KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

4 Profitable Plant Farming Business Ideas In India

दोस्तो आज की Post में मैं आपको Plant Farming Business ideas से जुड़े 4 ऐसे Business Ideas के बारे में बताने वाला हूँ, जिनहे शुरू कर के आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं, साथ ही Government भी आपके उन Businesses में आपकी मदद करेगी।

दोस्तों इस Post में मैं आपको चारो Business Ideas के बारे में Short में बताऊंगा, सो आपको जो भी इनमें से Best लगे , और आप उसपर Dedicate Post चाहते हैं तो Comment में लिखकर ज़रूर बताइएगा सो जिस Business Ideas के लिए ज़्यादा Comments आएंगे, उस पे मैं एक Dedicated Post बनाकर upload कर दूंगा।

Hydroponic Farming Business Ideas

Hydroponic Farming Business Ideas
Hydroponic Farming Business Ideas

अब दोस्तों जैसा की हम सभी जानते ही हैं की दुनिया में Population बढ़ रही है, जगह जगह Building बनाई जा रही है, जिसकी वजह से खेतों के लिए मिट्टी कम होती जा रही है, पानी के Natural Sources जैसे नदी और नाले भी अब लगभग खत्म होने की कगार पर हैं।

सो ऐसे में Problem ये है की किसान खेती कैसे करेगा? और इसी Problem को Solve करने के लिए शुरू की गयी, एक ऐसी खेती जिसमें कभी भी किसी भी मौसम के फल और सब्जियाँ उगाई जा सकती हैं, वो भी बिना मिट्टी के, और कम पानी में खेती के इस Process को Hydroponic खेती कहते हैं।

और इस खेती को आप कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको कम से कम 1 Acer जितनी जगह चाहिए होगी, जहां पर आपको Polyhouse बनाना होगा जहां पर आप Farming करोगे,

साथ ही उसमें Air Circulation और  Temperature Maintain करने के लिए आपको पंखे और पर्दे भी लगाने होंगे, जिससे पौधों को उसके According Temperature मिल पाये, दोस्तों Hydroponic Farming की सबसे खास बात ये होती है की इसमें आपको Pesticides Use करने की ज़रूरत नहीं है, क्यूंकी ये चारों तरफ से Pack रेहता है,

साथ ही बीजों को Sprouted करने के लिए Coconut Pit के चुरे से बना Soil का use किया जाता है, जिसमें कुछ ऐसे Chemicals मिलाये जाते हैं, जिससे उसमें कीड़े नहीं लगते, और Production Traditional Farming के मुक़ाबले 50% ज़्यादा होता है।

अगर Investment की बात करे तो इस Business में शुरुआत में आपको 30-40 लाख रुपये का One Time Investment आयेगा, जिसमें Polyhouse बनाने, और बाकी के Equipments का खर्च आयेगा,  इस Business के लिए आपको Government भी 50% Subsidy देगी और आप कम किश्तों पर loan भी करा सकते हैं।

और अगर बात करे Profit की तो ऐसा कहा जाता है की अगर आप 1 Acer में खेती करते हैं तो आपको हर साल 20 से 22 लाख तक का प्रॉफ़िट हो सकता है। Hydroponic खेती का Process भी काफी आसान है, सो अगर आप Farming करना पसंद करते तो ये आपके लिए Best Business Idea साबित हो सकता है।

Spirulina Farming

Spirulina Farming
Spirulina Farming

दोस्तों आपने रामदेव बाबा को पतंजलि Spirulina Capsules और Tablets का Add करते हुये देखा होगा, जो की Protein & Iron और बहुत सारे Minerals का Rich Source माना जाता है।

और अगर आप चाहें तो आप भी Spirulina की खेती कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, दोस्तो Spirulina Animal और Human दोनों के लिए ही फायदेमंद होता है, जो की पानी में बनने वाले Algae से बंता है।

इसमें Nutrients Normal Foods के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा होते हैं, जिसकी वजह से इसकी Demand पूरी दुनिया में काफी तेज़ी से बढ़ रही है  

Spirulina के Market Size की बात करे तो ये Globally बहुत तेज़ी से Grow कर रहा है, 2019 में इसकी Market Value $393.6 Million थी, और 2027 तक ये 10.05% के CAGR से बढ़कर $897.61 Million का हो जाएगा,

इसकी Farming आप 100 Sqft या उससे ज़्यादा जगह में भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको समुन्द्र जैसे खारे पानी की ज़रूरत होगी, सो अगर आप समुंदरी Area में नहीं रेह रहे, तो आपको पानी में Sodium Chloride या नमक मिला सकते हैं, और पानी का PH बढ़ा सकते हैं,

इस खेती के लिए आपको कुआं बनाना होगा, आप चाहे तो पक्का कुआं बना सकते हैं, या कच्ची ज़मीन पर Plastic Sheet बिछाकर वहाँ पानी जमा कर सकते हैं, इसके लिए पहले आपको एक Pond यानि कुआं बनाना होगा, कुएं की चौड़ाई से Double कुएं की लंबाई होनी चाहिए, यानि अगर Width 4 Meter हैं तो Length 8 Meter होना चाहिए, ऐसा करने से मनी का Circulation अच्छे से होता है,

Pond बनाने के बाद आपको उसमें उसमें थोड़ा सा Mother Spirulina मिलाना होगा, यानि जो बना बनाया Spirulina होता है वो। अब उसे pond में डालकर उसको चलाते रहना है, जिससे Spirulina की तेज़ी से Grow होता है, और पूरे पानी में फैल जाता है, आप चाहें तो इसके लिए चक्की लगा सकते हैं, जिससे पानी circulate होता रहेगा, और 10 से 15 दिनों में आपको पानी से Spirulina कपड़े की मदद से छान के निकाल लेना है,

उसके बाद उसे सूखाकर Powder बनाकर चाहे तो Capsules बना सकते हैं, या चे तो उसकी tablets बनाकर भी बेच सकते हैं। इस Business में आपको 100% तक भी Profit हो सकता है।     

Bonsai Tree Business

Bonsai Tree Business
Bonsai Tree Business

अब दोस्तों आपको पौधों से जुड़ा एक ऐसा Business बताने जा रहा हूँ जो आजकल Metro Cities में खूब चल रहा है, दोस्तों उस Business का नाम है Bonsai Tree Business। Bonsai का मतलब होता है बौने पौधे, ये वो पौधे होते हैं, जो असल में बहुत बड़े पेड़ बनते हैं, जैसे आम, पीपल, बरगद, लीची etc.

और इनके लिए बहुत बड़े Area की ज़रूरत होती है, जो की शहरों में Possible नहीं है, सो इन्हीं पेड़ों को एक खास खास तरीके से Grow किया जाता है, जिससे ये छोटे से गमले में, छोटी सी Height तक Grow करते हैं। साथ ही ये बड़े पेड़ों की तरह Fruits नहीं देते, इंका Use सिर्फ Ornamental Trees यानि सजाने के लिए, और घर में Greenery रखने के लिए किया जाता है,  

Bonsai Tree का Business 100 साल से भी पुराना है, 17th– 18th Century में इसे China में उगाया जाता था, उसके बाद धीरे धीरे पूरी दुनिया में इसका Business Grow होने लगा, अगर इसके Market Value की बात  करे तो 2109 में इसकी Market Value 5 Billion Dollars थी और आने Time में 2026 तक इसकी Value 7% CAGR से बढ़कर 8 Billion Dollar तक हो जाएगागी,

ये पौधे Market में कम से कम 1000 रुपये Unit बिकता है, तो अगर आप 1 दिन में 5 Bonsai Tree भी बेचेंगे तो 1 से 1.5 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं। इन Bonsai Trees को आप चाहें तो बीज से भी उगा सकते हैं, और चाहे तो छोटे से पौधे को भी Bonsai Tree बना सकते हैं

दोस्तों इन पौधों को Grow करने में काफी सालों का Time लगता है और इसका Process भी काफी Lengthy होता है, और अगर आप खरीदकर इन्हें Resell करते हैं तो आपको कुछ खास Profit  भी नहीं होगा, सो आप इसके साथ साथ Indoor Farming का Business भी शुरू कर सकते हैं, जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।

Herbs & Spices Gardening

Herbs & Spices Gardening
Herbs & Spices Gardening

दोस्तों अगर आप Gardening का शौक रखते हैं तो आप Herbs & Medicinal Plans की Gardening भी कर सकते हैं, क्यूंकी न सिर्फ India में बल्कि पूरी दुनिया में ही मसाले और Herbs की Demand बहुत ज़्यादा है, जिसकी वजह से 2021 में इसकी Market Value USD 151.91 billion थी और 2029 तक ये 11.16% के CAGR से बढ़कर USD 347.50 billion हो जाएगा।

सो अगर आप Herbs & Sices का Business शुरू करते हैं तो आपको भी अच्छा खासा Profit होगा। लेकिन दोस्तों Herbs & Spices की Gardening के लिए आपको इसके बारे में अच्छी ख़ासी Knowledge होनी चाहिए, क्यूंकी Medicinal Plants और मसाले तभी ज़्यादा अच्छी Quality के होंगे जब उन्हें अच्छी Soil के साथ साथ उनके According Best weather में उगाया जाए।

सो इसके लिए आप चाहें तो Social Media Platforms की मदद से भी Knowledge ले सकते हैं, या फिर किसी Agriculture Institute से Training ले सकते हैं।

अब अगर बात करे की आप ये Medicinal Plants और Spices से पाइए कैसे कमाएंगे, तो दोस्तों Herbs आप Ayurvaidik Hospitals को बेच सकते हैं, या फिर कई Online Platforms के Through भी आप उन्हें सुखकर Sell कर सकते हैं,

इसके अलावा आप मसाले और Herbs दोनों को ही Processing कर के खुद का Brand बनाकर Market में Launch सकते हैं, और इसका Business कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना खुद का Online Platform बनाकर भी बेच सकते हैं, इसके अलावा जो Medical Flowers होते हैं उनसे आप Herbal Tea भी बनाकर बेच सकते हैं,

सो इस Business में काफी Scope है आप को जो भी सबसे Best लगे आप कर सकते हैं और रही बात Profit की तो दोस्तों इसमे आपको 50-80% तक का Profit आराम से हो सकता है। सो ये थे Plant Farming से जुड़े 4 ऐसे Business Ideas जिन्हें शुरू कर के आप महीने के लाखों रुपये आराम से कमा सकते हैं, और Social media पर कई लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो लोग सचमुच लाखों रुपये कमा भी रहे हैं।

साथ ही साथ इन Businesses में आप को Government की तरफ से Subsidy और कम किश्तों पर Loan भी मिल जाता है, और Environment को तो आप अपने Business से Green करेंगे ही।

सो इनमें से कौन सा Business idea आपको सबसे Best लगा, और आप कैस्पे एक Dedicated Post चाहते हैं, Comment कर के ज़रूर बताइएगा जिसके लिए भी ज़्यादा Comments आएंगे, असपे मैं एक Dedicated Post बनाकर Upload कर दूंगा।

Leave a Comment