Village Business Ideas in Hindi (गाँव के लिए 9 यूनिक बिजनेस आइडिया)

दोस्तों आज के time में बढ़ती technlogy के साथ साथ हमारे देश के बड़े बड़े शहरों में तो कई तरह के नए नए Businesses open हो रहे हैं लेकिन,
अपने देश के अगर गाँव की बात की जाए तो वहाँ न तो लोगों के पास Investment के लिए ज़्यादा बड़ा budget है, और न ही वहाँ technology उतनी ज़्यादा Advance है की लोग online business कर सके, या high quality और Power Consuming Machine use कर के कोई Business कर सके।
और अगर आप भी किसी ऐसे ही Business idea की तलाश में हैं जिसमें न तो ज़्यादा Investment हो न ही ज़्यादा Machinery का use हो तो आपको यह पोस्ट आखिर तक जरूर पढ़ो।
तो चलिये जानते हैं उन 9 Low budget & High Profit Village Business ideas के बारे में।
9 Village Business Ideas in Hindi
1. Digital सेवा केंद्र
दोस्तों अगर आप अपने गाँव जाते आते होंगे तो आप ये जरूर देखते होंगे की, गाँव के लोग किसी भी तरह का Form भरवाने के लिए,
या money transfer करने के लिए, या फिर किसी भी तरह के online registration और documentation के लिए गाँव से दूर market में किसी digital Seva Kendra में जाते हैं,
जहां online application भेजना, या किसी exam के लिए apply करना, आधार कार्ड या पेंकार्ड के लिए अप्लाई करना जैसे सारे digital काम किए जाते हैं।
दोस्तों ये डिजिटल सेवा केंद्र कई गाँव में तो आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन कई गवों में ये सुविधा काफी दूर के बाज़ार में होती है।
सो ऐसे में अगर आपके गाँव में आसपास कोई ऐसा डिजिटल सेवा केंद्र नहीं है और आपको digital Documentation की Knowledge है तो आप ये Business वहाँ पर शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए होगा 1-2 computer, Scanner & Printer, ऑफिस के setup के लिए एक 10 by 15 का room और Internet connection जिससे आप ये काम कर सके।
दोस्तों ऐसा करने से जहां आपके गाँव में रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी तो वहीं आप भी इस काम से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
2. RO Water Plan (Village Business Ideas in Hindi)
दोस्तों अगला Business idea लोगों की health से जुड़ा हुआ है, अब जैसा की आप जानते ही हैं की आए दिन कोई न कोई नयी बीमारी आ रही है।
तो ऐसे में hygienic food और साफ पीने का पानी आज के टाइम में हम सब की ज़रूरत बन चुका है, अब दोस्तों शहरों में तो RO water supply भी अच्छी है और लोगों ने अपने घर में RO भी लगा के रखा है।
लेकिन अगर गाँव की बात करे तो आज भी 42.9% Population पीने के लिए Hand pump के पानी पर ही depend है।
जिसकी वजह से लोगों को कई जानलेवा बीमारियाँ होने का खतरा रहता है जैसे Cholera, Diarrhea, Dysentery, Hepatitis A, यहाँ तक की Typhoid and Polio भी।
तो दोस्तों ऐसे में आप किसी ऐसी जगह पर RO water का plant खोल सकते हैं, जहां आसपास के area में RO water Supply की सुविधा न हो।
इसके लिए आपको कम से कम 2 से 3 हज़ार Sq. Ft. space की ज़रूरत होगी, जो की गाँव में आपको आसानी से मिल भी जाएगी।
वहाँ पर आप अपना पानी filter करने का plant लगाएंगे और, साथ ही आपको कुछ bottles चाहिए होंगे, जिनमें आप supply के लिए पानी भरेंगे।
और साथ ही साथ लोगों तक पानी पहुँचने के लिए कोई three wheeler या 4 wheeler गाड़ी चाहिए होगी।
जिससे आप आसानी से लोगों तक साफ पीने का पानी supply कर के अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
इस business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 से 3 लाख तक का investment चाहिए होगा।
3. Geet Mandali (गाव में उद्दोग)
अब दोस्तों अगला Business idea हमारे Culture से जुड़ा हुआ है, जो हम Indians कहीं भी चले जाए उसे नहीं छोड़ सकते।
बस इसी बात को गाँव की औरते अपना Business बना सकती हैं, और कई औरते तो ये Business कर भी रही हैं।
दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं की हम Indians के यहाँ जो कुछ भी खास होता है उसमें गाना बजाना तो होता ही है।
और उसी गाने बजाने का अहम हिस्सा है हमारे लोकगीत जिन्हें शादी ब्याह में, बच्चे जन्म होने पर, और भी बहुत सारे rituals पर गाँव की या मोहल्ले की औरते गाती हैं।
लेकिन कई घर ऐसे होते हैं, जिंका घर तो गाँव में है, लेकिन वो लोग दूसरे शहरों में चले जाते हैं, जिससे उन्हें गाँव के गीत, रीति रिवाज की कोई खास समझ नहीं होती, और किसी खास मौके पर उन्हे अपने लोकगीत नहीं आते।
ऐसे लोग किसी गीत मंडली को hire करते हैं अपने rituals में गीत गाने के लिए, जो हर रस्म से जुड़े गीत उन्हीं की भाषा में गाते हैं।
सो अगर आप को भी अपने यहाँ के लोकगीत आते हैं तो आप भी अपना गीत मंडली बनाकर और गाँव की दूसरी औरतों के साथ मिलकर कुछ music instruments के साथ ये Business शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अच्छी ख़ासी marketing की ज़रूरत पड़ेगी, क्यूंकी जितनी ज़्यादा marketing होगी उतना ही ज़्यादा आपको Business मिलेगा।
यह भी पढ़ो –
- Medical Cap Making Business Best Business Idea in 2024
- How to Start a Costume Rental Business in Hindi
- 4 Profitable Plant Farming Business Ideas In India
- 9+ Pro Tips & Creative Business Ideas
4. Flower Farming (Village Business Ideas in Hindi)
अब दोस्तों बात कर लेते हैं अगले Business idea की, जो पूरे साल चलने वाला Business है, और हर धार्मिक काम, festivals, functions और rituals सब में उसकी demand होती है।
और वो Business idea है Flowers Farming, जिसके लिए आपको Farming के लिए कम से कम 1 एकड़ ज़मीन चाहिए होगी जो की गाँव में मिलना कोई बड़ी बात नहीं है वहाँ आप अलग अलग तरह के फूलों की farming कर पाये।
इसके अलावा आपको कुछ gardening के equipment और फूलों के बीज चाहिए होंगे।
और जो सबसे ज़्यादा ज़रूरी है, वो है फूलों के बारे में अच्छी ख़ासी Knowledge, की कौन सा फूल कौन से मौसम में होता है, किस फूल की Farming के लिए क्या क्या चीजें चाहिए होंगे etc.
सो अगर आप Flowers की Farming में interest रखते हैं, तो आप फूलों की खेती से 1 एकड़ जमीन से 1 बार में लगभग 70 हज़ार रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
और रही बात Business मिलने की तो दोस्तों आप event management की company से tie-up कर सकते हैं, आप direct फूलों की मंडी में अपने फूल भेज सकते हैं।
और साथ ही आप कई तरह के Flower shops से tieup कर सकते हैं, जहां अलग अलग तरह के फूलों के bouquets बनते हैं।
और इस तरह आप अपना फूलों का Business कर सकते हैं।
5. Farming Equipment and Products (गाव के लिए बिजनस)
दोस्तों अगला Business idea किसानों से जुड़ा हुआ है, और उसे शुरू कर के आप अपने आसपास के किसानो की help भी कर सकते हैं।
दोस्तों ये business idea है Farming से जुड़े equipment और Products का, दोस्तों अगर आप गाँव में रहते हैं तो ये बात अच्छे से जानते होंगे की Markets गाँव से थोड़े ज़्यादा दूर होते हैं,
जिसकी वजह से किसानों को बीज, खाद, fertilizers और खेत के लिए जो equipments लगते हैं वो सब लेने के लिए main market में जाना पड़ता है।
अब जिन गावों के आसपास Markets हैं वहाँ के किसानो को तो Problem नहीं हैं, लेकिन कुछ गाँव ऐसे भी हैं जहां पर Market जाने आने में Traveling में 150 से 200 रुपये का खर्चा अजाता है।
तो ऐसे गाँव में आप किसानो की सुविधा के लिए Faming Equipment और products की Shop खोल सकते हैं।
जिससे किसानो को अपने आसपास में ही खेती से जुड़ी सारी चीजें जैसे बीज, खाद fertilizer, और बाकी के जो भी equipments होते हैं वो आसानी से मिल जाएंगे
और farming के कामों को Convenient बनाने के साथ साथ आप भी अपनी Income Generate कर सकते हैं।
6. Screen Printing (गाव के लिए बिजनस)
दोस्तों अब जिस Business के बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ, वो है Screen Printing का जो की काफी सालों से चला आ रहा है।
सो अगर आपको Screen Printing में interest और Knowledge है तो आप ये Business शुरू कर सकते हैं, क्यूंकी दोस्तों अब भले ही ये Business पुराना ज़रूर है लेकिन इसका Trend कभी नहीं रुकने वाला
क्यूंकी अपने India में लोग किसी भी खास मौके पर Cards छपवाना नहीं भूलते, फिर चाहे वो शादी हो, Baby shower हो, बच्चे का पहला Birthday हो या कोई और सामाजिक या Family Function।
सो ऐसे में अगर आप किसी ऐसी जगह पर Screen printing का Business Start करते हैं, जहां इसकी Demand काफी ज़्यादा हो तो आप इस Business से अच्छी ख़ासी earning निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको Screen Printing Machine लेनी होगी, आप चाहे तो Electricity से चलने वाली machine ले सकते हैं, और चाहे तों हाथो वाली Machine ले सकते हैं।
अगर investment और Profit की बात करे तो आप इस Business को 40 से 50 हज़ार के one time investment में शुरू कर के सालों साल महीने का 50 से 60 हज़ार रुपये आराम से कमा सकते हैं।
7. Baby Equipment on Rent (Palna, Walker) (गाव के लिए बिजनस)
दोस्तों अगला Business जुड़ा है बच्चों से, देखिये गाँव में कई घर ऐसे होते हैं जहां पर बच्चा एक होता है लेकिन पूरा घर इतने खिलौनो से भरा होता है की उनमें कई बच्चे खेल पाएंगे,
साथ ही उन बच्चों के लिए घर में किसी चीज की कमी नहीं होती, जैसे पालना, Baby Walker, और भी कई चीजें जो बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ साथ बदलती रहती हैं।
लेकिन कई परिवार इतने गरीब भी होते हैं जो अपने बच्चों के लिए ये सब चीजें नहीं खरीद पाते, और ये सोचकर रेह जाते हैं की कल को बच्चा बड़ा हो जाएगा तो ये चीजें किसी काम की नहीं रहेंगे तो इसमें क्यूँ ही पैसे डालना।
लेकिन इनसब के चक्कर में वो बच्चे का बचपन खुशी के साथ नहीं जी पाते।
सो ऐसे परिवारों को ध्यान में रखते हुये आप एक ऐसी shop खोल सकते हैं, जहां आप बच्चों से जुड़ी चीजें और खिलौने किराए पर दे पाये।
इससे जहां लोगों को कम पैसों में अपने बच्चों के लिए खिलौने मिल जाएंगे तो वहीं आप भी अपनी income generate कर पाएंगे।
इसमें शुरुआत में आपको 1 से 1.5 लाख का investment करना पड़ेगा लेकिन आप इससे साल भर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इस Business के लिए आपको एक 500 से 600sqft space की ज़रूरत होगी, और कुछ खिलौने और equipment की जो थोड़े expensive हों।
8. Rural Hotel (Village Business Ideas in Hindi)
आज के time में पूरे india में heatwave आई हुई है जगह जगह गर्मी की वजह से high alert दे दिया गया है, schools band कर दिये गए है और लोग थोड़ी ठंडक पाने के लिए गावों की तरफ भाग रहे हैं।
और ये बात तो हम सब जानते हैं की जहां greenery होती है, वहाँ आँखों से लेकर आत्मा तक को सुकून मिलता है।
लेकिन शहरों में हरियाली दिन ब दिन खत्म होती जा रही है, जिसकी वजह से लोग अपने weekends और छुट्टियों में farmhouse या resort में जाना पसंद करते हैं, जहां उन्हें थोड़ी ठंडक मिलती है।
सो आप भी कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिससे लोगों को अपनी daily busy और Pollution से भरी life से छुटकारा मिल सके, आप लोगों के लिए Agro tourism जैसा कुछ कर सकते हैं।
इसके लिए आप agri tourism नाम के एक organization से inspiration ले सकते हैं, जो की mostly किसानों को empower करने के लिए बना है।
सो आप अपना कुछ अलग perspective रख सकते हैं, जैसे आप एक ऐसे गाँव में रहते हैं जहां से cities काफी पास हैं, तो आप एक बड़ी सी जगह पर पूरा गाँव का atmosphere design कर सकते हैं, जिससे वहाँ आने वाले लोगों को बिलकुल गाँव जैसी feeling आए।
जैसे मिट्टी के rooms, मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाना, पीतल और कांसे के बर्तनों में serve करना, ऐसी gaming activities जिसमें internet या electricity की कोई ज़रूरत न हो, जैसे मिट्टी के बर्तन बनाने की activity, पतंग उड़ाना, carom, chess, etc.
9. Flower Farming
दोस्तों india culture और festivals का देश है, यहाँ हर दिन कोई न कोई festival, function और rituals होते ही रहते हैं, और हर ritual, function या festival में फूलों का use तो होता ही है, कभी rituals के लिए, कभी decoration के लिए और कभी किसी के स्वागत के लिए।
सो अगर आपके पास गाँव में Farming land है, या अगर आप rent पर ले सकते हैं, तो आप Flower farming का business शुरू कर सकते हैं, फूल भी 2 तरह के होते हैं जैसे गेंदा, मोगरा, jasmine, और rose ऐसे फूल हैं जो normally आपको कहीं भी मिल जाएंगे, daily basis पर use भी किए जाते हैं, और इंका price भी कोई बहुत ज़्यादा नहीं होता,
लेकिन कुछ फूल ऐसे होते हैं, जो महंगे भी होते हैं, और वो rarely market में भी मिलते हैं, जैसे lotus, lily, Tulip etc. सो आप इन दोनों तरह के flowers की खेती भी कर सकते हैं और अच्छे price पर बेच सकते हैं।
अब इस business को करना कैसे है वो मैं आपको बता देता हूँ, देखिये सबसे पहले आपको अच्छी ख़ासी land चाहिए होगी, जहां आप फूल उगाएँगे, अगर आपके पास अपनी land नहीं है तो आप rent पर ले सकते हैं और किसी को रखकर आप farming करा सकते हैं।
रही बात फूल बेचने की तो आप अपने आसपास की फूल मंडी में बेच सकते हैं, इसके अलावा आप ऐसे clients से भी contract ले सकते हैं, जिन्हें ज़्यादा फूलों की ज़रूरत हो और उनकी डिमांड के according आप फूल उगा कर उन्हें provide कर सकते हैं।
इस business idea में आपके दिमाग में ये doubt आ सकता है की हर मौसम में हर फूल नहीं होते specially ज़्यादा गर्मियों के मौसम में, तो ऐसे में आप artificial weather generate कर सकते हैं, उसके लिए आपको social media पर बहुत से तरीके मिल जाएंगे।
Conclusion – Village Business Ideas in Hindi
तो दोस्तों ये था 9 Village Business Ideas in Hindi का पोस्ट. जिसमे हमने आपको ऐसे Business idea जिनहे आप गाँव में रहकर बिना advance technology के शुरू कर सकते हैं।
और इन सारे Businesses में आपको सबसे ज़्यादा ज़रूरत होगी अच्छी marketing की, क्यूंकी Marketing जितनी ज़्यादा होगी आपका business भी उतनी ही तेज़ी से grow करेगा।
सो इनमें से आपको सबसे best Business idea कौन सा लगा मुझे comments में लिख कर बताइये, जिस भी Business के लिए ज़्यादा Comments होंगे मैं उनपर पूरी रिसर्च करके आर्टिकल लिखुंगा और आखिर मे यही कहना चाहूँगा की यदि आप गाव रह रह है तो आप इनमे से कोई एक Business जरूर ट्राय करो।