इस लेख में हमने आपको नया Startup Idea waste Management Platform के बारे में कंप्लीट जानकारी दी है इसे पढ़के आप इस startup को करने का सोच सकते हो।
अगर आप किसी ऐसे start-up idea की तलाश कर रहे हैं जिस की डिमांड कभी खत्म ना हो तो आज का यह लेख बस आपके लिए ही है।
जहां मैं आपको एक ऐसे start-up idea के बारे में बताऊंगा, जिसे जो भी इसवक्त शुरू करेगा हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा लेगा।
जैसे की आपने टाइटल में पढ़ा हम Waste Management Platform startup idea और आप उसे कैसे शुरु कर पायेंगे, Investment कितना जाएगा, Profit कितना आएगा के बारे में विस्तार से जानने वाले है।
Problem To Solve (Waste Management Platform Startup Idea)
दोस्तों इतना तो आप सभी जानते होंगे कि किसी भी start-up को सिर्फ इसीलिए शुरू किया जाता है ताकि उससे किसी न किसी Problem को solve किया जा सके।
Problems की अगर बात करूँ तो आज इंडिया में day by day बढ़ रहे waste को कैसे रोके और उसे reuse कैसे करे इससे बड़ा problem और कुछ नही है। आज अगर Environmental performing good country की बात करे, तो इंडिया 180 वे नंबर पर आता है, जो यहाँ के लोगो के health के लिए काफी बुरी खबर है।
जिसकी सबसे बड़ी वजह है इंडिया से waste होने वाला कचरा, आज हर साल इंडिया मे लगभग 62 million Ton से ज्यादा waste generate होता है, जिसमें से 43 Million Ton Waste ही Collect हो पाता है, जिस 43 million ton में से सिर्फ 12 Million Ton scrap ही Recycle किया जाता है, बाकी का 31 मिलियन ton waste हमारे environment मे ऐसे ही घूमता रहता है।
जो Wikipedia के According 2030 तक 165 Million Ton के ऊपर चला जाएगा।
दोस्तो waste कई तरीके के होते है।
आज India मे कई सारे लोग जो इस waste या scrap को कम करने के लिए इसे reuse कैसे करे उसका method ढूंढ रहे है, जिस वजह से Scrap recycling business, हर साल 7 % के growth से grow कर रहा है, जो अगर 2025 तक ऐसा ही रहा तो 14 Billion USD Dollar तक पहुंच जाएगा।
अब आप सोच रहे होंगे जब लोग इसका Alternative ढूंढ रहे हैं फिर आप इसमें क्या ही कर पाएंगे।
तो आपको बता दूं Waste को reuse कैसे करे, ये तो आपको थोड़ा बहुत research करने के बाद पता चल जाएगा।
Waste से best कैसे बनाए इससे related कई सारी videos और Startup Idea आपको YouTube और गूगल पर देखने को मिल जाएगा मैंने भी अपने channel पर waste recycling को लेकर कई सारे business idea बताए है आप चाहे तो उसे वहा से जाकर भी देख सकते है।
idea पता चल जाने के बाद भी, आप मे से बहुत लोग के comment आते है की sir idea तो अच्छा है, पर हमे ये waste लाएँगे कहाँ से यानि bulk quantity मे purchase कहाँ से करेंगे।
online बहुत सारी ऐसी site है जहां waste मिल जाता है।
पर क्या वहाँ सारे waste एक साथ मिल जाएँगे, जहां waste से best बनाने वालो को state wise price comparison मिल जाए, जहां हर dealer की customer rating होने के साथ ही waste से best बनाने के business idea और उससे related videos की link भी हो।
for example – आज से पहले जब कोई Plastic के Waste को reuse करने के लिए उन waste से bag, wrap, toy और tissue बनाकर बेचना चाहता था, तो उसे idea और machine मिल जाने के बाद, सबसे पहले Plastic के waste की जरूरत पड़ती थी।
जिसके लिए उसे इधर उधर भटकना पड़ता था, जिसमें time के साथ साथ काफी पैसे भी waste हो जाते थे, क्योंकि वहाँ price comparison, customer rating जैसा कोई option मौजूद नही होता था।
जिसे देखकर आप price comparison कर सके।
इसीलिए हमारा आज का जो start-up idea है वह एक ऐसा Platform बनाने का है, जहां हर waste से Related Buyer और seller के साथ साथ उस waste से कौन कौन से best product बनाए जा सकते है, उसका भी link मौजूद हो।
Waste Management Platform कौन करेगा यूज?
ताकि जब भी किसी Entrepreneur और businessman को Waste Recycling business करना हो तो उसे waste raw material कहाँ से मिलेगा, ये सब डायरेक्ट आपके site पर मिल जाए।
ताकि customer अपने budget, Price comparison और area demand के हिसाब से business select करके उससे related waste raw material खरीदकर उससे कोई useful product बना सके और पैसे कमा सके,
जिससे तीन फायदे होंगे
Benefits
- इस तरीके का business करने वाले को proper buyer और seller मिल जाएगा।
- India मे बढ़ रहा waste percentage, बस इस एक platform की मदत से कम होना शुरू हो जाएगा।
- इन buyer और seller को एक जगह पर ला करके आप भी अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे।
Buyer और seller अगर मिल जाएंगे फिर उससे आपको क्या फायदा होगा?
तो आपको बता दूं ऐसा कुछ भी नहीं है यहां जो भी Buyers होंगे, वो सिर्फ अपना products और उसकी quantity आपको update करने का काम करेंगे, जिसे आप उनके actual rate के साथ खरीदकर transportation charge और अपना labour cost लगा कर customer तक drop करने का पूरा काम आप खुद manage करेंगे,
इतना सारा waste खरीदने के लिए आपके पास पैसे कहाँ से आएंगे?
तो आपको बता दूँ, order आने से पहले आपको बस हर Waste dealer को थोड़ा सा advance पैसा देना होगा ताकि उनसे आपका connection बन जाए, फिर जैसे ही कोई order आएगा आपको बस उसे dealer के यहाँ से pick करवाके Customer तक drop करना पड़ेगा,
waste dealer आपको कहा मिलेगा ?
तो आपको बता दूँ, आज आपको India के almost हर city ओर states मे ऐसे scrap वाले मिल जाएंगे, जो इन waste products को sell करने का काम करते है।
आपको बस एक बार उनसे contact कर अपना commission decide करना है, फिर उनके waste को अच्छी image or genuine detail के साथ अपने platform पर upload करना है।
रही बात waste से best बनाने वाले videos के link की, तो उसे site पर listed करने के लिए आपको एक back panel team रखनी होगी आप चाहे तो शुरुवात मे खुद भी इन videos की link YouTube से उठाकर, अपनी site पर upload कर सकते है।
आइये अब इस business को start करने के लिए आपको किन किन चीज़ों कि जरूरत होगी उसके बारे मे बता देता हूँ।
Waste Management Platform Startup Requirements
Website Or Application –
इस business को शुरू करने के लिए आपको अपना एक website बनाना होगा।
जिसमें दो Domain Pages होंगे।
- Waste supplier
- Buyers
जिसे manage करने का काम admin करेंगे, जो आपकी team होगी।
Employees –
दोस्तो इस business को start करने के लिए आपको 7 से 8 employee की जरूरत पड़ेगी,
जिसमे से 2 से 3 employee application पर dealer को register करके उसके products listed करने का काम करेंगे।
बाकी के employees field पर जाकर dealer और supplier को cross check कर उनसे regular contact करते रहेंगे
दोस्तो अगर आप चाहे तो इस business को pan India level पर भी शुरू कर सकते है, पर उसके लिए आपको शुरुवात मे हर state wise supplier से contact करना होगा logistic support manage करना होगा।
इसलिए मेरी मानिए तो आप इस business के शुरुवात मे बस अपने आसपास वाले state को ही target करे, और logistic support के लिए commission basis पर transport वालो से deal कर ले।
ताकि जब भी कोई order delivery करना हो वो उसे direct dealer से pick करके customer के location पर deliver कर दे।
Office –
दोस्तो एक office की आपको जरूरत पड़ेगी , जहा आपके employee मिलकर काम करे तो इसके लिए आपको 200 sq. ft. से लेकर 300 sq. ft. के office की भी जरूरत होगी।
Documents –
दोस्तों इस startup के लिए आपको कुछ legal Documents क ज़रूरत होगी, जैसे Trade license और आपका business online है तो आपको GST registration भी कराना होगा।
Advertisement –
दोस्तों किसी भी Business या Startup को आगे बढ़ाने के लिए आपको online और Offline Advertisement भी करनी होगी , जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके service के बारे में जान सके।
तो Digital Marketing के Through इस Startup का Advertisement करवा सकते हो।
Investment –
दोस्तो चलिये दोस्तों अब ये जान लेते हैं की अगर आप ये Startup शुरू करते हैं तो आपको इसमें One Time Investment और हर महीने का Working Capital कितना आएगा ।
Application / Website | 1.5 – 2 Lacs |
Equipment & Furniture | 2 – 2.5 Lac |
Deposit | 1 Lac – 1.5 Lac |
Documentation | 8 K – 10 K |
Advertisement | 12 K – 15 K |
Total | 4.70 Lac – 6.25 Lac |
यानि आपका One Time Investment 4.70 Lac – 6.25 Lac के बीच में आएगा।
और अगर Working Capital की बात करें तो
Rent | 10 K To 15 K |
Maintenance & Electricity | 10 K – 15 K |
Salary | 1 Lac – 1.5 Lac |
Total | 1.2 Lac – 1.8 Lac |
यानि हर महीने आपको 1.2 lac – 1.8 lac तक का working capital भी आने वाला है।
और अगर आपको business smoothly चलना है तो आपके पास 3 महीने का already working capital होना चाहिए मतलब working capital के लिए आपके पास 3.5 लाख से 5 लाख तक होना चाहिए।
मतलब ये business शुरू करने के लिए total आपको 8 लाख से लेकर 11 लाख तक का investment लग सकता है।
अब आपके दिमाग मे doubt आरहा होगा कि मान लीजिये अगर आपने app बना भी लिया और उसपर dealer और customer दोनों आ गए फिर भी आप यहाँ से पैसे कैसे कमा पाएंगे…?
यह भी पढ़ो –
- Cloud Kitchen Business Model (2024) कैसे स्टार्ट करे
- 12 Business Ideas in Hindi with low investment (2024)
- Wedding Business Ideas in Hindi|शादी संबंधित बिज़नेस आइडियाज
- Village Business Ideas in Hindi (2024) गाँव के लिए 7 यूनिक बिजनेस आइडिया
How to Earn From Waste Management Platform Startup
तो आपको बता दूँ ये amazon और Flipkart जैसा ही एक e-commerce platform होगा जहां आप 4 तरीको से पैसे कमा पाएंगे।
- Dealer से मिलनेवाले Commission से
- Buyer को बताए final price मे transportation charges निकालने पर बचे रहे cost से
- Site पर listed videos के link click से
- User के download से
Conclusion – (Waste Management Platform Startup Idea)
हमने आपको इस लेख में एक नए Startup idea के बारे में detail में बताने की कोशिश की है। तो हमे जरूर बताओ की आपको Waste Management Platform Startup Ideas कैसे लगा। यदि आपको इस लेख में इस business idea के बारे में कुछ और जानना है तो वह भी हमे कमेंट में बताए।