KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Mental Health Related Startup Best in 2024

Mental-Health-Business-Plan

दोस्तो इस post मे हमने एक ऐसे New Startup Idea के बारे मे बताया है जो Mental Health से Related है, हमारे देश मे ऐसे बहुत सारे लोग है जो Mental Health जैसी problem से गुजरते है।

हमारे आस पास मे ऐसे काफी लोग है जो इस situation से गुज़रते है और इस बारे मे इतना share भी नहीं कर पाते है।

तो ऐसे मे अगर ऐसा New Startup Idea करे जिससे लोगो को इस Mental Health की problem का solution मिल जाये तो आप ये New Startup idea करके अच्छे खासे पैसे कमा सके।

तो हम इस Post मे हम आपको इस New Startup Idea के बारे मे Details मे बताएँगे की ये Startup exactly है क्या, कैसे शुरू किया जा सकता है और इस Mental Health Related new Startup idea को शुरू करने के लिए किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी?

और India मे ऐसे New Startup Idea कोई नहीं कर रहा है अगर आप ऐसा new startup idea पर काम करते हो तो अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

Introduction Of Mental Health Related New Startup Idea

आप सभी जानते हो आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी मे stress होना आम बात है, लेकिन यही stress काफी वक़्त तक हो तो depression मे बदल जाता है।

सभी ने depression और anxiety के बारे मे जरूर सुना होगा और कहियों ने तो face भी किया होगा।

दोस्तो ये phase हर एक ज़िंदगी मे एक ना एक बार जरूर आती है और उस वक़्त इंसान को बहुत गलत गलत thought आते है और इसे जल्द ठीक ना करे तो Mental Health problems काफी बढ़ जाती है।

India मे National health survey के हिसाब से 2015-16 से पता चला है की हर 20 मे से एक Indian depression का शिकार होता है और 2012 मे, India मे 258000 से ज्यादा suicide हुये है, जिनमे से 15 से 49 साल के लोग सबसे ज्यादा पाये गए है।

इस बात से ये पता चलता है की India मे depression का serious issue है और इस चीज़ का लोगो को awareness भी नहीं है, की depression से कैसे deal करे और किसी से इस बारे मे share कैसे करे।

दोस्तो mental health एक ऐसी problem है जिसके बारे मे India मे खुलके बात नहीं की जाती है और नाही ऐसी problem को family मे बता भी नहीं पाते क्यूकी बताने वाले के मन मे सिर्फ ये चलता रहता है की कोई उसकी problem को समझेगा नहीं।

जिसके वजह से वो इंसान अंदर ही अंदर घुटता रहता है।

दोस्तो depression anxiety के problem को लेकर लोग doctor के पास भी जाते है मगर mostly case मे doctor के पास जाने से भी वो problem solve नहीं होती है क्यूकी doctor आपको दवाइया देगा , जिससे आपको नींद आए और सोच ना सके मगर वो दवाइया भी कुछ वक़्त बाद बेअसर हो जाती है और side effects और दवाई की आदत लग जाती है।

Depression anxiety जैसे Mental Health issue को दवाइयो से नहीं बल्कि अपनी life style और stress free life से solve किया जा सकता है।

दोस्तो अगर हमे कुछ भी knowledge या information चाहिए होता है तो हम internet पर जरूर search करते है मगर दोस्तो आपको internet पर भी depression anxiety से related कुछ खास information नहीं मिलेगी।

हा आपको basic knowledge जरूर मिल जाएगा मगर उसका solution नहीं मिलेगा।

ऐसे मे दोस्तो  आप उनके Mental Health problem को solve करने के लिए एक platform build कर सकते हो।

जिसमे आप एक अच्छे life style के बारे मे guidance दोगे और meditation और योगा जैसे depression से निकलने वाले therapy होंगे जिससे इंसान धीरे धीरे पहले से better होने लगेगा।

और दोस्तो किसिकी problem ज्यादा बढ़ गयी होगी उनके लिए psychologist available होंगे जो इस चीज़ के expert होंगे।

जिससे लोग अपने Mental Health problem share कर पाएंगे और वही experts उन्हे solution भी provide करेंगे जिससे वो लोग जल्दी से recover हो सके।

दोस्तो India मे लाखो नहीं बल्कि करोड़ो लोग होंगे जो इस depression से गुज़र रहे होंगे और वो भी इस problem से निकलना चाहते है अगर उन्हे भी ऐसा platform मिल गया तो वो आपके platform पर जरूर आएंगे और आपका platform famous होगा जिससे आप भी अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।  

अभी आपके मन मे कुछ Doubt आ रहे होंगे जैसे की,

  1. ये New Startup Idea चलेगा या नहीं।

जैसा की मैंने आपको बताया की India मे 20 मे 1 इंसान mental health का शिकार होता है, और ये ऐसी बीमारी है जिसके बारे मे लोग खुलके बात नहीं कर पाते है।

अगर ऐसे मे उन्हे ऐसा solution मिल जाये जिसमे वो अपनी समस्या को कही पर share कर पाये और उन्हे सही guidance मिले और साथ मे ही अपनी पूरी problem share कर पाये तो लोग ये platform पर जरूर आना चाहेंगा और ये New startup भी definitely चलेगा।

2. जो service है वो offline होगा या online?

तो ये आपको decide करना है, की इस New Startup Idea को आप कैसे ले जाना चाहते है, आपका business model किस तरह का बनाना चाहते है।

या तो आप offline service रख सकते है या online या आप दोनों भी कर सकते है, जैसे किसिकों physically doctor से मिलना है तो वो customer इस platform से doctor से appointment ले सकता है।

ये New Startup Idea को शुरू करने के लिए कुछ Requirements की जरूरत पड़ेगी।

Application: – सबसे पहले आपको platform बनाना होगा , जिसमे जो लोग भी depression जैसी problem को face कर रहे होंगे वो इस platform को use कर सके और अपने problem का solution ढूंढ पाये।  

Employees: – दूसरी चीज़ जिसकी आपको जरूरत पड़ने वाली है, वो है employees, इस तरह तरह का startup करने के लिए आपको 2 लोग customer support के लिए रखना होगा जो customer कोई भी तकलीफ आती है तो वो directly आपसे contact कर ले और एक digital market के लिए रखना होगा क्यूकी ये जो आपका business है वो online business है तो उसके लिए marketing वाले की भी जरूरत होगी।

साथ ही एक graphic designing की जरूरत होगी तो इस New Startup Idea के लिए total 4 से 5 employees की जरूरत होगी।

Office: – तीसरी चीज़ जो आपको जरूरत पड़ेगी वो है office, तो office के लिए आपके पास 300 से 400 Sq. ft. की जगह होनी चाहिए ताकि जीतने भी employee है वो आराम से बैठकर काम कर सके।

Documents: – चौथी चीज़ जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी वो है documentation, इस New Startup Idea के लिए आपको license की जरूरत होगी, सबसे पहले तो आपको अपनी company को register करना होगा और company को register करने के बाद आपको trade license लेना होगा और ये जो आपका business है वो online है तो आपको GST registration भी करवा लेना है।

Equipment’s: – इसके अलावा दोस्तों आपको office के लिए कुछ equipment की ज़रूरत होगी, जैसे PC, landline handset, AC, chair, Table और Internet etc.  

दोस्तों किसी भी Business या New Startup Idea को आगे बढ़ाने के लिए आपको online और Offline Advertisement भी करनी होगी , जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके service के बारे में जान सके।

इसके लिए आप कुछ events organize कर सकते हैं , या जो trade faire लगते हैं वहाँ पर वहाँ पर अपना exhibition लगा सकते हैं,

साथ ही online marketing के लिए आप लोगों को WhatsApp , Facebook और twitter जैसे Social media Platforms के जरिये अपने इस New Startup Idea के बारे में बता सकते हैं।

ये New Startup Idea को करने के लिए क्या करना होगा?

जब ये platform build हो चुका होगा तो शुरुआत मे आपको एक psychologist की जरूरत पड़ेगी जो depress मे पड़े लोगो की problem solve कर सके।

साथ ही आपको depression से निकलने के लिए कुछ therapy वाले article भी रखने होगे जैसे योगा और mediation. जिससे जो लोग psychologist afford नहीं कर सकते और जो लोगो को mental health की condition ज्यादा खराब नहीं

mental health
mental health

ये Platform काम कैसे करता है?

दोस्तो सबसे पहले इस platform पर दो तरीके के login रखने होंगे एक जो mental health के problem मे होंगे और दूसरा psychologist जो की उनकी problem को solve करेंगे।

दोस्तो mental health वाले लोग basic sign up करके platform पर आ जाएँगे वही पर जो psychologist होंगे उन्हे काफी सारे details भरनी होंगी जैसे degree and experience जिससे genuine और अच्छे psychologist आए।

दोस्तो जो mental health वाले लोग होंगे वो अपनी problem दो तरीके से solve कर पाएंगे एक तो article guidance जिसमे life style और therapy के बारे मे proper article होगा।

Second जिनकी mental health condition ज्यादा खराब होगी या काफी वक़्त से इस Mental Health problem मे फसे हुये है वो psychologist की मदद से problem solve कर पाएंगे।   

Investment

आपको इसमें one time investment और हर महीने का Working Capital कितना आएगा ।

website1.5 – 2 lacs
Equipment & furniture3 – 3.5 lac
Office deposit1 lac – 1.5 lac
Documentation8 k – 10 k
total5.58 lac – 7.1 lac

यानि आपका One time investment 5.58 lac – 7.1 lac के बीच में आएगा।

और अगर Working Capital की बात करें तो

Rent20 k to 25 k
Maintenance & electricity10 k – 15 k
salary1 lac – 1.5 lac
Total1.3 lac – 1.9 lac

 यानि हर महीने आपको 1.3 lac – 1.9 lac तक का working capital भी आने वाला है।

तो आपको business अच्छे से चलाने है तो आपके पास 3 महीने तक का investment होना चाहिए तो आपके पास लगभग 4 लाख से 5.7 लाख तक होना चाहिए।

मतलब ये New Startup Idea शुरू करने के लिए total आपको 10 लाख से लेकर 13 लाख तक का investment लग सकता है।

mental health
mental health

Investment के बाद आप कितने तरीके से पैसे कमा सकते हो?

तो बता दूँ आपको की अगर आप कोई भी application बनाते है तो , आप उनसे 2 तरीके से पैसे कमा सकते हो।

सबसे पहला तरीका है commission पर, जीतने भी mental health patient psychologist से treatment करवाएंगे उसका एक certain fees होगा जिसमे से आप commission cut करके उस psychologist को उसकी  fees दे दोगे। 

दूसरा तरीका है ads से,  इसके लिए जब आपके Platform पर Traffic आने लगेगा तो आपको google  AdSense पर जाकर अपनी Profile बनानी होगी,

जिससे आपके Platform पर ads आएंगे, और आप उससे पैसे कमा पाएंगे,

इसके अलावा आपकी Popularity जब काफी ज़्यादा हो जाएगी तो आप की कई बड़ी Companies भी अपना ad आपके Platform पर Integrate करने के लिए approach करेंगी।

जिसके बदले में आपको अच्छा खासा charges भी मिलेगा।     

सो इस तरह आप यह New startup idea करके लोगो की मदद करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आपके मन मे इसी startup से जुड़ा कोई भी Doubt हो तो आप कमेंट Section के जरिये मुजसे पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़िये

Cancer Related Startup: – https://kamaoaurkamanedo.com/cancer-related-new-startup-ideas-2023/

Leave a Comment