KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise (huge Profit)

दोस्तों आज के ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise के बारे में बताने वाला हूं।

जिसकी Future में बहुत ज्यादा Demand होने वाली है और आने वाले Time में आप उस Franchise Business बिजनेस से लाखों रुपए तो कमा ही पाएंगे और साथ ही साथ अपने Environment को Green & Clean भी रख पाएंगे।

  • TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise क्या है?
  • TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise को कैसे लेना है? 
  • TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise कितनी investment आएगी?
  • कंपनी की तरफ से आपको क्या-क्या Facilities दी जाएंगी?
  • TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise से आप कितना Profit कमा पाएंगे?

इन सब सवालों के बारे में detail में बताऊंगा, लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं की आखिर मैं आपको Electric Vehicle Charging Station Franchise लेने को ही क्यूँ कह रहा हूँ?

तो दोस्तों इसका सीधा सा जवाब है Natural Petroleum का Limited होना और आने वाले Time में ये पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

जिसकी वजह से आज के Time में भी Petrol की कीमत बढ़ते ही जा रही है।

और इसलिए ज़्यादातर Companies Electric Vehicles बना रही हैं, जिसकी demand अभी भले ही उतनी ज़्यादा न हो लेकिन आने वाले Time में इसके अलावा लोगों के पास कोई और Option नहीं रहने वाला। और अगर India की बात करे तो India में भी भी बहुत से लोग Electric Vehicles का Use कर रहे हैं।

जिसकी वजह से आने वाले Time में Electric Vehicle Charging Station की Demand भी बढने वाली है।

लेकिन फिलहाल Electric Vehicle का Use Limited होने की वजह से EV charging Station Business में कोई ज़्यादा Competition भी नहीं है।

तो अगर आप अभी के Time में EV charging Station Open करते हैं तो आपको कोई competitive भी नहीं मिलेगा, जिससे आपके Area में आपकी monopoly भी बनी रहेगी।

और आने वाले Time में तो इसकी Demand रहेगी ही।

रही बात Franchise लेने की तो दोस्तों अगर आप अपना Private EV charging Station शुरू करते हैं तो आपको बहुत भाग दौड़ करनी पड़ेगी, और Marketing में भी बहुत खर्च करना पड़ेगा।

लेकिन अगर आप TATA Power के साथ जुड़कर ये Business करते हैं, तो आपको न तो Marketing की ज़रूरत होगी, और नहीं कोई ज़्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी।

क्यूंकी ये Already एक बहुत बड़ा Brand हैं।

TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise

About Company

सो दोस्तो TATA Power एक Electricity Generation, Transmission and Distribution Company है इसकी शुरुआत 1919 में हुई थी। और Electricity Generation करने के साथ साथ TATA Power India में Electric Vehicle Charging Ecosystem लगाने वाली पहली Company भी है।

TATA Power ने सबसे पहला Public EV Charging Point Mumbai में लगाया था, और अब तक 600 से भी ज़्यादा EV charging points, Delhi, Mumbai, Bangalore, Hyderabad, Pune, Chennai, और Kolkata सहित India के 40 से भी ज़्यादा शहरों में लगा चुकी है।

साथ ही आने वाले Time में Company का Goal है India में कम से कम 1 लाख EV Charging Points लगाने का और इसलिए ये लोगों को Franchise Opportunity Provide कर रही है।

TATA Power 4 तरह की EV charging Solution Provide करती है।

1. Fleet Organization – आप इनकी Franchise किसी खुली जगह पर भी ले सकते हैं, जिसे As a Public EV charging Point Use किया जा सकता है।

2. Offices & Workplace – इसके अलावा आप अपने Office या Workplace के लिए भी इनकी Franchise ले सकते हैं, जहां Employees और Workers अपनी गाडियाँ Charge करा सके।

3. Malls & Hotels – साथ ही अगर आप किस Hotel या Mall में Charging point लगन चाहते हैं तो वहाँ भी लगा सकते हैं जहां आने वाले customers अपनी गाड़ी charge कर पाएंगे।

4. Homes & Housing Societies – इसके अलावा आप अपने Society में भी EV charging Point Install कर के पैसे कमा सकते हैं।

Opportunities

तो चलिये अब आपको ये भी बता देता हूँ की अगर आप TATA Power की EV Charging Station की Franchise लेते हैं तो आपको Company की तरफ से क्या-क्या opportunities मिलेंगी।

तो दोस्तों TATA Powers सारे Charging Standers को Maintain करता है।

इनके पास Different Electric Vehicle Categories के लिए Different different chargers, जो की आपको TATA Power Provide कराएगा।

इनके Power Station के लिए आपको किसी Specific Space की ज़रूरत नहीं है, TATA आप को हर जगह पे अपने Charging Points Provide करता है, फिर चाहे वो आपकी Building हो Office हो, Mall हो या road हो।

इसके अलावा TATA Power लोगों को एक Application भी Provide करता है जिससे लोग अपने Nearby Charging Point को ढूंढ सकते हैं, और अपने vehicle को charge कर सकते हैं, सो ऐसे में आपके आसपास के लोगों को आपतक पहुँचने में Problem नहीं होगी, और आपको Marketing की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 

इसके अलावा अगर आपके मन में इस Franchise Business को लेकर कोई भी Doubt है, या फिर आप confuse हैं की आपको इस Business के लिए कौन कौन से resources की ज़रूरत होगी, और आप इस Charging Point कैसे Run करेंगे इन सब चीजों के लिए भी आपको Guidelines दी जाती है।

साथ ही Company आपको या जो भो employees आप रखेंगे उन्हें इस charging Station को कैसे operate करना है उसकी Training भी Provide करेगी।

यह भी पढ़ो –

Eligibility Criteria –

दोस्तों TATA EV Charging points की Franchise लेने के लिए कुछ Eligibility Criteria भी है।

  1. आप एक Indian Citizen होने चाहिए
  2. आप कम से कम 10th pass होने चाहिए।

Company Requirement

अब दोस्तों इस Franchise को शुरू करने के लिए आपको किन-किन चीजों की ज़रूरत होगी चलिये ये भी आपको बता देता हूँ।

Space –

दोस्तो TATA Powers की Franchise के लिए आपको कितना Space चाहिए ये आपके Location पर Depend करता है क्यूंकी Company अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरह से Franchise देती है।जैसे मान लीजिये आप Fleet Space में Franchise Open करना चाहते हैं तो 1500 से 2000 Sqft space चाहिए होगा ताकि एक साथ कम से कम 2-3 गाडियाँ आ जा सकें।

अगर आप अपने  Building में ये Charging points install करते हैं तो वहाँ के लिए अलग Space चाहिए होगा, आपको 400 से 500 Sq fit Space चाहिए होगा। मतलब आपको इतना Space चाहिए की कोई भी गाड़ी charging के लिए आराम से आ सके और आराम से वहाँ से निकाल सके।

Employees –

आपको कम से कम 2 Employees की ज़रूरत पड़ने वाली है, जिसमें से एक Skilled हो जो Customers की गाड़ी में charging करेगा और दूसरा गाड़ियों की entry करने के लिए होगा।  

Documents – इसके आलवा दोस्तों आपको कुछ Documents की ज़रूरत होगी, जैसे Property Paper या फिर Lease agreement, Local Authority से Approve कराया हुआ NOC, Address proof जैसे Electricity bill, या राशन card, Adhar card & Pan Card.

Investment

Security deposit (it will return when you quit franchise)2.5-3 Lakh
Charging points (1 fast + 1Slow charger) 7.5 Lakh7  minimum (Lakh + 50 k)
Charging Station Setup & Franchise fees10-15 Lakh
Documentation10k
Total20,10,000/- -25,60,000/-

दोस्तों ये मैंने आपको Lumpsum Investment बताया है Actual Investment आपके Type of Franchise और आप कितने charging Points लगाना चाहते हैं उसके उपर Depend करता है।

इसके अलावा आपके पास कम से कम 3-4 लाख रुपये as a Working capital होना चाहिए जिससे शुरुआत में कुछ महीनों तक आप अपने Business को अच्छे से Grow कर पाओ जैसे हर महीने Employees की Salary, Electricity & Maintenance Etc.  

ROI (TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise Business)

अब दोस्तों अगर बात करे ROI या Profit की तो Company आपको हर Unit पर 3 रुपये का Profit margin देती है।

  • 1 Unit = 1 Kilowatt चार्ज होता है।
  • Machine Capacity
  • Fast charging point = 45 kilowatts/ 45 minutes
  • Slow Charging Point = 6-7 kilowatts/45 Minutes

अब अगर बात करे गाड़ियों की तो दोस्तों एक Electric 2 wheeler की battery कम से कम 2 से 2.5 kilowatts की होती है, और एक कार की battery लगभग 30 से 40 kilowatts की होती है।

सो अगर आपने  2 या 3 charging points लगाकर एक दिन में 40 kilowatts की 30 cars और 2.5 kilowatts की 20, two-wheelers  wheelers भी चार्ज कर दी तो

Per day Profit

  • 30 x 40= 1200 kilowatts
  • 2.5 x20 = 50 kilowatt
  • 3 x 1250 = 3750/-

Per month gross profit

  • 1,12,500/-

Net profit

  • 1,12,500 – 50000 (20000salary + 30000 maintenance)
  • 62,500/-

दोस्तों ये Profit Margin मैं आपको मोटा मोटा हिसाब लगा के बताया है, आपका Profit पूरी तरह से आपके Business पर Depend करता हैं। आप ज़्यादा या कम charging Points लगाएंगे तो आपको Profit भी उसीके according होगा।

रही बात Marketing की तो आपको उसमें कोई ज़्यादा Efforts लगाने की ज़रूरत नहीं है, क्यूंकी Company आपको already Mobile Application दे रही है, सो आपके आसपास के जो भी Electric vehicle होंगे उन्हें आपका Charging Point ही application पर show होगा।

और साथ ही TATA Power एक reputed company भी है।

How to apply (TATA Electric Vehicle Charging Station Franchise Business)

अब अगर आप TATA Electric Vehicle Charging Points की Franchise लेना चाहते हैं, तो Company Website पर जाकर वहा के form को fill करो। बादमें वह आपसे contact करेंगे। और आगे की प्रोसेस सुरू होगी।

सो इस तरह से आप TATA Power Electric Vehicle charging Point Franchise ले सकते हैं और अच्छा खासा Profit कमा सकते हैं।

Leave a Comment