपका One time investment लगभग  4 lakhs से  5 lakhs तक आएगा।

और अगर Working Capital की बात करें तो

Rent15k to 20k
Maintenance & electricity20k to 25k
salary40k to 50k  
Total75k to 95k

यानि हर महीने आपको  लगभग 80k से 1 lakhs तक का working capital भी आने वाला है।

Profit Margin

तो दोस्तो अगर हम pricing की बात करे , तो market मे normal coffee आपको 20 Rs से 50 Rs की range मे मिल जाएगा।

पर अगर आप इसमे सिर्फ एक machine की मदद से photo print करके देदे तो यही 20 Rs की coffee आप 150 Rs से 200 Rs के बीच बेच सकते है ।

तो दोस्तो अगर आप ये 20 Rs की coffee print करके 150 Rs per cup बेचते है तो आपको एक cup पर profit होगा = 150-20=130 Rs

अब मानलों की आप एक दिन मे लगभग 40 coffee बेच रहे है तो आप्क एक दिन का profit होगा = 40*130=5,200 Rs

और एक महीने का profit होगा = 5200*30 = 1,56,000 Rs

दोस्तो ये आपका gross profit है , और अब अगर net profit की बात करे तो

इस profit मे से working capital अगर निकाल दिया जाए तो आपको net profit आएगा 1,56,000-1,00,000 = 56,000 Rs

यानि की आप महीने के 55k से ऊपर की कमाई earn कर सकते है।

Conclusion – Photo Printing Coffee Business Idea

दोस्तो Photo Printing Coffee Business से जुड़ी सारी जानकारी इसके अलावा अगर आपको इससे जुड़ा हुआ कोई भी doubt है या कोई भी सवाल हो तो comment करके ज़रूर पूछिएगा।

मै और मेरी team आपके doubts clear करने की पूरी कोशिश करेगे।

Leave a Comment