Asian Paint franchise कैसे लेना है, इस post मे हम इसके बारे मे बात करेंगे, आप जानते ही होंगे की Asian Paint काफी famous Brand है और वैसे Color Paint Industry एक ऐसी Industry है जो शायद ही कभी बंद होगी क्यूकी जब तक construction और घर रहेंगे तब तक Color Paint की industry रहने वाली है।
और paint एक ऐसा business है जो छोटे city मे भी चलता है और बड़ी city मे भी चलता है, जिससे आप जान सकते हो की इसका demand कभी खत्म होने वाला नहीं है।
और Asian Paint की बात करे तो Asian Paint India’s Top Paint company है तो Asian Paint franchise लेना काफी फायदेमंद हो सकता है।
आप जानते होंगे की Asian paints market मे एक बड़ा brand है, Asian paint India का 3rd. Largest paint corporation है।
तो दोस्तो आप Asian Paint franchise ले रहे हो जो market से 2654 crore का profit revenue generate करता है।
तो आप भी Asian paint franchise लेते हो तो आप भी अच्छा खासा profit generate कर पाओगे।
क्यूकी Asian paints 40% का market cover करके रखा है जिससे आपको customer की कमी नहीं होगी और आपके Asian paints का sell अच्छा खासा होगा।
Asian Paint franchise अगर किसी ने लिया है तो उस Asian Paint Franchise owner को कभी loss नहीं हुआ है।
तो Asian Paint Franchise लेना एक अच्छा option है।
Introduction Of Asian Paint Franchise
Asian paints limited एक Indian multinational company है, जिसका head office Mumbai Maharashtra मे है।
ये company paint, घर की सजावट और fitting से related service provide करती है।Asian paints की शुरुआत फरवरी 1942 मे Mumbai के चार दोस्तो ने की थी , जिनका नाम चमपकलाल चोकसे , चीमनलाल चोकसी , सूर्यकांत दानी , और अरविंद वकील था।
Second World War और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान paints import पर restriction लगाया गया था, जिसके वजह से market मे केवल महंगी विदेशी Company’s और शालीमार paints market मे मौजूद थे।
जिसको देखते हुये इन चारो दोस्तो ने paints के market मे entry लेते है।
दोस्तो Asian paints ने distemper और expulsion के mix का लाया और लोगो के लिए reasonable price रखा जिससे middle class लोग भी अच्छे paint afford कर पाये।
और Asian paints के paints लोगो को पसंद भी आने लगे और 1952 मे ही Asian paints ने 23 crore का business किया था।
और देखते देखते Asian paints अच्छा business करने लगा और Asian paint company ने 1990 मे TV पर advertise करवाया जिसका tagline था हर घर कुछ कहता है जैसा emotional connection के साथ Asian paint आता है।
जिससे उस advertisement से काफी लोग प्रभावित भी होते है।
और दोस्तो Asian paint आज के time मे 15 अलग देशो मे अपने brand को बेचता है।
और Asian Paint 80 सालो से लोगो के दिलो मे राज कर रहा है और Asian paint के काफी loyal customer है जो अभी भी Asian paint का ही paint लेना पसंद करते है तो अगर कोई franchise लेने का सोच रहे हो तो Asian Paint franchise काफी अच्छा option हो सकता है।
Asian Paint franchise ही क्यू लेना चाहिए।
- Successful Franchise
तो Asian paints का आज तक का record है की, जीतने भी इनके franchiser है वो कभी loss मे नहीं गए है, जिसके वजह से ये Asian Paint franchise most successful franchise है ।
और जैसा की मैंने आपको पहले ही बता चुका हु Asian paints market मे 40 % का कब्जा किया है जिसके वजह से आपको customer की कमी नहीं होगी।
- Popularity
Asian paint franchise का एक सबसे बड़ा फाइदा ये है की इनका customer base बहुत बड़ा है और loyal है और 80 सालो से Asian paint market मे है जिससे लोगो को Asian paint पर trust भी है। तो अगर आपका इसमे invest करते है तो आपको एक loyal consumer base तो मिल ही जाएगा ।
- Quality market
Paints के मामले मे हर कोई quality की तरफ जाएगी और Asian paint अपने quality से कभी छेड़ छाड़ नहीं करता है हमेशा से Asian paint अपने customer के लिए original colors ही provide करता है।
और Asian Paint इस field मे A सबसे ऊपर आता है, तो अगर आपका paints मे invest करने का इरादा है तो Asian paint की franchise लेना एक अच्छा option है।
- No distributor
दोस्तो Asian paint direct dealership देता है जिसमे कोई distributor या sub – distributor नहीं होते है।
जिससे आप सीधा company से products लेते हो, जिससे customer को color थोड़े सस्ते मिलते है और आपको भी ज्यादा profit margin मिलता है।
इस Franchise से क्या Support मिलेगा।
सबसे पहले तो आपको Asian paint जैसे company का नाम मिलेगा इसके बाद जब आप Asian paint की franchise लेते है तो Asian paint की तरफ से authorization certificate मिलेगा जो Asian paint के process का हिस्सा होता है।
जब आप उनके franchise purchase करते हो तो Asian paint के products और color mixer machine मिलता है जो color को mix किया जा सके।
जैसे की आप सभी जानते होंगे की एक color के काफी सारे variant होते है तो किसी customer को blue का कोई दूसरा variant या shade चाइए तो आप इस machine से बनाकर दे सकते हो।
तो company के तरफ से इतने सारे support मिलते है।
Asian Paint की franchise के लिए क्या Requirements है।
Space : – इस franchise के लिए जब आप as a dealership लेते हो तो आपको shop खोलनी होगी जिसमे आपको 600 से 800 तक का Sq. Ft के space की जरूरत है, जहा आप अपने सारे Asian paints के products रख सकते हो और अपने shop का setup कर सको।
Manpower – franchise के dealership के लिए आपको कम से कम 3 से 4 employee की जरूरत पड़ेगी जो आपके shop को संभालने मे मदद कर सके और stocks का ध्यान रख सके।
Documentation : – कोई भी business करते हो तो उसके लिए आपको कुछ legal Documents की ज़रूरत होती है, जैसे
Personal Documents: –
ID Proof : Aadhaar Card, PAN Card, Voter Card
Address Proof: Electricity Bill/Ration Card, Qualification Certificate, Photograph, Email Id, Mobile Number, Current A/C and cancel Cheque.
Property Document: – Shop agreement / Sale deed, Rent agreement, NOC
Business Documents: – GST Number, Outlet Trade license, Financial Documents
इस franchise के लिए कितना Investment करना पड़ेगा।
Initial purchase stock and fee | 3.5 lac – 4 lac |
Color mixing machine | 1.5 lac – 2 lac |
Computer system | 50 k |
Shop interior | 1 lac – 1.5 lac |
total | 6.5 lac – 8 lac |
तो आपको इस franchise के लिए total 6.5 लाख से 8 लाख तक का investment चाहिए होगा।
इसके अलावा आपको working capital भी रखना होगा।
Asian company का कहना है अगर आप payment 3 दिन मे करते हो तो company आपको 3 % का discount देगी।
इस Franchise मे आपको Profit margin कितना मिलेगा।
वैसे तो ये franchise एक फायदेमंद deal है, ज्यादा demand और popularity की वजह से,
वैसे इसका return on investment 3 % से 8 % तक का होता है, दूसरे franchise के मुक़ाबले Asian paint का return on investment कम है मगर जैसे मैंने पहले ही आपको बताया है की Asian paint 40 % market cover किया है जिसके वजह से customer की कमी नहीं होगी और जितना ज्यादा customer होंगे उतना ज्यादा profit होगा।
और आपका Return On Investment भी जो होगा वो काफी जल्दी recover हो जाएगा।
Asian Paint Franchise के लिए Apply कैसे करना है?
आप चाहे तो Asian paint के official website पर जाके check कर सकते हो।
Official website – www.asianpaints.com
या आप Asian paint के customer care पर भी जाके call करके बात कर सकते हो, एक बार customer care से बात हो जाती है तो उसके बाद customer care वाले आपकी बात territorial officer से बात करवाएँगे।
उनसे आप dealership से related query कर सकते हो जिससे वो officer आपसे आपके area location, documents और कुछ information पूछेंगे।
और उनकी जो requirement होगी जैसे आपके पास 500 sq ft जितना space होना चाहिए, आप 21 साल plus होने चाइए, आप 10th pass होने चाइए और 6 से 8 लाख तक का investment होनी चाइए।
अगर ये requirement fulfill होती है तो उसके बाद company के साथ meeting होगी जिसमे आपकी company के साथ dealership agreement sign करेंगे और company authorize certificate provide कर देगी जिससे आप Asian paint की franchise मिल जाएगी।
Toll-free contact number 1800-209-5678
तो ये थी Asian Paint Franchise के बारे मे सारी Details इसके अलावा आपको कोई भी doubt हो तो comment section मे पूछ सकते हो।
यह भी पढ़िये: