KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Wedding Business Ideas in Hindi|शादी संबंधित बिज़नेस आइडियाज

Wedding Business Ideas in Hindi (वेडिंग संबंधित बिज़नेस आइडियाज)

Wedding Business Ideas in Hindi

दोस्तों india में wedding session वो time होता है, जब लोग अपनी हैसियत से ज़्यादा खर्च करते हैं, ऐसे मे आप वेडिंग संबंधित बिज़नस करके अच्छा पैसा कमा सकते हो, एक report के according Indians एक शादी पर लगभग 20 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ तक भी खर्च कर देते हैं।

और इसी session के बीच कुछ ऐसे business हैं जो लाखों करोड़ों कमा लेते हैं, और उनका सालभर का खर्च भी निकाल जाता है, क्यूंकी पूरे साल में कम से कम 6 महीने तो india में wedding session रेहता ही है।

अगर आप भी wedding session में कोई ऐसा Business शुरू करते हैं तो आपको भी अच्छा खासा Profit हो सकता है।

अब आप सोचेंगे की कौन सा Business करू? इसके लिए Wedding Business Ideas in Hindi इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे Businesses के बारे में बताने वाला हूँ, जिसको शुरू कर के आप Wedding session में ही अच्छा खासा amount earn कर लेंगे।

Destination Wedding Planning Business

दोस्तों शादी एक ऐसा मौका होता है, जो life time के लिए यादगार बन जाता है, और हर कोई अपनी capacity के according इसमें ज़्यादा से ज़्यादा खर्च करता है, especially India में।

और आजकल एक नया Fashion चल गया है Destination Wedding का, सो जो लोग capable है वो destination wedding करते ही हैं,

लेकिन Problem ये आती है की उन्हें समझ नहीं आता की वो कौन सी destination fix करे या destination fix हो भी जाती है तो, सबसे बड़ी tension रहती है की वहाँ पर सारी arrangement कैसे करेंगे? लोगों के आने जाने के लिए क्या कैसे करना है? Hotels कौन से सही हैं कौन से नहीं?

और भी बहुत सी Problems सामने आती हैं, सो इन्हीं problems को एक Destination Wedding Planner Solve करना है। यदि आप यह काम start करते हो तो आपको नीचे के सभी काम करने होते है।

  • Contract Negotiation and Booking
  • Event Timeline Management
  • Room Allocation for Destination Weddings
  • Duty Manager Co-ordination
  • On-Day Coordination

यानि Destination suggest करने से लेकर लोगों के रहने, event schedule करने और लोगों के जाने तक का इंतजाम आपको करना होगा।

अब अगर बात करे आपके Profit या Income की तो market में destination wedding planners के सिर्फ charges ही 50,000-300,000 तक है, और उसे आप destination और numbers of responsibilities के according charge कर सकते हैं।

Bride Cloths & Accessories Business

Weddings में सबसे ज़्यादा cloth & accessories अगर किसी के लिए ली जाती हैं, तो वो होती है Bride, जिसके लिए बहुत से cloths जैसे लहंगा choli, शादी की चुन्नी, साड़ियाँ, suits etc. लिए जाते हैं, और accessories की बात करे तो हर कपड़े के साथ neckless set, चुड़ियाँ, माँगटीका और भी बहुत jewelries, लोग खरीदते हैं।

लेकिन यहाँ पर भी एक Problem निकल कर आती है, की किसी भी एक shop पर आपको सारी चीजें शायद ही मिलेंगी, सो आप इस तरह का business कर सकते हैं,

इसके लिए आपको simply एक shop लेनी होगी, और वहाँ पर bridal suits से लेकर wedding लहंगा, और gown के साथ साथ जो भी accessories दुल्हन के लिए ज़रूरी होती हैं, वो सब रखना होगा,

जिससे लोगों को भी अलग अलग चीजों के लिए अलग अलग shops पर न जाना पड़े और आपको भी ज़्यादा से ज़्यादा customers मिल सकें।

इसके अलावा कई लोग ऐसे होते हैं, जो बहुत भभारी री jewelry या कपड़े खरीदने में पैसे waste नहीं करना चाहते, क्यूंकी इस तरह के cloth & accessories मुश्किल से 1-2 बार ही पहने जाते हैं, और उसके बाद cupboard में पड़े रहते हैं।

तो ऐसे में लोग कपड़े और Jewelry rent पर ही लेना पसंद करते हैं, सो आप उन्हें rent पर भी ये चीजें Provide कर सकते हैं, और 24 hrs के according charges ले सकते हैं।

Wedding Groom Cloth & Accessories Business

दोस्तों ladies cloths & accessories तो कई shops & showrooms में आसानी से मिल ही जाएंगे, लेकिन problem होती है Gents के cloths & accessories की, जो कहीं पर भी गिने चुने ही मिलते हैं, और जब बात दूल्हे की हो तो Local market में उनके लिए cloths & Accessories या तो मिलते नहीं या मिलते भी हैं तो बहुत limited designs होते हैं, और एक ही shop पर cloth & accessories नहीं मिलते।

सो आप अपने area में एक ऐसी shop या showroom open कर सकते हैं, जहां पर दूल्हे के लिए readymade cloths & accessories आसानी से मिल जाए।

इस तरह के business के लिए आपको main market में shop लेनी होगी, और readymade cloths के साथ साथ आप fabric के pieces भी रख सकते हैं, जिससे अगर किसी को बने बनाए कपड़े नहीं पसंद आ रहे तो वो आपसे piece खरीद सकते हैं।

साथ ही अपने यहाँ 1 tailor भी रखना होगा जो Fitting और altering का काम करेगा, इसके अलावा आप किसी tailor से tieup भी कर सकते हैं, तो जिसे भी कपड़े सिलवाने होंगे वो उनके पास चले जाएंगे, और आप उससे भी commission कमा पाएंगे।

अगर बात करे income की तो यहाँ आपको 100% से ज़्यादा का Profit होता है, for example अगर आप surat market या delhi के chandni chowk से एक शेरवानी लेते हैं, तो आपको wholesale price में 3000-6000 रुपये तक की मिल जाएगी, और retail में आप इन्हें 8000 से 20,000 तक की range में बेच सकते हैं।

उसी तरह से बाकी की accessories जैसे sehra, mala, brooch में भी आपको अच्छा खासा profit margin मिल जाएगा।

Wedding Photo & Videographer Business

दोस्तों आज के time में शादी पक्की होते ही लोग कई तरह के photoshoots & videography कराने में जुट जाते हैं, जैसे 1st meeting photoshoot, pre-wedding photoshoot, engagement photoshoot और शादी में तो सभी rituals के photoshoots होते ही हैं।

और एक दिन के photoshoot का कम से कम अगर आप budget पकड़ कर चलेंगे तो 10 हज़ार रुपये तो लोग charge करते ही हैं,

और wedding photoshoot का contract कम से कम 20,000 से start होता है, तो अगर आप wedding session में ही photoshoot और videography करते हैं, तो एक शादी से आप कम से कम 30-40 हज़ार या उससे भी ज़्यादा earning कर सकते हैं।

और एक महीने में आपने अगर 10 शादियों का overall contract ले लिया तो आप महीने के 9 से 10 लाख रुपये आराम से कमा लेंगे।

और पूरे session में आप कितना कमा सकते हैं इसका अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं, अगर investment किबत करे तो आपको यहाँ पर सिर्फ 1 time investment लाग्ने वाला है, जिसमें camera, video camera, और Lights चाहिए होंगी, जिसमें लगभग 2-4 लाख तक का खर्च आयेगा, और help के लिए आपको एक assistant भी रखना होगा, और उसे अप चाहें तो per day या per contract के हिसाब से payment कर सकते हैं।

Wedding Mehendi and Makeup Contract Business

जब बात शादी की हो तो, एक चीज तो दूल्हा और दुल्हन दोनों के यहाँ पर common है और वो है मेहँदी और makeup दूल्हा और दुल्हन दोनों side की महिलाएं, और Bride & groom को मेहँदी लगानी ही होती है, साथ ही महिलाओं को makeup भी कराना होता है।

तो ऐसे में बहुत सी जगहों पर bride के makeup के लिए तो makeup artist book हो जाती है, लेकिन घर की जो बाकी औरतें और लड़कियां होती है, उन्हें कोई खास option नहीं मिलता, जिसकी वजह से या तो वो खुद makeup करना better समझती हैं या फिर किसी भी आसपास के local parlor में जाकर उन्हें makeup करना पड़ता है,

और parlors में urgency देखते हुये मुहमंगा charge भी मांगा जाता है, सो ऐसे में makeup & Mehandi का contract ले सकते हैं, और लोगों को makeup artists और मेहंदी designers Provide कर सकते हैं,

इस काम में आपको सबसे पहले contacts चाहिए होंगे, सो parlors, मेहँदी artists और salons से contact कर सकते हैं, और लोगों को इनसे जुड़े कामों का contract दे सकते हैं।

आप चाहें तो अपना खुद का एक ऐसा online platform बना सकते हैं, जिसके through मेहँदी artists और makeup artists आपसे जुड़ सके और आप उन्हें काम दिला सकें।

अब बात कर लेते हैं earning की तो यहाँ पर आप जो भी charge करेंगे उसमें आपको अपना commission जोड़कर total charges बताना होगा, और लोगों से online या offline payment लेना होगा,  उसके बाद काम पूरा होने पर आप अपना commission रखकर artists को payment कर देंगे।  

इसमें bridal makeup & मेहँदी का आप अलग से charge करेंगे, जिसमें आपका commission भी अलग होगा।

Offline Matrimony (marriage bureau) – Wedding Business

अब दोस्तों आज के time में भले ही लोग online matrimony के through शादी करते हों, लेकिन आज भी लोगों को जितना भरोसा रिश्तेदार, पड़ोसी, या किसी भी ऐसे इंसान के बताए हुये रिश्तों पर होता है जो face to face मिल सके, और मिलवा सके, उतना भरोसा Online Matrimonial sites पर नहीं होता।

लेकिन problem ये है की आज की societies ऐसी होती जा रही हैं की लोग सिर्फ खुद से मतलब रखते हैं, आसपास में किसी से कोई मतलब नहीं होता, और ऐसे में न तो ऐसे रिश्तेदार मिलते हैं, और न ही पड़ोसी मिलते हैं जो किसी के लड़के या लड़की के लिए अच्छा रिश्ता बताए।

तो इसी Problem से आपके लिए एक opportunity निकाल कर आती है, आपको सिर्फ एक office खोलना है, और अपनी marketing करनी है, Bride & groom का Data आपको अलग अलग Matrimony, community magazines और आसपास के लोगों से मिल जाएगा,

सो जिसकी भी जैसी demand और need हो उसके according आपको उन्हें रिश्ता बताना होगा, और उन्हें face to face meeting करानी होगी।

लेकिन एक बात ध्यान रहे, ये काम काफी risk वाला है, सो आपको सिर्फ इस बात पर ध्यान देना है की जो भी profile आपके पास आ रही है, वो genuine हो।

आप चाहें तो उनकी police verification भी करा सकते हैं, जिससे आप किसी को भी रिश्ता बताए तो, उसमें कोई problem न हो।

इस business में सबसे important factors होते हैं, contacts, legally जान पहचान, लोगों का trust और Marketing  अगर आप इन सभी factors को fulfill कर लेते हैं, तो आपका ये business अच्छे से चल पाएगा।

रही बात earning की तो यहाँ आपको registration fees रखनी होगी, और साथ ही साथ में जो भी charges police verification और बाकी की formalities में लगते हैं, वो अलग से लेना होगा।

और रिश्ता पक्का होने पर आपको आपके बहुत से clients Tip भी देंगे।

Wedding Transport Contractor Business

दोस्तों शादी में एक और business ऐसा है जो खूब चलता है, और वो है Transport का Business, शादियों में बहुत से ऐसे Rituals होते हैं, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को एक दूसरे के यहाँ जाना आना होता है। ऐसे में हमारा अगला Wedding Business Ideas होगा Transport Contractor का।

बारात के लिए तो गाडियाँ चाहिए ही होती हैं, साथ ही साथ में लोग ये भी देखना चाहते हैं की दूल्हा किस गाड़ी में बैठकर आया है, या विदाई किस गाड़ी में बैठा कर होगी।

लेकिन जिस भी घर में शादी होती है, उन्हें इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं होती और तब लोग ढूंढते फिरते हैं  की कोई ऐसा इंसान मिल जाये जो बरातियों और दूल्हे दोनों के लिए गाड़ियों का इंतेजाम कर दे, और इसके लिए उन्हें काफी भागदौड़ भी करनी पड़ती है।

लेकिन ऐसा हो जब लोगों की एक call पर उनकी ये सबसे बड़ी मुश्किल खत्म हो जाए?

और यही काम करेंगे आप, आपको सिर्फ लोगों से गाड़ियों का Contract लेना है, और उन्हें arrange करना है, अब आप सोच रहे होंगे अरैंज कैसे करे?

तो इसके लिए आपको Tour & travels वालों से tieup करना होगा, बहुत सी ऐसी companies हैं जो cars rent पर देत हैं, उनसे Tieup करना होगा, और जो लोग अपनी cars rent पर देना चाहते हैं, उनसे भी आप tieup कर सकते हैं।

रही बात earning की तो इसमें भी आपकी earning commission से ही होने वाली है, सो आप जो भी price अपने client को बताएँगे, उसमें अपना commission add कर देंगे, इससे companies को भी business मिलेगा और आप भी wedding session में कमा पाएंगे।

Conclusion – Wedding Business Ideas in Hindi

सो दोस्तों ये था Wedding Business Ideas in Hindi का पोस्ट जिसमे मैंने आपको कुछ ऐसे Businesses के बारे मे बताया है जिन्हें अगर आप wedding session में करते हैं, तो आप महीने के लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।

FAQ

शादी का बिज़नस कैसे करें?

1. शादी का कोनसा बिज़नस करना है यह तय करें।
2. उस बिज़नस का प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त करें।
3. अपना बिज़नस प्लान बनाये।
4. ऑफिस के लिए अच्छी जगह चुनकर ऑफिस अपने हिसाब से बनाए।
5. अनुभवी, नए, और यंग कर्मचारियोकी नियुक्ति करें।
6. सप्लायरों को contact करें।
7. बिज़नेस का ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग प्लान तय करें।

वेडिंग प्लानर कौन होते हैं।

वेडिंग प्लानर वह होते हैं जो वेडिंग से जुड़ी सभी चीजों को संभालता हैं। जैसे की वेडिंग जगह कोनसी होगी, जगह कैसे सजाई जाएगी,
शादी में खाना कोनसा बनेगा, आने वाले लोगोकि सही व्यवस्ता करना इत्यादी..

Leave a Comment