Telegram से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money From Telegram in Hindi)
दोस्तों आजकल लोग हर काम Online कर रहे हैं, फिर चाहे वो shopping, हो banking हो या फिर Earning ही क्यूँ न हो।
लोगों के पास online earning के लिए भी कई तरह के option available हैं, जैसे Youtube videos, Facebook, application और Website & और भी बहुत सारे Platforms जिसपे लोग अपना खुद का Account create कर के अपने Contents share कर के अच्छी ख़ासी earning कर रहे हैं।
और उन्ही सारे Platforms में से एक है Telegram, जहां से आज के Time में बहुत सारे लोग सिर्फ Copy paste कर के पैसे कमा रहे हैं।
मैं आपको एक बात पहले ही बता देना चाहता हूँ की Telegram आपको Youtube की तरह पैसे नहीं देगा, बल्कि आप इसके जरिये अपना revenue खुद generate कर सकते हो।
आज की Telegram से पैसे कैसे कमाए पोस्ट में मैं आपको उन्हीं कुछ तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ, जिनके जरिये आप Telegram Channel से पैसे कमा सकते हैं।
Telegram Se Paise Kaise Kamaye यह जानने पहले आप जानो की,
Telegram क्या है?
टेलेग्राम एक क्लाउड बेस्ड इंस्टेंट मैसेगिंग और वॉइस ओवर सर्विस है। टेलीग्राम की स्थापना 2013 में निकोलाई और पावेल ड्यूरोव द्वारा की गई थी। टेलेग्राम का डेटा मोबाइल में नहीं बल्कि टेलेग्राम के क्लाउड पर स्टोर होता हैं।
तो चलिये अब ये जान लेते हैं, की Telegram Se Paise Kaise Kamaye 2024
Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye 2024
#1 Affiliate Marketing करें
दोस्तों सबसे पहला तरेका है, affiliate marketing, बता दूँ की amazon, Myntra, Ajio, Hostgator के साथ साथ और भी कई ऐसी Companies हैं, जो लोगों को अपनी affiliate marketing के लिए commission देती हैं।
सो आप अपने Telegram channel को एक online affiliate Store की तरह use कर सकते हो, और पैसे कमा सकते हो।
आपको Simply इन websites की services & products का Link अपने channel पर paste करना होगा, जिसके बदले में आपको वो Companies commission देंगी।
तो चलिये मैं आपको ये भी बता देता हूँ, किस तरह से आप इन companies के products & services लोगों के साथ share करेंगे, तो आपको earning होगी।
सो दोस्तों आप जिस भी Company की affiliate marketing अपने Telegram channel पर करना चाहते हैं, उनकी website पर जाकर आपको affiliate marketing के लिए अपनी details fill करनी होगी।
जिसके बाद आपका Registration उस website पर हो जाएगा, और Company अपने products & Services का link आपके साथ share करती रहेगी।
और आपको simply अपने channel पर उन links को paste कर के share कर देना है,
सो जो भी products या services को लोग आपके channel पर डाले गए link के through खरीदेंगे, उसपे आपको Company की तरफ से कुछ % का Commission मिल जाएगा।
बता दूँ दोस्तों अप अपने एक channel पर क साथ कईतरह की Companies की affiliate marketing कर सकते हैं।
#2. Link Shortner Service (Telegram Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों कई videos और contents के links काफी बड़े बड़े होते हैं, जिसे कहीं पीआर भी copy paste करने में space ज़्यादा लगता है, और कई बार वो link upload नहीं हो पते।
सो आपको internet पर कई link shortner websites मिल जाएंगे, जिसपे जाकर आपको simply
किसी भी viral video, content या news की लिंक को छोटा कर के उसे अपने telegram channel पर upload कर देना है।
जिसके वाद उस website पर उस बड़ी link को छोटे में convert कर के आपको दे दिया जाएगा, जिसे copy कर के आप अपने channel पर दाल दोगे।
उसके बाद जब भी कोई उस link पर click करेगा, तो उसे एक छोटा सा ad देखने मिलेगा, और उसके बाद वो उस content को देख सकता है।
सो जीतने भी लोग उस link पर click करेंगे, उसके हिसाब से आपको Commission मिल जाएगा।
#3. Educational Channel बनाओ (Share Notes, Practice Questions)
दोस्तों Telegram से पैसे कमाने का अगला तरीका है, Educational Content share करना, और बदले में Subscription लेना।
अब दोस्तों क्यूंकी हम सब ये जानते हैं, की Corona pandemic के बाद जहां online classes का चलन आम हो गया, तो वहीं लोगों के बड़े से बड़े exams भी online ही होते हैं।
सो ऐसे में अगर आप अपने Telegram cannel पर लोगों को Important Notes, previous question papers, tutorial videos, और PDF books provide कराते हैं, तो आप ऐसा कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपकोअपने 2 channels बनाने होंगे, जिसमें से एक channel without subscription होगा, और दूसरा Subscription based
सो आप अपने Subscription based पर channel पर notes, question papers और बाकी के contents share करेंगे,
और उसका link आपण free channel पर share करेंगे, सो जिसे भी आपके contents चाहिए होंगे, वो लोग आपके Subscription based channel को subscribe कर के join कर पाएंगे, और वो content देख या download कर पाएंगे।
और आपकी भी earning होती रहेगी।
साथ ही साथ आप इस तरह के educational channel से affiliate marketing के जरिये और sponsorship क जरिये भी अच्छी ख़ासी income generate कर सकते हैं।
#4. Create & Selling Telegram Channel
दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास उनके telegram channel के लिए subscribers नहीं होते, और उन्हे subscribers बढ़ाने के लिए ज़्यादा time नहीं चाहिए, यानि वो चाहते हैं, की उनके telegram पर जल्दी से जल्दी पैसे आने लगे।
अगर आपके पास ज्यादा subscribers हैं, तो आप दूसरों को उनके नाम के channels बनाकर, और Subscribers add कर के उन्हे वो channel बेच सकते हैं।
जैसे मान लीजिये की कोई ऐसा इंसान है जिसे खुद का एक advertisement channel बनाना है, जिससे वो companies का advertisement share कर के पैसे कमा सके।
सो ऐसे में पहले उसे अपना channel बनाना होगा, subscribers बढ़ाने होंगे, उसके बाद कहीं जाकर उसे deals मिलेंगी।
लेकिन अगर मान लीजिये आपके channel पर खासे subscribers हैं, तो आप उस person को एक channel बनाकर और उसमें अपने ही subscribers add कर के दे सकते हो,
जिससे उसे ज़्यादा subscribers बनाने के लिए time नहीं लगेगा, और deals भी मिलने लगेंगी।
और इस काम के बदले आप उससे पैसे ले सकते हो।
#5. Share Trading Tips Referral, and link
आपको बता दू की telegram Channel से पैसे कमाने का यह एक सबसे अच्छा तरीका है।
क्यूकी आज के time में हर दूसरा इंसान Online Trading कर रहा है, और अप ये देखेंगे, जो भी application या website या channel Online Trading से जुड़े contents लोगों के साथ share करते हैं, उनके channel website या application की reach तेज़ी से बढ़ जाती है।
सो अगर आपको भी Trading से जुड़ी अच्छी ख़ासी Knowledge है, तो आप भी इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आपको इसके लिए, Trading related tips लोगों के साथ share करने होंगे।
साथ ही अगर आप खुद भी Trading करते हैं, तो आप Referral Codes को share कर के भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ट्रेडिंग से जुड़े प्लैटफ़ार्म रेफ़्र्रल का अच्छा पैसा भी देते है।
इसके अलावा कई trading platforms के लिए आप affiliate marketing कर सकते हैं, और साथ ही साथ जब आपके channel को अच्छी ख़ासी reach मिलने लगेगी, तो कई तरह की Trading Companies भी आपको Sponsor करने लगेंगी।
और आपके Channel पर अपना add करने के लिए आपको अच्छा खासा Sponsorship मिलने लगेगा।
#6. Promotional Channel बनाकर Telegram से कमाओ
अब दोस्तों वैसे अभी तक मैंने आपको Telegram से पैसे कमाने के जीतने भी तरीके बताए, उसमें कहीं न कहीं तो किसी न किसी companies का आप promotion कर ही सकते हैं,
तो क्यूँ न सिर्फ Promotions के लिए ही एक Telegram channel बना लिया जाये, जिसपे आप अलग अलग Companies के demand पर अलग अलग तरीके से उनका Promotion कर सको।
जैसे poster share करना, advertisement share करना, schemes की links share करना, किसी company का Article share करना etc.
पर दोस्तों इसके लिए आपके channel पर अच्छे खासे subscribers होने चाहिए, जिससे आपके content को अच्छी ख़ासी reach मिल सके।
इसके लिए आपको शुरुआत में हो सकता है, की कम commission या free में भी कई लोगों का Promotion करना पड़े, और साथ ही अपने Channel की marketing भी करनी पड़े।
पर जब एक बार आपका नाम Market में सब को पता चल जाएगा, तो आपको Promotional deals भी मिलेंगी, और आप अच्छे खासे पैसे भी कमा पाओगे।
#7. Movie Uploading Channel बनाओ
अब दोस्तों पहले कैसा होता था, की जब भी कोई नयी मूवी आती थी, तो हम website से उसे download करते थे, लेकिन जब से telegram आया है, तब से लोग ज़्यादातर इसका use नयी movies को download करने के लिए करते हैं।
ऐसे में अगर आप खुद के channel पर movies upload करते हैं तो भी आप अच्छी ख़ासी earning कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Telegram पर URL2file search करना होग, जिसके बाद आपके पास एक screen खुलेगी।
जिसमें आपसे link मांगा ज्येग, सो ऐसे में आप google पर जिस भी लिंक से movie download करते हैं, उसपर जाकर particular movie के download process तक जाना होगा, आपको movie download नहीं करनी, बल्कि उस page का URL copy कर के URL2file पर paste कर देना है।
जिसके बाद पहले movie का लिंक आपके channel पर upload हो जाएगा, और लोग वो movie download कर के देख पायेंगे।
अब सवाल ये है की इसे पैसे कैसे कमाएंगे, तो दोस्तों इसके लिए आपको एक और channel बनाना होगा, जिसपे अपने movie links वाले channel के links share करेंगे, और जिसे भी वो channel join करना होग, वो लोग आपके channel को कुछ charges देकर subscribe करेंगे, जिसके बाद वो लोग movie download कर पाएंगे।
#8. Bots बनाकर पैसे कामाओ
यदि आपको प्रोग्राममिंग आती है को आप दूसरे बिजनेस के लिए bots बनाकर टेलेग्राम से अच्छा पैसा कमा सकते हो। बहुत सारे प्रोग्रामर इस तरीके का उपयोग करके पैसे कमा रहे है।
#9. Latest App को Promote करके टेलेग्राम से earning करें
आपको पता होगा की आजकल मार्केट मे कितने सारे apps लॉंचहो रहे है ऐसे में apps जल्दी download पाने केल लिए लोगोकों रेफर करने पर पैसे देती है।
तो ऐसे में यदि आपका एक टेलेग्राम चैनल होगा तो आप इन apps को रेफर करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।
मैं आपको इतना ही कहना चाहूँगा की प्रमोट करने से पहिले आप एकबार वह जनलो की वह apps साचा में अच्छे हो। ताकि आप गलत चिजे लोगो को शेर ना करो।
#10. Stickers और Wallpaper Design बेचो
यदि आप एक क्रिएटिव इनसान है तो Stickers और wallpaper बना सकते हो। यदि आप unique wallpaper बनाओगे तो लोग जरूर उसको खरीदेंगे।
टेलेग्राम से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है।
Step By Step Telegram से पैसे कैसे कमाना सुरू करे
Step 1 : टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी एक Niche & Topic तय करना है। telegram पर हर niche के लोग है आप अपने पसंदीदा niche को तय कर सकते हो।
Step 2 : अपने Topic के संबंधित चैनल का नाम सोचो।
Step 3 : टेलीग्राम चैनल बनाओ।
Telegram Channel कैसे बनाए?
- आपको simply Telegram download करना है, और अपना Number register करना है।
- उसके बाद आपको आपकी Screen पर एक pencil का Symbol नज़र आएगा, जिसपे click करें।
- उसके बाद आपके सामने एक tab blink होगा, जिसपे आपको Not now पर click करना है।
- फिर आपके सामने left side में 3 options होंगे, जिसमें से आपको New channel पर Click करना होगा, और अपने channel का नाम, और description डालकर एक Link भी create करना होगा।
Step 4 : चैनल बनाने के बाद उसपर आपके Subscribers को ध्यान मे रखते हुये अच्छा कंटैंट चैनल पर लगातार डालना है। आप कंटैंट के रूप में short video, text content, audio content, photos, links डाल सकते हो।
Step 5 : Telegram Channel को प्रमोट करो।
- Telegram Ads प्लैटफ़ार्म का उपयोग करके आप sponsorship massage भेज सकते हो।
- Facebook, YouTube, Quora, Instagram जैसे प्लैटफ़ार्म का यूज करके अपने चैनल के बारे मे बताओ।
- चैनल को अलग अलग directories में add करो।
- दूसरे influencers के साथ जूडो।
- अपने टॉपिक के संबंधित चैनल से जूडो।
Conclusion
दोस्तों बता दूँ की इसके अलावा आप और भी कई तरह से Telegram से पैसे कमा सकते हो, मुझे लगता है टेलेग्राम से हर फील्ड के लोग पैसा कमा सकता है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा Telegram Se Paise Kaise Kamaye यह लेख जानकारी पूर्ण लगा होगा। दोस्तो मैं आपको बता दू की टेलेग्राम अब सोशल मीडिया साइट से ज्यादा बन चूका है क्यूकी यह सभी के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। influencer, businesses, Student, Youtuber, Teacher, Marketer जैसे सभी को इसका फायदा हो रहा है।
आशा करता हू की आप भी जल्द ही Telegram Channel Se Paise Kamane लगोगे।
हमने आपको Telegram से पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीके बताए है। इसके अलावा अगर आपके mind में कोई और भी तरीका है, telegram से पैसे कमाने का तो Comment section में लिखकर मेरे साथ ज़रूर share कीजिएगा।
FAQ
Telegram पर subscription channel कैसे बनाया जाए?
आपको सिंपली एक private channel create करना है।
उसमें जाकर आपको donate search करना है।
टेलीग्राम चैनल बनाने से क्या फायदा होता है?
आप टेलीग्राम चैनल की मदद से लोगोके साथ अपनी सर्विसेस और प्रॉडक्ट की जानकारी साझा कर सकते हो। यदि वह जानकारी या प्रॉडक्ट लोगोकों पसंद आती है ओ वह आपसे खरीद भी सकते है। इस तरह आप टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते हो।
टेलीग्राम चैनल कैसे जॉइन करे?
app को ओपन करो।
सर्च बॉक्स में जिस चैनल को जॉइन करना है उसका नाम डालो।
नीचे जॉइन बटन पर क्लिक करो।
कोनसे देश में टेलीग्राम सबसे ज्यादा यूज करते है?
टेलीग्राम का सबसे ज्यादा यूज भारत, ब्राझील और स्पेन मे होता है।
टेलीग्राम पर कितने पैसे मिलते है?
टेलीग्राम यूट्यूब की तरह कोई पैसे नहीं देता लेकिन आप इससे ऊपर बताए हुये करिकोका उपयोग करके 10 से 40 हजार महिना कमा सकते हो।