KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Dragon Fruit Farming Business (एक बार पौधे लगाओ साल में 7 फ्रूट आएंगे)

Dragon Fruit Farming Business

दोस्तो आज मै Dragon Fruit Farming Business के बारे मे बताने वाला हू। इसकी market में काफी demand रहती है। मगर इसका production इतना नहीं किया जाता है, तो आप इस business का खेती production करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की

  • Dragon Fruit Farming Business कैसे सुरू करे?
  • Dragon Fruit Farming Business शुरू करने के लिए किन किन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी?
  • Dragon Fruit Farming Business में investment कितना लगेगा?
  • Dragon Fruit Farming Business में profit & Margin कितना हैं?

यदि आप खेती तरते हैं या फिर आप Dragon Fruit Farming Business सुरू करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ो। हमने इस business की सब जानकारी आपको देनेकी कोशिश की हैं जो आपके बहुत काम आएगी। 

Dragon Fruit Demand

दोस्तो अब कुछ वक़्त से dragon fruit की demand बढ्ने के वजह से dragon fruit का production हर साल 12 हजार ton हो चुका है।

जिससे आप ये पता कर सकते है की आने वाले time मे dragon fruit का business और भी बढ़ने वाला है और साथ ही इस fruit मे nutrition काफी होता है जिससे doctor भी dragon fruit खाने का suggestion देते है, तो ऐसे में आप Dragon Fruit Business करकेअच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

अगर आप ये सोच रहे है इसके लिए आपको काफी ज़मीन और proper खेती करनी पड़ेगी तो मै आपको बता दु की आप इसे छोटी सी जगह से लेकर अपने घर पर भी कर सकते है।

और ये possible है aeroponics techniques से , जिससे आप घर पर भी आसानी से खेती कर सकते हो।

हर फसल मे सही मात्रा मे temperature , sunlight , और साथ ही साथ सही मात्रा मे पानी की जरूरत होती है , जो आप aeroponics technique के मदद से आप manually दे सकते हो।

Dragon fruit farming करने के लिए आपको सबसे पहले छोटा पौधा को बोना होगा जिसके बाद उसमे कुछ वक़्त के बाद fruits आने लगेंगे और आप greenhouse के मदद से ही आप अपने घर पर ही कर सकते हो और इस process को manually कर सकते हो।

यह भी पढ़ो –

Dragon Fruit Farming Business Requirements –

आपको Dragon Fruit Business करने के लिए किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी चलिये ये जान लेते हैं।

Greenhouse – सबसे पहले आपको Dragon Fruit Business करने के लिए greenhouse की जरूरत होगी। तो आप अपने आस पास के greenhouse maker से contact करके greenhouse बनवा सकते है, और greenhouse के लिए आपको bamboos, pipe, insect proof net , humidity monitor , seedling tray , watering cane , soil , cooler और exhaust fan etc . जैसी छीजो की भी जरूरत होगी।

Space – अगर space की बात करू तो आपको minimum 500 square feet का space चाहिए होगा ताकि आप अच्छे से greenhouse setup करा सके और काफी सारे पौधे लगा सको।

dragon plants – दोस्तो अगर dragon fruits plants की बात करू तो amazon पर आपको 150 मे 3 अलग तरह के dragon plants मिल जाएँगे।

ड्रैगन फ्रूट की कई तरीके पाई जाती हैं, जिनमें से हर एक की अपनी अलग विशेषताएं और व्यावसायिक महत्व होता है। इन्हें मुख्य रूप से 3 तरको में बांटा जा सकता है

हिलोसेरियस मेगालैंथस : यह किस्म पीले रंग के फल और सफेद गूदे के लिए जानी जाती है. इसे पीताया अमरिला या पीली पिताया के नाम से भी जाना जाता है।

हिलोसेरियस कोस्टारिकेंसिस : इस किस्म का फल लाल रंग का होता है और इसका गूदा लाल-गुलाबी रंग का होता है। इसे पिताया रोजा या लाल गूदे वाली पिताया के नाम से भी जाना जाता है।

हिलोसेरियस अनडेटस : इस किस्म का फल गुलाबी रंग का होता है और इसका गूदा सफेद रंग का होता है। इसे पिताया ब्लैंका या सफेद गूदे वाली पिताया के नाम से भी जाना जाता है।

Manpower – शुरुआत में अकेले dragon fruit business handle करना मुश्किल होगा जैसे पूरे खेत को ध्यान देना, temperature पर ध्यान देना, और जिसके बाद fruits को market मे लाना ये सब अकेले का handle करना मुश्किल है इसके लिए आपको इस business के लिए कम से कम 2-3 employee की जरूरत होगी।

Dragon Fruit Farming

अभी आपको Dragon Fruit Farming का process बता देता हू की dragon fruit की खेती किस तरह करनी है।

सबसे पहले आपको पूरा greenhouse setup करना होगा और उसके बाद greenhouse मे जो खेती के लिए मिट्टी use होगी उसका PH value 5.5 से 7 होना चाहिए। इस value मे dragon fruit की खेती अच्छी होती है।

उसके बाद आपको उस खेती मे pole लगानी है क्यूकी ये पौधे cactus के तरह होते है और जब बड़े होने लगते है तो इनके branches काफी ज्यादा होते है जिसके वजह से नीचे गिरने लगते है तो dragon fruit के खेती के लिए pole का इस्तेमाल किया जाता है pole लगभग 6 फीट तक होना चाहिए क्यूकी dragon fruit के पेड़ भी 6 feet तक जाते है। और हर poll की दूरी 2 मिटर तक रखनी है और हर poll मे आप 4 dragon fruit के plant लगा सकते है।

अगर आप फरवरी मे plant लगाते हो तो अगस्ट महिने तक आपके plant की ग्रोथ pole जितने बड़े हो जाएँगे।

dragon fruit के लिए temperature लगभग 20 से 30 Celsius सही होता है। और इसे ज्यादा पानी देने के लिए भी जरूरत नहीं है क्यूकी dragon fruit एक cactus पेड़ होता है तो बिना ज्यादा पानी दिये भी ये पेड़ अच्छे fruits देता है और लगभग एक साल मे फल देना शुरू कर देता है और इसपर जून, जुलाई के महिने मे फूल लगने शुरू हो जाते है।

Plants जब एक बार pole जीतने बड़े हो जाते है तो उसमे जो भी extra छोटे छोटे branches होते है उन्हे cutter से काट के अलग करना होता है ताकि उस जगह पर काफी तेज़ी से कलिया आने लगे और पेड़ मे ज्यादा फूल भी आते है और फूल से fruits.

Dragon plants मे हर 4 महीने मे आपको खाद डालने की जरूरत है। उससे खेती मे दूसरे पौधे उगने लगते है।

आपको बता दू की dragon fruit के पेड़ साल मे 7 बार फल देते है मतलब एक ही पेड़ से आपको साल में 7 बार fruit मिलेंगे। जून, जुलाई से fruits देना शुरू करते है और दिसंबर, जनवरी तक पेड़ से fruit मिलते है। और 25 साल तक fruits देते है मतलब एक बार पौधे लगाओ और 25 साल तक कमाओ।

और एक pole से ही पहले साल मे 10 से 15 किलो तक fruit देना शुरू कर देगा और दूसरे साल 20 से 25 kilo fruits और ऐसे ही 30 से 35 किलो तक भी fruits देने लगेंगे मतलब जैसे जैसे आप खेती करते जाओगे आपका production भी तेज़ी से बढ़ता चला जाएगा।

फरवरी से मार्च या जून, अगस्त के first week तक Dragon fruit का जो बोने का सही वक़्त होता है।

तो Dragon Fruit Business आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है और इस dragon fruit की self life भी दूसरे फल से ज्यादा होती हैं। जिससे इसे तोड़ने के बाद जल्दी बेचने की दिक्कत और waste होने की दिक्कत नहीं होगी तो आप ये business करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Dragon Fruit Business Investment

अब बात करते है ये business करने में total कितना investment लगेगा और working capital कितना तक आएगा।

  • Greenhouse – सबसे पहला जो greenhouse है उसे बनाने मे 2 लाख तक खर्चा आ जाएगा।
  • Pole – मै आपको बता दु की indiaMart पर specially dragon fruit के लिए readymade pole available है जिसकी price 325 रूपय के आस पास है तो अगर आप 500 Sq. ft. की जगह है तो 500 sq. ft. मे 45 से 50 meter होती है तो 2 meter छोडकर pole लगाएंगे vertical मे 25 pole लग जाएँगे और horizontally मै 10 पकड़ लेता हु तो टोटल 250 pole की जरूरत होगी 250*325 = 81250 rupees हो जाते है।
  • Dragon plants – आपको dragon plants 50 per piece जितना मिल जाएगा तो 1000 plants का आपका 50 हजार हो जाता है।
  • Space – जो space आप use करने वाले है उसका भी आपको deposit देना होगा deposit का मै 50 हजार पकड़ लेता हू। तो आपका one time investment 381250 तक लग जाएगा तो मै 4 लाख पकड के चलता हू।

अब working capital की बात करे तो 2 employee की salary 20 हजार से 30 हजार तक

  • Electricity – 10 से 20 हजार तक पकड़ लेता हू।
  • space rent – 25 हजा र से 30 हजार तक लग जाएगा।

तो आपका working कैपिटल 55 हजार से 80 हजार तक होगा।

तो आप lump sum पकड़ के चल सकते है की अगर आपके पास 5 लाख तक का investment होगा तो ये business आप शुरू कर सकते हैं।

Profit margin (Dragon Fruit Business)

तो दोस्तो अब बात कर लेते है ये business करने से आपको फाइदा कितना होगा।

जो dragon fruit का market मे 1 पीस 70 रूपय का है और dragon fruit का weight 500 gram तक होता है मतलब dragon fruit का retail price 140 per kg जितना हुआ , और वही wholesale मे 90 से 100 रूपय per kg होता है।

अगर आपने अपने greenhouse मे 250 pole लगाए है तो पहले साल मे 15 kg per pole का production पकड़े तो 250 pole से आप पहले साल 3750 किलो का production हो जाएगा और यही 3750 किलो dragon fruit को आप 100 kg के हिसाब से बेचते हो तो पहले साल आप 375000 जितना कमा लोगे और दूसरे साल बढ़कर 6 लाख जितना हो जाएगा और तीसरे साल 8 लाख जितना तो आपका business ऐसे बढ़ते जाएगा और आप dragon fruit business से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

तो दोस्तो इस तरह से आप dragon fruit business से लाखो कमा सकते हो।

Conclusion – Dragon Fruit Farming Business

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Dragon Fruit Farming Business की कंप्लीट जानकारी देने की कोशिश की हैं। यदि आपको कुछ और जानकारी इस बिजनेस के बारें में जाननी हैं जिसे हमने नहीं बताया हैं तो एसएसपी हमें कमेंट में बता सकते हो। मै और मेरी team आपके doubts clear करने की पूरी कोशिश करेगे।

Leave a Comment