KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Bonsai Plant Business Best Business Idea in 2023

Bonsai Plant Business kaise shuru kare इसके बारे मे Complete Information इस Post मे आपको मिल जाएगी।

ऐसे काफी लोग होते है जिनहे gardening का काफी शौक होता है कोई घर के आगे, कोई छत पर या कोई balcony मे gardening करता है।

इसके अलावा काफी लोग है जो gardening तो नहीं करते मगर कमरे को सजाने के लिए या good luck के लिए पौधे लगा के रखते है इससे freshness और काफी अच्छा फील भी होता है।

और आप अपने आस पास buildings के बाहर मे भी काफी plants भी देखते ही होंगे, मगर क्या आपने Bonsai Plant Business के बारे मे सुना है, सुना तो नहीं होगा मगर कही ना कही देखा जरूर होगा।

ये plants दिखने मे काफी attractive होते है और लोग भी इसे अपने घर मे सजाने के लिए रखते है, मगर Bonsai plant का price बटाऊ तो ये market मे 15000 से 20000 तक जाता है। आखिर ये इतने महंगे क्यू होते है?

क्यूकी ये plants को grow करने के लिए सालो बीत जाते है साथ ही इनका काफी ख्याल भी रखान पड़ता है एक bonsai plant को तैयार होने मे 3 से 4 साल तक लगता है , अगर आप ये Bonsai Plant business करते हो तो आसानी से महीने का लाखो रूपय कमा सकते हो वो भी काफी कम investment मे।

Introduction of Bonsai Plant Business Plan

Bonsai plant japan से आया है जिसका मतलब बौने पौधे होता है, bonsai technique से बड़े पौधे के रूप को छोटा रूप दिया जाता है, आजकल लोग bonsai plant को खूबसूरती और good luck के लिए अपने घरो मे लगाते है।

Bonsai plant एक normal पेड़ जैसे ही होते है मगर bonsai technique के मदद से पेड़ को बढ्ने नहीं देते और अपने हिसाब से attractive plant shape देते है।

Bonsai plants normally 8 से 10 inches के होते है और कुछ 36 inches तक भी जाते है।

मगर दोस्तो normal plants को bonsai plant बनाने मे सालो लग जाते है तो आप bonsai plant business के साथ साथ दूसरे plants भी रख सकते हो जो लोग अपने घर मे रखना पसंद करते होंगे।

Bonsai Plant Business के Process के बारे मे बता देता हु।

आप कोई भी पेड़ का 1 से 2 inch का छोटा branch ले सकते है और उसे किसी disposal glass मे लगा सकते हो और उस disposal glass मे नीचे से पानी जाने के लिए जगह दे दीजिएगा ताकि उस glass मे पानी ना रुके, और जो soil होगा वो आप online से भी मंगा सकते जो specially bonsai के लिए इस्तेमाल होते है, आजकल bonsai के soil market मे easily available होते है।

और disposal glass मे soil डालकर उस छोटे से branch को उस glass मे गाड़ देना है जिसके 1 महीने के बाद वो branch अच्छे से rooted हो जाएगा जिसके बाद आप, Aluminum wire की मदद से उसे आप अपने हिसाब से attractive shape दे सकते हो shape देने के बाद branch पहले से बड़ा हो चुका है तो उसे थोड़े बड़े जगह shift करना होगा तो आप एक छोटा से गमला (pot) इसके लिए खरीद सकते है और shift करने से पहले आपको उस branch मे आए root को prune (cut) कर देना है ताकि जब आप, और एक बार bonsai plant को shift करोगे तो आसानी से गमले (pot ) से निकल सके।   

और जिसके बाद आपको 1 साल तक उस bonsai plant को छोड़ देना है और बस सुबह पानी देना होगा 1 साल पूरे होने के बाद आपका plant काफी बड़ा हो चुका होगा जिसके बाद आपको उस plant को niche से पूरा prune (cutting ) कर लेना है जितनी आपको bonsai की height चाहिए होगी prune के बाद आपको फिर उस गमले से निकाल कर दूसरे गमले मे shift करना होगा shift करने से पहले आपको bonsai के root को अच्छे से फैलाना होगा।

अब जो आप गमला (pot ) use करोगे वो दूसरे pots से अलग होते है और तो आपको एक bonsai गमला लेना होगा जो आपको online और market मे मिल जाएगा bonsai के जो गमले होते है वो थोड़े अलग होते है और attractive होते है तो आप अपने हिसाब से गमला purchase कर सकते हो तो आपको bonsai को bonsai गमले मे shift कर देना है।

और अच्छे से पानी देना है और 6 month तक bonsai को time पर पानी देना होगा और 6 महीने के बाद आपको branch pruning करना होगा pruning मे आपको branches मे जो पत्ते होंगे उसमे पहले पत्ते छोड़कर दूसरे और तीसरे पत्ते होंगे उन्हे काट देना है।

जिसके बाद जो नए branches और पत्ते आएंगे वो पहले से अच्छे आएंगे , आपकी जितनी अच्छी pruning होगी आपका bonsai उतना अच्छा दिखेगा , ऐसे pruning से एक branch से दो branch बनेगा और 2 branch से 4 branch बनेगा जिससे bonsai काफी सुंदर और attractive दिखने लगेगा।

जिसके बाद आपको फिर से 6 month के लिए ऐसे ही छोड़ देना है और वापस से आप bonsai की pruning करना होगा जिसके बाद आप अपने bonsai को और attractive दिखने के लिए bonsai plant के आस पास moss add कर सकते हो जिसके बाद moss भी bonsai plant के साथ बढ़ता रहेगा और एक attractive look देगा , जिसके 8 महीने बाद finally bonsai plant आपका तैयार हो जाता है और साथ ही moss भी काफी greenery हो जाते है।

ये पूरा process almost 3 साल लग जाएँगे तो आप ऐसे ही एक साथ काफी सारे bonsai plant बना सकते हो और कुछ bonsai plant 2 साल मे भी तैयार हो जाते है तो आप plant nursery खोल सकते हो और bonsai plant business कर सकते हो।

जब तक आपके bonsai का process चलता रहेगा तब तक आप indoor plants अपने nursery से रख सकते हो , indoor plants मे जो सबसे ज्यादा sell होते है snake plants , money plant , spider plant , और इनकी भी डिमांड काफी होती है , मगर जो profit margin bonsai plant business से आएगा वो दूसरे plant से नहीं आएगा।

bonsai plant business के लिए कुछ Requirements

दोस्तो अभी मै आपको bonsai plant के लिए किन किन छीजो की requirement होगी उसके बारे मे बता देता हु।

Equipment’s: – दोस्तो bonsai plant business के लिए कुछ Equipment’s लगेंगे जैसे pruning cutter, bonsai pot  और  bonsai के लिए soil और attractive दिखने के लिए moss जैसे छीजो की जरूरत होगी।

Nursery: – आपको bonsai plant business के लिए एक nursery खोलने की जरूरत होगी जिसके लिए आपको 300 से 400 sq. ft. का space चाहिए होगा और आपको nursery ऐसी जगह खोलनी होगी जहा crowded place हो साथ ही ज्यादा pollution ना हो , जैसे कोई factory के यहा पर नहीं खोल सकते क्यूकी इससे आपके plants को खराब effects पड़ सकता है।

Documentation: – nursery मे bonsai plant business के लिए आपको trade license की जरूरत होगी जिसे gumasta भी बोलते है।

bonsai plant business के लिए Nursery open करने के लिए कितना तक का investment करना होगा ये बता देता हु।

500 रूपय मे 5 kg जितना bonsai soil आ जाएगा , और moss का जो price है वो 2500 मे एक box moss आ जाएगा और  जो bonsai pots है वो भी India Mart के website पर 100 रूपय के wholesale price पर खरीद सकते हो।

शुरुआत मे 20 bonsai plant से भी करते हो तो  2 हजार  का pots का हो जाता है।

और nursery open करना होगा nursery के लिए space की 300 से 400 sq. ft. की जगह चाहिए होगी जिसके लिए आपको कम से कम 50 हजार जितना तक का deposit देना होगा

तो आपका working capital 55000 तक लग जाएगा।

और working capital मे electricity और पानी का 10 हजार पकड़ लेते है और nursery का rent 30 हजार तक rent तो total 1 लाख तक मे आप bonsai plant business कर सकते हो।

इसके अलावा आप जो indoor plants भी रख सकते हो।

आप इस business से कितना कमा सकते है?

अब मै profit margin करू तो की कितना तक profit margin आएगा,

इस bonsai plant का जो rate है वो 12 हजार है,

और इस bonsai plant का प्राइस 25 हजार है तो आपका profit margin पूरा आपके bonsai plant के look के ऊपर है अगर आपके जीतने अच्छे bonsai plant होंगे उतने महंगे बिकेंगे bonsai plant के business मे मगर आपको काफी patience के साथ काम करना होगा।

जब आपका ये business set हो जाएगा तो कमाई भी काफी होगी और आप ऐसे ही bonsai plant बनाकर बेच सकते हो , अगर आप ऐसे महीने भर मे सिर्फ 10 plant भी बेच देते हो तो महीने मे आप लाखो रूपय आसानी से कमा सकते हो।

तो ये थी bonsai plant business idea से जुड़ी सारी जानकारी इसके अलावा अगर आपको इससे जुड़ा हुआ कोई भी doubt है या कोई भी सवाल हो तो comment करके ज़रूर पूछिएगा।

1 thought on “Bonsai Plant Business Best Business Idea in 2023”

Leave a Comment