KAMAO AUR KAMANE DO

KAMAO AUR KAMANE DO

Nail Art Business Plan (Location, Machine)

nail art business plan

Nail Art Business Plan – आजकल 10 में से 6 लड़कियों को अपनी उंगलियाँ पर नेल आर्ट करवाना पसंद है। ये अपना फैशन स्टेटमेंट बनाएं और खुद को खुबसूरत दिखाने का एक तरीका है। इसलिए, नेल आर्ट का व्यवसाय बहुत लाभदायक हो सकता है।

पहले, नेल आर्ट करवाने के लिए पार्लर जाना पड़ता था, जिसके लिए पैसे और समय दोनों लगते थे। लेकिन अब, नेल आर्ट प्रिंटिंग मशीन के आने से घर बैठे ही प्रोफेशनल नेल आर्ट करना संभव है।

ये मशीन एक सामान्य प्रिंटर की तरह ही काम करती है, बस इसमें कागज की जगह अच्छी तरह से इस्तेमाल होने वाली स्याही होती है। क्या मशीन से आप कोई भी डिज़ाइन, चित्र, या लोगो प्रिंट कर सकते हैं।

नेल आर्ट प्रिंटिंग मशीन से बीएनआई डिजाइन हस्तनिर्मित डिजाइन से ज्यादातर स्पष्ट, सटीक, और परफेक्ट होते हैं। ये मशीन हाउसवाइफ के लिए भी एक अच्छा बिजनेस अवसर है।

भारत में अभी काम ही लोग मशीन को इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बाहर के देशों में ये बहुत लोकप्रिय है।

Problem: Nail Art Business Plan

बिना machine के भी आज India मे आपको college या school मे जानेवाली लड़कियां और housewife के साथ साथ market मे ऐसी कई सारी ladies मिल जाएगी, जो अपने thoughts, dream और imagination को express करने के लिए designer कपड़े, makeup और jewellery के साथ साथ nail art करवाती है।

आज मार्केट मे बहुत सारे ऐसे fashion industry से जुड़े ब्रांड है जो nail art के through अपने business का promotion करवाते है और अब तो कई सारे NGO ने social cause  वाले messages लोगो तक पहुचाने के लिए live shows या stage show मे भी अपने look और makeup के साथ साथ nail art पर focus करना start किया है।

पर हाथो से किए design मे print वाली 3D quality और clarity नही आती और यही प्रोब्लेम का समाधान करके हम यह बिजनेस करेंगे।

Nail Art Business Scope

दोस्तों अब आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे अगर beauty parlour उर cosmetic industry से related ही business करना है, तो आज मार्केट मे मशीन और products की कमी नही है जैसे Massage parlour, saloon, spa, beauty parlour फिर मैं आपको यही बिजनेस करने को क्या कह रहा हूं, तो दोस्तों आपको बता दूं nail art Printer ये बिजनेस दूसरे business से नया है पर बहुत जल्द इसने मार्केट में अपनी एक अलग जगह बनाई है तभी तो इंडिया और बाकी देशों में पॉपुलर ना होने के बावजूद भी 2021 में nail art Printer मार्केट ने 668.3 million US dollar का मार्केट बनाया था.

अगर ये business इसी स्पीड से बढ़ा तो 2031 आते आते 6.2% की Growth से ये 1.2 billion तक पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ो –

Location: Nail Art Business Plan

तो दोस्तों इस बिजनेस मे सबसे बड़ा role मशीन और location का है, इसलिए machine कैसी लेनी है ये बताऊँ उससे पहले location क्या होनी चाहिए उसके बारे मे बता देता हूँ।

दोस्तो ये एक fashionable और show off वाला business है इसलिए कोशिश कीजिएगा कि आप जो भी location select करे वो ऐसी जगह हो जहां girls का crowd और औरतों की संख्या ज्यादा हो जैसे की salon, parlour, Restaurant, college, mall, shopping centre, या food court area में आप अपनी लोकेशन रख सकते है।

और अगर आप हाउसवाइफ है और घर से ही इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप अपने घर में भी nail printing machine मंगवा कर घर के बाहर इस business से related एक बड़ा सा banner लगवा सकते है और उस banner मे nail print करने की services लिखकर लोगको बता सकते है, यह मशीन easy to carry होती है इसलिए part time work ढुढ्ने वाले लोग भी घर के बाहर या फिर अपने social media site पर इस business का बोर्ड लगा सकते हैं, और लोगो को पार्टी या फंक्शन मे जाकर लोगो को nail art की services दे सकते है पैसे कमा सकते है।

Machine: Nail Art Business Plan

अब मशीन की बात करे तो दोस्तों आज आपको मार्केट मे 10 से ज्यादा varieties वाले nail printer मिल जाएंगे जिनका price 35,000 से लेकर 5 लाख या उससे भी ज्यादा है इसमे charging और electricity दोनों type की machines होती है।

Electric वाली machine के लिए आपको single phase की electricity चाहिए होती है वही charging वाली मशीन 1 बार charge करने पर 500 nail art print करने के बाद ही discharge होती है।

Charging वाली Machine जितनी महंगी होंगी उतना ज्यादा backup देने का काम करेगी॥
इसलिए ये आपको डिसाइड करना है कि आप कौन सी मशीन लेना चाहता है।

आपको Smart screen और LED display वाली मशीन लेना चाहिए जो आपको 85,000 से 2 लाख रुपये में मिल जाएगी। इन machines को आप Wi-Fi के through connect कर कौनसा design चाहिए ये select कर सकते है। आप चाहे तो अपना फोन या system भी इससे connect कर सकते है + nail printer पर nail सही से adjust या नही ये भी देख सकते है, और बाकी की दो machines से nail art print करने के लिए आपको फोन या system की जरूरत पड़ेगी।

आप मशीन को indiamart पर जाकर purchase कर सकते है।

Employees: Nail Art Business Plan

दोस्तो यह सारे machines digitally ही काम करती है पर इन machines से nail पर डिजाइन प्रिंट करने से पहले आपको nail इस white gel और transparent liquid से cotting करनी होती है, इसे nail cartridge ink कहते है। जिसमे printer के ink के साथ साथ ये gel और liquid भी होगा।

अब सवाल आता है ये gel और liquid customer के nails पर लगाएगा कौन तो दोस्तो आप चाहे तो ये काम खुद भी कर सकते हैं, या फिर आप इसके लिए अलग से manicure करने वाले को hire कर सकते हैं। Employee fresher होगा तो भी चलेगा।

आपके पास दो machines है इसलिए यहां आपको दो employee की जरूरत पड़ेगी, fresher इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इन्हे यहा ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही पड़ेगी, दोनों का काम बस इतना होगा एक nail पर वाइट पेंट लगाने का काम करेगा तो दूसरा वाइट पेंट के ऊपर ये transparent gel लगाएगा, ताकि जब जब ये जेल सूख जाए तो आप customer के nail को printer मे डालकर डिजाइन प्रिंट कर सकें।

Business मे customer attend करने और online promotion और order वगेरा manage करने के लिए आप दो और employee hire कर सकते है।

Raw Material: Nail Art Business Plan

nail printer मे use होने वाले Ink, white paint और transparent liquid वाले gel की तो ये आपको machine जहां से लेंगे वही से मिल जाएगा।

आप चाहे तो machine खरीदते वक़्त company से आपके area मे इसके raw material का supply देने वाले का number ले सकते है और उससे भी printer का ink और white paint + transparent liquid वाला gel मँगवा सकते है।

Documentation: Nail Art Business Plan

दोस्तों इस बिजनेस को घर से शुरू करने के लिए शायद आपको शुरुआत में किसी लाइसेंस की जरूरत ना पड़े पर अगर आप इस बिजनेस को as a ब्यूटीशियन और manicure center कहकर चलाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए Certification of occupancy or NOC यानी आप जिस बिल्डिंग में यह बिजनेस कर रहे हैं उसके आसपास के लोगों को इससे कोई तकलीफ नहीं है इसका एक official letter गवर्नमेंट ऑफिस में सबमिट करना होगा।

इसके साथ ही अगर आप अपनी सर्विसेज को ऑनलाइन शुरू करना चाहते हैं यानी लोगों को ऑनलाइन अपने बिजनेस के बारे में बता कर order लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपना जीएसटी नंबर और ट्रेडिंग लाइसेंस बनवाना होगा।

Investment: Nail Art Business Plan

चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप ये business शुरू करते हैं तो आपको इसमें one time investment और हर महीने का Working Capital कितना लगेगा।

Nail Art Printing Machine * 24,00,000 Rs
Deposit50,000 Rs
Other Expense (manicure setup, transportation etc.)  1,50,000 Rs
GST 18 % 99,000 Rs
Total6,99,000 RS

यानि आपको One time investment  7 लाख तक लगेगा।

और अगर Working Capital की बात करें तो

Rent15
Maintenance & electricity5 k
Salary 2 employee30k
Total 50 k

यानि हर महीने आपको 50 हजार रुपये तक का working capital आने वाला है।

और दो महीने का होगया 1 लाख रुपया, मतलब ये business शुरू करके दो महीने तक बिना किसी tension चलाने के लिए 8 लाख रुपये तक का investment करना होगा।

मान लेते है आपने  इस business मे 10 lakh Invest किया।

Profit Margin: Nail Art Business Plan

दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही पता है इस वक्त इंडिया में कोई भी यह बिजनेस नहीं कर रहा है, इसीलिए प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा यह exact बताना थोड़ा मुश्किल है।

लेकीन मशीन में यूज होने वाले ink और other equipment जैसे white पेंट और transparent liquid के खर्चे को कैलकुलेट करें तो आपको यह पता चल सकता है कि आप इस बिजनेस से कितने पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तो ink, gel और liquid तीनों आपको market में 5000 से 6000 रूपये तक मिल जायेगा।

और इन तीनों के सेट से आप 2000 nail print कर पाओगे है, यानी एक kit से आप 200 customer को नेल आर्ट करके दे सकते हैं।

और आज मार्केट में यही नेल आर्ट करने का manicure और beauty parlour वाले 200 से 300 रुपया चार्ज कर रहे हैं।

आप इतना ज्यादा चार्ज ना करके अगर कस्टमर को 149 या 199 वाला ऑफर भी देते है, तो 200 कस्टमर का 149 रूपये के हिसाब से 29,800 रुपया कमा लेंगे। यानी 5,000 रूपये के सामान से 29800 रुपए का मुनाफा आप कमा सकते है।

इस 29800 मे से अगर मैं 5000 रुपया minus करू तो हो जाएगा 24800 रुपया होंगे। जिसे अगर 25000 रुपया पकड़ सकते है।

और daily आप बस 40 customer को भी ये service दे तो महीने का हो जाएगा 1200 customer और 200 customer पर 25000 profit के हिसाब से 1200 customer का हो जाएगा 1 लाख 25 हजार रुपया, जिसमे से 50 हजार रुपये working capital निकाल भी दे तो भी आप हर महीने 75 हजार रुपये आप आराम से कमा लेंगे।

Conclusion : Nail Art Business Plan

आशा करता हू आपको Nail Art Business Plan अच्छा लगा होगा। और इसे भविष्य में करना का आप सोच रहे होंगे। दोस्तो आप instagram, facebook , youtube business website, google my business जैसे प्लैटफ़ार्म का अच्छे से उपयोग करते है तो आप इस तरह के business में अच्छा कर सकते है।

कहने का मतलब है पहले आपको इस चीज का लोगोकों अनुभव करना है और इसके लिए पहले आपको उनको अपने दुकान तक लाना है।

आखिर तक पढ़ने के लिए आप दिल से धन्यवाद।

1 thought on “Nail Art Business Plan (Location, Machine)”

  1. The breadth of knowledge compiled on this website is astounding. Every article is a well-crafted masterpiece brimming with insights. I’m grateful to have discovered such a rich educational resource. You’ve gained a lifelong fan!

    Reply

Leave a Comment